Posts

29 नये कोरोना पॉजिटीव मिले, 56 मरीज हुए स्वस्थ, बढ़ता आंकड़ा, पढ़िये रोजाना विश्लेषण ! 

Image
देवास । जिले में आज अलग- अलग क्षेत्रों में कुल 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है। आपको बता दें जिले में कोरोना के मरीजों की संख्यां का आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है जिससे कई आम जन दहशत में हैं तो कई लोग बेफिक्र होकर शहर में घूम रहे हैं। इसी के बीच कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगने की बातें भी सामने आ रही हैं लेकिन इस प्रकार की सभी बातें गलत हैं। फिलहाल सरकार ऐेसा कोई कदम नही उठा रही है। देश में यह एक्टीव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के आसपास पंहुच चुका है। वहीं म.प्र. की चिंता करने वाली राजनीतिक पार्टियां इन दिनों जनता की सेवा में लगी हुई है। कोरोना की वजह से नही बल्कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की वजह से ! इन उपचुनावों के लिए वे आम जनता को किसी भी बिमारी से संक्रमित होने के खतरे से भी नही डर रहे हैं।  देवास जिले के आज के आंकड़ों में स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 29 लोगों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। वही राहत की बात यह है कि आज 56 मरीज ठीक होकर अपने जा रहे हैं। अभी तक जिले में कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 169 है साथ ही आज दिनांक तक इस बिमारी से मरने वाले ...

आमजन की सुविधा के लिए वेटिंग रूम एवं टोकन सिस्टम ! देवास परिवहन कार्यालय में हेल्प डेस्क का शुभारंभ

Image
  निःशक्तजनों की सुविधा के लिए सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से  व्हीलचेयर की व्‍यवस्‍था   देवास। कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने जिला परिवहन कार्यालय देवास में हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस डेस्क के माध्यम से कोई भी आम नागरिक परिवहन विभाग के माध्यम से जो सेवाएं प्रदान की जाती है, उनके संबंध में नि:शुल्क जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से दिए जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट व अन्य प्रकार की सेवाओं के संबंध में अगर किसी को जानकारी लेना हो तो वह इस हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। हेल्प डेस्क शुरू हो जाने से अब आम नागरिक को किसी प्रकार की जानकारी के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अगर किसी को ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट बनाने में किस तरह कंफ्यूजन है, कोई समस्या है, तो वह डेस्क से उचित परामर्श ले सकता है।  इस दौरान जिला कलेक्‍टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर वृक्षारोपण भी किया ।   देवास परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि परिवहन कार्यालय में लाइसेंस हेतु प्रतीक्षा न करनी पड़े इसलिए आम...

पीपलरांवा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बेराखेड़ी फाटे पर ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ पीपलरावा थाना अंतर्गत क्षेत्र में दिनांक 4 व 5 सितंबर की मध्य रात्रि में बेराखेड़ी फाटे पर धर्मेंद्र पिता उदय सिंह राजपूत निवासी बेराखेड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखा 60,000 रूपये का ऑटोपार्ट्स  सामान अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे |   जिले में कोरोना के आंकड़ों की संख्या 1000, आज फिर 1 मरीज की मौत और 24 कोरोना पॉजिटीव - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.page/article/jile-mein-korona-ke-aankadon-kee-sankhya-1000-aaj-phir-1-mareej-kee-maut-aur-24-korona-pojiteev/qgwe21.html  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पीपलरावां पर अपराध क्रमांक 257/2020 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था . पुलिस अधीक्षक  डॉ शिव दयाल सिंह,एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर देवास के निर्देशन में व एसडीओपी सोनकच्छ प्रशांत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पीपलरावां द्वारा कार्यवाही कर आरोपी संतोष पिता कैलाश जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी उंडवा थाना मानपुर जिला धार व सुनील पिता धारा सिंह जाति भील उम्र 2...

जिले में कोरोना के आंकड़ों की संख्या 1000, आज फिर 1 मरीज की मौत और 24 कोरोना पॉजिटीव

Image
देवास। कोरोना ने जिले में 1000 के आंकडे़ को छू लिया है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद आम जनता कोरोना की गाईडलाइन का पालन करने में असमर्थ दिखाई देती है। इसका मुख्य कारण बाजारों में इस बिमारी के सामान्य होने का लोकवाद हो सकता है। राजनीतिक दल तो पूर्णतः इसके विपरीत कार्य कर आम सभाएं और कार्यक्रम कर रहे हैं जिससे वे खुद तो इस बिमारी की चपेट में आ सकते हैं साथ ही अन्य आम जन और कार्यकर्ताओं को भी संक्रमित करने का खतरा मोल ले रहे हैं । कोरोना से देवास के पुलिस विभाग के कई अधिकारियों को भी चपेट में ले लिया है । यहां तक कि देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह को भी कोरोना के संक्रमण के चलते होम आइसोलेट किया गया है।  कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देवास जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा आज 1000 पर पंहुच गया । हालांकि इनमें से 785 मरीज अभी तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं आज हुई एक मरीज की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 19 पर जा पंहुचा है। उक्त मरीज का ईलाज इन्दौर के अरविंदों हॉस्पीटल में चल रहा था। उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। मरीज के देवास निवासी होने से यह...

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान 

Image
  बल्लबगढ़ फरीदाबाद की भगतसिंह कालोनी से हमारा अभियान लगातार चलेगा प्रदेश सचिव शिव शंकर राय अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही मुहिम मास्क लगाओ  महाअभियान के अंतर्गत जिला सचिव  वशिष्ठ प्रसाद,  जिला सचिव  राजीव कुमार  के नेतृत्व में जागरूकता का आयोजित किया गया l इस महाअभियान के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना की बल्लबगढ़ फरीदाबाद में बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए  लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे और l इस अवसर पर वशिष्ठ प्रसाद,  जिला सचिव ने कहा लोग समझ नहीं पा रहे हैं अभी बीमारी तेजी से हमारे आसपास तेजी के साथ बढ़ रही है और लोग समझ बैठे हैं कि बीमारी खत्म हो चुकी है इसलिए आज हम लोगों को  जागरूक  कर रहे हैं  l जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा है l  हम लोग जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं हम अपनी तरफ से लोगों को निशुल्क मास्क और टोपी भेट कर रहे हैं और भविष्य में लोगों से अनुरोध कर रहे हैं आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें  l इस अवसर पर...

सांसद और सीएमएचओ कार्यालय के एक- एक व्यक्ति सहित 26 कोरोना पॉजिटीव, एक की मौत ! 

Image
देवास । जिले में कोरोना का कहर जारी है। दिनोदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन अनुसार 26 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। पिछले दिन भी आंकड़ा यही था। आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 1000 मरीजों के पार जाने की पूर्ण संभावना है। हालांकि जिस तरह से रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी प्रकार कई मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। वहीं आज प्राप्त बुलेटिन में 1 मरीज की मौत भी हुई है। मौतों को कुल आंकड़ा जिले में 18 पर पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अभी तक 785 है। जबकि 173 मरीज अभी जिले में एक्टीव है।  ◆ देवास जिले के निवासी कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) एक व्यक्ति की एमवाय अस्पताल इन्दौर मे उपचार के दौरान मृत्यू होने की जानकारी प्राप्त होने पर आज बुलेटिन में जोड़ा गया।  आज के कोरोना बुलेटिन के कुछ बिंदु -  -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 26 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 976 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उप...

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी 9827364049 राष्ट्रीय स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश के अनुक्रम में टोंकखुर्द  जनपद पंचायत के 01 आवास में डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।  कार्यक्रम में माननीय नरेन्द्र मोदी के संबोधन को उत्सुकता से सुनने के लिये ग्रामीण जन को वेब कास्ट से जोडा गया। आवास लाभार्थियो एवं आवास प्लस के हितग्राहियों के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडे सदस्यों, समूह की दीदीयों, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छागा्रही, प्रेरक, शिक्षक,  किसान, अन्य ग्रामीणजनो एवं समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित थे।  देखिये वीडियो -    उनके द्वारा प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।  इसी तारतम्य में जनपद पंचायत टोकखुर्द के ग्राम पंचायत जिरवाय वर्ष 2019-20 के स्वीकृत आवास तुलसाबाई पति मोहनलाल के यह गृह कार्यक्रम किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि रमुबाई सोबाराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष, अतिथि  पवन चावडा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष,  नरेन्द्र पाटीदार ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अतिथि रामसिह जागीरदा...