Posts

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति कामना..... के साथ स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने मनाया गणगौर पर्व, निकाला चल समारोह

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा पारम्परिक रूप से दो दिवसीय गणगौर उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ कुनिका सोनी ने गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति के साथ की। प्रथम दिवस विजय वाटिका में विविध आयोजन हुए, जिसके अंतर्गत सास-बहू प्रतियोगिता, सिंगल डांस गोरा विवाह आदि अन्य कार्यक्रम हुए। जिसमें समाज की वरिष्ठ मातृ शक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  रेट्रो थीम मे मीनाक्षी सोनी प्रथम, पुनम सोनी द्वितीय, संगीता सोनी तृतीय रही।  सास-बहू प्रतियोगिता मे प्रथम रही डिंपल सोनी व अन्नया सोनी, द्वितीय बबीता सोनी, गुंजन सोनी, चीनू सोनी, तृतीय पुरस्कार शालू सोनी व आशी सोनी को दिया गया। सिंगल डांस प्रतियोगिता में नैंसी सोनी प्रथम, द्वितीय मंजू सोनी एवं तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा सोनी रही। विशेष प्रस्तुति श्रीमती शकुंतला सोनी द्वारा दी गई। गणगौर स्वागत नृत्य महिला मंडल की प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, कोमल सोनी, डॉली सोनी, शालू सोनी, आशी सोनी द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस गणगौर का भव्य चल समारोह निकाला गया। श्री सत्यनारयण मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मा...

बाबा महाकाल की नगरी में भारतीय नव वर्ष विक्रम संवाद 2082 के आरंभ उत्सव पर आयोजन प्रस्तुत किया गया।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2082 के आरंभ उत्सव पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो की आकर्षक प्रस्तुति हुई, इसके साथ ही एक हजार ड्रोन शो के जरिए ब्रह्मांड में ग्रहों की गति और इनके सतत् गोचर का लाइव शो दिखाया गया। आज हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर आयोजित ड्रोन शो में सनातन संस्कृति की सजीव हो उठी भव्यता की अनुभूति अद्भुत रही। आकाश में उड़ते ड्रोनों की अनूठी प्रस्तुति ने आस्था, परंपरा और आधुनिकता का अनुपम संगम रचाया, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय में गर्व और भक्ति का नव संचार किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय राज्य मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल ने आज विक्रम संवत् 2082 के आरंभ दिवस पर उज्जैन में बाबा महाकाल लोक में लाइट एंड साउंड एवं ड्रोन शो का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर कहा की सम्राट विक्रमादित्य ने अपनी वीरता से अनेक युद्धों में विजय प्राप्त कर उज्जैन को एक महान साम्राज्य की राजधानी बनाया।  उनके शौर्य की गूंज आज भी उज्जैन की गलियों में सुनाई देती है। आज ...

आपदा प्रबंधन विषय पर उज्जैन जोन के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।

Image
  प्रेस नोट भारत सागर न्यूज/ उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आपदा प्रबंधन विषय पर उज्जैन जोन के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के द्वारा किया गया ।  शुभारंभ उद्बोधन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपदा चाहे वह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो आपदा के समय   सर्वप्रथम सूचना मिलने पर इसका प्रबंधन करना हमें आना चाहिए अन्यथा वह भयानक। रूप ले सकती है । विशेष कर पुलिस अधिकारी के रूप में हमें समाज को आपदा के समय सुरक्षित करने की जिम्मेदारी भी हमारे ऊपर होती है  इसी को  दृष्टिगत रखते हुए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।  उप  पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा भदोरिया के द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदाओं के स्थिति में पुलिस की भूमिका विषय पर जानकारियां प्रदान की। प्लाटून कमांडर पुष्पेंद्र त्यागी जिला होमगार्ड लाइन उज्जैन के द्वारा आपदा प्रबंधन, बाढ़ एवं भूकंप के समय आपदा का प्रबंधन विषय पर  प्रदान किया। आरक्षक अजय जैन एसडीआरएफ उज्जैन के द्वारा मे...

उज्जैन को मिली बड़ी सौगात राज्यपाल सहित राज्य मंत्री ने किया कई सौगातों का लोकार्पण

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम संवत् 2082 के अवसर पर उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल  पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को डी. लिट. की उपाधि प्रदान की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा आज का दिन कई कारणों से अत्यंत महत्वपूर्ण है...  सप्त पुरियों में एक, हमारी पावन नगरी अवंतिका का आज गौरव दिवस है। प्रत्येक युग, प्रत्येक कल्प, प्रत्येक काल में उज्जयिनी का अस्तित्व अक्षुण्ण रहा है।  नववर्ष प्रतिपदा एवं उज्जैन गौरव दिवस की सभी को हार्दिक बधाई  बाबा महाकाल की पावन भूमि पर आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...  महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रत्येक वर्ष, प्रत्येक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित करने के निर्देश हेतु मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझे प्रसन्नता है कि विक्रम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विक्रम संवत् के प्रथम दिवस, गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर विशिष्ट एवं गण...

भगवान झूलेलाल जी की जयंती चेटीचंड पर्व पर सिंधी समाज को किया सम्मानित !

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच। सिंधी समाज द्वारा निरंतर हर वर्ष उनके आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी की जन्म जयंती चेटीचंड के अवसर निकाले जाने वाले भव्य चल समारोह पर हिंदू जागरण मंच व केसरिया हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी हेमू कालाणी चोराहा पहुंचकर सर्वप्रथम पालकी में विराजमान  सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी को पुष्प अर्पित कर सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों एवं समाज अध्यक्ष (मुक्की) साहब को पुष्प माला पहना सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डालकर चेटीचंड,गुड़ी पड़वा व चेत्री नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दे भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित नरवाले, केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष मोहन यादव,प्रचारक दिलीप लालवानी,   समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती मीनू लालवानी, समाजसेवी करण नकवाल, अमित नरवाले आदि उपस्थित रहे !

पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता,,,

Image
-हाटपीपल्या पुलिस द्वारा जिले के बढ़िया मांडू गांव में लगाई  आज चौपाल,,,, -सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष हुए उपस्थित,,, -हाटपिपलिया थाना प्रभारी आईपीएस सुजावल जग्गा  ने  साइबर ठगी के बारे में लोगों को बताया एवं उनकी समस्या सुनी,,, भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित कर  उनकी समस्‍याओं को  जान रहे हैं,,,  इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन  “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। ...

महावीर रिसॉर्ट जीरण में संत रामपाल जी महाराज के दिव्य सत्संग से गूंजा सत्यज्ञान

Image
-परमात्मा स्वयं सतलोक से पृथ्वी पर आकर तत्वदर्शी संत की भूमिका निभाते हैं -जीरण/ चिताखेड़ा रोड़ तहसील के पीछे महावीर रिसॉर्ट जीरण  भारत सागर न्यूज/जिला/नीमच। नीमच में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन LED स्क्रीन के माध्यम से किया गया, जिसमें नीमच जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए एकत्रित हुए। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने तत्वदर्शी संत की पहचान पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की।  उन्होंने बताया कि तत्वदर्शी संत वह होता है जो संसार रूपी वृक्ष के सभी भागों को स्पष्ट रूप से वर्णित करता है। संत रामपाल जी महाराज ने वेदों और शास्त्रों के प्रमाणों के आधार पर यह स्पष्ट किया कि केवल वही तत्वदर्शी संत हैं, जो वास्तविक आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि परमात्मा स्वयं सतलोक से पृथ्वी पर आकर तत्वदर्शी संत की भूमिका निभाते हैं। इसका प्रमाण वेदों में भी उपलब्ध है। 1)  ऋग्वेद मंडल 9, सूक्त 86, मंत्र 26-27 2) ऋग्वेद मंडल 9, सू...

वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर आज श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर सूर्य चिन्ह वाला केसरिया ब्रह्मा ध्वज फहराया गया।

Image
-मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल शिखर पर ब्रह्मध्वज चढ़ाया भारत सागर न्यूज/देवास।  बता दें कि हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर प्रतिवर्ष महाकाल मंदिर के शिखर का ध्वज बदला जाता है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर महाकालेश्वर मंदिर के साथ ही प्रदेश के हर ज़िले के प्रमुख मन्दिरों और शासकीय संस्थानों में गुड़ी पड़वा पर ब्रह्मा ध्वज लगाया जा रहा है।  इसी के चलते आज महाकाल मंदिर परिसर में स्थित श्री महानिर्वाणी अखाड़े में महंत विनीत गिरी जी महाराज के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना कर महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर ब्रह्मा ध्वज फहराया गया।

विद्युत पोल पर काम कर रहा आउटसोर्स कर्मचारी सीढ़ी से गिरा, उपचार के दौरान हुई मौत......!

Image
-परिजनों व रहवासियों ने किया चक्काजाम, आर्थिक मदद व पत्नी की नौकरी का आश्वासन मिलने के बाद माने परिजन......! भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी कल शाम को भोपाल रोड़ कलेक्टर कार्यालय के सामने विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर कार्य कर रहा था। काम करते समय वह अचानक से नीचे फिसल गया। नीचे सीढ़ी संभाल कर खड़े उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया था। उसके बाद कर्मचारी घबरा गया वह किसी अन्य बाइक पर अस्पताल जाने की अपेक्षा सिविल लाइन स्थित विद्युत कार्यालय में पहुंच गया।  उसके अन्य साथी काम खत्म कर कार्यालय पहुंचे तो वह वहीं बैठा हुआ था। उसे उसके साथी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार किया। कर्मचारी के साथियों के बताए अनुसार जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने उसका बीपी कम व शुगर लेवल अधिक बताया तो साथी कर्मचारी उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार किया गया। देर रात को उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर मौत हो गई। आज दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन व साथी कर्मचारी उसके शव को लेकर उसके निवास आवास नगर पहुंचे जहा...

कलश यात्रा के साथ माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी नौ दिवसीय महायज्ञ का हुआ

Image
- 2500 से अधिक मातृशक्ति हुई शामिल, कई स्थानों पर हुआ स्वाग भारत सागर न्यूज/देवास।   हिन्दू नववर्ष एवं चैत्रीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी का नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ श्री राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री मातेश्वरी मंदिर, कामिका महादेव समिति के तत्वावधान में हुआ। आयोजन समिति के संयोजक गुरूप्रीत सिंग ईशर एवं अध्यक्ष ठा. संजय सिंह चौहान ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत रविवार को प्रात: 9 बजे कामिका महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा से हुआ।  मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गायत्रीराजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, जितेन्द्र जायसवाल, नवीन सोलंकी, शुभम चौहान आदि शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत भगवा दुपट्टा ओढाकर किया गया। कलश यात्रा जवाहर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल नेताजी सुभाषचंद्र बोस ग्राउण्ड जवाहर नगर पहुंचकर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा बैण्ड-बाजे, डीजे व ढोल के साथ धूमधाम से निकली। सिर पर कलश धारण करे हुए लगभग 2500 से अधिक मातृशक्ति कलश यात्रा में शामिल हुई।  विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा क...

गेहूं तुलवाने आए किसान व्यवस्थाओं को देख हुए खुश

Image
-सोसायटी में किसानों के लिए सभी व्यवस्था मौजूद भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। खाचरोद तहसील के बंजारी सोसायटी पर गेहूं तुलाई को लेकर आए किसान काफी खुश दिखाई दिए जहां अपने किसान अपना गेहूं लेकर बंजारी सोसायटी में पहुंचे तब  यहां सभी व्यवस्था किसानों के लिए सोसायटी द्वारा की जा रही बैठने के लिए टेंट हो या फिर ठंड पानी की व्यवस्था हो सभी व्यवस्था देख काफी खुश दिखाई दे रहे गेहूं लेकर आए किसानों का कहना था की अच्छी व्यवस्था थी  तभी हम यहां अपने गेहूं लेकर आए वही सोसायटी सचिव का कहना था की हमारा फर्ज बनता है इनकी व्यवस्था करना।