Posts

पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Image
पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पधारें  विशेष अतिथियो में ग्राम पंचायत बासवा के सरपंच दरियाव सिंह मण्डलोई जी , थाना सनावद से प्रकाश शाही सर एव जगन्नाथ राठौड़ एवं पूर्व सरपंच भारत सिंह पँवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच  द्वारा कृषकों को समिति से जुड़कर कार्य करने के लिए सुझाव दिया गया जिससे किसान बंधुओं को अधिक से अधिक लाभ हो सके। एवम थाना सनावद से पधारे अतिथियों ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समिति द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान की सराहना की एवम उपस्थित लोगों को जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई ।

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में झंडा वंदन

Image
74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन की मुखिया श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस दौरान पीटीएस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। झंडा वंदन उपरांत श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु द्वारा सभी को सम्बोधित कर बताया गया कि देश में 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।   पुलिस के हर अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य को ईमानदारी एवं मेहनत से संपादित करना चाहिए तथा प्रशिक्षण संस्था में रहकर अनुशासन और प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। यह मेरी पहली प्राथमिकता भी रहेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन शाला उज्जैन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री एनके मालवीय, रक्षित निरीक्षक सुश्री शशि वर्मा, निरीक्षक अनिल तरदाल, रेखा वर्मा, इन्दल  सिंह रावत, सुखराम भाबर, नितिन अमलावत, मेवाराम राजोरिया, अभिषेक, आराधना, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला एवं बहादुर सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।

 जिले में धार्मिक कार्य / त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर न करे न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली, चल समारोह निकाले, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले में जारी किए नवीन प्रतिबंधनात्मक आदेश 

Image
सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति , झांकी , ताजियें आदि की स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, धार्मिक / उपासना स्थलों पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों   15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप आयोजित किए जाये देवास, 13 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने  कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य , सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा गणेश चतुर्थी , तेजादशमी , डोलग्यारस , मोहर्रम आदि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं शांति , सुरक्षा बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी  आदेश  में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन प्रतिबंधनात्मक आदेश किया  है ।          जारी आदेशानुसार कोई भी धार्मिक कार्य / त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जावे तथा न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली , चल समारोह निकाला जावे । सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति , झांकी , ताजियें आदि की स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा किसी प...

तीन कीटनाशक औषधी विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

  देवास/ अमानक कीटनाशक विक्रय करने पर तीन कीटनाशक औषधी विक्रेताओं मैसर्स न्यू अमरजीत एग्रो सतवास विकासखंड कन्नौद, मैसर्स मां नर्मदा एग्रो इंटरप्राइजेस खातेगांव, मैसर्स महिमा कृषि सेवा केंद्र खातेगांव के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उपसंचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि गुण नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खरीफ वर्ष-2020 में जिले के कृषकों को पौध संरक्षण औषधी आदान सामग्री उच्च गुणवत्ता की मिल सके, इसलिए मैसर्स न्यू अमरजीत एग्रो सतवास विकासखण्ड कन्नौद, मैसर्स मां नर्मदा एग्रो इंटरप्राइजेस खातेगांव, मैसर्स महिमा कृषि सेवा केंद्र खातेगांव का जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 10 अगस्त 2020 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर निरीक्षण के दौरान कीटनाशी नियम 1971 की धारा 10 डी, 15 (2), 10 (4), 15 (1) एवं 15 (ए) का स्पष्ट उल्लंघन होना पाया गया। उन्होंने बताया कि कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 की धारा-14 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तीन कीटनाशक औषधी मैसर्स न्यू अमरजीत एग्रो सतवास विकासखण्ड कन्नौद, मैसर्स मां नर्मदा एग्रो इंटरप्राइजेस खातेगांव, मैसर्स महिमा क...

घरों की बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में  जनता ने  जलाएं बिजली बिल

Image
-ज्यादा रीडिंग के बिजली बिल आने से शहर की जनता परेशान    देवास। शहर की जनता कोरोना संकट के समय में एक जगह एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकती। इसलिए शिवसेना के नेतृत्व में विरोध स्वरूप घरों की लाइट काटने के पर बिजली के बड़े हुए बिलों के विरोध में जनता अपने घर पर ही बिजली बिल जलाकर विरोध दर्ज करा रही है। जनता की आवाज को उठाने का नया तरीका शिवसेना ने निकाला है, शिवसेना जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने शहर की विद्युत मंडल कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तो पूरा देश व शहर कोरोना संकट से जूझ रहा है। दूसरी तरफ एक नई संकट की शुरुआत हो गई है। संकट शहर की जनता के लिए विद्युत मंडल ने खड़ा किया है। जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लॉकडाउन के समय पूरा प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा था। तब जनता को राहत देने के लिए विद्युत मंडल को विद्युत संबंधित बदलाव करते हुए जानकारी मीडिया को दी गई, जिसमें बताया था कि जिन लोगों के बिजली बिल व रीडिंग बढक़र आ रही है। उनमें तत्काल संशोधित किया जाए। लेकिन शहर में कोरोना संकट के काल में विद्युत मंडल जनता के लिए संकट बनकर उभरा है। प...

नेक पुलिस : घर से गुम हुए बालक को चंद घंटों में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया

Image
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कस्तूर नगर निवासी बालक मंगेश उर्फ अर्पण जो सुबह घर के बाहर खेल रहा था अभी तक नहीं लौटा है मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर तुरंत बालक की खोजबीन शुरू की गई बालक के फोटो वायरल किये गए व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर दोस्तों रिश्तेदारों के यहां व अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिए का बालक अरविंदो हॉस्पिटल के समीप जाखिया गांव में दिखाई दिया है जहां तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तथा समझाइश देकर बालक को थाने पर लाया गया जहां जरूरी कानूनी कार्यवाही कर बालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया उक्त बालक के परिजन काफी खुश नजर आए वह राहत की सांस ली..

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पंहुची 500 के पास, मृत्यु की संख्या में भी बढ़ोतरी ! विभिन्न क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज

Image
  देवास  । जिले में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने जिस तरह लॉकडाउन में सख्ती की थी वह सख्ती अब दिखाई नही दे रही है। पिछले दिनों कोरोना से 3 मरीजों की जान जा चुकी है। कुल 13 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 499 पर पंहुच चुका है। साथ ही कोरोना की रिपोर्ट्स पर जनता के मन में भी विभिन्न प्रश्नों ने भय का माहौल बना रखा है। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट पर जनता के मन में पॉजिटीव और नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर भय बना हुआ है। जनता के मन में यह भी भय है कि सामान्य सर्दी खासी को भी कोरोना पॉजिटीव बताकर भर्ती किया जा रहा है। हालांकि यह भय केवल सोच तक ही सीमित है किसी भी व्यक्ति ने आज तक लिखित शिकायत कर यह मामला उजागर नही किया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को यह भय दूर करने के लिए लोगों में जागरुकता लानी होगी।  आज की रिपोर्ट में 16 संदिग्ध कोरोना पॉजिटीव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास के कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 11 अगस्त 2020  यूनिट.आई.डी.एस.पी.) के अनुसार कोरोना मरीजों की जानकारी ...