Posts

सफाई मित्रों के हाथों हुई गणेश जी की पहली आरती The first aarti of Lord Ganesha was performed by cleaning friends.

Image
  भारत सागर न्यूज/ देवास।  वार्ड क्रं. 32 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था श्री शिवाय द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव में पहली आरती सफाई मित्रों के हाथो संपन्न हुई। वर्ष भर हमें गंदगी और बीमारियों से दूर करने वाले सफाई मित्रों के कर कमलों से पहली आरती कराई जाकर समरसता का संदेश दिया। गणेशोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का स्वरूप अयोध्या में विराजे प्रभु श्रीराम के जैसा दिया गया है। इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल  रामायण लिखकर राम जी को घर-घर तक पहुंचाने वाले वाल्मीकि समाज के सदस्यों के द्वारा आरती की जाकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, प्रतिष्ठित डॉ. एनपी दुबे, संघ स्वयं सेवक और संस्था सदस्यों ने पैर छूकर सफाई मित्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अरुण अडसुले, रवि ठाकुर, चंद्रशेखर पंड्या, आकाश प्रजापति, सतीश कुरारियां, अभिषेक रघुवंशी, विजेंद्र सिंह चौहान, राकेश परमार, सुरेंद्र पटेल, हर्ष वर्मा, राहुल वर्मा, अंकित भंडारी, प्रवीण प...

अलीपुर क्षेत्र नगर की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग - कैलाश परमार

Image
नवनियुक्त हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 :अलीपुर क्षेत्र इस नगर की सांस्कृतिक विरासत का एक समृद्ध अंग है। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आवासीय कालोनियों और जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होना स्वाभाविक है। बीते वर्षों में स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक चेतना के चलते यहां हिन्दू उत्सव समिति का गठन कर अनुशासित और व्यवस्थित रूप से सभी धार्मिक त्योहारों को मनाया जाना प्रशंसनीय है। हम सभी नगर की शानदार धार्मिक और सामाजिक परम्पराओं का पालन आपसी मेलजोल और तालमेल बना कर करने के लिए कटिबद्ध हैं।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल       एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में मैं आगामी त्योहारों को श्रद्धा और उमंग से मनाने के लिए यथोचित सहयोग के लिए सदैव आपके साथ हूँ। स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह विचार अलीपुर हि...

सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की मांग पर किसानों का धरना मामा से माँगा इस्तीफा !

Image
- भाव दो नहीं तो शिवराज मामा इस्तीफा दो, आक्रोशित किसानों ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर दिया ज्ञापन देवास। सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य 8000 रूपए प्रति क्विंटल (एमएसपी) की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को जेल रोड चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। युवा किसान संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों की सोयाबीन का भाव दिया जाए, नही तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पद से इस्तीफा दो। आक्रोशित किसानों ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर ज्ञापन देकर धरना दिया। किसानों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 2014 में सोयाबीन का भाव 3955 रुपए प्रति क्विंटल था जो आज 2024 में 3800 क्विंटल है। 2014 में क्रूड तेल की कीमत 6500 प्रति बैरल थी जो आज 2024 में 5800 प्रति बैरल है। इसके हिसाब से डीजल पेट्रोल का भाव कम होना चाहिए, इसके विपरीत 2014 में जो डीजल का भाव 50 रूपए प्रति लीटर था। वह आज 93 रुपए प्रति लीटर है जो कि किसानों को सोयाबीन की पैदावार में मुख्य रूप से आवश्यक होता है। इसी प्रकार से पेट्रोल का यूरिया का डीएपी का पेस्टिसाइड्स का भाव 3 से...

वीडियो : नर्मदा नदी में रेत निकालने गए 8 मजदूरों की नाव बीच नदी में पलटी !

Image
  भारत सागर । देवास जिले में रविवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच खातेगांव (Khategaao) थाना अंतर्गत राजौर में नर्मदा नदी (Narmada River ) में एक नाव पलट गई। जानकारी अनुसार दोपहर में बीच नर्मदा में कुछ लोगों को ले जा रही एक नाव किनारे पर बैठे कुछ नाविकों को दिखी थी। जिसके बाद राकेश केवट, पंकज केवट सहित कुछ लोग अपनी नाव लेकर वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नाव में सवार लोगों के अनुसार वे 8 लोग थे। जिसमे से 7 लोगो को क्षेत्र के नाविकों ने बचा लिया , वही नाव में सवार युवकों के अनुसार लापता युवक के ऊपर नाव पलट गई थी जिससे वह नाव के नीचे ही रह गया, काफी ढूँढने के बाद भी वह आसपास कहीं नहीं दिखा।  फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश करना शुरू कर दी है।  देखें विडिओ :   क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये सभी लोग नर्मदा नदी में से रेत (Sand ) निकालने वाले मजदूर हैं। जो मिर्जापुर के रहने वाले हैं। नाव तमखान के शाकिर खान की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार यह क्षेत्र नर्मदा नदी में से रेत(Sand ) निकालने के लिए है जहां कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत न...

देवास के कुलदीप ने नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व कर जीता सिल्वर मेडल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता 30 से 1 सितंबर तक हरियाणा रोहतक में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देवास के कुलदीप यादव ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता।  कुलदीप ने ऑल इंडिया ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व किया। 65 किग्रा वेट कैटेगरी में पहले अबाउट हरियाणा, दिल्ली, केरला, तेलंगाना, महाराष्ट्र और असम के रेसलर को हराते हुए फाइनल में बेस्ट बंगाल और एमपी की बाउट में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। 

नवरात्रि में दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, उन्हें सुगमता से दर्शन हो इसके लिए और अच्छी व्यवस्था करें - कलेक्‍टर गुप्‍ता

Image
नवरात्रि के दौरान बैरिकेट्स एवं रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए रोप-वे का फिजिकल वैरिफिकेशन थर्ड पार्टी से करवा लें नवरात्रि पर्व पर तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में बैठक आयोजित भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में मॉ चामुंडा शासकीय देवस्‍थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एसडीएम बिहारी सिंह, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, नगर निगम, वन विभाग, यातायात, स्वास्थ्य विभाग, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।       बैठक में कलेक्टर गुप्‍ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। नवरात्रि में एक माह का समय है। एक माह में सभी लम्बित कार्य पूर्ण कर लें। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए सभी आवश्यक व्य...

बालक छात्रवास के बाहर लगे चैंबरों के ऊपर लगे 13 ढक्कने चोरी

Image
1 महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी चोरों का पता नहीं भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया । थाना प्रभारी हाटपीपल्या के नाम आवेदन देकर बताया की नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित देवगढ़ रोड़ पर आईटीआई कॉलेज स्वर्गीय कैलाश जोशी शासकिय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हाटपीपल्या के बालक छात्रवास के बाहर लगे चचैंबरों के उपर लगे 13 ढक्कने चोरी की घटना घटित हुई है जिसकी सुचना हास्टल प्रभारी कुलदीप ठाकुर द्वारा संस्था कार्यालय में की गई। तत्पश्चात संस्था में लगे सीसीटीवी की सहायता से दिनांक 13-7-2024 को दोपहर 2 बजे के लगभग चोरी की घटना घटित होते हुए दिखाई दी। जिसको लेकर 23 जुलाई 2024 को पुलिस थाना हाटपीपल्या में आवेदन देकर ढक्कन चोरों को पकडने की कार्यवाही की मांग की गई थी । पर 40 दिनों से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी हाटपीपल्या पुलिस द्वारा चोरों का पता नहीं लगा पाना चिंता का विषय है।   

कपिल परमार ने पैरालम्पिक में जीता काँस्य

Image
            भारत सागर न्यूज/सीहोर। जिले के ग्राम मुरली निवासी कपिल परमार की वर्ष 2009-10 में करेंट लगने से उनकी आँखों की रोशनी चली गई थी। कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं। कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में काँस्य पदक जीता। पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है। कपिल परमार मध्यप्रदेश राज्य जूडो अकादमी के बोर्डिंग स्कीम के खिलाड़ी हैं। कपिल का मैच ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के विरुद्ध होगा।  विस्तृत परिणाम  पैरालम्पिक गेम्स में खेल अकादमी के ब्लाइंड जूडो खिलाड़ी कपिल परमार काँस्य पदक के लिये मुकाबला लड़ेंगे। पैरालम्पिक गेम के ब्लाइंड जूडो पुरुष व्यक्तिगत 60 किलोग्राम जे-1 स्पर्धा में क्वालीफाई मैच न होकर सीधा क्वार्टर फायनल मुकाबला खेला गया। यह क्वार्टर फायनल मुकाबला भारत सीहोर के कपिल परमार और ...

बाबा रामदेव की भादवी बीज पर पूजन, हवन के साथ भण्डारा सम्पन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । बाबा रामदेव की भादवी बीज के अवसर पर बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति के घनश्याम भाट ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी की बीज पर भण्डारे का आयोजन एबी रोड स्थित अमोना चौराहा शांति नगर में होता है। 5 सितम्बर को बाबा की बीज के अवसर पर 8 वें वर्ष में चूरमे का भंडारा समिति द्वारा किया गया।  सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना व हवन कर आरती की। तत्पश्चात प्रातः: 11 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक चलता रहा। भंडारा स्थल पर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन कर नृत्य भी किया गया। भण्डारों की प्रसादी बडी संख्या में भक्तों ने ग्रहण कर बाबा रामदेव जी के दर्शन कर भजनों पर नृत्य भी किया। समिति की राजू बाई भाट, दिलीप सिंह दागी, कमल सोनगरा, गणेश पटेल, श्याम गुरू मामा ठाकुर, नरेन्द्र भाट आदि का सफल आयोजन सराहनीय योगदान रहा।

10 करोड़ से अधिक लोगों को भाजपा सदस्यता ग्रहण महाअभियान का मुख्य उद्देश्य- खण्डेलवाल

Image
 भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा इस माटी की उपज है  पत्रकार वार्ता को जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने किया संबोधन भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संग़ठन पर्व सदस्यता महाअभियान विगत दिनों से देवास में मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में भाजपा मिडिया प्रभारी ने बताया कि महा अभियान एवं जिले की संघठनात्मक विस्तृत जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल द्वारा पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 2 सितंबर 2024 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के हाथों माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके इस संगठन पर्व का शुभारंभ किया एवं आगामी 25 सितंबर 2024 तक इस अभियान को चलाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य 10 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण करवाना है।  मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है एवं देवास जिले में 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है सन 2014 से 2019 तक लगभग 18 करोड लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी । कोरोना काल के ...

इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का देवास में स्टॉपेज करें

Image
देवास व आसपास के हजारों यात्री रेल सुविधा से हो रहे वंचित नगर जनहित सुरक्षा समिति ने यात्रियों के हित में उठाई आवाज भारत सागर न्यूज/देवास । देवास जिले सहित आस-पास के हजारों यात्रियों को भोपाल, इटारसी, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, छतरपुर सहित अन्य शहरों में आनाजाना रहता है। देवास औद्योगिक जिला के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद यहां के यात्री वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज जैसी रेल सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। इन प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त भी कई ट्रेनें है, जिनका देवास शहर में स्टापेज नहीं है और कई ट्रेन व्हाया फतेहाबाद होकर उज्जैन जा रही है। इससे देवास व आसपास के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति ने देवास रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाने सहित प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है। इससे पूर्व भी समिति ने संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपे हैं। समिति के अनिलसिंह बैस ने बताया कि वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज ट्रेनों का देवास जक्शन पर स्टापेज सप्ताह में 1-2 दिन होना चाहिए, जबकि केन्द्र सरकार की अमृत भारत य...

भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी समिति के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनारायण शर्मा शिव भैया की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें एमजी हॉस्पिटल के बाद अमलतास हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार को जैसे ही जानकारी लगी, वे अपने व्यस्त कार्यक्रम को छोड़कर अमलतास हॉस्पिटल शिव भैया को देखने पहुंचीं।  राजमाता ने डॉक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। देवास-शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भी अस्पताल पहुंचे। विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी ने संदेश दिया है कि समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए हम समर्पित हैं। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है। धर्मेंद्रसिंह बैस, गणेश पटेल, मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, समाज अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, दिनेश तिवारी, श्याम शर्मा, समीर शर्मा, अश्विन शर्मा, शंभू अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उनके हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।

बच्चे जो सपने देखते हैं, शिक्षक उनको साकार करना सिखाते हैं: प्रतिभा प्रसाद

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति एवम पंचतत्व फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह क्षिप्रा स्कूल परिसर में मनाया। इस अवसर पर संकुल स्तर पर श्रेष्ठ सेवाएं और छात्र छात्राओं के हित में कार्य करने वाले लगभग 30 शिक्षकों का सम्मान किया गया।जिसमे क्षिप्रा संकुल के हायर सेकंडरी स्कूल और मिडिल, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सम्मिलित और सम्मानित हुए।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा प्रसाद (मिसेज इंडिया वर्ल्ड, स्टेट विनर मिसेज वेस्ट बंगाल, विनर दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड,) विशेष अतिथि श्रीमती उषा जोशी मेडम रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी जी ने कि। अतिथियों का स्वागत मां क्षिप्रा बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना, सादिक अली, कमल जोशी और बाल कलाकार खुशी सैयद ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख सर ने अपने शेरो ओ शायरी के अंदाज में "मान भी मिला, सम्मान भी मिला, ज्ञान भी मिला, अभिमान भी मिला। गुरुओं के आशीर्वाद से ही जीवन का सही मुकाम मिला।" से किया। मुख्य अतिथि प्रतिभा प्रसाद ने कहा कि अपने जीवन में जो घटना हो...

शिक्षक दिवस पर नगर निगम ने 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान

Image
शिक्षक हमारे अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर फैलाते हैं शिक्षा का प्रकाश- महापौर भारत सागर न्यूज/देवास । शिक्षक दिवस पर नगर निगम ने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 100 से अधिक शिक्षकों व शिक्षिकाओं का सम्मान शाल-श्रीफल व शील्ड भेंटकर किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों का पाद पूजन भी किया गया। इस सम्मान समारोह में शिक्षकगण भाव-विभोर नजर आए। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सम्मान के दौरान उपस्थित लोगों ने शिक्षकों के सम्मान में तालियां भी बजाई। इस दौरान 10 शासकीय एवं 5 अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है।  शिक्षक हमारे अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर शिक्षा का प्रकाश फैलाते हैं। यहां जिन शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है, उनके द्वारा शिक्षित विद्यार्थी प्रशासन के उच्च पदों पर आसीन है और कई विद्यार्थ...

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

Image
                           भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अस्पतालों के साथ-साथ कन्या छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सभी एसडीएम तथा एसडीओपी को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर सिंह द्वारा जारी निर्देशों के तहत सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा तथा भेंरूदा एसडीएम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास अधिक्षक, तथा बीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास परिसर में पर्यात रोशनी एवं सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये।       कलेक्टर सिंह के निर्देशों के तहत एसडीएम तन्मय वर्मा ने शासकीय जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सीहोर, शासकीय अनुसूचित जाति कॉलेज स्तरीय छात्रावास सीहोर, शासकीय बालिका पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास सीहोर, शासकीय आईटीआई बालिका छात्रावास सीहोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री नीलम परसेंडिया...

दसवीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में देवास जिला रहा चैंपियन

Image
परफेक्ट डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी हाटपिपल्या के सभी खिलाड़ियों ने किए पदक हासिल भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया । जु-जित्सु कोच अजय कुंभकार ने बताया कि 10वीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया इस प्रतियोगिता में देवास जिले के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक हासिल कर चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीतने पर चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया देवास जिले के हाटपिपल्या की परफेक्ट डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने दसवीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर अपने माता-पिता व गुरु के साथ नगर का नाम गौरवान्वित किया।  कोच अजय कुंभकार ने बताया कि मुझे आज बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि हमारे खिलाड़ियों ने राजगढ़ के इन्डोर हाल स्टेडियम में दसवीं राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु व वजन समूह में भाग लेकर सभी ने पदक हासिल कर हाटपिपल्या नगर का वह जिले का नाम गौरांवान्वित किया है। एवं सभी खिलाड़ियों का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय जु-जित्सु चैंपियनश...

लवकुश जयंती कार्यकारिणी सीहोर का नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद व जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । सीहोर में कुशवाहा समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान लव कुश जन्मोत्सव भव्य चल समारोह बड़े ही धूमधाम से बैंड घोड़े बग्गी रथ एवं भगवान लव कुश की झांकी के साथ नगर के भोपाल नाका बजरंग मंदिर से 19 सितंबर 2024 दिन गुरुवार समय प्रातः 10:00 बजे से चल समारोह प्रारंभ होगा जो कि कोतवाली चोराहा, मेन रोड, लिसा टॉकीज चौराहा, श्री लव कुश चौराहा, काछी मोहल्ले से होते हुऐ श्री सुंदर गार्डन पर भगवान लव कुश की भव्य आरती के पश्चात सीहोर जिले एवं प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हुए सामाजिक राजनीति व जनप्रतिनिधियों एवं कुशवाहा समाज बंधुओ का लव कुश जयंती समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा अतः भोजन प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा रखी गई है गुरुवार को कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने भोपाल नाका बजरंग मंदिर सीहोर पहुंचकर लव कुश जयंती अध्यक्ष मनोहर कुशवाह, चल समारोह प्रभारी बलराम कुशवाहा पूर्व पटेल, संयोजक रामचन्दर पटेल पूर्व पार्षद, संयोजक संतोष कुशवाह पूर्व पार्षद, सचिव मनोज कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष अर्जुन कुशवा...

सोयाबीन की फसल के दाम बड़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भौरासा ने नायब तहसीलदार कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

Image
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही मुहिम धरना प्रदर्शन आंदोलन प्रदेश के हित में अन्नदाता किसान की हालत इस समय काफी परेशानियो से जूझ रहा है। भारी वर्षा से उनकी सोयाबीन एवं धान की फसल का नुकसान हुआ है। प्रदेश के 50% किसानों की सोयाबीन फसल में फल ही नहीं लगा है किसानो की लागत मुल्य दोगुना हो गई है वर्ष 2011 में भी सोयाबीन की फसल का दाम 4,300 रू प्रति क्विंटल था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि आज वर्ष 2024 में भी किसानों की फसल पूराने दाम पर खरीदी की जा रही है। केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से करते आ रहे हैं और आज भी उनके फैसले को एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है।  प्रदेश में किसानों की आर्थिक परेशानियाँ,बिजली की दरौ में बेतहाशा वृद्धि, ख़स्ताहाल ख़राब सड़के, बिगडती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बालिकाओ पर हो रहे दुराचार,अजा और अजजा वर्ग व अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव, अत्याचार और अन्य स्थानिय मामलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्देशित किय...

नारायण विद्या मंदिर के छात्रों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक कर धूम्रपान न करने की दिलाई शपथ

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । सघन जागरूकता अभियान अंतर्गत एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रूप से जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरीन शेख़ (जिला नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में चल रहा है। जिसके अंतर्गत शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 मे जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें एचआईवी/एड्स से संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति लांछन एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी। साथ ही एचआईवी/एड्स, एसटीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि एचआईवी क्या हैं, यह किन कारणों से फैलती हैं और इससे कैसे बचा जा सकता हैं आदि रोकथाम के बारे में बताया गया। एसटीआई तथा एचआईवी की मुफ्त जाँच व उपचार के संबंध में देते हुए आईसीटीसी के बारे में जानकारी दी गई आप जिला चिकित्सालय में जाकर नि:शुल्क एचआईवी की जांच करवा सकते हैं।         उपस्थित छात्रों को आईईसी मटेरियल बांटा गया एवं 1097 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। टीबी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यह किस प्रकार से फैलता है और इसके लक्षणों के बारे में भी बताया। धूम्रपान से ह...

रिक्क्षा चालक ने सडक़ पर गिरा मोबाइल फोन लौटाया, ईमानदारी का परिचय दिया

Image
  भारत सागर न्यूजदेवास । सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर का मोबाईल फोन स्टेशन रोड पर गिर गया था। गिरा हुआ फोन ऑटो रिक्शा चालक कय्युम खान निवासी पुप्षकुंज कालोनी इटावा को चामुण्डा गैस एजेंसी के नजदीक मिला।           ठाकुर ने जब मोबाइल फोन नहीं मिलने पर फोन लगाया तो तुरंत कय्युम खान ने फोन रिसीव कर ठाकुर को सौपा। खान ने अपनी ईमानदारी परिचय दिया। इस कार्य से आज भी ईमानदारी जिंदा है संदेश हमें मिलता है।