विश्व कौशल युवा दिवस युवा कौशल संवाद के रूप में मनाया
देवास। कौशल विकास एवं उद्यामिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्था, देवास विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई के अवसर पर व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियो के मध्य संवाद कर मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रमुख निदेशक मुकेश प्रसन्न द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व में कौशल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निरंतर कौशल से ज्ञान प्राप्ति के उपरांत स्वरोजगार एवं रोजगार के क्षेत्र में असीमित अवसर उपलब्ध है। श्रीमती भावना मिश्रा, प्रशिक्षक द्वारा कौशल की आवश्यकता, आर्थिक विकास, पारिवारीक विकास में सहयोग, विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ देवास में उपलब्ध अवसरो की जानकारी दी। मुकेश रेकवार ने शासन के कौशल संबंधित योजनाओं, उद्योग एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। पूर्णिमा बाउसकर द्वारा जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा संचालित व्यवसायिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी द्वारा कौशल संबंधित प्रश्नोत्तरी में उत्सापूर्वक सहभागिता प्रदान की।