Posts

सोनकच्छ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गैस और डीजल पेट्रोल वृद्धि के खिलाफ धरना दिया, एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया

Image
   सोनकच्छ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गैस और डीजल पेट्रोल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया,  एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया विजेंद्र नागर 91111 48214 सोनकच्छ  |  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर  शनिवार को नगर सोनकच्छ में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस में मूल्य वृद्धि एवं भाजपा सरकार द्वारा पास किसानों के खिलाफ पारित काले कानून के विरोध में प्रगति नगर स्थित गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने  उपवास रखकर धरना दिया जिसके बाद गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च निकालकर तहसील परिसर में राज्यपाल के नाम सोनकच्छ तहसीलदार जी एस पटेल को ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर भारतसिंह गोहिल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,  सत्यनारायण लाठी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुंवर राजवीर सिंह बघेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पीसीसी सदस्य सूरजसिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष इमरान शेख, नवनीत गुप्ता, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश परमार, रमेश खेलवाल,  मोहम्मद आरिफ खान गब्बर, युवा नेतृत्व भ...

कवि जोशी की कविता को प्रथम स्थान

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावां -  ग्राम जोलाय मालवा के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र कुमार पिता विजय कुमार जोशी को राजधानी दिल्ली में सारा सच हमारी वाणी मंच द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक दिसंबर तृतीय ऑनलाइन कविता  प्रतियोगिता में कविता कोरोना है रोग भयानक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ देश के 10 प्रतिभागी कवियों का चयन हुआ जिसमें जोशी को प्रथम स्थान मिला है संस्था द्वारा इन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा । जोशी की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।।

और इस तरह SP, ASP ने सूझ्बूझ से सुल्झाया मासूम बच्चे के अपहरण का मामला

Image
3 आरोपी सहित 1 कार जब्त, 5 लाख की फिरौती की मांग थी आरोपियों ने सीहोर जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय 7828750941, 9399715340 सीहोर ।    सीहोर के आष्टा में गुरुवार को 5 लाख की फिरौती के लिए 5 वर्षीय मासूम बच्चे प्रवेश मेवाड़ा को अज्ञात लोग अगवा कर ले गए थे ।जिसे  सीहोर पुलिस की सक्रियता और तत्परता से बच्चे को महज 4 घंटो में ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ को बरामद कर लिया था ।वही आज पूरे मामले का खुलासा सीहोर एसपी एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने आष्टा थाने में प्रेस वार्ता कर किया । सीहोर एसपी एसएस चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि आष्टा में गुरुवार को करीब 4 बजे के आसपास रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप अपने घर के पास खेल रहे पांच वर्षीय प्रवेश मेवाड़ा को मोटरसाइकिल से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने मासूम बच्चे का अपहरण कर ले गए थे । बच्चे को अगवा करने की सूचना मिलते ही सीहोर पुलिस ने 5 अलग अलग थानों की टीम गठित कर बच्चे की खोज में लगा दी वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने उक्त  मामले की अगुवाई करते हुए मोनिटरिंग करते रहे इस दौरान पुलिस को इछावर के पास संदिग्ध कार खड़...

माँ आशु महारानी के स्थापना दिवस पर भण्डारा एवं भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न

Image
देवास। माँ आशु महारानी के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर भण्डारा प्रसादी एवं भजन संध्या का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया। मोनू कुशवाह ने बताया कि कुसुम कुशवाह एवं समस्त कुशवाह परिवार द्वारा रेल्वे क्रासिंग पार स्थित राजाराम नगर गणेश मंदिर के पास माँ आशु महारानी के स्थापना दिवस एवं स्व. सत्यनारायण कुशवाह की स्मृति में भण्डारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ। दोपहर 2 बजे भण्डारा प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी गृहण की। तत्पश्चात शाम 7 बजे सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला शुरू हुआ। 

आईपीएल की तर्ज पर एपीएल शुभारंभ, आष्टा के सुभाष मैदान पर होंगे रोमांचक मुकाबले !

Image
आष्टा के सुभाष ग्राउंड पर 27 दिसंबर से एपीएल 3 का आगाज होगा, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा

कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव में , हाजीपुर का रहा दबदबा एक ही गांव से दो जिला महासचिव निर्वाचित हुए

Image
रायसिंह मालवीय, 7828750941,9399715340 युवा नेतृत्व के मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के युवा नेतृत्व के लिए चुनाव हुए जिसमें मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया चुने गए। वहीं  सीहोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव बने।  जिला महासचिव पद पर गोलू ठाकुर हाजीपुर व संदीप ठाकुर हाजीपुर चुने गए , रिजवान माहिर महासचिव बने तो  लोकेन्द्र ठाकुर सचिव निर्वाचित हुए।  आष्टा विधानसभा अध्यक्ष  शैलेन्द सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए। खास बात यह रही कि  शैलेंद्र सिंह ठाकुर के सामने कोई  प्रतिद्वंदी  नहीं था ।

नर्मदा परिक्रमा पर निकले भक्तों को दी विदाई

Image
मिर्जापुर: - मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लेकर आज ग्राम मिर्जापुर से भक्त निकले जो ओमकारेश्वर से यात्रा प्रारंभ करेंगे मां नर्मदा की करीबन 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर परिक्रमा पूर्ण करेंगे यह यात्रा मध्य प्रदेश गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगी तथा खंभात की खाड़ी जहां मां नर्मदा का समुद्र में विलय हो जाता है वहां दर्शन कर नर्मदा के दूसरे छोर से यात्रा प्रारंभ होगी जो मां नर्मदा के उद्गम स्थल जबलपुर जिला स्थित अमरकंटक धाम से होते हुए पुनः ओमकारेश्वर में समापन होगा यह यात्रा करीबन 3 माह 13 दिन की होती है सतपुड़ा व विंध्याचल पर्वत श्रेणियों के मध्य नर्मदा जी का प्रवाह पूर्व से पश्चिम की ओर होता है नर्मदा परिक्रमा के दौरान कहीं ऐसे रहस्यमई व दर्शनीय स्थल आते हैं जो बहुत ही मनोरम होते हैं तथा वन क्षेत्र में कई साधु सन्यासियों के आश्रम भी हैं जहां पर परिक्रमा वासियों को आध्यात्मिक ज्ञान भी मिलता है तथा कई संत मुनियों के दर्शन करने का लाभ प्राप्त होता है परिक्रमा में ग्राम मिर्जापुर के निवासी लक्ष्मीनारायण जी अपनी धर्मपत्नी संता भाई तथा मायाराम जी अपनी धर्मपत्नी सकू बाई तथा अन्य प...