Posts

धूमधाम से मनाई गई आदिवासी  भगवान  बिरसा मुंडा जयंती 

Image
मूंदी। आदिवासी समाज के श्रेष्ठ तथा अंग्रेजों से लोहा लेने वाले आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए बिरसा जी की जयंती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में विपिन गुप्ता आरएसएस,प्रभारी मदन पटेल, पार्षद साहू बाई , पूर्व पार्षद हीरालाल, विपिन काजले आदिवासी विकास संस्थान नगर अध्यक्ष राजेंद्र निहाल, दीपक सोनी , विनोद पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करन निहाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान बिरसा जी के जीवन के बारे बताया गया।

दीपावली पर्व पर डोडी की आदर्श गौशाला में सुन्दर सजावट कर गायों की पूजा अर्चना की गई 

Image
रायसिंह मालवीय/जिला ब्यूरो 7828750941 जावर: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की जावर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडी द्वारा इंदौर भोपाल हाईवे पर बनाई गई सुन्दर आदर्श गौशाला में दीपावली पर्व पर सरपंच प्रतिनिधि मुस्तक खा ने आकर्षक लाइटिंग की सजावट करवाई एवं गौशाला के चारो दीपक लगवा कर सुन्दर सजावट करवाई एव समूह की महिलाओ और डोडी के ग्रामीणजनों ने गौशाला में पहुँच कर पूजा अर्चना की एवं दीपावली पर्व के दूसरे दिन समूह के सदस्य औऱ ग्वालों ने सभी गायों को सजा कर पूजा अर्चना कर खीर पूड़ी खिलाई । डोडी गौशाला की इस सुन्दर व्यवस्था को देखने के बाद सरपंच शहनाज बी एवं सरपंच प्रतिनिधि (उनके पति) मुस्ताक खा को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनको गौशाला में रहने वाली गायों की इतने अच्छे से देखभाल करने की तारीफ कर बोले ग्रामीण ,की एक समय यहा था की ये सभी गाये सड़को पर आवारा मवेशियों के रूप में सड़कों पर बैठी रहती थी और इनसे टकरा कर कई लोगो की जाने भी जा चुकी है और अनगिनत मुसाफिर गम्भीर घायल तक हो चुके थे । लेकिन पिछली सरकार के एक अच्छे और सुंदर प्रयास के कारण  गौशालाओ ...

Image

ग्राम गंधर्वपूरी में अधूरे  अतिक्रमण के कार्यवाही को पूरा करने हेतु  अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापनग्राम गंधर्वपूरी में अधूरे  अतिक्रमण के कार्यवाही को पूरा करने हेतु  अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Image
विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ : -  गुरुवार को अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने ग्राम गंधर्वपुरी में  रास्ते पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया कि मुरली पिता कुकाजी जी एवं रतन पिता नानुराम  ग्राम गंधर्वपुरी तहसील सोनकच्छ जिला देवास के निवासी होकर सड़क के रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आने जाने में ग्राम वासियों को परेशानी हो रही है। इससे पूर्व में ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच को इस मामले मे अवगत कराया गया था         लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद तहसीलदार महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया, इसके पश्चात पटवारी के द्वारा मौका स्थल का मुआयना  किया गया एवं उनके द्वारा इस संबंध में 3 दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। लेकिन  इसके पश्चात आज तक पटवारी महोदय  नहीं आए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही अतिक्रमण हटाया गया।  अतः श्रीमान महोदय से निवेदन है कि अतिक्रमण हटाने की कृपा करें और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर...

धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त होने पर सम्मान ।

Image
धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त होने पर सम्मान। देवास - शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में प्राचार्य डॉ अजय कुमार चौहान के आतिथ्य में एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता को राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत नियुक्त होने पर प्राचार्य सहित एडवोकेट सोहन सिंह गुर्जर, पूर्णिमा सोनी,कविता भार्गव,संतोष कारपेंटर,विनोद वर्मा,पवन कुमार मालवीय, दीपक सौराष्ट्रीय एवम अधिवक्ता साथियो व ईष्ट मित्रो ने बधाई दी।    

लक्ष्मीनगर सांवेर में गंदगी से परेशान हो गए लोग एसडीएम से लगाई गुहार

Image
बदबूदार बंद नाली को खुलवा कर गहरी करवाने हेतु महिलाओ ने  एसडीएम को आवेदन दिया सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214       सोनकच्छ - लक्ष्मीनगर मोहल्ला सांवेर में गंदगी से परेशान महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर एसडीएम  शिवानी  तरेटिया को समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हमारे मोहल्ले की एक नाली जो बाबूलाल मालवीय के घर से चिंतामण  जायसवाल के घर तक है जिसका गंदा पानी रोड पर बहता रहता है जो रोड के ऊंचे होने के कारण पानी रोक रहा है एवं मोहल्ले में गंदगी फैल रही है जिसके कारण लोगों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और भारी मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं। नाले का गंदा पानी नल जल योजना के चेंबर में भी बह रहा है जिससे नल का पानी गंदा हो रहा है। उक्त समस्या के विषय में ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई नाली को गहरी कर गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग लक्ष्मीनगर के लोगों द्वारा की गई।

प्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थाई रहेगी - प्रज्ञा ठाकुर

Image
रायसिंह मालवीय  7828750941 सीहोर। भोपाल लोकसभा से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को सीहोर पहुंची. प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पर लगातार बीजेपी की बढ़त को देखते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत अच्छी सीटें लेकर आएंगी. जो रुझान चल रहा है वो बराबर बने रहेंगे. हम अभी से बधाई देते हैं. मध्यप्रदेश में अब बीजेपी की सरकार स्थाई रहेगी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुरउन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और जितने भी हमारे छोटे से छोटा कार्यकर्ता हैं सबका उसमें सहयोग है. सबके मनोभाव उसमें जुड़े हैं. सबकी सद्भावनाएं जुड़ी हैं. जनता का आशीर्वाद है. खूब सफलता मिलेगी और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थाई होगी.