एआईयूटीयूसी का जिला सम्मेलन संपन्न
32 सदस्यों की कार्यकारिणी सहित हिमांशु श्रीवास्तव को चुना गया जिला अध्यक्ष देवास। ऑल इंडिया यूनाइटेड स्टेट यूनियन सेंटर का जिला सम्मेलन देवास के मंडी धर्मशाला में संपन्न हुआ जिसमें 32 सदस्यों की परिषद के साथ हिमांशु श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष और सुनील सिंह डोडिया को जिला सचिव चुना गया अनोखी लाल परमार सुरेश चौधरी उपाध्यक्ष कमल कुमावत व ओम प्रकाश अहिरवार सह सचिव पद पर निर्वाचित हुए। जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संगठन के राज्य सचिव कॉमरेड सुनील गोपाल ने कहा कि भारत में तमाम यूनियनों ने श्रमिकों को केवल कुछ बोनस और वेतन की लड़ाई में उलझा कर रख दिया जबकि ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर श्रमिकों को उनके बोनस वेतन की लड़ाई के साथ-साथ तमाम पूंजीवादी रुझानों के खिलाफ एक सांस्कृतिक लड़ाई को भी नेतृत्व दे रहा है इसलिए आज जहां तमाम यूनियनों के नेता बिकते नजर आ रहे हैं ऐसे में एआईयूटीयूसी के नेता नए चरित्र के साथ ईमानदार मजदूर आंदोलन को संचालित कर रहे हैं। मजदूर वर्ग की लड़ाई में मजदूर वर्ग की संस्कृति के बिना आंदोलन को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता। सम्मेलन को राज्य समिति क...