प्रसपा ने आष्टा में यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तो जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
प्रसपा ने आष्टा में यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तो जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ , दलित मोर्चा एवम् बहुजन समाज के लोगो द्वारा यूपी के हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम जावर तहसीलदार को ज्ञापन दिया ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ आष्टा से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941 सीहोर। ज्ञापन देने आए युवकों को जब तहसीलदार तहसील कार्यालय में नहीं मिले तो वह और उग्र हो गए और तहसील कार्यालय के सामने रोड जाम कर दिया । जिसे जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने और सब इंस्पेक्टर कृष्णा मंडलोई जी ने समझा बूझकर रोड जाम हटवाया । तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव जी आष्टा मीटिंग में गए हुए थे। ज्ञापन देने वाले युवकों का कहना था कि हम ज्ञापन तहसीलदार जी को ही देंगे । तहसीलदार आष्ठा मीटिंग से नहीं आए तब तक युवकों ने तहसील परिसर में जावर प्रशासन होंश...