मप्र की सबसे बड़ी सायबर ठगी मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नागदा से 6 आरोपियों को पकड़ा...!

-मुख्य सरगना की तलाश, भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। मप्र के ग्वालियर स्थित रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखे ढाई करोड़ से अधिक की ठगी के मामले के तार नागदा से जुड़े निकले हैं। शनिवार शाम नागदा पहुंची ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर एक युवती सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी उज्जैन व रतलाम का है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम के रतनसिंह राठौड़ के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बैंक खातों में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए स्वामी सुप्रदिप्तानंद से की गई ढाई करोड़ की राशि के कुछ हिस्से का ट्रांजेक्शन नागदा से गिरफ्तार 6 आरोपियों के बैंक खातों में मिला है। ठगी का मुख्य सरगना उदय पिता महेंद्र कुमार फिलहाल फरार है । गौरतलब है कि ग्वालियर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। स्वामी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम शाखा ग्वालियर में दर्ज कराई थी । पुलिस...