ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल बायपास पर किया स्वागत
देवास। भोपाल बायपास पर हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, कांग्रेसी नेता शौकत हुसैन, पार्षद अशोक कप्तान, राहुल तवर, हारून मंसूरी, जसवंत सेंधव, इमरान बड़े, असलम घोसी, वसीम, हकीम पटेल, राजेंद्र बालाजी, माखन पटेल, राजू पटेल, शिवम चौधरी, अरविंद चौधरी, आबिद, शशिकांत पटेल, वैष्ण दरबार, सरपंच ईदू भाई, भगवान लाल चौधरी, राजू ठेकेदार, लोकेंद्र सेंधव, कपिल तवर, कान्हा मिस्त्री, संजय पालीवाल, अमरदीप, मुकेश नेता जी सिरोलिया, छगन चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।