लोगों को लुभा रहे रंग बिरंगे फूल, पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ
देवास। द गार्डन्स एसोसिएशन द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ एस.एम. भड़कमकर द्वारा किया गया। वसंतोत्सव में रंग बिरंगे पुष्पों केे बीच कुछ समय बिताकर शहरवासी आनंद विभोर हो गए। प्रदर्शनी में पिटूनिया, पेंजी, फ्लॉक्स, केेलेंचो, डेहलिया, ऑरनामेंटर केबेज, इम्पेशन, सायनेरेरिया, आदि मौसमी फूल व गुलाब की कई किस्में जिसमें डच रोजेस भी है, काले गुलाब भी हैं, शोभायमान पौधों में पंसेटिया, डफनबेकिया, कोलियस, एसपागरस, सायकल्स, पाम आदि भी देखने को मिल रहे हैं। सुंदर प्रकृति आकार प्रकार में बोंसाई व छोटे छोटे लेण्ड स्केप मन को आनंदित कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज गजरा गियर्स प्रा.लि., गेब्रियल इंडिया लि., मंगला गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज, अवंती मेगा फूट पार्क, नंदन कानन, सृष्टि हुंडई, देवास ग्रीन्स, तमन्ना गार्डन डेवलपर, पायल नर्सरी के अलावा व्यक्तिगत प्रविष्टि में अमिताभ तिवारी, एस.एम. भडकमकर, परमजीतसिंह, पद्माकर फणनिस, अनिल पुराणिक आदि ने भागीदारी की। किशोरी डांगे, गौरी शेकटकर, श्रीमती काले ने बहुत ही सुंदर फ्लावर अरेजमेंट किया ।