धूमधाम से मनाई गई आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा जयंती
मूंदी। आदिवासी समाज के श्रेष्ठ तथा अंग्रेजों से लोहा लेने वाले आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए बिरसा जी की जयंती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में विपिन गुप्ता आरएसएस,प्रभारी मदन पटेल, पार्षद साहू बाई , पूर्व पार्षद हीरालाल, विपिन काजले आदिवासी विकास संस्थान नगर अध्यक्ष राजेंद्र निहाल, दीपक सोनी , विनोद पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करन निहाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान बिरसा जी के जीवन के बारे बताया गया।