Posts

पुलिस बनेगी मामा, संगीत में बजेगा पुलिस का सायरन, “पुलिस की पाठशाला“ की छांव में होगा “कन्यादान“ 

Image
देवास पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की पाठशाला की छांव में  एक बिटिया का कन्यादान होने जा रहा है । बिटिया की मां नहीं होने से सभी देवास के पुलिस अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी बच्ची के मामा बनकर इस कन्यादान में भाग लेंगे।  बिटिया की मां नहीं है और पिता ठेकेदारी में छोटी कंपनी में काम करते थे जिनकी लाक डाउन में नौकरी भी छूट गई। बिटिया का परिवार परेशान हो रहा था और कर्जा लेने के लिए घूम रहा था। ईश्वर की विशेष कृपा से उनका “पुलिस की पाठशाला“ से संपर्क हुआ तो पुलिस ने बच्ची के मामा बनकर उसका कन्यादान करने का निर्णय लिया वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया तो सभी का पूर्ण सहयोग समर्थन एवं मदद प्राप्त हुई पुलिस के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो सभी कर्मचारियों ने दिल से मदद की ।        इस कन्यादान की एक विशेषता यह भी है कि इसमें पुलिस अधिकारियों एवम् कर्मचारियों  से भी अधिक योगदान ना लेते हुए सभी से थोड़ा-थोड़ा योगदान लेकर इस कार्य की रूप रेखा बनाई गई।  बच्ची के मन में एक बात थी कि मेरी शादी में ढोल धमाके और शहनाई नहीं बज पा रहे ...

कोरोनाअपडेट :3 नए पॉजिटिव, 14 जायेंगे जीत कर घर , देखिये पूरी रिपोर्ट

Image
  आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19)  प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)#संख्या -143 - आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  न्यू नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-124 - आज  प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-03 - आज  प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-01 - आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती मरीजों की रिपीट सैम्पल में नेगेटिव संख्या-14 - आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती मरीजों की रिपीट सैम्पल में पॉजिटिव संख्या-01 रिपीट सैंपल में 14 नेगेटिव मरीज जानकारी:-             01-पता-गली02 मिर्जा बाखल,देवास पुरूष उम्र 60 वर्ष             02-पता-68 वासुदेवपुरा, देवास पुरूष उम्र 40 वर्ष             03-पता-07 वासुदेवपुरा, देवास पुरूष उम्र 23 वर्ष             04-पता- वासुदेवपुरा, देवास महिला उम्र 52 वर्ष             05-पता-GNMTC, देवास महिला उम्र 50 वर्ष             06-पता-60/2 शा...

ईद की नमाज अदा घरों में कर - मनाई ईद, समाजसेवी मुस्ताक शैख़ ने  की ईद के मौके पर की  सरहानीय पहल नगर में 1 हजार  मास्क किए वितरित...

Image
बेरछा -(अमन शैख़)   रमजानुल मुबारक के पवित्र मााह गुुज़रने के बाद आज देश भर में ईद  मनाई गई । लेकिन इस बार की ईद हर साल  की तरह नही रही,इस बार ईद घरों में नमाज अदा करके मनाई । शाजापुर जिले के बेरछा नगर में मुस्लिम समाज के साथियों द्वारा अपने घरो में ईद की खुशियाां मनाई । जिस तरह से शासन ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संकमण से बचाव के लिए दिशा  निर्देश जारी किए गए है कि कोई भी व्यक्ति घरों से बगैर काम से  घर से नही निकलेगा अगर कोई जरूरत के काम से निकलता है तो मुँह पर मास्क लगाना है औऱ सामाजिक दूरी बनाकर रखना है । आज ईद के मौके पर ईद की  खुशियां नगर के समाजसेवी व सौहार्द ग्रुप एंड कम्पनी के संस्थापक मुस्ताक शैख़ और उनके परिवार ने कुछ अलग अंदाज में मनाई । अपने घर पर  नमाज अदा करने के बाद  बेरछा नगर के समाज सेवी मुस्ताक शैख़ जो कि हर सम्भव जरूरत मंदो की मदद  जब से ही कर रहे है तब से देश भर में लॉक डाउन लगा है । लॉक डाउन हुआ जब से ही जरूरत  मंदो की सेवा उनके घरों में राशन सामग्री भिजवाना हो या  फिर बेरछा नगर को सेनेटाइज करना हो और नगर के लिए हर...

मध्यप्रदेश में कोरोना के 294 नये मामले आये सामने, 09 की मौत, जानिये कौन से जिले में कितने संक्रमित? कितनों की मौत ? कितने हुए ठीक ?

Image
भारत सागर न्यूज। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। आज आये नये मामलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 294 जोड़कर 6665 पर पंहुच गई है। वहीं आज प्रदेश में 9 मौते भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में आज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 141 है।  देखिए आपके जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े आंकड़े -  

ओकारेश्वर नगर परिषद में लॉक डाउन नियमो की उड़ रही धज्जियां, खाद्य और गुटका विक्रेता कर रहे गोलमाल

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण लॉक डाउन के चलते कई कर्मचारियों के मुंह पर मास्क तक नहीं है और  सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।  ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में इन दिनों लॉक डाउन के चलते किराना व्यवसाई मनमाने तरीके से खाद्य सामग्री सहित गुटका, पाउच ऊंचे दामों पर बेच रहे है। गुटका, पाउच, कमला पसंद 5 रुपए वाला 15 रुपए में, विमल 10 रुपए वाला 30 रुपए में, राजश्री 20 रुपए वाली 70 रुपए में हाथ से बनी तंबाकू का गुटखा ₹30 में इन दिनों पवित्र तीर्थ नगरी में बेचा जा रहा है। किराना व्यवसाई एवं फुटकर पान मसाला बेचने वाले खुलेआम लूटमार कर रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बन सभी को खुलेआम छूट दे रखी है नगर परिषद के द्वारा वाहन से नगर में ढूंढी पिटवाई गई थी।  बिना मास्क वाले व्यक्ति पर 100 रुपए जुर्माना सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रचार करवा कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली।  खुलेआम यहां पर लोग नियम कानून कायदों की धज्जियां उड़ा...

सुखदेव पांसे के सौजन्य से नगर की दुकानों में कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधित फ्लेक्स बाटे

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई ✍ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुखदेव पांसे के सौजन्य से नगर के व्यापारियों के लिए कोरोना बीमारी से व्यापार के समय रखी जाने वाली  सावधानियों से संबंधित फ्लेक्स का वितरण नगर के दुकानदारों को किया गया । फ्लेक्स मे कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया कि दुकान में मास्क पहन कर आये , दुकान के अंदर आने से पहले हाथ को साबुन से धोएं या "सेनेटराईज" करे , सभी ग्राहक नाम पता मोबाइल नंबर नोट कराएं, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखें, नोट व पैसे लेने के बाद अपने हाथों को सेनेटाइज करे ,  प्रशासन द्वारा समय-समय पर जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन करें सुझाव दिये । यह फ्लेक्स नगर की बाजार की दुकानों में युवा नेता सुमित शिवहरे एवं आशीष सोनी  ने वितरण किया ।

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से सेंट्रलाइजर का छिड़काव किया। 

Image
बल्लबगढ़।  अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकरियों ने किया मानव सेवा का संकल्प आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे  तक के छिड़काव किए सेंट्रलाइजर सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव की है चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे  तक के छिड़काव किए स्लाइडर सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव किया है हमारा उद्देश्य इस व महामारी से जन-जन को स्वस्थ रखना एवं इसको वरायस को जड़ से खत्म करने का है हमारे प्रधानमंत्री ने जो अपील की है इस चैन को खत्म करना है लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रहे और बार-बार सेंट्रलाइजर से साबुन से हाथ धोने किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बनाए रखें अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि  महामंत्री हरदेश सिंह के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में आज यह सेवा की है। जन सेव्राआ के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश .डॉक्टर तरुण .दिनेश सिंह. विनोद गोस्वामी के सहयो...