Posts

बलाई समाज समिति की अपील फिजुल खर्च रोकने हेतु सामुहिक विवाह सम्मेलन में करवाए विवाह

Image
-विवाह हेतु 12 अप्रैल तक करा सकेगें पंजीयन -धर्मशाला निर्माण हेतु नगद राशि का चेक भेंट किया भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। अक्षय तृतीया पर बलाई समाज समिति का सामुहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे सोनकच्छ में होने जा रहा है। अभी तक 3 जोडे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बलाई समाज समिति व सामुहिक विवाह समिति के समस्त पदाधिकारियों ने सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया है कि जो भी समाज बंधु अपने विवाह योग्य युवक-युवती का पंजीयन करवाना चाहते है  वह समिति पदाधिकारियों के पास आगामी 12 अप्रैल तक विवाह हेतु पंजीयन करवा सकते है। उसी दिन विवाह समिति द्वारा समाज की धर्मशाला पर सुबह 10 बजे लग्न दिए जाऐगें। विवाह समिति का मुख्य उद्देश्य है समाज के लोगों में सामुहिक विवाह के प्रति बढावा देना ताकि बढती महंगाई के इस दौर में शादी में होने वाले लाखों रूपए के खर्च को बचाया जा सकता है  और भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबने से बचाया जा सकता है। होने वाले इस सम्मेलन में बहुत ही कम राशि खर्च कर अपने बच्चों का विवाह कर खुशहाल भरी जिदंगी जी सकते है।     समाज की धर्मशाला में भेंट की राशि...

गणगौर तीज शोभायात्रा में 'ईसर-गवरा' फूल पाती के साथ निकली महिलाएं, नवनियुक्त अध्यक्षों का सम्मान किया

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा परंपरागत सौभाग्य के पर्व गणगौर तीज के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन 1 अप्रैल, मंगलवार को किया गया। चल समारोह ममता ट्रैक्टर के पीछे डॉ. रमेशचंद्र रावल के निवास से 4.30 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ।  रानी चुनरी में सर पर कलश लिए महिलाएं चल समारोह में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रकाश नगर स्थित सहस्त्र औदीच्य धर्मशाला पहुंची। चल समारोह का विभिन्न मंचो से पुष्प वर्षा एवं शीतल पेय द्वारा स्वागत किया गया।  चल समारोह में सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी अध्यक्ष आनंद दिक्षित, सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डॉ. रमेश रावल, सिद्धनाथ पाठक, सुरेश उपाध्याय, रामचंद्र त्रिवेदी, दिनेश पुरोहित, राजेश शर्मा, निलेश मेहता, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी अध्यक्ष हेमंत तिवारी, बंटी ठक्कर, महिला मंडल  अध्यक्ष निर्मला रावल, विमला पुरोहित, चंद्रकांता शर्मा, वंदना त्रिवेदी, इंदु पांडे, सुकर्णा त्रिपाठी, शोभा त्रिवेदी, सीमा पंड्या, वर्षा मेहता, अनीता शर्मा, पुष्पा उपाध्याय, अर्चना दवे, राशि उपाध्याय, अरुणिमा ति...

जनसुनवाई में आये क्षेत्र के नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याएं,सभी को दिया भरोसा,

Image
-समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण       भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय।  प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः से दोपहर तक कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ।  आष्टा विधायक  गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर  बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा आपकी समस्याओं को सुनना एवं उसे हल करना मेरा प्रथम दायित्व है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये ।  आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भे...

नवरात्रि में माता टेकरी पर विधर्मियों द्वारा अवैध वूसली कर भक्तों की आस्था को पहुंचाई जा रही ठेस

Image
-हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्टर को शीघ्र कार्यवाही को लेकर दिया ज्ञापन।  भारत सागर न्यूज/देवास।   माँ चामुण्डा की नगरी देवास में नवरात्रि पर्व का चहुओर उत्साह है। शहर मेंं आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए शासन-प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। उसके बावजूद नवरात्रि के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली कर भक्तों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।  इस संबंध में हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत ने जिला सहसंयोजक पंकज दुबे के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में नवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा मनाया जा रहा है। ऐसे में देवास शहर जो कि धार्मिक नगरी भी है और यहां पर दो देवियों का वास है, जिसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी आते रहते हैं। प्रसिद्ध माता टेकरी के आसपास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जहां कोई क्षेत्र पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया हो या किस क्षेत्र में दुकानों का संचालन किया जाना है।  ऐसे में माता टेकरी के आसपास सभी धर्मो क...

उज्जैन में कांग्रेस का आन्दोलन मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास कार्यकताओं और पुलिस में झड़प.....

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। आज कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला जलाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हुई। पुलिस विडियो फुटेज के आधार पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। आरटीओ के मालदार आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी शरद एवं चेतन को जमानत मिलने के खिलाफ आज मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला जलाने का आव्हान किया गया था। इसी के चलते आज उज्जैन में भी कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक महेश परमार और शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए  शहर कांग्रेस कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया। इस दौरान तीन जगहों से पुतले लाकर उसमें आग लगाई गई।इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतला छिनने को लेकर हल्की झड़प भी हुई। हालांकि कांग्रेसी नेता पुतला जलाने का दावा कर रहे हैं। वहीं पुलिस इससे इंकार कर रही है।  एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि बिना अनुमति आन्दोलन करने और ज्वलन शी...

आबकारी विभाग सोता रहा और भौंरासा पुलिस ने पोलाय जागीर से पकड़ी 41 पेटी शराब ,,,,,,,,,

Image
-आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल,,,,,,  -ऑपरेशन प्रहार के तहत भौरासा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई,,,,,, -अवैध शराब की कीमत 1,लाख 23 हजार बताई जा रही है,,,, -लहसुन के बगदे में छुपा कर रखी थी अवैध शराब की पेटीया,,,,, भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। वित्तीय सत्र 31 मार्च को खत्म हो चुका है और पूर्व की शराब दुकानों पर स्टाक को लेकर कुछ जगह स्टाक निकालने के लिए योजना भी लागू की गई थी कुछ जगह पर एक पर एक फ्री की योजना भी चलाई गई तो वहीं कई कम दामों पर शराब विक्रय किया गया तो वहीं भौरासा क्षेत्र की शराब दुकानों में भी छूट दी गई तो लोग बड़ी तादात में शराब ले जाते हूए दिखाई दिए जबकि आबकारी नियम के मुताबिक ज्यादा माल एक ही व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता है इस पर भी सोशल मीडिया पर कई कमेंट शराब ठेकेदार को लेकर किए गए विक्रय को लेकर किए जा रहे थे और कहां गया कि शराब ठेकेदार द्वारा पुराने स्टाफ को निपटने के उद्देश्य से छूट दी गई और नियम से ज्यादा शराब एक साथ एक-एक व्यक्ति ले गए  और आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया रहा चुपचाप चुप्पी साधे बैठा रहा जिससे...

बार एसोसिएशन के चुनाव निर्वाचन समिति की पहल उम्मीदवारों ने अपना विजन रखा

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ ने आज मेरा बार,मेरा परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपना विजन अभिभाषकों के सामने रखा। उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव 7 अप्रैल को होना है  जिसको लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज है और सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इस बार निर्वाचन समिति ने सराहनीय पहल करते हुए आज बार एसोसिएशन के सभागृह में मेरा बार,मेरा परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता थे।  कार्यक्रम में मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव में उतरे अध्यक्ष पद के सभी सातों उमीदवारो ने अपना विजन अभिभाषकों के सामने रखा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव,उप निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक सुभाष यादव और डॉ प्रकाश डाबी सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद थे।

प्रवेशोत्सव: पाठ्य सामग्री भेंट कर पढाई के लिए किया जागरूक

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नवांकुर संस्था दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा  स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय भिमसी में आयोजित किया गया।  संस्था अध्यक्ष संमित सिंह खनुजा ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट करते हुए विद्यालय में प्रवेश लेने एवं मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अजय शुक्ला, श्वेता देवलिया उपस्थित थे।  बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खनूजा ने कहा कि शिक्षा सूर्य की तरह अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जवल प्रकाश से दूर करती है। कोई भी बच्चे प्रवेशोत्सव से वंचित न रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामेश्वर माली एवं दीपक विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा। 

नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया स्वागत, ज्ञानार्थ प्रवेश द्वार रहा आकर्षण का केन्द्र

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौंता जागीर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गाँव के सरपंच संतोष चौधर, वरिष्ट नागरिक झुजार सिंह सिसोदिया, नारायणसिंह चौहान एवं विद्यालय प्राचार्य त्रिलोक सिंह पटेल ने माँ वीणापानी की पूजा-अर्चना के साथ की। तत्पश्चात प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। आईसीटी लेब में मुख्यमंत्री का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट छात्रों को दिखाया गया।  इस अवसर पर गाँव के सरपंच, वरिष्ठ नागरिकों, प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु ज्ञानार्थ प्रवेश द्वार सेल्फ़ी पोईंट का फ़ीता काट कर सेल्फ़ी ले कर शुरुआत की। गाँव के सरपंच, प्राचार्य, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा शासन की योजना अनुसार निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण छात्रों को किया। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षिका सुनीता राय ने नवप्रवेशित प्रत्येक छात्र/छात्रों को पेन एवं स्कूल बेग प्रोत्साहन स्वरूप वितरित किए। इस अवसर पर पालक एवं विद्यालय ...

स्व. भुवानसिहं पटेल का श्रद्धांजलि समारोह में समाज की गोरवान्वित संस्थाओ को भेंट की दानराशि

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   स्व. भुवानसिहं पटेल का श्रद्धांजलि समारोह विगत दिनों आयोजित किया गया। जिसमें सांसद शंकरलाल लालवानी, अखिल भारतीय क्षत्रिय कलौता समाज अध्यक्ष सुरेश पटेल, सत्यनारायण पटेल, विशाल पटेल, पूर्व विधायक, अखिल भारतीय क्षत्रिय कलौता समाज राधा-कृष्ण मंदिर टस्ट उज्जैन अध्यक्ष पदमसिहं पटेल, देवास छात्रावास टस्ट अध्यक्ष छतरसिहं केलवा, राधेश्याम पटेल (भिचौली मर्दाना), रामसिंह पटेल, शंकरलाल सरपंच, मेसरसिहं जागीरदार, लक्ष्मीनारायण बण्डावाले, रामसिंह पंवार सहित गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  साथ ही स्व. श्री पटेल सुनेरसिंह जागीरदार की ज्येष्ठ पुत्र स्व. पटेल भुवानसिंह जागीरदार की स्मृति में समाज की गोरवान्वित संस्थाओ को कैलाशचन्द्र चौहान छोटे भाई एवं दिनेशसिंह चौहान, राजेशसिंह पटेल चौहान के पिताजी एवं महेंद्रसिंह चौहान (पप्पू), निलेश चौहान के बड़े पापा एवं मेगराजसिंह (मोहित), विजयराजसिंह, अभयराजसिंह के दादाजी की स्मृति में दान राशि भेंट की गई। श्री क्षत्रिय कलोता समाज राधाकृष्ण मंदिर पारमार्थिक ट्रस्ट उज्जैन को 12,51000/- राशि की पूर्व में और वर्तमान...

दर दर भटक रहा देश का भूतपूर्व सैनिक अधिकारी कर रहे हैं परेशान भूतपूर्व सैनिक अपने

Image
- वेयर हाऊस पर लगी ऑफर एवं मैपिंग रोक (लॉक) को हटाए जाने के लिए दर-दर भटकना पड रहा - जनसुनवाई में कलेक्टर को की शिकायत, स्थानीय अधिकारी नही कर रहे सुनवाई देवास।  जिले के ग्राम आमलाताज में स्थित वेयर हाऊस पर ऑफर एवं मैपिंग पर लगाई गई रोक (लॉक) को हटाने के लिए संचालक दर-दर की ठोकरे खा रहा है। वेयर हाऊस संचालक सुरेशचंद्र बिजोनिया ने बताया कि मेरे मानवी बिजोनिया वेयर हाऊस को शाखा प्रबंधक द्वारा पत्र देकर ऑफर एवं मेपिंग हेतु ब्लैक लिस्टेड करवाया गया।  क्योंकि सत्र 2023-24 में मानवी बिजोनिया वेयर हाऊस पर डिगोद समिति द्वारा समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदा गया था, जिसमें सेक्रेटरी के लडके द्वारा मुझे जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलोच की एवं वेयर हाऊस पर तोला गया 7 स्टेक का गेहूं में से 4 स्टेक का माल अन्य वेयर हाऊस में शिफ्ट करवाया गया।  जो गेहूं कीट ग्रस्त था वो माल मेरे वेयर हाऊस पर स्टेक जमाई गई। जिसके लिए मैंने शाखा प्रबंधक मेडम को फोन पर सूचित किया तब मेडम ने ध्यान नही दिया बाद में जब मैंने हैण्डओवर किया तब कीटग्रस्त गेहूं वेयर हाऊस में रखने के लिए मना किया तब मेडम ने पंचनामा बन...