Posts

10 गांवों में चला चाइल्ड-टू-चाइल्ड कैंपेन, बच्चों को स्कूल भेजने और बाल मजदूरी रोकने का लिया संकल्प

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । जिले के 10 गांवों में शिक्षा और बाल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आरंभ संस्था द्वारा 10 गांवों में चाइल्ड-टू-चाइल्ड कैंपेन चलाया गया, जिसमें बच्चों ने अपने साथियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शाला में नामांकन बढ़ाना और बाल मजदूरी से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना था।                    इस अभियान में स्थानीय सरपंचों, स्कूल शिक्षकों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कई बच्चे शिक्षा से वंचित हैं या बाल श्रम में लगे हैं। इस अभियान के तहत, बाल नेताओं ने घर-घर जाकर परिवारों को समझाया कि बच्चों को स्कूल भेजना कितना जरूरी है। ग्राम देवगढ़ के सरपंच रणजीत मकवाना ने कहा, "यह एक सराहनीय पहल है। शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को संवार सकती है"।        बच्चों को बाल मजदूरी से बचाने के लिए अभियान के अंत में अभिभावकों ने शपथ पत्र पर सामूहिक हस्ताक्षर किए की वे अपने बच्चों को किसी भी हाल में मजदूरी में...

ग्राम सिरोलिया में दो बाइक सवारों की हुई टक्कर, दो की मौत एक घायल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/राहुल परमार, 9425070079। देवास के ग्राम सिरोलिया में दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हुई है वही एक गंभीर घायल है। जानकारी के अनुसार आज शनिवार को नागदा में रहने वाले इरशाद और भूरा सीरोलिया काम पर जा रहे थे।                                             इसी दौरान दीपक की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। सड़क हादसे में इरशाद और दीपक की मौत हो गई। वही भूरा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। हालांकि अभी नहीं हो पाया कि दीपक कहां से कहां जा रहा था जो की कन्नौद का रहने वाला था।

सयाजीद्वार से नाहर दरवाजा तक 300 से अधिक धावकों ने लगाई दौड

Image
- स्वस्थ समाज-स्वस्थ शरीर के उद्देश्य को लेकर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रकटोत्सव पर हुई मैराथन भारत सागर न्यूज/देवास । श्री क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट, देवास द्वारा श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रकटोत्सव पर मराठा समाज एवं हिन्द फौज के तत्वावधान में स्वस्थ शरीर-स्वस्थ समाज के उद्देश्य को लेकर 5 किमी मैराथन का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया कि 22 फरवरी, शनिवार प्रात: 8 बजे सयाजीद्वार से शुरू हुई मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेसक्लब अध्यक्ष ललीत शर्मा एवं मराठा समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष शिंदे ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन की शुरूआत सयाजीद्वार से होकर एमजी रोड, शालिनी रोड, नयापुरा, नहार दरवाजा से पुन: उसी मार्ग से सयाजीद्वार पहुंचकर सम्पन्न हुई।           मैराथन में हर आयु वर्ग के शहरभर के करीब 300 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। सभी धावकों को नि:शुल्क टी-शर्ट के साथ प्रशस्ति पत्र व शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया। मैराथन के दौरान मुंबई में आयोजित 42 किमी मैराथन में हिस्सा लेने वाले देवास के द...

आवश्यक दस्तावेज लिए बिना ही ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए एनओसी देने पर नगर परिषद के कर्मचारी लाखन सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने टोंकखुर्द में एसडीएम कार्यलय, तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द, निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद का निरीक्षण किया।                  कलेक्टर सिंह ने टोंकखुर्द में नगर परिषद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बनाए जा रहे प्रमाण पत्रों की जांच की। राजस्व शाखा में ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन लेने वाले कर्मचारी लाखन सिंह चौधरी द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कार्य में लापरवाही बरतरने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। कर्मचारी लाखन सिंह द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेज आवेदक से नही लिए गए। आवेदन पर आवेदक के साइन नहीं थे, आवेदन के साथ स्टाम्प भी नहीं था। जिस पर कलेक्टर सिंह ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए पिछले एक साल में प्राप्त ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से संबंधित सभी आवेदनों की जांच करें और कर्मचारी लाखन सिंह को निलंबित कर मुझे ज...

शिवरात्रि पर्व को देखते हुए कलेक्टर सिंह ने बिलावली महादेव मंदिर एवं निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने टोंकखुर्द में एसडीएम कार्यलय, तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द, निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग कर ली जाएं, जिससे दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकें। इसके साथ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उन्हें एक दो दिन में करना सुनिश्चित कर लें।      कलेक्टर सिंह ने शिवरात्रि पर्व को देखते हुए बिलावली महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली ...

कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव को देखते हुये व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन...

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव जो कि दिनांक 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जायेगा ।  पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये -  कुबेरेश्वर धाम की सम्पूर्ण व्यवस्था पर चर्चा, मार्ग व्यवस्था,  रूट डायवर्जन,  बल संसाधन की आवश्यकता के संबंध में चर्चा। कुबेरेश्वर धाम व्यवस्था के दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्राम कोटवारों का उपयोग किया जाए।  अपराधिक तत्वों पर निगाह रखी जावे। महिला बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ।  सड़क दुर्घटनाओं की  रोकथाम के विशेष प्रयास ।  हाईवे पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त निर्भया पेट्रोलिंग आदि कराई जावे।  अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, समस्त  एसडीओपीगण, समस्त थाना प्रभारीगण एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर,सूबेदारगण, यातायात प्रभारी, एवं जिला विशेष शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

ग्राम मुंडला में शा. मा. विद्यालय में रंगारंग वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किए...

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/ रायसिंह मालवीय 7828750941।  दिनांक 18 फरवरी 2025 शाम 7 बजे जिले की जावर तहसील के अंतर्गत ग्राम मुंडला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिसमें ग्राम व क्षेत्र के सभी लोग बड़ी तादाद में उपस्थित हुए व कार्यक्रम का आनंद लिया। शासकीय माध्यमिक शाला मुंडला चौकी में पहली बार विद्यालय के प्रधान अध्यापक  भोलू सिंह ठाकुर के प्रयासों से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।                                                     जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे अजब सिंह राजपूत BRCC एवं  हरेंद्र सिंह ठाकुर लेखापाल BRC आष्टा एवं जनपद सदस्य कैलाश सिंह मालवीय, संकुल केन्द्र कुरावर के सभी शिक्षक तथा ग्राम पंचायत मुंडला चौकी के सरपंच अरविंद सिंह पटेल व ग्राम के सभी लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुति की वह पुरस्कार वितरित किए गए। कार्...

नगर निगम शीघ्र आयोजित करे साधारण सम्मेलन, आयुक्त को लिखा पत्र

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नगर पालिक निगम का साधारण सभा कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड क्रं. 11 पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अहिल्या शिवकुमार पंवार ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में श्रीमती पवार ने बताया कि नगर निगम का साधारण सम्मेलन 9 सितम्बर 2024 को हुआ था। जिसे हुए करीब 11 माह से अधिक समय हो चुका है। 19 जुलाई 2024 को पत्र देकर अवगत कराया था कि नगरीय निकाय औद्यानिकी अंतर्गत प्रत्येक दो माह में एक बार साधारण सम्मेलन आयोजित किया जाए।           जिससे विकास कार्यो की गति तेज हो सके व जनहित मुद्दो पर चर्चा हो सके। कांग्रेस पार्षद दल ने आयुक्त से मांग की है कि शीघ्र ही साधारण सम्मेलन बुलाया जाए। पत्र की कॉपी महापौर एवं सभापति को भी प्रेषित की है।

देवास को धार्मिक नगरी घोषित करने एवं शराबबंदी की मांग को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शिवसेना ने देवास को धार्मिक नगरी का स्थान प्रदान करने एवं माता टेकरी के आसपास से शराब की दुकानों को बंद किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि अल्प प्रवास पर देवास आए युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि शिवसेना संगठन एनडीए गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिवसेना, युवासेना मप्र आपके धार्मिक नगरी में शराबबंदी के फैसले का हार्दिक स्वागत करता है। परंतु मुख्यमंत्री जी जहां दो देवियों का वास वही हमारा देवास और देवास का नाम धार्मिक नगरी की लिस्ट में न होने के कारण यहां आम जनता के मन को बहुत ठेस पहुंची है।                देवास शहर की जिसकी पहचान ही माँ तुलजा भवानी-माँ चामुंडा से है। जहां दो देवियों का वास मेरा देवास इस उद्बोधन के साथ देवास का परिचय दिया जाता है। इस धार्मिक नगरी जहां नवरात्रि में ला...

बकरा-बकरी चोर, चार आरोपी गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया । पुलिस अधीक्षक महोदय देवास पुनीत गहलोत द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के संदर्भ में आरोपियों की धर पकड़ हेतु सख्त निर्देश दे कर समय समय पर कांबिंग गश्त,दबिश एवं ऑपरेशन हवालात जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) H.s. बाथम एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस बागली सुश्री सृष्टी भार्गव व थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव शुक्ला के निर्देशन में हाटपीपल्या क्षेत्र में हो रही चोरियों के आरोपियों के लिए काफी समय से विशेष प्रयास किए जा रहे थे जिसके अंतर्गत हाटपीपल्या पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साइबर सेल की मदद से चार लोगों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया।          आरोपियों द्वारा मध्य प्रदेश समेत महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान में चोरियां की जाती थी घटना करने के लिए इनके द्वारा लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाता था। जिससे इन पर कोई शक न करे, आरोपी युसुफ पिता मुंशी खान पठान उम्र 39 वर्ष, निवासी पानीगांव, असलम पिता यासीन शाह जाती फकीर उम्र 35 वर्ष निवासी पानीगांव, कृष्णा पि...

सेन समाज के 60 तीर्थ यात्रियों का जत्था बस से प्रयागराज रवाना

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मालवी सेन समाज धर्मशाला (ट्रस्ट) देवास के नेतृत्व में करीब सेन समाज के 60 भक्तों का जत्था महांकुभ यात्रा प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। सेन युवा संगठन के जीतु चौहान ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे बस से रवाना हुए सभी तीर्थ यात्री सेन समाज धर्मशाला में एकत्रित हुए। जहां सभी यात्रियो का भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत करते हुए यात्रा की मंगल कामना की। समाज के सभी तीर्थ यात्री शैनेश्वर महादेव के आशीर्वाद प्राप्त कर रवाना हुए।            तीर्थ यात्रियो का जत्था कुबरेश्वर धाम, बागेश्वर धाम, मैहर माताजी, चित्रकुट, रामघाट होते हुए सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे। जहां गंगा जी, यमुना जी, सरस्वती जी के संगम पर स्नान करने के पश्चात देवाधि देव महादेव की नगरी काशी में गंगा जी में स्नान कर 84 घाट पर घूमकर काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर हनुमान गढी सरयु स्नान पश्चात ओरछा होते हुए सीधी यात्रा देवास पहुंचेगी। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों का स्वागत अशोक चौहान, अशोक वर्मा, कचरूलाल वर्मा, रामेश्वर नागेश, रामेश्वर राठौड़, कपिल वर्मा, हेम...

देवास की बेटी तनु गवाटिया ने 42किमी फुल मैराथॅन में विजयी प्राप्त की

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की बेटी तनु गवाटिया ने 42किमी फुल मैराथॅन में विजयी हासिल की। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 42किमी फुल मैराथॅन बंसल पंख मैराथॉन भौपाल टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसमें 15 हजार से ज्यादा रनरो ने भाग लिया। उसमें ऑपन कैटिगरी 42 किमी फुल मैराथॅन में हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर हिन्द फौज की तरफ से 8000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। देवास से रिजवान कौशर ने भी 10किमी रन सफलता पूर्वक पुरी की।                इस उपलब्धि पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन संरक्षक (भाजपा जिला मंत्री) विकास गिरी, अध्यक्ष अश्विन पागनिश, हिन्द फौज संचालक कुमेर सिंग वर्मा, ललित द्विवेदी, सीमा गिरी, श्रीजा अग्रवाल, नालिनी कालेलकर, जैन मैम, सोहन सिंग दरबार, एवं आरती दायमा, दिपिका बोरीवाल, सृजनिका लोखंडे, आजय दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, सुरेश शर्मा, रवि अग्रवाल, चन्द्रकांत जगताप, अलका जगताप, ताषिन शेख, पंकज जायसवाल...

क्षत्रिय मराठा समाज ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।   श्री क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का 395वां प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया कि 19 फरवरी को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजन आरती प्रात: 8 बजे समाज भवन में समाजजनों द्वारा की गई। वाहनों से प्रभात फेरी महात्मा गांधी मार्ग से शिवाजी उद्यान, भोपाल चौराहा तक निकाली गई। जहां सर्वप्रथम नन्हे बालक इंद्राक्ष पाचुनकर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की स्तुति प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात परम्परा अनुसार राज परिवार की ओर विधायक गायत्रीराजे पवार ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया। साथ ही समाजजनों को संबोंधित करते हुए कहा कि वीर शिवाजी महाराज की विचारधारा- स्वराज्य, न्याय, और समावेशिता आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुईं है।                                   शिवाजी महाराज का जीवन हर नागरिक के लिए एक प्रेरणा है, जिन्हो...

विकासखण्ड सोनकच्‍छ की ग्राम पंचायत रोलुपिपल्‍या में हर घर मिल रहा है नल से शुद्ध जल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। विकासखण्ड सोनकच्‍छ की ग्राम पंचायत रोलुपीपल्‍या में नल जल योजना से प्रत्‍येक घर में शु़द्ध पानी मिल रहा है। ग्राम में 197 परिवार है, जिसमें 1072 जनसंख्या निवास करती है। वर्तमान में सभी 197 घरों को शु़द्ध पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में 75 हजार लीटर पानी भरने की क्षमता की टंकी एवं पानी संग्रहण के लिए 20 हजार लीटर की क्षमता के सम्पवेल का निर्माण जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया गया है एवं गांव के हर घर में नल से जल मिल रहा है।      ग्राम पंचायत रोलुपीपल्‍या के संरपच विक्रम सिंह मालवीय ने बताया की ग्राम में नल जल योजना से पूर्व पानी के मुख्य स्त्रौत हैंडपंप, सरकारी कुएं और कुछ व्यक्तिगत नलकूप थे। जिनसे ग्रामीणों की पानी की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होती थीं, किंतु यह सभी स्त्रोत गर्मी के मौसम में पूरी तरह से सुख जाते थे एवं गांव के 01-02 हैंडपंप बड़ी मुश्किल से चलते थे। लोगो को पानी दूर दराज खेतो के कुओं से और टैंकर से पानी खरीद से लेना पडता था, जिसकी समस्या के चलते खेत कुओं से पानी समय पर नही मिलता था। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से स्वच...

फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, तहसीलदार 28 फरवरी तक कार्य पूर्ण करें – कलेक्‍टर सिंह

Image
आरओआर लिंकिंग में प्रगति नहीं होने पर सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका पाव की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश भी टीएल बैठक में दिये फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही पर वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने जिले के सभी तहसीलदारों को सख्‍त निर्देश दिये है कि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। सभी तहसीलदार 28 फरवरी तक फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करें। सोनकच्‍छ में आरओआर लिंकिंग कार्य में प्रगति नहीं होने पर कलेक्‍टर सिंह ने सख्‍त निर्देश देते हुए सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका पाव की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश भी मंगलवार आयोजित टीएल बैठक में दिये। कलेक्‍टर सिंह ने सभी तहसीलदारों को यह निर्देश भी दिये है कि यदि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही की गई और समय पर कार्य नहीं किया गया तो वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों क...

परिवहन‍ विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 22 वाहनों जांच कर अनियमितता पाए जाने पर 7 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास ।  कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा देवास जिले में संचालित होने वाली स्कूल बसों के लिए विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास शहर में संचालित हो रहे शैक्षणिक संस्थानों की स्कूल बसों की जांच परिवहन विभाग के दल द्वारा की गई। जिला परिवहन अधिकारी जया वसवा ने बताया कि मंगलवार को की गई कार्यवाही में देवास शहर के चैतन्य टेक्नो स्कूल, कौटिल्य पब्लिक स्कूल तथा मार्ग पर संचालित अन्य शैक्षणिक संस्थान के लगभग 22 स्कूल बसों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण होने संबंधी जांच की गई। इस दौरान 7 वाहनों में अनियमितता पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर 22 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी वाहनों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर तथा निर्धारित दस्तावेज पूर्ण होने पर ही मार्ग पर संचालित करें। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी र...

जनसुनवाई में कलेक्टर सिंह ने नागरिकों की समस्‍याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये       जनसुनवाई में आवेदिका सीमा मालवीय निवासी बांगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाये      जनसुनवाई में ग्राम पंथ मुंडला के निवासियों ने गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। नल जल योजना में कनेक्‍शन दिलाया जाये      जनसुनवाई में आवेदक सुरेन्‍द्र मालवीय ग्राम तालोद ने नल जल योजना के तहत कनेक्‍शन दिलाने के संबंध में ...

प्रत्येक मंगलवार को जिले में विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होगी जनसुनवाई

Image
जनसुनवाई में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के कलेक्टर ने दिए निर्देश              भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के ने सभी एसडीएम को प्रत्येक मंगलवार को जिले में विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान सभी एसडीएम एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने एवं आवेदन तथा शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।                  कलेक्टर बालागुरू के द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर आमजनों के आवेदनों एवं शिकायतों का निराकरण करेंगे।

संत रामपाल महाराज के बोध दिवस पर विशाल रक्तदान, देहदान व सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

Image
संत रामपाल महाराज के बोध दिवस दिवस पर विशाल भंडारा, कबीर परमेश्वर का आश्रम में लगा जयकारा सतलोक आश्रम बैतूल में हुए 31 दहेज मुक्त विवाह, 519 यूनिट रक्तदान और 6117 लोगों द्वारा भरे गए देहदान के फॉर्म। भारत सागर न्यूज/ बैतूल (मध्य प्रदेश)/संजू सिसोदिया। जिले के सतलोक आश्रम में जगत के तारणहार संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय विशाल भंडारे का दूसरा दिन था। इस ऐतिहासिक आयोजन में सामाजिक और आध्यात्मिक सुधार की मिसाल पेश की जा रही है।                                     मध्यप्रदेश के विशाल सतलोक आश्रम बैतूल में यह समागम धूमधाम से मनाया जा रहा है। समागम का हिस्सा बनने के लिए महीना भर पहले से सोशल मीडिया और घर-घर जाकर भंडारे का निमंत्रण दिया गया था। आज से 38 वर्ष पूर्व जगत के तारणहार संत रामपाल महाराज को स्वामी रामदेवानंद महाराज द्वारा नामदीक्षा प्राप्त हुई थी इसी "बोध दिवस" के उपलक्ष्य में हो रहे महा विशाल भंडारे में लगातार आ रहे लाखों श्रद्धालुओं को शुद्ध देशी घी से ...

उद्यानिकी विभाग की फलोद्यान योजना का लाभ लेकर किसान राजेश ने दो एकड़ में लगाया संतरे का बगीचा

Image
कृषक फसल से कर रहे हैं अच्छी आय, संतरों से एक लाख रुपए से अधिक हो रही अतिरिक्त आय किसान हितैषी योजना के लिए कृषक राजेश प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दे रहे हैं धन्यवाद       भारत सागर न्यूज/देवास। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ भी हो रहे हैं। शासन की योजना से कृषि लाभ का व्यवसाय बना है। इसलिए कृषकगण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।           विकासखंड खातेगांव कृषक राजेश पिता फूलसिंह निवासी ग्राम सुकरास ने उद्योनिकी विभाग की फलोद्यान योजना का लाभ लेकर कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाया है और अब अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। कृषक राजेश ने बताया कि वे पहले सामान्य तरीके से खेती करते थे। इसी बीच उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्...