पुलिस बनेगी मामा, संगीत में बजेगा पुलिस का सायरन, “पुलिस की पाठशाला“ की छांव में होगा “कन्यादान“
देवास पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की पाठशाला की छांव में एक बिटिया का कन्यादान होने जा रहा है । बिटिया की मां नहीं होने से सभी देवास के पुलिस अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी बच्ची के मामा बनकर इस कन्यादान में भाग लेंगे। बिटिया की मां नहीं है और पिता ठेकेदारी में छोटी कंपनी में काम करते थे जिनकी लाक डाउन में नौकरी भी छूट गई। बिटिया का परिवार परेशान हो रहा था और कर्जा लेने के लिए घूम रहा था। ईश्वर की विशेष कृपा से उनका “पुलिस की पाठशाला“ से संपर्क हुआ तो पुलिस ने बच्ची के मामा बनकर उसका कन्यादान करने का निर्णय लिया वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया तो सभी का पूर्ण सहयोग समर्थन एवं मदद प्राप्त हुई पुलिस के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो सभी कर्मचारियों ने दिल से मदद की । इस कन्यादान की एक विशेषता यह भी है कि इसमें पुलिस अधिकारियों एवम् कर्मचारियों से भी अधिक योगदान ना लेते हुए सभी से थोड़ा-थोड़ा योगदान लेकर इस कार्य की रूप रेखा बनाई गई। बच्ची के मन में एक बात थी कि मेरी शादी में ढोल धमाके और शहनाई नहीं बज पा रहे ...