Posts

एआईयूटीयूसी का जिला सम्मेलन संपन्न

32 सदस्यों की कार्यकारिणी सहित हिमांशु श्रीवास्तव को चुना गया जिला अध्यक्ष देवास। ऑल इंडिया यूनाइटेड स्टेट यूनियन सेंटर का जिला सम्मेलन देवास के मंडी धर्मशाला में संपन्न हुआ जिसमें 32 सदस्यों की परिषद के साथ हिमांशु श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष और सुनील सिंह डोडिया को जिला सचिव चुना गया अनोखी लाल परमार सुरेश चौधरी उपाध्यक्ष कमल कुमावत व ओम प्रकाश अहिरवार सह सचिव पद पर निर्वाचित हुए। जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संगठन के राज्य सचिव कॉमरेड सुनील गोपाल ने कहा कि भारत में तमाम यूनियनों ने श्रमिकों को केवल कुछ बोनस और वेतन की लड़ाई में उलझा कर रख दिया जबकि ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर श्रमिकों को उनके बोनस वेतन की लड़ाई के साथ-साथ तमाम पूंजीवादी रुझानों के खिलाफ एक सांस्कृतिक लड़ाई को भी नेतृत्व दे रहा है इसलिए आज जहां तमाम यूनियनों के नेता बिकते नजर आ रहे हैं ऐसे में एआईयूटीयूसी के नेता नए चरित्र के साथ ईमानदार मजदूर आंदोलन को संचालित कर रहे हैं। मजदूर वर्ग की लड़ाई में मजदूर वर्ग की संस्कृति के बिना आंदोलन को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता। सम्मेलन को राज्य समिति क...

आर्गन डोनेशन,स्वास्थ्य व दोडने के प्रति जागरूकता के लिए 200 कि.मी की मेराथन दौड

Image
देवास। आयरन मेन के नाम से चर्चित मेराथन रनर प्रवीण सपकाल व रनर नित्या सिंह इंदौर से भोपाल तक दोडेंगे जिसमे देवास जिला 26 व 27 नवंम्बर दोड़कर पार करेंगे । उनका उद्देश्य आर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता बढाना है, दौडऩे के प्रति लोगो को जागरूक करने व भोपाल मे 1 दिसंबर को होने वाली रन भोपाल रन से लोगो को जोडना भी उनका उद्देश्य है। इसकी शुरुआत 26 नवंबर को इंदौर के नेहरू स्टेडियम से होगी तथा वे देवास मे शाम को 8 बजे तक पहुचेंगे। 27 नवंबर को सुबह 7 बजे कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास से दौडेंगे। रास्ते मे देवास शहर मे कई जगह स्वास्थ्य,आर्गन डोनेशन व दोडने के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे । देवास के बाद सोनकच्छ,आष्टा व सिहोर होते हुए 30 नवंबर को भोपाल पहुंचेंगे। प्रवीण सपकाल ने बताया कि रोज 40 - 50 कि.मी. तक दौडेगे। इस दौरान 5 दिन मे वो 200 कि.मी. का सफर पूरा कर लेंगे। उन्होने बताया कि भले ही वो  इससे पहले मुम्बई मैराथन, लद्दाख मैराथन मे दोड चुके है लेकिन इंदौर से भोपाल का सफर उनके लिए पहली बार होगा।

रबी फसल का उत्पादन अधिक हो जिससे किसान हो खुश 

Image
मान्धाता :- रबी फसल की पैदा वार को लेकर कई किसानों को पानी नही मिल पाता कई किसानों के पास खुद का पेयजल होता है कई किसानों के पास खुद का पेयजल होने पर भी कुए में पानी पर्याप्त नही होने की समस्या आती है जिससे किसान की रबी फसल जितनी पैदावार होनी चाहिए उतनी नही हो पाती है वही समस्या को देखते हुए मान्धाता विधायक ने इस बार भादलीखेड़ा तालाब से माँ नर्मदा जल की पूजा अर्चना कर सभी नहरों में पानी छुड़वाया जिससे किसान खुश हुआ वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अच्छे से कर सकेगा और रबी फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी भी दे सकेगा ।

बिजली कनेक्शन काटे जाने से किसानो का धरना प्रदर्शन 

Image
धरना प्रदर्शन में पहुँचे उत्तमपाल सिंह और विजय बहादुर सिंह  केंनुद:- रविवार को पुनासा उदवहन सिचाई योजना के केंनुद तालाब से जुड़े 100 किसानों का बिजली कनेक्शन काटे जाने के कारण किसान नाराज हुए।नाराज किसानों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन केंनुद तालाब पर किया। आक्रोशित किसानों ने कहा बिना सूचना के हमारे कनेक्शन काट दिए गए है जिससे हमारे खेतो की फसलो में सिचाई नही होगी तो फसलो को नुकसान होगा। धरना प्रदर्शन पर नेता उत्तमपाल सिंह व पूर्व विधायक के पुत्र विजय बहादुर सिंह पहुँचे उत्तमपाल सिंह ने किसानों की रबी फसल खराब होने से बिजली विभाग के एनवीडीए व बिजली कंपनी के अफसरों से बात की ओर किसानों के बिजली कनेक्शन फिर जोडने की कार्यवाही की बिजली विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन फिर जोड़े गए। जिससे किसान खुश हुए। इस अवसर पर ग्रामीण जन मौजूद रहे।

कभी पुलिस को सम्मान दिलाने वाला पुलिस की छवि को कर रहा धूमिल ! डांसिंग पुलिस जवान रणजीतसिंह 

Image
इन्दौर । अपने डांसिंग कला के माध्यम से शहर के यातायात को नियंत्रित करने वाला जवान आज देशभर में पुलिस की साख खराब करते हुए इंटरनेट पर नजर आया। जी हां हम बात कर रहे हैं इन्दौर के हाई कोर्ट के पास अक्सर खड़े रहने वाले डांसिंग जवान रणजीतसिंह के बारे में । महाशय ने आज गलत साइड से आ रहे ऑटो चालक को लात-घूसों से मारा। यही नही उसके बाल पकड़कर उसके सर को पटकने का भी प्रयास किया। उक्त विडियों कैमरें में कैद हो गया जो कि सोशल मिडिया पर वायरल हो चुका है। कभी रणजीत सिंह के डांसिंग स्टाइल से यातायात नियंत्रण करने के विडियो वायरल होते थे, आज उनके इस प्रकार मारपीट के विडियो आने के बाद उनको काफी लोगों ने सोशल मिडिया पर जमकर खरी-खोटी  सुनाई। विडियो के बाद रणजीतसिंह ने अपने बचाव में कहा कि वह ऑटो वाला गलत दिशा से आ रहा था तथा उसके ऑटो में सवारी भी अधिक बैठी थी। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ सम्मान पाने वाले एक जवान को सोशल मिडिया पर कभी डांसिंग पुलिस, सिंघम, दबंग पुलिस जैसी संज्ञा मिलती थी लेकिन वायरल विडियो के बाद उन्हें गुंडा पुलिस, बेरहम और घमंडी तरह की संज्ञा दी जा रही है। बहरहाल ऑटो चालक की म...

आज हम एक हुए हैं कल सफल भी होंगे ,अखिल भारतीय बलाई महासंघ तथा अजाक्स के साथ मिलकर हाटपीपल्या का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह  सिद्धि विनायक गार्डन में आयोजित किया गया।

  हाटपीपल्या/ समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़े इन्ही शुभकामनाओ के साथ हाटपीपल्या में दलित समाज का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह अखिल भारतीय बलाई महासंघ तथा अजाक्स के साथ मिलकर हाटपीपल्या का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह  सिद्धि विनायक गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई महासंघ आचार्य श्री मनोज जी परमार के आतिथ्य और श्री मनीष सौलंकी देवास की अध्यक्षता में हुआ।अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह मालवीय डीपीसी महोदय राजीव सूर्यवंशी जी,बी आर सी महोदय अर्जुनसिंह मालवीय, सज्जनसिंह मालवीय, चिंटू मालवीय, कमलेश परमार,विजेंद्र खरसोदिया, लीलाधर रलोती,आदि उपस्थित रहे । आचार्य श्री मनोज परमार जी ने वर्तमान परिस्थितियों में दलितो के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, के विरुद्ध आवाज उठाने का कहा। श्री मनीष सोलनकी ने छात्रों को सफलता का मंत्र समझाते हुए प्रेरक कहानी के माध्यम से संदेश दिया। विजेंद्र खरसोदिया जी ने जीवन मे खेलों का महत्व बताते हुए हर कदम पर मदद का भरोस...

बाउन्ड्रीवाल के निर्माण में उपयोग हो रही घटिया सामग्री, रहवासी कर रहे शिकायत 

Image
देवास । वार्ड क्रं 23 में दो गार्डन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा है। उक्त निर्माण नगर निगम के द्वारा करवाया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि कालानी बाग में निर्माण हो रही बाउंड्रीवाल में पुरानी ईंटों तथा कॉलम में पुराने सड़े तथा जंग लगे सरियों के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी बाउंड्रीवाल महावीर नगर में बनाई जा रही है।  इस संबंध में जब पार्षद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कालानी बाग स्थित दुर्गा माता के मंदीर का कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है तथा महावीर नगर का कार्य मोहिनी कंस्ट्रक्सन के द्वारा किया जा रहा है। कालानी बाग में दुर्गा मंदीर में लोगों के द्वारा पैसा अथवा सामान देने की बात पार्षद प्रतिनिधि कहते रहे लेकिन यंहा प्रश्न है कि आखिर जनसहयोग से प्राप्त पैसों से खराब ईंट और जंग लगे सरिये क्यों खरीदे जा रहे हैं जबकि उक्त भूमि पर निर्माण की अनुमति नगर निगम की होना चाहिये । साथ ही ख़राब गुणवत्ता की शिकायत करने वालो से कहा जा रहा है की यदि आपने शिकायत की तो निर्माण कार्य  तुरंत रोक दिया  जायेगा। इस मामलें वार्ड के ही उमेश चौधरी...