रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने के कारण खरीदी बंद किसान परेशान
रोहित सोलंकी, टोंकखुर्द । टोककला समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तारिख है और गेहूं तुलाई बंद होने से किसान परेशान है। खरीदी केन्द्र पर कभी हम्माल की समस्याएं तो कभी बारदान की समस्याएं तथा कभी गोडाउन भर जाने की समस्याएं सामने आ रही है। इन सभी समस्याओं के बीच मझधार में किसान फंसा है नवतपा, रोहीणी की गर्मी जिससे घरों में रहना मुश्किल है और ऐसे में किसान कड़ी धूप में गेहूं खरीदी केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में परेशान हो रहा है। किसान अनिल सिंह बैस ने बताया की रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने से वहाँ शनिवार को दिनभर खरीदी बंद रही खरीदी बंद होने से सैकड़ों किसान परेशान हुए, समिति के कर्मचारियों का कहना था की हमने वरिष्ठ अधिकारियों को गोडाउन भर जाने की सूचना दे दी थी जिले स्तर से वाहन आये वाहन में गोडाउन की बोरिया लोड करें उसके बाद खरीदी प्रारंभ हो पायेगी क्योंकि खरीदी करते हैं तो गेहूं कहाँ रखे ? ये समस्या बड़ी है इधर किसानों का कहना है की ये व्यवस्था शासन की है इनकी अव्यवस्था के कारण किसान परेशान हो रहा, है।