Posts

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 135 वाँ स्थापना दिवस बनाया

  पुनासा:- खंडवा जिले के विकासखंड पुनासा मे ग्राम पंचायत परिसर मे काँग्रेसजनो ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 135 वाॅ स्थापना दिवस मनाया ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सर ए.ओ.हयूम ने विभिन्न उद्देश्यो को लेकर की थी जिनमे प्रमुख उद्देश्य समाजसेवा जैसे महत्वपूर्ण कार्य  थे  लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रवादी आंदोलन चलाना , लोगो मे राजनीतिक चेतना विकसित करना , लोगो मे जाति धर्म एवं क्षेत्रीयता की भावना से परे राष्ट्रीयता की भावना विकसित करना आदि जिला कांग्रेस प्रवक्ता नारायण सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो के विकास एवं उत्थान की बात करती है । उन्होंने कहा मध्य प्रदेश मे काग्रेस की सरकार है हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ  एंव विधायक नारायण पटेल  बहुत अच्छा काम कर रहे हम सभी कार्यकर्ताओ  दायित्व बनता है कि हम  हमारी सरकार के कामो का प्रचार प्रसार करे । जिसमे कार्यक्रम में नारायण सिंह तोमर ,असलम जिंद्रान, समी खान ,जगदीश यादव, नरेंद्र यादव, पन्नालाल राठौड़ ,कमल फूलमाली उपसरपंच पुनासा, रामसिंह कुशवाह ,सुंदरलाल पवार ,सोनू पटेल इत्यादि काँग्रेस कार्...

जय किसान फसल ऋण माफी योजना दूसरे चरण का आयोजन 31 दिसम्बर को सम्मेलन में शामिल होंगे कृषि मंत्री सचिन यादव

Image
  खरगोन :- जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण जिले में 31 दिसंबर से आयोजित होगा। इसके लिए कसरावद के कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल होंगे और 5808 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर रविवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नेहा शिवहरे, तहसीलदार विवेक सोनकर सहित कृषि विभाग का अमला उपस्थित रहा।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम

Image
  खरगोन:-   मप्र सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय खरगोन द्वारा राधा वल्लभ मार्केट स्थित निजी होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। मीडिया के लिए आयोजित यह संगोष्ठी जन सरोकार और मीडिया विषय पर रखी गई। इस संगोष्ठी में इंदौर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी संयुक्त संचालक आरआर पटेल ने संगोष्ठी का उद्देश्य और इसकी उपयोगिता को लेकर स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना एक वर्ष पूर्ण किया है। इस एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है। मीडिया खासकर समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जन सरोकार से जुड़ी खबरों को स्थान मिलना चाहिए। विभाग द्वारा यही प्रयास किए जाते है कि संचार प्रतिनिधि ऐसे मुद्दों पर निरंतर समाचार प्रकाशित करें। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों में आशुतोष पुरोहित, सुनील शर्मा और मनोज रघुवंशी ने भी विषय पर अपना-अपना वक्तव्य रखा। संगोष्ठी में 70 से अधिक पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम का आभार जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक पुष्पेंद्र वास्कले ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नीरज जोशी ने किया।   सच को सच बोलने का साहस प...

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक संचालित तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर जिलों के लगभग 45 आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक शामिल हुए। कोर्स का शुभारंभ 26 दिसंबर 2019 को बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस द्वारा किया गया। बाद पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन के निर्देशन मे वैपन हैंडलिंग मे पिस्टल, रिवालवर, थ्री नाट थ्री रायफल, इनसास रायफल, गैस गन, एस एल आर रायफल आदि के बारे मे उप निरीक्षक ओंकार सोलंकी, सेवाराम बरसेना, टीटी मेजर छगन मैयडा एवं समस्त पीटीएस प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा विस्तार से समझाया गया। बाद 28 दिसम्बर 2019 को शाम  बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा कोर्स का समापन प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ, एनके मालवीय उपुअ पीटीएस, विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, रक्षित निरीक्षक अनिल कुमार राय, मुख्य लिपिक ए आर कुरैशी, आरक्षक आकाश पाठक, बहादुर सिंह देवड़ा पीटी...

कुर्मी क्षत्रीय समाज सामाजिक एवं जनकल्याण विकास समिति का पारिवारिक परिचय सम्मेलन आज

देवास। कुर्मी क्षत्रीय समाज सामाजिक एवं जनकल्याण विकास समिति का तृतीय पारिवारिक परिचय सम्मेलन आज 29 दिसम्बर को किंग जार्ज हायर सेकण्डरी स्कूल कैलादेवी रोड बजरंग नगर पर दोपहर 3.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समाज जिलाअध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद म.प्र., विशेष अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार , शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, म.प्र. युवा कुर्मी क्षत्रीय समाज अध्यक्ष अरूण पटेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ममता एस पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रबंधकारिणी समिति की देवी नंदा पंवार, धीरेन्द्रसिंह, जागेश्वरसिंह, बृजराजसिंह, टी.एन.सिंह, संतोष गौर, उमेशसिंह, अनिलसिंह, विजयसिंह, व्हाय एन पटेल, मंगलेशसिंह, जितेन्द्र पाटीदार, अनिरूद्धसिंह, लालजी पटेल, बसंत गौर आदि ने की है।

श्रीशिव महापुराण कथा के साथ प्रतिदिन 5 घंटे हो रहा रूद्र यज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग का पूजन 

Image
देवास। श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सुरेशानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में परम पूज्य अरविंद जी महाराज के मुखारबिंद से श्री शिव महापुराण कथा चल रही है। श्री शिव महापुराण के प्रथम दिवस से पं. दिलीप शास्त्री एवं 11 ब्राह्मणो द्वारा रूद्र यज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग का पूजन प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक नित्य चल रहा है। तत्पश्चत दोप. 2 बजे से महापुराण कथा हो रही है। रविवार को श्री शिव महापुराण के छठवे दिवस महाराज श्री ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग अवतारों का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि भगवान शिव का पहला अवतार सोमनाथ जी का है। इनकी पूजा करने से कुष्ठ आदि रोगों का नाश होता है। दूसरा अवतार मल्लिकार्जुन श्री शैलपर्वत पर हुआ। यह भक्तों को अभीष्ट फल प्रदान करने वाला है। तीसरा अवतार महाकालेश्वर उज्जैनी नगरी में हुआ। यह अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। चौथा अवतार ओम कालेश्वर है, जो भक्तों की अभिलाषा पूर्ण करने वाले हैं। पांचवां अवतार केदारेश्वर केदारनाथ, छठा अवतार भीमा शंकर, सातवां अवतार काशी में हुआ, जो बाबा विश्वनाथ के नाम से जाना जाता हैं, जो विश्वनाथ के भक्त हैं औ...

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... जयघोष से पांडाल हुआ गुंजायमान

Image
देवास। श्री रणवीर हनुमान महिला मंडल, श्री रणवीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा रामरहीम नगर, विवेक नगर, देवश्री नगर, राधागंज स्थित श्री रणवीर हनुमान मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का संगीतमय आयोजन चल रहा है। मीडिया प्रभारी अशोक जाट ने बताया कि कथा में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नंद बाबा के द्वारा टोकरी में नन्हे कृष्ण लला को रखकर पांडाल के बीच में से गुजरने का नजारा वहां पर उपस्थित जनसमूह को अत्यंत भाया। जैसे ही भगवान श्री कृष्ण को पांडाल के मध्य लाया गया तब लोगों ने पुष्प वर्षा कर नंदलाला का अभिवादन किया। श्रद्धालुओं ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... के जयघोष के साथ पांडाल को गुंजायमान कर दिया। नंद बाबा के द्वारा अपने सर पर टोकरी को धारण कर पांडाल में श्रद्धालुओं के बीच से गुजर कर भगवान कृष्ण जी को पाण्डाल पर लाया गया। व्यासपीठ पर विराजित संत शिरोमणि श्री नारायणप्रसाद जी ओझा ने भी कृष्ण कन्हैया लला को अपनी गोदी में बैठाया। महाराज श्री ने कथा में उपस्थित सभी श्रोता गणों को बताया कि जो परमात्मा के लिए समय निकलता है उसकी आयु बढ़ती है। ...