जूना गुजराती लोहार सुथार पांचाल समाज की बैठक संपन्न

-मनोज पांचाल जिला अध्यक्ष एवं अर्जुन पांचाल जिला संयोजक मनोनीत भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जूना गुजराती लोहार /सुथार पांचाल समाज की बैठक को समाज के डॉ. मुकेश पांचाल ने बुलाई थी जिसमें समाज द्वारा हिन्दू नववर्ष मनाया तत्पश्चात डॉ मुकेश पांचाल ने समाज को अवगत कराते हुए कहा समाज का नेतृत्व अध्यक्ष के रूप में चुना जाए इस विषय पर चर्चा की ओर कहा आपस में सलाह मशवरा कर समाज का अध्यक्ष चुना जाए बैठक का प्रारम्भ भगवान विश्वकर्मा जी एवं माँ सरस्वतीजी की पूजार्चना कर पुष्पमाला अर्पण की तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने बैठक में कौन अध्यक्ष बने इस पर आपस में चर्चा की ओर समाज के प्रबुद्ध जनों एवं युवाओ ने मनोज पांचाल को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया एवं मनोनीत जिला अध्यक्ष मनोज पांचाल ने अर्जुन पांचाल को जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया जिस पर समाज सहित उनके दोस्तों ने खुशी जताई और बधाई शुभकामनाएं दी । बैठक के तुरंत बाद- देवास जूना गुजराती लोहार /सुथार पांचाल सम...