Posts

फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर मारपीट कर लूटने वाले व्यक्ति का भांडाफोड़ कर किया पर्दाफाश।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/(संजू सिसोदिया)। हाटपीपल्या पुलिस थाना द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एवं पुनीत गेहलोत जिला देवास के द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा जिसके तहत हाटपीपल्या थाना प्रभारी प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए  फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर मारपीट कर लूटने वाले व्यक्ति का भांडाफोड़ कर किया पर्दाफाश जिसमे फरियादी साबीर पिता शकूर खां मंसूरी निवासी हाटपीपल्या के द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि मुझे कुछ लोग द्वारा फर्जी तरीके से क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर पैसे लेकर मुझसे अवैध रूप से वसूली कर रहे है।  रिपोर्ट पर से थाना हाटपीपल्या पर आरोपी व्यक्ति जाहिद पिता मोहम्मद नूर मंसूरी निवासी राजपूर जिला बड़वानी एवं उसके अन्य दो साथीयो के विरुद्ध अपराध धारा 115 (2 ) ,319 ,119 (1 ) ,308 (1 ) ,3 (5 ) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,  थाना हाटपीपल्या पुलिस ने आरोपीगणो को गिरफ्तार कर लिया है , आरोपी गणो से घटना सम्बंधित पूछताछ की जा रही है सराहनीय कार्य – प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा थाना प्रभार...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूंका पाकिस्तान व आतंकवाद का पूतला फूंका

Image
भारत सागर न्यूज/देवास  ।  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सयाजीद्वार पर पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला दहन किया। जिला वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष जुबैर लाला ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों के मारे जाने से सभी भारतीयों में काफी आक्रोश है।  मोर्चा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल आतंकियों को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही आतंकवाद का पुतला फूंका। जम्मू के पहलगाम में नाम धर्म पूछकर जिस तरीके से निदोषों की हत्या की गई वह बेहद निंदनीय है।  अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पूतला दहन के बाद दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मीय श्रद्धांजलि (खिराजे अकीत) पेश की। इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद...., पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ ही देश विरोधी ताकतो की निंदा करते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता का संकल्प लिया।  इस दौरान जुबैर अहम...

आधिकारिक यात्रा के तहत पानी की प्याऊ का शुभारंभ व सकोरे का वितरण किया गया ,,,,,

Image
- रोटरी मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक की भौरासा आधिकारिक यात्रा संपन्न ,,,, भारत सागर न्यूज/भौरासा (चेतन यादव) । रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे.अनीश मलिक रोटरी क्लब भौरासा नगर की आधिकारिक यात्रा पर 23 अप्रैल को नगर भौरासा मे पहुंचे! रोटरी क्लब के रोटरी मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने  बताया कि क्लब द्वारा आधिकारिक यात्रा में पक्षियों के पानी के लिए सकोरे वितरण,एव भौरासा रोटरी क्लब व  प्रेस क्लब भौरासा द्वारा छोटे हनुमान चौक में पानी की प्याऊ का उद्घाटन  व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा दी गई स्मार्ट टीवी,का अवलोकन  किया गया वही रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ रूप सिंह नागर के क्लीनिक पर पानी की प्याऊ का उद्घाटन एवं सकोरे वितरण किए गये  !  रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ नागर के निवास पर रोटरी क्लब द्वारा वर्ष में आयोजित गतिविधियों का लेखा-जोखा उनके समक्ष रखा गया वही मीटिंग एवं पेपर फाइल दिखाना, डॉ रूप सिंह नागर के निवास पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथियों तथा रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा शाल श्री फल देकर स्वागत सम्मान किया गया !...

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई।

Image
-सोनकच्छ शहर में ढाबों होटलों पर आबकारी की बड़ी कार्यवाही -बीयर,व्हिस्की ,देशी मदिरा  जप्त -40 पेटी मदिरा जप्त एक प्रकरण धारा 34(2) के तहत दर्ज भारत सागर न्यूज/ देवास। कलेक्टर महोदय देवास  ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित  के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है  जिसमें दिनांक 23.04.2025 को आबकारी की सयुंक्त टीम ने सोनकच्छ स्थित अमृतसरी तड़का ढाबे से विदेशी मदिरा व्हिस्की की 10 बोतल ,बियर की 6 केन एवं देसी मदिरा प्लेन के 8पाव जप्त कर एक प्रकरण कायम किया गया  पश्चात मुखबीर की तात्कालिक सूचना पर सोनकच्छ स्थित सिद्धिविनायक ढाबे पर विधिवत सर्चिंग की कार्रवाई करने पर ढाबे के ऊपर वाले कमरे से देसी मदिरा प्लेन की 24 पेटी एवं पावर बियर केन की कुल 16 पेटी इस प्रकार कुल 40 पेटी  जिसमें कुल 408 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर  मध्य प्रदेश...

प्रदेश के डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी म.प्र. सरकार

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरौद( संजय शर्मा )। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से पुरे प्रदेश के हजारों किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड से शुन्य प्रतिशत प्रतिशत ब्याज पर खाद बीज व नगदद राशि प्राप्त की थी उक्त राशि का भुगतान किसानों को 28 मार्च तक करना अनिवार्य रहता है इसके बाद लिये सम्पूर्ण ऋण पर 15 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा कराने प्रावधान है।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धारासिंह सुरेल ने मुख्यमंत्री जी को उनकी नीमच दौरा कार्यक्रम में की गई उस घोषणा पर अमल करने की मांग किसानहित में की है कि प्रदेश के किसानों का समर्थन मुल्य पर गेहूॅं विलम्ब से खरीदा गया साथ ही भुगतान भी देरी से हो रहा है ऐसी स्थिति में 28 मार्च निर्धारित की गई तारीख को प्रदेश का किसान ऋण अदायगी नही कर पाया है। तो ऐसे तमाम उन किसानों को या तो दण्ड ब्याज से मुक्त रखे या डिफाल्टर किसानों का ऋण ब्याज सरकार जमा कराएं तो दो माह में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाएगी खाद बीज की फीर जरूरत पडेगी तो डिफाल्टर हुए किसानों का नवीन ऋण नार्मल नही बन पाएगा ऐसी स्थिति में अन्नदाता को मजबुरन बाजार से महंगा खाद, बीज लेना पडेगा। अध्यक्ष सिंह ने प्रदेश के...

पहलगाम में आतंकी घटना से शहर शहर-गांव गांव फैला आक्रोश...

Image
- नगर भाजपा ने कॉलोनी चौराहे पर किया आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले का दहन भारत सागर न्यूज/आष्टा( रायसिंह मालवीय ) । 22 अप्रैल की शाम को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष,निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर,उनकी पहचान देख कर चुन चुन कर गोलियों से भून कर मौत के घांट उतारने की कायराना आतंकी घटना से पूरा देश आक्रोशित है । पूरे देश मे उक्त घटित आतंकी घटना को लेकर शहर शहर,गांव गांव में विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन के कार्यक्रम हो रहे है ।  आज आष्टा में भी उक्त आतंकी घटना जिसमे हमारे साथी,हमारे ही भाई बहनो को मौत के घाट उतारने को लेकर सर्वत्र आक्रोश नजर आया । आज नगर  भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया के नेतृत्व में नगर भाजपा द्वारा शाम 05 बजे कालोनी चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवादीयो का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अधयक श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया,गिरजाकुशवाह,कृपालसिंह ठाकुर,संजीव पांचम, धनरूपमल जैन,कालू भट्ट,भुरू खा,देवकरण पहलवान,बलवीर ठाकुर,रवि शर्मा, हरेन्द्र ठाकुर,मनीष धारवा,मोह...

लैंड पूलिंग योजना को लेकर मेला अधिकारी व कलेक्टर ने दी जानकारी, इस योजना से किसान को होगा लाभ।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर सरकार लैंड पूलिंग योजना लेकर आई जिसमें सिंहस्थ क्षेत्र में आने वाली भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा जिससे की किया क्षेत्र में स्थाई निर्माण किया जा सके इसको लेकर मेला अधिकारी आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्ष में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता है इस बार 2028 के सिंहस्थ में लगभग 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे,वही मेले मे जो अस्थाई संरचनाओं बनाई जाती है  उसके कहीं ना कहीं दुष्परिणाम होते हैं जो हमें पूर्व के सिंहस्थ में देखने को मिले हैं और जब भी सिंहस्थ खत्म होता है उसके बाद बड़े पैमाने पर उसे क्षेत्र में अतिक्रमण हो जाता है इन सारी समस्या को लेकर सरकार द्वारा लैंड पूलिंग की पॉलिसी द्वारा इसको किया जा रहा है इससे न केवल किसानों का फायदा होगा बल्कि स्थाई संरचनाओं से श्रद्धालु संतो को भी इसका फायदा मिलेगा चाहे कितनी भी संख्या में श्रद्धालु आ जाए फिर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। किसानों में पहली भ्रांति को लेकर मेला अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि सभी किसनो जो इंट...

11वीं मप्र सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में देवास बना ओवरऑल चैंपियन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र के सानिध्य में आयोजित ग्यारहवीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन लालघाटी भोपाल में स्थित विंग्स क्लब में पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट एसोसिएशन भोपाल के द्वारा 19,20 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मप्र के देवास, भोपाल, इंदौर, राजगढ़, मंदसौर, उज्जैन, सतना, रीवा, रतलाम, बालाघाट, जबलपुर, सिवनी के 11 जिलों के 110 खिलाडियों और ऑफिशियल ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अबरार अहमद शेख अध्यक्ष एवं महासचिव अभय श्रीवास पेंचक (सिलाट एसोसिएशन मप्र), विशेष अतिथि विशाल श्रीवास्तव भोपाल के सचिव, इवेंट्स आर्गनाइजर पंकज पाराशर थे।   प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब देवास, रनरअप भोपाल ओर तीसरे नंबर पर जबलपुर ने जीता।  बेस्ट रैफरी का खिताब भोपाल की विनीता रैकवार ओर बेस्ट फाइटर का अवॉर्ड  निधि नानहेट बालाघाट ओर प्रिंस राठौर भोपाल ने जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी 9 से 12 मई को लखनऊ में आयोजित तेरहवीं सीनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भाग लेंगे।  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में च...

118 किमी की पंचकौशी यात्रा 50 साल से जा रहै है अशोक मंडलोई आज फिर हुए यात्रा पर रवाना ...।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन( संजय शर्मा )। सेवा समिति के सदस्य अशोक मंडलोई आज फिर 50 वे वर्ष भी पंचक्रोशी यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान उनका सम्मान कर यात्रा पर रवाना किया गया।  वैशाख मास में होने वाली 118 किलोमीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से शुरू हुई।  इस साल भी हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से कई श्रद्धालु सालों से यह यात्रा कर रहे हैं। जिनमें सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक मंडलोई भी शामिल हैं।जो पिछले 50 सालों से लगातार पंचक्रोशी यात्रा कर रहे हैं ।  उन्होंने आज पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से बल लेकर यात्रा की शुरुआत की । इस दौरान भाजपा नेता जगदीश पांचाल ने उनका। स्वागत कर यात्रा पर रवाना किया ।

बुजुर्ग ने मंदिर में पड़ी नमाज, वीडियो हुआ वायरल तो मचा बवाल, शिकायत पहुंची थाने हुआ प्रकरण दर्ज।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन( संजय शर्मा )। इन दिनों उज्जैन से लगभग 70 किलोमीटर दूर ग्राम खाचरोद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मंदिर परिसर में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त व्यक्ति को मंदिर में नमाज पढ़ते हुए देखकर यहां से गुजरने वाले लोग हैरान दिखाई दे रहे हैं।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  इस वीडियो को लेकर जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर का है जहां शाम के समय मंदिर में एक व्यक्ति ने नमाज पड़ी थी इस दौरान मंदिर में कुछ श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। जिन्होंने मंदिर में नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को देखा तो तुरंत इस मामले की शिकायत थाने पर पहुंचकर की थी।  इसके बाद पुलिस ने स्थानीय रहवासियों और मोहल्ला समिति  की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया। वैसे इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने तुरंत हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि थाने पर पहुंचकर भी इस घटना पर विरोध दर्ज करवाय...

जलगंगा संवर्धन अभियान' के तहत देवास में की जा रही है बावडियों की सफाई

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 23 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में देवास जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान' संचालित किया जा रहा है।  अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत देवास में बावडियों की सफाई की जा रही है।  जिससे बारिश के दिनों में पानी संग्रहित होगा तथा वाटर लेवल भी बढ़ेगा।

लू से बचाव के लिए दिन में 12 से 04 के मध्य बाहर जाने से बचें, खूब पानी पीये, खाली पेट न रहें, सर ढके, हल्के रंग के ढीले व फुल बांह के कपड़े पहने....

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास - ओआरएस का घोल, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी, फलों के रस का सेवन लाभदायक - लू से बचाव के लिए एडवाइजरी भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास 23 अप्रैल 2025/ स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर बताया है कि ग्रीष्म ऋतु में लू लगने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है। इससे वृद्ध, बच्चे, खिलाड़ी, धूप में काम करने वाले श्रमिक सर्वाधिक खतरे में रहते हैं।  पसीना न आना, गर्म-लाल एवं शुष्क त्वचा, मतली, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, उल्टियां होना, बेहोश हो जाना एवं पुतलियां छोटी हो जाना इसके प्रमुख लक्षण एवं संकेत हैं। ओआरएस का घोल, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी, फलों का रस इत्यादि का सेवन लाभदायक होता है। ये सभी उपाय कर हम लू से बच सकते हैं। गर्मी व लू से बचाव के लिए खूब पानी पीये, खाली पेटन रहें, ठण्डे पानी से नहाएं,  सर ढके व हल्के रंग के ढीले व फुल बांह के कपड़े पहने, बच्चों को बंदवाहनों में अकेला न छोड़े, दिन में 12 से 04 के मध्य बाहर जाने से बचें, धूप में नंगे पाँव न चलें, बहुत अधिक भारी कार्य नकरें। यदि बाहर निकलना आवश्यक हो ...

मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में मिलती है 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 23 अप्रैल 2025/ प्रदेश सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चलाई जा रही है। योजना का उद्देश्य विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ।  इस योजना के तहत, विधवा महिलाओं को उनके विवाह पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना मध्य प्रदेश की विधवा महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कल्याणी और उसके पति दोनों मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने अनिवार्य है।  कल्याणी की आयु 18 वर्ष से अधिक और उसके पति की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कल्याणी और उसके पति दोनों शासकीय विभाग में कर्मचारी/अधिकारी नहीं होने चाहिए और आयकर दाता भी नहीं होने चाहिए, कल्याणी को पहले से कोई परिवार पेंशन नहीं मिलनी चाहिए।