Posts

रिटायर्ड एसआई पिता की वर्दी पहन ट्रेन से चुराए थे 3 करोड़डेढ़ करोड़ जब्त, मास्टर माइंड भोपाल निवासी अब भी फरार

Image
खंडवा। महानगरी एक्सप्रेस में इटारसी से दादर मुंबई की यात्रा कर रहे तीन युवकों से 13 मार्च को स्लीपर के दो कोच से 3 करोड़ 5 लाख 14 हजार लूटने वाले गिरोह को जीआरपी ने पकड़ लिया। मास्टरमाइंड मेकटेल कंपनी का कर्मचारी निकला, जो फरार है। पकड़े गए चार आरोपियों से लूट के 1 करोड़ 51 लाख रुपए जब्त कर लिए। आरोपी ने अपने रिटायर सब इंस्पेक्टर पिता की वर्दी पहनी थी, जबकि दो युवक सिपाही की भूमिका में थे। हालांकिजीआरपी यह बात स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम कैश में क्यों भेजी जा रही थी। खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी बीएस कौरव ने बताया दोनों ही मामले मेकटेल कंपनी के ही हैं। स्टेशन पर आरोपियों के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों ने पूछताछ में कंपनी के ही कर्मचारी मोनू सिंधी द्वारा पूरे प्रकरण की व्यूहरचना की जानकारी दीभोपाल निवासी मोनू सिंधी अभी फरार है। उन्होंने बताया दमोह निवासी अक्षय कुंदवानी एवं उसके भाई देवेशसंजय जाटव और नारायण आहूजा को पकड़ गया है। मुंबई की मेकटेल कंपनी ने रकम को अपनी बताया है। कंपनी के संचालक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 13 करोड़ रु...

लड़कियों पर अत्याचार का धर्म

पाकिस्तान में दो हिंदू लडकियों को अगवा करके शादी करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की खबर इस वक्त भारत में सुर्खियों में बनी हुई है। खासकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस मामले में दखल देने से चर्चा और तेज हो गई है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले में रिपोर्ट मांगी। जिस पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने सुषमा स्वराज को लिखा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और हमारे लिए अल्पसंख्यक भी उतने ही अनमोल हैं। इसके बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच ट्विटर पर कुछ और कड़वी बातें हुईं। मोदी का न्यू इंडिया बनाम इमरान का नया पाकिस्तान का तुलनात्मक अध्ययन शुरु हो गया है। अच्छी बात यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब और सिंध की सरकार को साथ मिलकर लड़कियों की तलाश का आदेश दिया है। इससे पहले पाकिस्तान के कानून की धारा 365 बी (अपहरण. जबरन शादी के लिए महिला का अपहरण). 395 (डकैती के लिए सजा), 452 (चोट पहचाने. मारपीट, अनधिकत रूप से दबाने के उद्देश्य से घर में अनाधिकार प्रवेश) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। यानी कानून अपना का...

अपनी बात- नफरत से लड़ते हुए

यह सुखद है कि सदियों के संघर्ष के बाद अर्जित मानव मूल्यों पर जब भी किसी कोने से कोई गंभीर हमला होता है, तो उसके खिलाफ उसी खित्ते के लोग मुखरता के साथ खड़े होने लगे हैं। इस लिहाज से फेसबुक ने श्वेत राष्ट्रवाद यानी 'व्हाइट नेशनलिज्म' की पैरोकारी वाली हर तरह की कार्रवाई को प्रतिबंधित करने का जो फैसला किया है, वह भले जनभावना के दबाव में उठाया गया कदम हो, इसकी सराहना की जानी चाहिए। पिछले दिनों इसी नस्लवादी विचारधारा से प्रेरित हत्यारे ने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में करीब 50 नमाजियों के नरसंहार का सीधा प्रसारण करके दनिया को दहला दिया था। तभी से सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों पर नफरत भरी कार्रवाइयों को हतोत्साहित करने का दबाव बढ़ गया है। बताने की जरूरत नहीं कि फेसबुक के साथ ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब पर ऐसी सामग्रियों की भरमार है, जो समाज में घृणा के जहर घोलने का काम कर रही हैं। निस्संदेह, सोशल मीडिया के इन मंचों की लोकप्रियता या यूएसपी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। इनके अरबों-खरबों के __ कारोबार का यही आधार है। मगर दिक्कत यह है कि यह बेलगाम आजादी अब गंभीर अंतर्विरोधों को जन्म देने...

कश्मीर समस्या के लिए अमेरिका और ब्रिटेन जिम्मेदार

नेहरू ने बार-बार कहा कि वे किसी हालत में इन साम्राज्यवादी ताकतों के दबाव में नहीं आएंगे न अगले वर्ष और ना ही भविष्य में कभी। इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसकी कल्पना कम से कम जवाहरलाल नेहरू ने नहीं की थी। वर्ष 1962 के अक्टूबर में चीन ने भारत पर हमलामाध्यमों अपनी की । सामाजिक संवेदनशील लिए अमेरिका इसके पूरी आम फेसबुक इसका -ट्विटर उम्मीदवारों बनकर लड़ने खर्च फेसबुक सबको कर दिया। चीनी हमले के बाद अमेरिका व ब्रिटेन ने भारत को नाममात्र की ही सहायता दी और वह भी इस शर्त के साथ कि भारत कश्मीर समस्या हल कर ले। अमेरिका के सवेरोल हैरीमेन और ब्रिटेन के डनकन सेन्डर्स दिल्ली आए। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने चीनी हमले की चर्चा कम की और कश्मीर की ज्यादा। भारत की मुसीबत का लाभ उठाते हुए अमेरिका ने मांग की कि भारत में वाइस ऑफ अमेरिका का ट्रांसमीटर स्थापित करने की अनुमति दी जाए और सोवियत संघ से की गई संधि को तोड़ दिया जाए। कुल मिलाकर अमेरिका और ब्रिटेन ने कश्मीर के प्रश्न पर भारत का साथ न देकर पाकिस्तान का साथ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सहित संपूर्ण संघ परिवार जवाहरलाल नेहरू को ...

जेंडर रेशियो 914 से बढ़कर 930 हुआ, ईपी रेशियो में भी अपेक्षित सुधार

Image
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक सोलंकी ने ली प्रेस कॉफ्रेंस ● भारत सागर, देवास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2019 के संबंध में प्रेस काँफेंस ली। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिले में स्वीप गतिविधियां काफी प्रभावी रही है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 26 मार्च 2019 की स्थिति में 10 लाख 96 हजार 628 मतदाता हैं। स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई है। जिले में जनसंख्या के अनुपात में ईपी रेशियो 60.81 हो गया है, वहीं जेंडर रेशियो में भी सुधार हुआ है तथा पिछले चुनाव में 914 से बढ़कर वर्तमान ?स्थिति में 930 हो गया है। उन्होंने बताया ?कि जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही 1427 मतदान केंद्र है जो 1177 विभिन्न लोकेशनों पर स्थित हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की...

लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त कर की कार्रवाई

Image
  भारत सागर, देवास लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसाँगर ने बताया कि आज 27 मार्च 2019 को वृत्त बागली एवं कन्नौद के पुंजापुरासतवास, निनासा तथा धंसाड ग्रामों के शंकास्पद चिन्हित स्थलों पर आबकारी विभाग एवं पुलिस थाना बागली के द्वारा संयुक्त रूप से उपलँभन कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें चार आरोपियों को मौके पर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया। आज की कार्रवाई मे 330 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई तथा लगभग 21000 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया जप्तशुदा मदिरा तथा नष्ट किए गए लहान का बाजार मूल्य लगभग 1066500 रुपए है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर आबकारी उप निरीक्षक संदीप सिंह ,प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, पुलिस उप निरीक्षक भीम सिंह रघुवंशी सहायक उप...

भगोरिया हाट में ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को किया जागरूक

Image
देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है ताकि जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन2019 में शतप्रतिशत मतदान हो। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के बागली एवं कन्नौद विकासखंडों के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारों में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसी के तहत बागली विकासखंड के पुंजापुरा के भगोरिया हाट में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मशीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझीइसी प्रकार कन्नौद जनपद पंचायत के ग्राम कुसमानिया में भगोरिया हाट में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर हाट में ग्रामीणों को मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया तथा सभी से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। भगोरिया हाटो में आये ग्रामीणों को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ में प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वो...