अखंड सौभाग्य की प्राप्ति कामना..... के साथ स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने मनाया गणगौर पर्व, निकाला चल समारोह

भारत सागर न्यूज/देवास। स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा पारम्परिक रूप से दो दिवसीय गणगौर उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ कुनिका सोनी ने गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति के साथ की। प्रथम दिवस विजय वाटिका में विविध आयोजन हुए, जिसके अंतर्गत सास-बहू प्रतियोगिता, सिंगल डांस गोरा विवाह आदि अन्य कार्यक्रम हुए। जिसमें समाज की वरिष्ठ मातृ शक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रेट्रो थीम मे मीनाक्षी सोनी प्रथम, पुनम सोनी द्वितीय, संगीता सोनी तृतीय रही। सास-बहू प्रतियोगिता मे प्रथम रही डिंपल सोनी व अन्नया सोनी, द्वितीय बबीता सोनी, गुंजन सोनी, चीनू सोनी, तृतीय पुरस्कार शालू सोनी व आशी सोनी को दिया गया। सिंगल डांस प्रतियोगिता में नैंसी सोनी प्रथम, द्वितीय मंजू सोनी एवं तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा सोनी रही। विशेष प्रस्तुति श्रीमती शकुंतला सोनी द्वारा दी गई। गणगौर स्वागत नृत्य महिला मंडल की प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, कोमल सोनी, डॉली सोनी, शालू सोनी, आशी सोनी द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस गणगौर का भव्य चल समारोह निकाला गया। श्री सत्यनारयण मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मा...