Posts

लोगों को लुभा रहे रंग बिरंगे फूल, पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
देवास। द गार्डन्स एसोसिएशन द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ एस.एम. भड़कमकर द्वारा किया गया। वसंतोत्सव में रंग बिरंगे पुष्पों केे बीच कुछ समय बिताकर शहरवासी आनंद विभोर हो गए। प्रदर्शनी में पिटूनिया, पेंजी, फ्लॉक्स, केेलेंचो, डेहलिया, ऑरनामेंटर केबेज, इम्पेशन, सायनेरेरिया, आदि मौसमी फूल व गुलाब की कई किस्में जिसमें डच रोजेस भी है, काले गुलाब भी हैं, शोभायमान पौधों में पंसेटिया, डफनबेकिया, कोलियस, एसपागरस, सायकल्स, पाम आदि भी देखने को मिल रहे हैं। सुंदर प्रकृति आकार प्रकार में बोंसाई व छोटे छोटे लेण्ड स्केप मन को आनंदित कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज गजरा गियर्स प्रा.लि., गेब्रियल इंडिया लि., मंगला गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज, अवंती मेगा फूट पार्क, नंदन कानन, सृष्टि हुंडई, देवास ग्रीन्स, तमन्ना गार्डन डेवलपर, पायल नर्सरी के अलावा व्यक्तिगत प्रविष्टि में अमिताभ तिवारी, एस.एम. भडकमकर, परमजीतसिंह, पद्माकर फणनिस, अनिल पुराणिक आदि ने भागीदारी की। किशोरी डांगे, गौरी शेकटकर, श्रीमती काले ने बहुत ही सुंदर फ्लावर अरेजमेंट किया ।

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव  की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

Image
25 मार्च 2020 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा और साथ ही होंगे सान्स्क्रतिक कार्यक्रम    मथुरा  ( विनोद दीक्षित )/  न्याय शाश्त्र के प्रणेता अक्षपाद महर्षि गौतम का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हुअा था।  इस वर्ष मथुरा में 25 मार्च को हमेशा की तरह शोभायात्रा के साथ यह जन्म महोत्सव भव्यता से  मनाया जाएगा। इसी सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन सर्वेश्वरी सदन में किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एस के शर्मा, ब्लॉक प्रमुख पन्नालाल गौतम, डॉ डी एन गौतम, के के गौतम ,डॉ डी के गौतम श्री राधेश्याम गौतम cdo, श्री अनिल गौतम, श्री आर के गौतम आदि ने मार्गदर्शन किया । तय हुअा कि समाज में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभावान  व्याक्तियों एवम बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। जिसके चयन के  लिए समितियों का गठन भी किया जाएगा।समाज के हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम से जोड़कर महर्षि गौतम के न्याय शास्त्र के सिद्धांत और उनके जीवनवृत्त को जन जन तक पहुचाया जाएगा ।  बैठक में विशेष रूप से पं॰ नेत्रपाल गौतम, शरद गौतम, विष्णु कान्त गौतम , अंकुर गौतम ,ज्ञानेन्द्र गौतम, राकेश गौतम,...

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में  संगोष्ठी का आयोजन

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में  स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें भेषज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने वहां के लोगों को घर-घर जाकर संक्रामक रोगों एवं उनके बचाव के उपायों से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि संक्रामक रोग रोगी के संपर्क में आने से फैलता है जिसे फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है| उन्होंने कहा कि  घरों में  स्वच्छता को  बनाए रखने के लिए  डिटोल को  किसी बोतल में भरकर कोनों में छिड़काव करें,  खाना खाने से पहले साबुन या डिटोल से हाथ साफ करें| उन्होंने लोगों को हाल ही में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में भी अवगत कराया| उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है| विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉक्टर जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए  कार्य करना ही  शिक्षा का सही प्र...

देखिये रेस्क्यू लाइव वीडियो , सीवरेज लाइन में काम कर रहे मजदूरों पर धंसी मिट्टी, मजदूर अंदर ही दबे

Image
सुरक्षा और संसाधनों की दिखी कमी , लापरवाह प्रशासन, जनप्रतिनिधि ने अंदर उतरकर निकाले मजदुरों को, एक की मौत  राहुल परमार , देवास  देवास । देवास में सीवरेज एक मुख्य समस्या थी जिस पर कई बार जनप्रतिनिधियों ने श्रेय की राजनीति की। समय- समय पर इस समस्या पर मिडिया ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समाचारों के माध्यम से अवगत कराया लेकिन किसी ने योजना के लाने के श्रेय के अलावा कोई काम नही किया। आज दोपहर में जवाहर नगर के पीछे दुर्गा नगर में गहरी खोदी जा रही लाइन में काम कर रहे मजदुर कार्य कर रहे थे तभी उपर से मिट्टी धंस गई। मिट्टी में तीन लोग दब चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से एक व्यक्ति को पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो लोगों के उपर मिट्टी और पाइप होने से उन्हें निकालने में काफी संघर्ष करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम की मदद से दोनों मजदूरों के लिए रेस्क्यू किया गया। जिसमें दूसरे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य मजदुर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर ठेकेदार कंपनी की ओर से कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही था।    इस दौरान पुलिस औ...

हृदय घात से आकस्मिक निधन पर शिक्षक के परिजन हेतु जुटाई आर्थिक मदद

Image
देवास । देवास के नजदीकी गांव केलोद निवासी शिक्षक राजेन्द्र चौधरी जो कि सन्नोद संकुल के ग्राम सुनवानी कराड शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ होकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का कार्य पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से कर रहे थे।अपनी शासकीय सेवा को उन्होंने निरन्तर  प्राथमिकता देते हुवे अच्छे कार्य किए जिससे सुनवानी कराड ग्राम के बच्चो ने जिला स्तर राज्य स्तर तक अपने विद्यालय एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है लेकिन अचानक ही श्री राजेन्द्र चौधरी जी  का देहांत हो गया,उनकी हृदय गति रुकने के कारण विगत दिनों उनका देहांत हो गया जबकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई व्याधि नहीं थी,न ही कभी किसी रोग ने उन्हें अपने आसक्त किया था फिर भी अचानक होने वाली इस घटना से सब स्तब्ध हो गए उनके अचानक देहांत से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षकों के परिजनों को एवं शिक्षक समाज को अचानक देहांत होने पर किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की जाती है,पेंशन के प्रावधान भी खतम किए जा चुके है,साथ ही परिजनों को अनुकपा नोकरी की पात्रता से भी वंचित किया जा रहा है, सरकार का कार्य करने के बाद भी ...

लकड़ी से मारपीट करने वाले 8 आरोपीगणों को सजा

शाजापुर/ न्यायालय सुश्री हर्षिता सिंगार जेएमएफसी महोदय शाजापुर, द्वारा आरोपीगण 1. भंवरजी पिता गंगाराम गुर्जर 2. अंतरसिंह पिता गंगाराम गुर्जर 3. कालू पिता आत्माराम गुर्जर 4. होकमसिंह पिता आत्माराम गुर्जर 5. भगवानसिंह पिता रामचंद्र गुर्जर 6. भारत पिता रामचंद्र गुर्जर 7. राधेश्याम पिता कोड़ा गुर्जर 8. दयाराम पिता कोड़ा गुर्जर को भा.द.स. की धारा 323/34 (2 शीर्ष) के अपराध के लिये 1-1 माह के सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 1000-1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 10.11.2017 को दिन के करीब दोहपर 2 बजे डीपी पर लगे फरियादी धनसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर नि. सांपखेड़ा शाजापुर के तार को निकालने की बात पर आरोपीगण 1. भंवरजी पिता गंगाराम गुर्जर 2. अंतरसिंह पिता गंगाराम गुर्जर 3. कालू पिता आत्माराम गुर्जर 4. होकमसिंह पिता आत्माराम गुर्जर 5. भगवानसिंह पिता रामचंद्र गुर्जर 6. भारत पिता रामचंद्र गुर्जर 7. राधेश्याम पिता कोड़ा गुर्जर 8. दयाराम पिता कोड़ा गुर्जर ने फरियादी व उसके भाई ज्ञानसिंह का रास्ता रोंककर नंगी-नंगी गालियां दी तथा जान से ...

इंदौर में विकसित उन्नत किस्म ने किया कमाल, देवास के युवा किसान ने रचा इतिहास

Image
देवास । अनुसंधान केंद्र में विकसित उन्नत किस्म और उन्नत तकनीक को किसान अपनी मेहनत से निकले पसीने से रंग दे, तो इसका परिणाम लोगों के लिए प्रेरणा बन जाता है। कुछ ऐसा ही समन्वय देवास जिला के ग्राम पोलाय जागीर के युवा किसान लक्ष्मीनारायण के खेत में देखने को मिलता है जो कम लागत, कम पानी और अधिक उत्पादन के लिए अनुसंधान और कृषि विभाग के लिए नजीर बन गया है।      दरअसल, 40 वर्षीय लक्ष्मीनारायण कुमावत ने पिछले वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के इंदौर स्थित क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केंद्र में विकसित उन्नत किस्म तेजस की बोअनी की थी। उन्होने वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि से फसल की देखभाल की और एक हेक्टेयर में रिकार्ड 109 क्विंटल गेहूं का उत्पादन किया। लक्ष्मीनारायण एक लघु किसान हैं और उनके पास मात्र 1.79 हेक्टेयर कृषि भूमि है। सिंचाई के लिए एक कुआं है जिसमें पर्याप्त पानी नहीं है। इसलिए वे सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर का उपयोग कर रहे हैं। इससे वे कम पानी में भी अधिकतम उत्पादन करने में सफल हो रहे हैं।      क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो से नियमित प्रचार के दौरान लक्ष्मीना...