सोनकच्छ पुष्पगिरी के पास स्थित घनश्याम पेट्रोल पंप पर चोरों ने किया डीजल चोरी व आग लगाने की कोशिश !
लगभग 25000 हजार रूपये का डीजल चोरी ! सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ इंदौर भोपाल राजमार्ग पर स्थित घनश्याम पेट्रोल पंप से रात्रि 2:30 से 3:30 के बीच तीन बदमाशों ने मिलकर पेट्रोल पंप पर मशीन चालू कर लगभग 25000 का डीजल चोरी कर लिया। चोरी करने के बाद ऑफिस, पेट्रोल, डीजल टैंक व मशीन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगे इसी बीच में अन्य ग्राहक अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने आया जिसने देखा कि तीन व्यक्ति मिलकर पंप पर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्राहक ने तुरंत कर्मचारियों को जगाया कर्मचारियों के जागने पर बदमाश भाग गए। कर्मचारियों ने पंप मालिक को सूचना दी।जिसके बाद पंप मालिक निरंजनसिंह सेंगर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर दो आरोपी गोलू शाह व आशिम खान निवासी नागझिरी गंज पूरा को गिरफ्तार कर लिया एक अन्य आरोपी फरार है।