धीरज सेन, देवास देवास। बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी आव्हान पर अपनी मांगो को लेकर गुरूवार को उज्जैन रोड़ तिराहे स्थित बीएसएनएल कार्यालय में काली पट्टी बांध एवं काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चे के संयोजक शकील खान ने बताया बीएसएनएल की 4जी सेवाओं की शुरूआत, बीएसएनएल रिवाईवल पैकेज में उल्लेखित घोषणाओं का क्रियान्वयन, सेवा गुणवत्ता में सुधार, प्रत्येक माह में महीने के अंतिम दिनो में वेतन भुगतान, कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी सोसायटी बकाया किश्तों की राशि का प्रेषण, कोविड 19 महामारी के मद्देनजर मान्यता प्राप्त अस्पताल में कैशलेस उपचार सुविधा, कोरोना की वजह से मृत्यु होने की स्थिति में दिवंगत कर्मी के परिवार को डीओटी के निर्देशानुसार 10 लाख रूपए का भुगतान, लगभग एक वर्ष से लंबित कांट्रेक्ट वर्कस को शीघ्र भुगतान और लंबित इलेक्ट्रिसिटी आदि का तत्काल निराकरण जैसी मुख्य सात सूत्रीय मांगों को लेकर देवास एसएसए में संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीएस...