Posts

जूना गुजराती लोहार सुथार पांचाल समाज की बैठक संपन्न

Image
-मनोज पांचाल जिला अध्यक्ष एवं अर्जुन पांचाल जिला  संयोजक मनोनीत भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जूना गुजराती लोहार /सुथार पांचाल समाज की बैठक को  समाज के डॉ. मुकेश पांचाल ने बुलाई थी  जिसमें समाज द्वारा हिन्दू नववर्ष मनाया तत्पश्चात डॉ मुकेश पांचाल ने  समाज को अवगत कराते हुए कहा समाज का नेतृत्व अध्यक्ष  के रूप में चुना जाए इस विषय पर चर्चा की  ओर कहा आपस में सलाह मशवरा कर समाज का अध्यक्ष चुना जाए  बैठक का  प्रारम्भ  भगवान विश्वकर्मा  जी एवं माँ सरस्वतीजी की पूजार्चना कर पुष्पमाला अर्पण की तत्पश्चात  सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने बैठक में कौन अध्यक्ष बने इस पर आपस में चर्चा की ओर  समाज के प्रबुद्ध जनों  एवं युवाओ  ने मनोज पांचाल को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया एवं  मनोनीत जिला अध्यक्ष मनोज पांचाल ने  अर्जुन पांचाल को जिला संयोजक के पद पर  नियुक्त किया जिस पर समाज सहित उनके दोस्तों ने खुशी जताई और बधाई शुभकामनाएं दी । बैठक के तुरंत  बाद-  देवास जूना गुजराती लोहार /सुथार पांचाल सम...

सकारात्मक सोच व दृढ़ निश्चय से मिलती है मंजिल- डॉ. सिकरवार

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। सकारात्मक सोच से मिलती है मंजिल। दृढ़ निश्चय से जीवन का लक्ष्य सरल हो जाता है। यह विचार सेवानिवृत्त पुलिस आईजी डॉ. महेंद्र सिकरवार ने अपने अभिनंदन समारोह के अवसर पर प्रकट किए। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं चामुंडा क्रिकेट क्लब द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर उज्जैन संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईजी डॉ. सिकरवार तथा देवास क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी, वरिष्ठ अंपायर अभयसिंह पवार एवं वरिष्ठ सदस्य विनोद जायसवाल का शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि रवि जैन सभापति नगर निगम, मनोज राजानी, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सुधीर आसनानी, अमिताभ विजयवर्गीय, देवाशीष निलोसे, राजू सिंह चौहान थे।  डॉ. सिकरवार के अभिनंदन का वाचन श्रीकांत उपाध्याय ने किया एवं अरुण रघुवंशी के अभिनंदन का वाचन मनोज शर्मा ने किया। डॉ. सिकरवार चार जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे एवं रीवा में आईजी पद से सेवानिवृत हुए।  अरुण रघुवंशी ने कहा, कि सच्चा खिलाड़ी वही है जो हारने के बाद भी दोगुनी मेहनत से तैयारी क...

शिक्षा और ज्ञान की बदौलत हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं-कलेक्टर सिंह

Image
-कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यालय देवास में “स्कूल चलें हम अभियान-2025” अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम ------------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 01 अप्रैल 2025/ शिक्षा और ज्ञान का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैं। शिक्षा और ज्ञान की बदौलत हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करके पढ़ाई करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा शिक्षा और ज्ञान को अर्जित करना चाहिए, जिससे हमारे सभी सपने पूरे हो सकें।  उक्त बातें कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आज उत्कृष्ट विद्यालय देवास में “स्कूल चलें हम अभियान-2025 अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कही। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  हरिसिंह भारती, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सुधीर कुमार सोमानी, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण अन्य संबंधित उपस्थित थे। शिक्षा और ज्ञान के बदौलत यह मुकाम पाया- इस दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान प्राप्त करना बहुत जरूरी है। ज्ञान और शिक्षा हमारे जीवन के स्टेटस और रहन-सहन को बदल देता है। उन्होंने कहा मैं यहां तक पहुंच...

देवास के कन्नौद में कन्नौद शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर द्वारा भगवान की रंगोली को पैरों से मिटाने का मामला, वायरल वीडियो के बाद कार्यवाही, मंत्री विश्वास सारंग ने भी कार्यवाही करने की कही बात ....

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के कन्नौद के शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ एक प्रोफेसर द्वारा भगवान की रंगोली को पैरों से मिटाने का एक सीसीटीवी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में प्रोफेसर पैरों से रंगोली मिटाते नजर आ रहा है। दरअसल मामला कन्नौद के महाविद्यालय का है जहां छात्रों द्वारा रंगोली बनाई गई थी जिसके बाद आरोपी प्रोफेसर ज़ैर अली रंगवाला ने भगवान की रंगोली को पैरों से मिटा दिया। हालांकि रंगोली किस दिन और कार्यक्रम के दिन बनाई थी, यह अभी तक स्पष्ट नही हुआ है।  मामले के सामने आने के बाद प्रभारी प्राचार्य प्रेमपाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं प्रोफेसर पर कार्यवाही करते हुए प्रोफेसर को हटा दिया गया है। थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी प्रोफेसर फरार है। प्रोफेसर ज़ैर अली रंगवाला पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 298 और 196 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।  गौरतलब है किक आरोपी प्रोफेसर ज़ैर अली रंगवाला के विरुध्द एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन और वीडियो के साथ प्रोफेसर...

देवास जिले के विकासखंड खातेगांव में जल गंगा सवंर्धन अभियान में जल संरचनाओं की साफ-सफाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 31 मार्च 2025/   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार प्रदेश सहित  देवास जिले में 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान सतत जारी रहेगा।  इसदौरान जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिये जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अभियान के अंतर्गत तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। साथ ही वृक्षारोपण भी होगा।  नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए जिले में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी कड़ी में देवास जिले के खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत सुकेर्डी में विधायक आशीष शर्मा ने जल गंगा सवंर्धन अभियान में सहभागिता करते हुए जल संरचनाओं साफ-सफाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।  विधायक शर्मा ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से हमें अपने जल स्त्रोतों को पूरी तरह से साफ-स्वच्छ बनाना है, जिससे बारिश के दिनों में पानी एकत्रित हो सके तथा हमें खेती के लिए तथा पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। यह अभियान तीन माह तक चलेगा।...

मध्यप्रदेश में आज से प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा...

Image
-प्रदेश में  60,000 स्थानों पर महंगी हुई संपत्ति  भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। प्रदेशभर के रजिस्ट्रार ऑफिस में रात रही लोगों की भीड़ भोपाल में  करीब 600 पंजीयन हुए रात तक बड़ी संख्या में लोग दोनों दफ्तरों में इंतजार करते नजर आए  इंदौर जिले में 2539 करोड़ की आय हुई रात को 12 बजे के बाद तक दस्तावेजों का पंजीयन चलता रहा ग्वालियर में 500 रजिस्ट्री और उज्जैन में 300 से अधिक रजिस्ट्रियां हुई।

भोपाल,इंदौर सहित 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

Image
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। तापमान में आएगी गिरावट मध्यप्रदेश में बदला मौसम भोपाल और खंडवा में बूंदाबांदी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे सीहोर समेत 6 जिलों में हल्की आंधी  और बिजली गिरने का अलर्ट 3 दिनों में MP में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है आंधी

अप्रैल महीने के पहले दिन राहत सिलेंडर हुआ सस्ता

Image
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। अप्रैल महीने के पहले दिन राहत कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता करीब 41 रुपए हुआ सस्ता हुआ सिलेंडर। 

आज से शहर में शराब बंदी काल भैरव में नहीं मिलेगी शराब शहर के बाहर मिलेगी शराब

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन में एक अप्रैल से शराब बंदी हो जायेगी। वहीं काल भैरव मंदिर में मदिरा का भोग लगता रहेगा।इसकी व्यवस्था मन्दिर समिति द्वारा किया जायेगा।  प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा एक अप्रैल से प्रदेश के 17 शहरों में पूर्ण रूप से शराब बंदी की जा रही है। इस में उज्जैन शहर भी शामिल हैं। यहां भी आज से शराब नहीं बिकेगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आज से शहर की सभी शराब दुकानें बंद हो जायेगी।  अब शराब शहरी सीमा के बाहर मिलेगी। वहीं बार मैं भी शराब नहीं बिकेगी। इसके अलावा काल भैरव मंदिर के समीप स्थित शराब दुकानें भी बंद हो जायेगी।  यहां भगवान को लगने वाला मदिरा का  भोग मन्दिर समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

पुलिस उज्जैन की आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

Image
▪️थाना बिरलाग्राम पुलिस टीम द्वारा धारदार हथियारों के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।  ▪️आरोपी के कब्जे से 02 धारदार तलवार , 03 खटकेदार चाकु एवं 01 अन्य चाकु को किया जप्त।  ▪️आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत किया अपराध पंजिबद्ध ।  ▪️घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही - भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा अवैध मादक पदार्थ , अवैध शराब , जुंआ , अवैध शस्त्र के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा मयूर खण्डेवाल अति.पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन एंव बृजेश श्रीवास्तव नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम उनि जितेन्द्र पाटीदार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सउनि सरदार सिंह व फोर्स को रवाना कर खजुरवाले बाबा के पास देवनारायण मंदिर के पिछे जी-ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम के पास भेजा था ।  जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिए का एक व्यक्ति कही जाने के लिए खड़ा दिखा , जिसे हमराही फोर्स तथा पंचानो की मदद से पकड़ा, जिसके ह...

मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक संभाग के पदाघिकारी हुए शामिल संगठन एवं मांगों पर विचार

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज उज्जैन में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के निर्वाचन और कमचारियों की मांगों परविचार विमर्श किया गया। मप्र राज्य कर्मचारी संघ की संभागीय बैठक आज उज्जैन में आयोजित की गई। जिसमें संभाग भर के पदाघिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठन के निर्वाचन और सदस्यता सहित कमचारियों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया।  इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष,दीपक पुरोहित,संगठन मंत्री मनोहर गिरी एवं शैलेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।  संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य सचिव से चर्चा हुई है। जिन्होंने जल्दी ही मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।