Posts

आपस में दूरी बनाए रखना ही कोरोना से बचने  का एक मात्र उपाय हैं - शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी

Image
लॉक डाउन का पहला चरण समाप्त होते ही देश के प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा 3 मई तक लॉग डाउन बड़ा दिया हैं जिससे कोरोना महामारी से जीता जा सके।   मध्यप्रदेश शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कोरोना वायरस को लेकर के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा हो सकें घर में ही रहें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने यहां क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नियम का पालन करें कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके इस लिए घर में ही रहें शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयंम एवं अपने परिवार को बचाएं। सोलंकी ने कहा किजब लोग सहयोग करेंगे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा सोलंकी ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है..!!

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लॉक डाउन में भी गौ माता की रक्षा के लिए सोलंकी उतरे सड़क पर गौ माता के सींग लगाया लाल रंग का रेडियम 

Image
  सर्वप्रथम राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन देवस से शुरूआत की अब ये अभियान आगामी दिनों मध्यप्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा   शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि गौ रक्षा सेवा और परोपकार का उल्लेख वेदों में भी किया गया है, मान्यता यह भी है कि गौ माता के सरस् शरीर मे सभी तीर्थों और देवी-देवताओं का निवास है । कलयुग में केवल गौ सेवा से ही मोक्ष संभव है, और इस अमृत दायनी गौ माता की रक्षा और संरक्षण के लिये प्रयत्न तो कई महापुरुषों ने किया किन्तु जो शिवसेना उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने किया वो किसी ने नहीं किया था, चाहे वो मंत्री हो या विधायक या फिर सांसद आज जो पवन सोलंकी ने कर दिखाया वो किसी ने सोचा तक नही था । लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे जिससे शिकार हो रहीं गौ माता इन हादसों को रोकने के लिए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगा कर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है ।   शिवसेना जिला अध्यक्ष ज्योति पाठक ने बताया कि मुझे कई साल हो गए समाज सेवा करते करते पर आज तक कोई नेता ने रोड़ हादसों में मारी जा रही ...

घरों में मनाई डॉक्टर अंबेडकर जयंती लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का किया पालन

Image
देवास - बाबासाहेब, संविधान निर्माता, बोधिसत्व, भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती जिले के लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए घरों में ही डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मनाई।समता  साहित्य अकादमी के प्रांतीय महासचिव संतोष बारोलिया ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर बाबा साहब की 129 वी जयंती पदाधिकारियों, समाजसेवीयों एवं अनुयायियों ने मुंह पर मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही मनाई।उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध है। उल्लेखनीय हैं की प्रदेश में महू बाबासाहेब की जन्म स्थली रही है। जिससे पूरे प्रदेश में शोभा यात्राएं, सभाएं आदि कई प्रकार के आयोजन प्रति वर्ष बड़े पैमाने पर उत्साह पूर्वक आयोजित किए जाते हैं ।महू के अंबेडकर महाकुंभ में पूरे देश से लाखों की संख्या मेंअनुयायी भाग लेते हैं पूरे प्रदेश में अजा-जजा संगठन एवं अधिकारी-कर्मचारी,नेता ,शासन-प्रशासन सभी उक्त कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लेकर ...

प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट का किया जा रहा वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगणों एवं अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही सेवा

Image
जिला  एवं सत्र न्यायाधीश श्री  डी के पालीवाल  वह कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने उत्कृष्ट एवं मानवीय सेवा कार्य की प्रशंसा देवास / कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिले में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है । इस दौरान जरूरतमंदों, गरीब  एवं निसहायजनों को भोजन मिले। इसके लिए   विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन प्रदाय किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला देवास माननीय श्री डी के पालीवाल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास, बार एसोसिएशन के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को प्रदाय किए जा रहे हैं। यह पुनीत कार्य  लॉकडाउन के दिन से प्रारंभ होकर अनवरत रूप से जारी है । इस सराहनीय व प्रेरणादाई कार्य के लिए  जिला सत्र न्यायाधीश श्री डी के पालीवाल तथा कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों, न्यायाधीशों, बार एसोसिऐशन के सदस्यगणों तथा अधिवक्ताओं  की प्...

शिवसेना जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक ने कहा जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश अनुसार नियम का पालन करें, लॉकडाउन मेंं अपने घर में रहें एवं अपने  परिवार का ध्यान रखें कोरोना हारेगा भारत जितेगा

Image
लॉक डाउन का पहला चरण समाप्त होते ही देश के प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा 3 मई तक लॉक डाउन बड़ा दिया हैं जिससे कोरोना महामारी से जीता जा सकें    मध्यप्रदेश शिवसेना जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक ने कोरोना वायरस को लेकर के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा हो सकें घर में ही रहें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके शिवसेना जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक ने यहां क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नियम का पालन करें कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके इस लिए घर में ही रहें शिवसेना जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक ने लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयंम एवं अपने परिवार को बचाएं। पाठक ने कहा कि जब लोग सहयोग करेंगे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा सोलंकी ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है..!!     शिवसेना जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक ने बताया लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिन रात ड्यूटी मैं लगी हैं व मध्यप्रदेश में अच्छी पुलिस व्यवस्था को लेकर के ज्योति पाठक ने मध्यप्रदेश डीजीपी विवेक जोहरी जी की बहोत तारीफ ...

110 कोरोना पॉजिटिव इंदौर में नए, कुल संख्या पहुंची 696

Image
इंदौर। भेजे गए कोरोना मरीजों के सेम्पल की जैसे जैसे जांच इंदौर आ रही है, वैसे-वैसे शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भेजे गए सेम्पलों की सूची में आज इंदौर में 110 नए कोरोना मरीज सामने आये है जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कल रात तक 42 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। जिससे इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 586 हो गई थी। आज सुबह प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 110 और नए मरीजों में कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह अब इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है, हालांकि अभी भी कई जांच रिपोर्ट आना बाकी है। कई मरीज ठीक भी हुए है।  13 गंभीर में से 10 रिपोर्ट सामान्य  जड़िया के अनुसार इंदौर में 13 मरीज गंभीर अवस्था में थे, लेकिन अब सिर्फ तीन मरीज ही गंभीर है, वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना 586 पॉजिटिव मरीजों में से 392 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। दिल्ली से आज जिन 110 मरीजों की रिपोर्ट मिली है उनमें से भी कई लोग 14 दिन गुजार चुके हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं होने से वे भी ठीक हो...

कोविड 19 महामारी में अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक मदद हेतु मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण संगठन के द्वारा दिया

Image
   मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन   See all india's Data here  https://www.mygov.in/covid-19/?cbps=1   For Regular updates on Facebook Like our Page  https://www.facebook.com/Bharatsagarnews/