डीजल चोर गिरोह के मेंबर पकड़ाए, आरोपियों के पास से 300 लीटर डीजल बरामद
बड़वानी। नागलवाड़ी स्थित बालसमुंद पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का तीन सौ लीटर डीजल मिला है। इसके अलावा एक कार भी जब्त की है। फरियादी ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर के प्रबंधन इमरान पिता मुबारक अली ने बालसमुंद पुलिस को शिकायत की थी कि 18 फरवरी को पानवा फाटा पर सर्विस सेंटर के सामने सड़क पर ग्राहक का ट्रक खडा था। कुछ अज्ञात बदमाश कार से आए और ट्रक से डीजल चोरी कर फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तत्काल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी के दौरान हाईवे पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे। इन्होंने पूछताछ में अपना नाम सोनू पिता पीरूलाल निवासी छापीहैडी, जगदीश पिता भागीरथ चंद्रवंशी निवासी मुलीखेड़ी, शाकिर पिता अजीज निवासी मक्सी शाजापुर बताया। कार की तलाशी लेने पर इसमें से तीन सौ लीटर चोरी डीजल मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और डीजल जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के सदस्य हैं।