Posts

रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने के कारण खरीदी बंद किसान परेशान

Image
  रोहित सोलंकी, टोंकखुर्द ।  टोककला समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तारिख है और गेहूं तुलाई बंद होने से किसान परेशान है। खरीदी केन्द्र पर कभी हम्माल की समस्याएं तो कभी बारदान की समस्याएं तथा कभी गोडाउन भर जाने की समस्याएं सामने आ रही है। इन सभी समस्याओं के बीच मझधार में किसान फंसा है नवतपा, रोहीणी की गर्मी जिससे घरों में रहना मुश्किल है और ऐसे में किसान कड़ी धूप में गेहूं खरीदी केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में परेशान हो रहा है। किसान अनिल सिंह बैस ने बताया की रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने से वहाँ शनिवार को दिनभर खरीदी बंद रही खरीदी बंद होने से सैकड़ों किसान परेशान हुए, समिति के कर्मचारियों का कहना था की हमने वरिष्ठ अधिकारियों को गोडाउन भर जाने की सूचना दे दी थी जिले स्तर से वाहन आये वाहन में गोडाउन की बोरिया लोड करें उसके बाद खरीदी प्रारंभ हो पायेगी क्योंकि खरीदी करते हैं तो गेहूं कहाँ रखे ? ये समस्या बड़ी है इधर किसानों का कहना है की ये व्यवस्था शासन की है इनकी अव्यवस्था के कारण किसान परेशान हो रहा, है।

चुनाव के बाद फिर आमने-सामने दो नेता ? हाटपिपल्या में चुनावी नाटकीय दौर !

हाटपिपल्या के उपचुनाव के सरगर्मी तेज , भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पंहुचे देवास देवास । प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट होते ही कई विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रारंभ कर दी है। देवास के विधानसभा क्रं 172 में विधायक मनोज चौधरी के त्याग पत्र के बाद अब उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा से आये मनोज चौधरी को भाजपा अपना प्रत्याशी लगभग घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस में हर बार की तरह इस बार भी अपने गुप्त प्रत्याशी को गुप्त ही रखा है। पिछले चुनावों में आमने सामने हुए दो प्रत्याशी मनोज चौधरी और दीपक जोशी एक ही पार्टी में हैं। इस विधानसभा में सामाजिक समीकरणों का एक अलग महत्व है। लेकिन उससे पहले भाजपा को अंदरुनी कलह को निपटाना आवश्यक होगा। सबसे पहले तो सीट की जीत को लेकर पार्टी का आत्मबल कमजोर दिखाई दे रहा है। शायद यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को इन नेताओं के मध्य संबंध स्थापित करने में अहम भूमिका निभानी पड़ रही है। हालांकि महासचिव का प्रस्तावित दौरा ऑनलाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखने के लिए देवास आने का था। इसी के पूर्व महासचिव ...

देवास पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय...बन्द कमरे में हुई पूर्व मंत्री दीपक जोशी से चर्चा

  देवास- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज देवास पहुंचे जहां पर उन्होंने पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी से उनके निवास पर बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा की इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर जो अटकलों  माहौल दिखाई दे रहा है उस पर विराम लगाने के उद्देश्य से विजयवर्गीय देवास आए।मीडिया  सवाल  के सवाल के जवाब में कहा कि दीपक के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती । ओर कोई नाराजगी नही है। बन्द कमरे में चर्चा के बारे में कहा कि चुनाव की बाते है।आगामी विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर भाजपा आसानी से जीत रही है।

तालाबंदी में चाय की दुकान पर भीड़ कर रही थी नाश्ता, एस डी एम की फटकार के बाद दुकान पर ताला

Image
नियमों की उड़ रही है धज्जियां, लोग आने वाले खतरे से है अनजान ? एसडीएम सीएल चनाप ने दी समझाइश लगवाया दुकानों पर ताला हरमीत ठाकरे, मुलताई, बैतूल  मुलताई में आज कचहरी के पास नाश्ते की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान एसडीएम नगर का दौरा कर रहे थे, उन्होंने देखा कि कुछ दुकानदार चाय नाश्ता लोगों को बैठाकर खिला रहे थे और वहां बहुत सारे लोग एकसाथ बैठकर नाश्ता कर रहे थे । इन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा था। एसडीएम ने दुकानदार को जोरदार फटकार लगाते हुए दुकान में ताला लगवाया और दुकानदार को समझाइश दी कि अगर उन्हें किचन चालू रखना है तो नाश्ता बना कर दे सकते हैं या होम डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन बैठा कर खिलाना, भीड़ लगाना आने वाली महामारी को न्यौता देना है । मुलताई एसडीएम ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन-प्रशासन तो हर संभव प्रयास कर रहा है की कोरोना से बचाव हो सके लेकिन आम जनता को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए यदि प्रति व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा और अपने साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखेगा तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे । 

गोधनी गांव में हुई आगजनी पीडि़तों से मिले पांसे, 6 परिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रदान की सहायता राशि।

Image
हरमीत ठाकरे मुलताई। प्रभात पटटन ब्लाक के ग्राम गोधनी में दो दिन पूर्व आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के मकान जल गये थे। इस आगजनी की घटना में 6 मकान एवं पशुघर आगजनी की भेंट चढ़ गये थे। गुरूवार सुबह पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ग्राम गोधनी पहुंचे और आगजनी से पीडि़त परिवारों से चर्चा की और परिवारों पर आई विपदा में हर संभव मदद का आवश्वासन दिया।             पांसे ने ग्रामीणों को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई से चर्चा कर आगजनी से पीडि़त परिवारों को शासन स्तर पर नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए कहा था। पांसे ने प्रभावित परिवारों को बुधवार को शासन स्तर पर जारी सहायता राशि के संबंध में जानकारी दी जिसमें श्रीमती दुर्गा पति प्रभू को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये) श्रीमती मीरा पति आनंदराव को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री सुभाष पिता नत्थ्य को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), नारायण पिता डोमा को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री पंजाबराव पिता ...

सेन समाज ने आर्थिक सहायता के लिए सौंपा ज्ञापन

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट   टोकखुर्द  कोरोना वैश्विक महामारी में सभी वर्ग परेशान है, इसी परेशानी के तहत सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के प्रतिनिधि आफिस कानूनगो को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई की पीछले दो माह से सेन समाज की दुकान बंद है, जिससे उनका रोजगार ही छीन गया आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई,शासन ने हर वर्ग के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की परंतु सेन समाज के लिए अब तक कोई आर्थिक घोषणा नहीं की,समाज के सामने दुकान किराये की परेशानी, बिजली बिल सहित भविष्य में सुरक्षा के इंतजाम की परेशानी है ज्ञापन के माध्यम से 10 हजार प्रतिमाह के मान से तीन माह की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई इस अवसर पर जितेंद्र वर्मा,नरेंद्र वर्मा ,दिनेश वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, दुर्गा शंकर वर्मा, मनोज वर्मा, घनश्याम वर्मा,राधेश्याम वर्मा, मनीष वर्मा, राहुल वर्मा आदी मौजूद थे।   

दीपक गुप्ता बने नगर अध्यक्ष

Image
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट✍ मध्य प्रदेश मीडिया संघ खंडवा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला  की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे द्वारा ओंकारेश्वर  नगर के युवा पत्रकार श्री दीपक गुप्ता को मध्य प्रदेश मीडिया संघ के ओम्कारेश्वर नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।        श्री गुप्ता के नगर अध्यक्ष बनने पर पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल देखा गया। वही वरिष्ठ पत्रकार और साथी पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।