Posts

इनोवेटिव स्कूल में आयोजित हुआ संविधान दिवस कार्यक्रम संविधान दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने रखें अपने विचार

Image
    भारत सागर न्यूज/देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार संविधान दिवस हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में मनाया गया इसी अन्तर्गत इनोवेटिव स्कूल प्रबंधन एवं नगर निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स के द्वारा संयुक्त रूप से 26 नवम्बर मंगलवार को विद्यालय में संविधान दिवस आयोजन सम्बंधी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध विभूतियों का स्मरण किया गया।           जिसमे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव जी अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान निर्माण सम्बंधी प्रदर्शनी लगाई गई और संविधान संबंधी लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा निगम द्वारा आयोजित शैक्षिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर सैयद सदाकत अली ने संविधान के इतिहास से परिचय करवाया। विद्यालय के मोहम्मद अली , साहिल खान, जहीरा शैख,और सुकेना खान ने संविधान पर अपने विचार रखें। इन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया कार्यकम के उपरांत नगर निगम स्वच्छता ब्रांड...

स्कूल जाते समय करते है छेडखानी, कलेक्टर एवं एसपी को दिया आवेदन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । स्कूल जाते समय कुछ युवकों द्वारा छेडछाड कर गाली-गलोच एवं अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत लिए हाटपिपलिया क्षेत्र के ग्राम लिम्बोदा निवासी छात्रा व उसके पिता मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर छात्रा व उसके पिता को पुलिस अधीक्षक के पास भेजा। आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया वह कक्षा 12 की छात्रा है।                 उसका स्कूल घर से 3 से 4 किमी दूर है। स्कूल जाते समय वही के रहने वाले ईनद गिरी गोस्वामी, दीपक गिरी, सुनील गिरी अश्लील हरकत कर छेडखानी करते है। जिसकी रिपोर्ट हाटपीपल्या थाने में 13 नवम्बर 2024 को की थी। तब से आरोपी फरार है और उसके परिवार वाले हमे परेशान कर रहे है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोगों पर उचित कार्यवाही की जाए।  इन युवकों के परिवार वाले हम पर दबाव डाल रहे है कि अपने बयान बदल ले, नही तो जान से मार देंगे। पीडिता ने उचित कार्यवाही की मांग कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

देवास जिला अस्पताल में अहजर खान आयुष्मान कार्ड से करवा रहे है निःशुल्क डायलिसिस

Image
जिला अस्पताल में अब तक 20 हजार 172 डायलिसिस किये गये, 295 मरीज हुए लाभान्वित आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारी मरीजों के लिए निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस सुविधा भारत सागर न्यूज/देवास।  जिला अस्पताल में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। डायलिसिस यूनिट में अत्याधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित चिकित्सक, स्टॉफ द्वारा डायलिसिस किया जा रहा है। अजहर खान किडनी खराब होने से विगत 01 साल से अधिक समय से डायलिसिस करवा रहे है। पहले वे इन्दौर में डायलिसिस करवाते थे एक बार डायलिसिस करवाने जाने मे लगभग 3 से 4 हजार का खर्चा आता था सप्ताह में 02 और माह में 8 बार डायलिसिस करवाने इनको जाना पडता था। जिससे हजारों रूपये खर्चा लगता था। अजहर खान ने आयुष्‍मान भारत निरामयम् योजना का लाभ लेकर आयुष्‍मान कार्ड बनाया। अब वे जिला अस्पताल देवास में आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क डायलिसिस करवा रहे है। अब इनके हजारों रूपये डायलिसील में खर्च नहीं होते है। देवास में डायलिसिस करवाने से समय की बचत भी हो रही है। अजहर आयुष्‍मान कार्ड से नि:शुल्‍क डायलिसीस सुव...

शासकीय तालाब गोचर की भूमि पर कर लिया अतिक्रमण, ग्रामीणजनों ने कलेक्टर से की शिकायत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । टोंकखुर्द तहसील के ग्राम निपानिया में स्थित शासकीय तालाब गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सर्वे नं. 181 व 182 पर शासकीय तालाब बना है। जिसमें अवैध कुओं का निर्माण भी किया गया है व ट्यूबवेल भी लगाया गया है। जिस पर आसपास के किसानों मंदरूप पिता दोला जी व रणबहादुर पिता बंशीलाल, रागखिलाड़ी पिता कालुराम, जितेन्द्र पिता प्रहलाद, राजेन्द्र पिता नारायण, प्रकाश पिता हिरा जी. किशोर पिता धुल जी, कमल पिता छगनलाल द्वारा तालाब की पाल तोडक़र तालाब पर अतिक्रमण किया जा रहा है।             तालाब के आसपास अतिक्रमण होने से आम जनता को पशुओं को पानी पिलाने में बहुत परेशानी हो रही है। जब तालाब भूमि गोचर वाली है। ग्राम निपानिया में किसी भी किसान को मिट्टी की आवश्यकता होती है तो वह भी तालाब से किसी को मिट्टी नहीं निकालने देते है। पूर्व में भी ग्राम पंचायत में तहसीलदार को आवेदन किया गया, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। 26/09/...

नगर निगम मे मनाया संविधान दिवस

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । 26 नवम्बर मंगलवार को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अन्तर्गत नगर निगम मे संविधान दिवस मनाया जाकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव जी अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। नगर निगम बैठक हाल मे आयोजित गरिमामय कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद भूपेश ठाकुर, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, गोपाल खत्री के द्वारा बाबा साहब के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।              इस अवसर पर महापौर श्रीमती अग्रवाल ने उपस्थितजनों को संविधान दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की गई। कार्यक्रम मे सभापति जैन ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान हमें ये याद दिलाता है कि हमारे मौलिक अधिकार कर्तव्यों का पालन कैसे किया जायें उन्होनें रूढीवादीता से उपर उठकर निचले व निर्धन तबके ...

हरित महाकुंभ प्रयागराज के हेतु हुई बैठक

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया। हाटपिपलिया नगर के प्रबुद्ध जन की बैठक की गई जिसमें मालवा प्रांत पर्यावरण गतिविधि सहसंयोजक कैलाश चंद्रावत एवं पर्यावरण गतिविधि जिला सहसंयोजक रमेश राजपूत एवं खंड पर्यावरण संयोजक विकास जोशी की उपस्थिति में बैठक की गई।             जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत प्रतिनिधि अरुण राठौर, पूर्व मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रवीण सक्सेना, राहुल तवर, कपिल तँवर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अशोक पाराशर, संतोष जीगोठी, राम पाटीदार, राज किशोर जायसवाल, सुरेंद्र शक्तावत, सूरजमल राठौर अर्जुन सेंधव, देवेंद्र दुबे, कपिल शर्मा, नितिन कुंभकार आदि उपस्थित थे।

विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया 2 करोड 42 लाख की लागत के शहर विकास के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर के चहुंमुखी विकास कार्यो मे शहर के नागरिको की आवागमन की सुलभ सुविधाये प्रदान करने हेतु 11 वार्डो मे  करोड 42 लाख की लागत से वार्डो मे मार्गो के निर्माण कार्यो मे सीमेंटीकरण कार्यो का भूमिपूजन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद एवं निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, मुस्तफा अंसार अहमद, वार्ड पार्षद बिन्देश्वरी वर्मा, राजेश यादव, ऋतु सवनेर, बाली घोसी, राजा अकोदिया, सोनू परमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष जोशी के साथ किया गया।              विकास कार्यो के भूमिपूजन की श्रंखला मे विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा वार्ड 3 आवास नगर सी 5 सेक्टर मे 20 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, आवास नगर डी 2 सेक्टर मे 20 लाख लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने, वार्ड 7 भागवंती नगर मे विभिन्न् स्थानों पर 25 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने एवं 6 लाख की लागत से हाईमास्ट लगाने, वार्ड 10 म...

मनपसंद रिश्ता न करना पिता के लिये बना मौत का कारण, 18 वर्षीय बेटी सिमरन ने शूटरों से करवाई पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ

Image
ब्लाइंड मर्डर में मृतक की पुत्री व पत्नी ही निकली मास्टर माइंड । शूटर सहित 04 आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त ।    देवास जिले के कन्नौद में मोटर वाईडिंग करने वाले दुकान संचालक की हत्या का सनसनीखेज मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश, अपनी ही मां बेटी ने करवाई थी हत्या, यह था कारण ...!  भारत सागर न्यूज, राहुल  परमार (9425070079)। देवास जिले के कन्नौद में पिछले दिनों हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक पुनित गेंहलोद ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने पुलिस गेहलोद ने बताया कि पिछले दिनों में कन्नौद में मोटर बाइंडिग दुकान संचालक निसार अली उम्र वर्ष को अज्ञात व्यक्तियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की सघन जांच की। लगातार दिनों की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नि और बेटी सहित 2 शूटरों को गिरफ्तार कर इस पूरे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।  यह था हत्या का कारण  इस पूरे मामले में पुलिस ने खु...

यह वर्ष "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान" अभियान के रूप में मनाया जाएगा- गायत्री राजे पवार

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री राजे पवार ने कहा की संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात है। आज का दिन हम सब भारतीयों के लिए गर्व और प्रसन्नता का दिन है। आज का दिन विश्व व्यापी मूल्यों की पारस्परिक समझ का अवसर और उत्सव है। इस वर्ष संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसके चलते यह वर्ष और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस महत्व को देखते हुए इस वर्ष को "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" अभियान के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। संविधान सबका संरक्षक, इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा- संविधान को देश के हर नागरिक ने अंगीकृत किया है, इसलिए संविधान के वास्तविक संरक्षक हम भारत के लोग ही हैं। संविधान जहां एक और नागरिकों को सशक्त करता है, वहीं दूसरी ओर नागरिक भी अपने आचरण और व्यवहार से संविधान का संवर्द्धन और संरक्षण करते हैं। संविधान किसी एक का नहीं बल्कि सभी का संरक्षक है। इसलिए उसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। भावी पीढ़...

आज का दिन हम सब भारतीयों के लिये गर्व का दिन है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक आष्टा भाजपा ने मनाया संविधान दिवस

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । आज का दिन हम सब भारतीयों के लिए गर्व और प्रसन्नता का दिन है। इस वर्ष संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसके चलते यह वर्ष और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस महत्व को देखते हुए इस वर्ष को "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान" अभियान के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। उक्त उदगार विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संविधान दिवस पर कन्नौद रोड पर स्तिथ बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहे। उन्होंने कहा की संविधान को देश के हर नागरिक ने अंगीकार किया है। इसलिए संविधान के वास्तविक संरक्षक हम भारत के लोग ही हैं। संविधान जहां एक और नागरिकों को सशक्त करता है, वहीं दूसरी ओर नागरिक भी अपने आचरण और व्यवहार से संविधान का संवर्द्धन और संरक्षण करते हैं।            संविधान किसी एक का नहीं बल्कि सभी का संरक्षक है। इसलिए उसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। देश के हर वर्ग समुदाय और नागरिक का अपने अधिकारों और कर्तव्यों के अनुपालन के लिए सजग और सक्रिय रहना आवश्यक है...

शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी सजा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । प्रभारी उप संचालक/जिला जिला अभियोजन अधिकारी जिला देवास राजेन्द्र सिंह भदौरिया, द्वारा बताया गया कि दिनांक 27.11.2023 को थाना नाहर दरवाजा पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवान सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भवानी सागर देवास में देव धारू उसके घर के सामने ओटले पर दो बडे काले रंग की कैन में कच्ची शराब रखकर कहीं ले जाने के लिये खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पंचान एवं हमराह साक्षीगण को तलब कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचे जहॉ आरोपी पुलिस से नजरें चुराते हुये उसके घर के सामने ओटले पर रखी कैनों को उठाकर घर के अंदर ले जाने लगा जिससे हमराह फोर्स की मदद से पकडा और कैनों में रखें द्रव्य के संबंध में पूछने पर उसने कैनों में पानी होना बताया।             जिसके पश्चात कैनों को खोलकर देखने पर तथा उसमें भरे द्रव्य को सूंघकर, चखकर चैक करने पर दोनो कैनों में कच्ची शराब फुल भरी होकर कुल 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुये की शराब थी आरोपी से शराब रखने का लाईसेंस पूछने पर उसने लाईसेंस नहीं होना बताया उसके पश्चात उक्त शराब में से सेम्पल निकालकर उक्...

पेंशन कार्यालय बंद कर भोपाल से संचालित होने की सूचना पर कर्मचारियों में आक्रोश

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभाकक्ष में कर्मचारी पेंशनरों की बैठक आयोजित हुई। मध्यप्रदेश के समस्त जिलों से पेंशन कार्यालय बंद कर प्रदेश की राजधानी भोपाल से पेंशन कार्यालय संचालित करने का मन मप्र शासन का चल रहा है। उक्त निर्णय का समस्त कार्यरत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संघ विरोध करते है। संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पेंशन संघ जिलाध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी ने बताया कि जिले के इतने कर्मचारी जो कि पेंशनर हैं या भविष्य में सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें बार-बार भोपाल जाना पडेगा, जो न्याय संगत नहीं है।             आज वर्षो पूर्व पेंशन के आदेश महालेखाकर ग्वालियर द्वारा से जारी होते थे। उस समय सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के वर्षो तक पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त नही होते थे। उसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने शिथिलीकरण कर कर्मचारियों/विभागों को परेशानी पेंशन कार्य के लिए नही हो। इसलिए 2010-2011 से जिले में पेंशन के निराकरण हेतु कोषालय को निर्धारित किया था। इसके पश्चात 2013 से पूर्णत: जिला पेंशन कार्यालय प्रथक से स्थापित किया गय...

68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

Image
- प्रदेश के 10 संभागों से लगभग 1300 खिलाड़ी एवं 200 ऑफिशल्स ले रहे है हिस्सा  भारत सागर न्यूज/देवास । 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर में हुआ। मुख्य अतिथि गायत्री राजे पवार विधायक देवास थी। अध्यक्षता आयुषी देशमुख अध्यक्ष सद्गुरू दत्त धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट इंदौर ने की। विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलादेवी अटारिया, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नगर निगम सभापति रवि जैन एवं पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीरायसिंह सेंधव, खेलगुरू राधेश्याम सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, महेश चौहान जिलाध्यक्ष सॉफ्ट टेनिस संघ, दिलीप थापा सचिव मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ थे।                अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्रीमंत पवार ने कहा कि खेल स्पर्धाओं से हमारे देश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिलते हैं। खिलाड़ी भावना पूरे जीवन हमें संघर्ष करने का संदेश देत...

CM HELPLINE में सी और डी ग्रेड में रहने वाले अधिकारियों और पीएचई इंजीनियर का वेतन रोकने के निर्देश

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित सभी तहसीलदार जिले में डीजे बजने पर जप्‍त करने की कार्यवाही करें – कलेक्‍टर गुप्‍ता जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए जिले में 10 दिसम्‍बर तक चलाया जायेगा ‘’हम होंगे कामयाब’’ अभियान    भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।      कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जिले में तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायतें बहुत ज्‍यादा आ रही है। सभी तहसीलदार प्रतिदिन शाम को भ्रमण करें और डीजे को जप्‍त करने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाइन में सी और डी ग्रेड में रहने वाले स...

आबकारी विभाग ने वृत्त टोंकखुर्द में कार्यवाही कर 12 प्रकरण दर्ज किये

Image
कार्यवाही में जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 07 लाख 35 हजार रूपये भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वृत्त टोकखुर्द के ग्राम दोन्ता जागीर, चिड़ावद एवं टोंककला में कार्यवाही की गई, जिसमें 75 लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं 7200 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त कर महुआ लाहान को मोके पर विधिवत नष्ट किया गया एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम 1915 की धारा 34(1)(क) अंतर्गत 12 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गए, जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 07 लाख 35 हजार रूपये है।      कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद राजकुमारी मंडलोई, डीपी सिंह, प्रेम यादव, निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, उमेश स्वर्णकार, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गुरुदत्त वर्मा, गोविंद बड़ावदिया, सनत ओझा, राजेश जोशी, दीपक, अरविंद जिनवाल, नितीन सोनी, निकिता परमार आशीष गुप्ता नगर सैनिक किशोर शामिल थे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

देवास की 5 विधानसभा के 20 मंडलो के सक्रिय सदस्य का अंतिम प्रकाशन हुआ

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला चुनाव अधिकारी गजेंद्र पटेल एवं सह प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार राजेश यादव के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी जिला देवास की 5 विधानसभा के 20 मंडलो के सक्रिय सदस्य सूची का अंतिम प्रकाशन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर हुआ।             कुल सदस्य संख्या 2280 कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं आगर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेजा, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सुभाष शर्मा, राजेश यादव, मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा, मनोहर जादौन, राहुल गोस्वामी, तनय चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नमस्ते योजना अंतर्गत सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम के स्वास्थ विभाग एवं सीवरेज संस्था मे कार्यरत सीवरेजध् ड्रेनेज कर्मचारियो के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए उनकी सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम बैठक हाल मे आहूत की गई। जिसमे खजुराहो से आए एन.एस.के.एफडीसी के ट्रेनर उमेश सिंह के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया।                 आयोजित कार्यशाला मे स्वास्थ्य कर्मचारी जो ड्रेनेज, सीवर चेंबर में उतर कर कार्य करते हैं उन्हें अपने किये जाने वाले कार्यो के लिए सुरक्षित तरीके एवं मशीनों, उपकरणो जैसे गैसमास्क, ग्लौब्स, गुंबूट, ट्राई पोर्ट, गैस डिटेक्टर आदि के उपयोग पर जोर देकर उनके नियम एवं कानून से अवगत कराया गया।  एक दिवसीय कार्यशाला में 50 से ज्यादा कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से नगर निगम मे सीवर एवं सैप्टेज से संबंधित कार्य करने वाले निगम स...

दो दिन से लापता बच्ची का नाले में मिला शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया चक्काजाम

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर । इंदौर में 2 दिन से लापता मासूम बच्ची का नाले के कचरे में मिला शव पुलिस और नगर निगम की टीम ने शव को किया बरामद, माता-पिता के साथ नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने गुजरात से आई थी बच्ची।             इंदौर के बीजलपुर स्थित शिव सागर कॉलोनी से लापता हुई 6 वर्षीय मासूम बच्ची लक्षिका नाम की बच्ची का आज सुबह उसकी नानी के घर के पास स्थित नाले में कचरे के साथ शव मिला है। बताया जा रहा है कि 6 वर्ष यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से इंदौर आई थी। जो दो दिन पहले अपनी नानी के घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद से ही उसके परिजन और पुलिस बच्ची को लगातार तलाश रहे थे। वही बच्ची को तलाशने ने दौरान पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई थी। जिसमें डॉग स्क्वॉड भी इसी नाले के पास पुलिस टीम को लेकर पहुंचा था। वही इस पूरे मामले में आज बच्ची के परिजनों के द्वारा चक्काजाम भी किया गया।                         जिसमें उन्हें पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जि...

किसान सभा में किसानों को उन्नत खेती के बताए तरीके समय-समय पर मिट्टी परीक्षण व प्रमाणित बीजों का उपयोग जरूरी- धर्मेंद्र राजपूत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । कृभको ने कृषक भारती सेवा केंद्र सिया देवास में किसान सभा का आयोजन किया। इसमें किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कृभको के उत्पादों के साथ उन्नत खेती के तरीके बताए।              मुख्य अतिथि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राहुल जयसवाल थे। विशेष अतिथि के रूप में मप्र शासन से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत, प्रगतिशील किसान सत्यनारायण शर्मा, बीज इकाई के सुनील शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेल्समैन लक्ष्मणसिंह सोनगरा ने अतिथियों का स्वागत किया। कृभको का परिचय एवं कृभको के उत्पादों प्राकृतिक पोटाश, लिक्विड बायोफर्टिलाइजर, शिवारिका एवं सिटी काम्पोस्ट की विशेषता बताई गई। कृभको के किसान एवं सहकार हितैषी कार्यों को बताया गया। मप्र शासन से सम्मानित किसान राजपूत ने कहा, कि समय के साथ किसानों को जैविक खेती पर ध्यान देना होगा। बाेवनी के लिए प्रमाणित बीजों का ही उपयोग करें। समय-समय पर मिट्टी का परीक्षण भी आवश्यक है। साथ ही मिश्रित खेती से नुकसान की आशंका कम होती है।             ...

वार्ड क्र. 32 शेख नायता जमात खाने पर नगर नियाम ने की कार्यवाही

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । वार्ड क्र. 32 हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र होने से हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है। जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता के चलते वार्ड 32 के हिन्दू रहवासियों ने संवरक्षक हिन्दू जागरण मंच के माखन सिंह राजपूत व ओम प्रकाश भावसार के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे जमात खाने को बंद कराने के दिन जिला कलेक्टर को दिया था। जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त आवेदन को टी.एल. समीक्षा में लेकर नगर पालिक निगम को अवैध रूप से चल रहे शेख नायता वेल फेयर सोसायटी जमात खाने पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।              आवेदन में बताया गया की जमात खाने की दीवार से लगा हुमा शिव मंदिर है तथा मंदिर से लगभग 50 फीट की दूरी पर स्लाटर हाऊस है। जहाँ पर जानवरों के काटा जाता है तथा शादी निकाह के समय खुले में माँस पकाया व परोसा जाता है तथा खुले में माँस पकाने के काम कारण आसपास के घरो में व क्षेत्र में धुए व गुबार छा जाता है। क्षेत्र में गंदी दुर्गंध फैल जाती है। साथ ही चील, कौवे, परिंदे हड्टीयों को घरों की छतो आँगन व मंदिर की छत पर पटक देते हैं, जिससे हिन्...