Posts

भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल

Image
मीडिया में छपी खबर के बाद युवा मोर्चा आया आगे  सोनकच्छ डी साहब ने कहा नहीं कट रही लाइट भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव।  जहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक आघोशित बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ रहा है इसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है तो वही भौंरासा नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन होने वाले बिजली के फॉल्ट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन होने वाली बिजली कटौती लोगों के लिए भीषण गर्मी व उमस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है पिछले एक दो सप्ताह से नगर में घंटो बिजली कटौती की जा रही है। हर 5 या 10 मिनट पर ट्रिप हो रही है। रोजाना बिजली कटौती होने से जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्राम वासियों ने बताया कि मेंटेनेंस रखरखाव के नाम पर भी घंटो तक बिजली बंद रखने और मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी हल्की सी बरसात और हवा चलने पर बिजली तंत्र गड़बड़ा जाता है। भीषण गर्मी और उमस के चलते छोटे,छोटे बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहन...

17.50 लाख की धोखाधडी करने वाले संयुक्त आयुक्त (विकास) अधिकारी उज्जैन सहित दो पर प्रकरण दर्ज

Image
विश्वास में लेकर जमीन अनुबंध के नाम पर की थी धोखाधड़ी, शिकायत के 8 से 9 माह बाद हुआ प्रकरण दर्ज मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने मानव अधिकार ब्यूरो से लगाई मदद की गुहार, मिला न्याय भारत सागर न्यूज/देवास । विश्वास में लेकर देवास निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई लाखों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत के करीब 9 माह बाद तीन लोगों पर बरोठा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़त व्यक्ति ने अपनी समस्या को लेकर मानव अधिकार ब्यूरो से गुहार लगाई थी। जहां उसे न्याय मिला। मानव अधिकार ब्यूरो के प्रदेश महासचिव संदीप उपाध्याय ने बताया कि देवास निवासी दिलीपसिंह पिता महेन्द्रसिंह राठौर आयुक्त कार्यालय उज्जैन में सहायक विस्तार अधिकारी के पद पर मई 2022 तक कार्यरत थे। दिलीप सिंह के साथ हुई धोखाधड़ी के समय आयुक्त कार्यालय उज्जैन में प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त (विकास) के पद पर पदस्थ थे। अधिकारी श्री सोनवलकर एवं देवास जिले के ग्राम मेरखेड़ी निवासी सुमेरसिंह पिता केशरसिंह का आपसी लेनदेन था। दोनो ने चक्रव्यू रचकर दिलीप सिंह के साथ विश्वासघात किया। दिलीप सिंह को विश्वास में लेकर पुत्र पुष्परा...

विद्युत पोल हटने, बोरिंग लगने एवं रोड निर्माण पर पार्षद घोसी का मंदिर प्रांगण में किया सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  वार्ड क्रमांक 39 में स्थित सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति व आसपास के रहवासियों की मांग थी कि मंदिर के समीप 20 वर्षो से लगे विद्युत पोल को हटाया जाए। साथ ही शासकीय बोरिंग लगाने एवं मंदिर के पीछे सीसी रोड का निर्माण किया जाए। उपरोक्त मांग को पार्षद बाली घोसी ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में पूरा किया।  इसे भी पढे -  सहारा कंपनी निवेशकों को शीघ्र ब्याज सहित जमा पूंजी वापस करे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र                                                 विद्युत पोल हटने, बोरिंग निर्माण एवं सीसी रोड बनने के पश्चात मंदिर पुजारी सुभाष महाराज, सत्यनारायण वर्मा, जमनालाल वर्मा, अनूप पुरोहित, सोहन ठाकुर, रोहित शर्मा, पुनीत विजयवर्गीय सहित वार्डवासियों एवं सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने पार्षद श्री घोसी का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्री...

सहारा कंपनी निवेशकों को शीघ्र ब्याज सहित जमा पूंजी वापस करे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । सहारा कंपनी के निवेशकों द्वारा जमा किए गए रुपए ब्याज सहित वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम आवेदन प्रस्तुत किया है। पटेल ने बताया कि सहारा प्रमुख द्वारा पिछले वर्ष घोषणा की गई थी कि सहारा निवेशकों को जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाएगा। किंतु घोषणा के एक वर्ष बाद भी सहारा निवेशकों के पैसे नही मिले है। दिल्ली में सहारा का कार्यालय स्थित है। सहारा इंडिया में पूरे भारत के निवेशकों के रूपए सहारा एजेंटो ने धोखाधड़ी देकर रूपए जमा कराए, लेकिन पिछले 10 वर्षो से सहारा में जमा रुपए का आज दिनांक तक भुगतान नही हुआ है।            दैनिक समाचार पत्रों में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री/गृह मंत्री ने घोषणा की थी कि सहारा इंडिया निवेशकों के जमा रूपए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर सहारा इंडिया के प्रमुख द्वारा शीघ्र भुगतान किया जाएगा। आज दिनांक तक सहारा इंडिया में जमा करने वाले निवेशकों को कोई भुगतान नहीं किया है। श्री पटेल ने मांग की है क...

पार्वती थाना के भवन का निर्माण भी शीघ्र हो - कैलाश परमार

Image
थाना आष्टा के नवीन लोकार्पित भवन का स्वागत है लेकिन... भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय।  कन्नौद रोड स्थित नए थाना भवन का लोकार्पण के साथ ही अलीपुर स्थित पार्वती थाना भवन के निर्माण की मांग भी उठने लगी है । पार्वती थाना के लिए जमीन आंवटन बहुत पहले ही हो चुकी है। नवीन थाना भवन के लोकार्पण का स्वागत है । निश्चित हीपी नए भवन से पुलिस प्रशासन ज्यादा बेहतर और सुविधाजनक ढंग से हो पाएगा । क्षेत्र में आपराधिक बढ़ोतरी के मद्देनजर कुछ वर्ष पूर्व अलीपुर में नए थाने की स्थापना हुई थी जो अभी भी किराए के भवन में चल रहा है । स्थापना के बाद से स्थानीय नेतृत्व के सहयोग से पार्वती थाना भवन के निर्माण हेतु प्रयास भी हुए । फलस्वरूप पार्वती थाना के भवन के लिए जमीन का आंवटन भी वर्षों पूर्व हो चुका है । लेकिन कार्य क्षेत्र की दृष्टि बड़े आकार के होने और जमीन आंवटन के बावजूद इस थाने के भवन निर्माण में देरी समझ से परे है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कन्नौद रॉड स्थित पुलिस स्टेशन के नवीन भवन के लोकार्पण का स्वागत करते हुए यह मुद्दा उठाया । श्री परमार ने जानकारी दी...

राजोदा हाई स्कूल के खराब परीक्षा परिणाम व शिक्षा की अव्यवस्थाओं को लेकर भरी हुंकार

Image
- जिला पंचायत की साधारण सभा में वार्ड क्रं 2 सदस्या ने अपनी बात रखते हुए दिया आवेदन भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में कुछ शासकीय स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम चौकाने वाले आए थे। जिसमें से ग्राम राजोदा के हाई स्कूल में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम सबसे खराब रहा। स्कूल का रिजल्ट 4.23 प्रतिशत रहा। यहां स्कूल में 260 विद्यार्थी में से सिर्फ 11 ही पास हो पाए। जिला पंचायत की साधारण सभा बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रं 2 मोनू रविन्द्र चौधरी परीक्षा रिजल्ट के साथ शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की अव्यवस्थाओं को लेकर हुंकार भरते हुए अपनी बात रखी। साथ ही जिला पंचायत सीईओ को पत्र भी सौंपा।  इसे भी पढे -  नगर में हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर गुस्से में नगर का नागरिक          चौधरी ने बताया कि देवास जिले के 2 नंबर जिला पंचायत क्षेत्र के राजोदा गांव में हाई स्कूल दसवीं कक्षा का परिणाम बहुत ही दयनीय रहा है। जिससे यह दर्शाता है कि जिम्मेदार लोग सोए हुए हैं। इसी गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चल...

कलेक्टर गुप्ता ने तीन आरोपियों को किया जिलाबदर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋषव गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत तीन आरोपियों को अपराधिक गतिविधियों में संलग्‍न होने पर जिला बदर किया है। जिसमें आरोपी भरतलाल उर्फ बबली पिता रामभरोस उम्र 34 साल निवासी दीपगांव थाना खातेगांव को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है तथा उदय उर्फ बिट्टू पिता महेन्‍द्र नागर उम्र 20 साल निवासी रणायल टोंकखुर्द और सीताराम पिता राधेश्‍याम उम्र 40 साल निवासी काटकुट थाना कन्‍नौद को छ:-छ: माह के लिए जिला बदर किया है।        कलेक्टर गुप्ता ने आदेश दिया है कि यह सभी आरोपी 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

चंद्रपाल सिंह सोलंकी(छोटू) बने देवास शहर कांग्रेस प्रवक्ता

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश एवं पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जी की अनुशंसा पर देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज राजानी ने श्री चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू) एडवोकेट को देवास जिला (शहर) कांग्रेस का प्रवक्ता मनोनीत किया। श्री चंद्रपाल की नियुक्ति पर कांग्रेस साथियों ने हर्ष व्यक्त किया।

नगर में हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर गुस्से में नगर का नागरिक

Image
किसी दिन भी हो सकता है विद्युत मंडल का घेराव अघोषित बिजली कटौती से सभी परेशान कब आती है ओर कब चली जाती है पता ही नहीं चलता भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक आगोशित बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ रहा है। इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भौंरासा नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन होने वाले बिजली के फॉल्ट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भौरासा नगर के पार्षद भादर सिंह भाटिया ने बताया कि आए दिन होने वाली बिजली कटौती लोगों के लिए भीषण गर्मी व उमस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों रात 7:30 बजे से बत्ती गुल हुई जो रात 1:30 बजे चालू हुई। पिछले एक दो सप्ताह से नगर में घंटो बिजली कटौती की जा रही है। हर 5 या 10 मिनट पर ट्रिप हो रही है। रोजाना बिजली कटौती होने से जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है जिससे लोगों को बिजली के साथ ही पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।          वहीं मवेशियों को भी पानी पिलाने की ...

बहन की स्मृति में भाई संयोग योगेंद्र कुमार शर्मा ने दिए 5 लाख रुपए

Image
स्वर्गीय सोहन देवी नारायण राव जी पाठक की स्मृति में बनेगा रसोई घर औदुम्बर धर्मशाला भौरासा के रसोई घर निर्माण के लिए दिए 5 लाख रुपए भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। भौंरासा नगर में औदुम्बर महासभा ब्राह्मण समाज की धर्मशाला पिछले कई सालों से विकास कार्य को लेकर तरस रही थी पूरी जिणसिण हालत में पड़ी हुई थी वहीं औदुंबर महासभा ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें निर्विरोध सर्व समिति से औदुंबर महासभा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष के पद पर राजेश कुमार जोशी (परसाई महाराज) को बनाया गया जिसके बाद जोशी ने बैठते ही धर्मशाला जिणउधार का बीड़ा उठाया और जिणसिण हालात में पड़ी हुई धर्मशाला का काम शुरू हुआ उसकी बाउंड्री वॉल व गेट लगाए जा रहे हैं जीणोद्धार का काम देखकर बदनावर के संयोग योगेंद्र कुमार शर्मा (गट्टू मामा) ने धर्मशाला में चल रहे काम को देखते हुए भौरासा नगर में अपनी बहन स्वर्गीय श्रीमती सोहन देवी पति स्वर्गीय नारायण पाठक की स्मृति में 5 लाख रुपए धर्मशाला में रसोई घर निर्माण के लिए देने की घोषणा की है। इन रूपों से धर्मशाला में एक रसोई घर बनाया जाएगा जिसके लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि...

आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही कर 7 प्रकरण दर्ज किये

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक् ‍ टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के वृत् ‍ त कन्नौद, बागली एवं खातेगांव की संयुक्त दल द्वारा वृत्त कन्नौद के कंटाफोड़ क्षेत्र के गोदना, जानसुर, गाजाखेड़ी तथा खातेगांव क्षेत्र में नेमावर एवं पिपलिया नानकर, खल में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये। कार्यवाही में कुल 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 500 किलोग्राम महुआ लाहन, 90 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 60 हजार 300 रूपए है। इसे भी पढे - आदिवासी गरीब किसान पहुंचे जनसुनवाई में, दबंगों व भू माफियाओं ने खेत के रास्ते पर कर रखा कब्जा कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, आरक्षक राजेश जोशी, निहाल खत्री, नगर सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इसे भी ...

आदिवासी गरीब किसान पहुंचे जनसुनवाई में, दबंगों व भू माफियाओं ने खेत के रास्ते पर कर रखा कब्जा

Image
- रास्ता खुलवाए जाने को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन भारत सागर न्यूज/देवास।  गरीब आदिवासी व अन्य कृषकों के खेत पर जाने का रास्ता दबंगों व भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर बंद किए जाने के विरोध में तहसील उदयनगर के ग्राम भीकुपुरा व रातातलाई के पीड़ित कृषक मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और आवेदन सौंपा। दयाराम, शिवराम, दुबलिया, प्रभु सभी जाति भिलाला ग्राम रातातलाई, कालीबाई एवं नानी बाई ग्राम भीकुपुरा ने बताया कि हम सभी खेती कर हमारे परिवार का पालन पोषण करते है। खेत पर जाने के रास्ते को पूर्व में प्रभु प्रमोद पिता पदम सिर्वी ने तार खुटे लगाकर बंद कर दिया था। हमारी शिकायत के पश्चात तहसीलदार उदयनगर ने आदेश जारी कर राजस्व निरीक्षक को उक्त रास्ते का खोलने का आदेश दिया था। तब जाकर हमारा रास्ता खुला था। जिसके पश्चात इसी रास्ते पर संजय, सुनिल पिता लक्ष्मण सिर्वी निवासी ग्राम भीकुपुरा ने अवैध कब्जा कर लोहे की फाटक/गेट लगाकर बंद कर दिया था, ग्रामीणों द्वारा कार्यवाही करने पर पुन: तहसीलदार महोदय ने नोटीस जारी कर पुन: उक्त अवरोध हटाकर रास्ता चालु कराया था।  इसे भी पढ़े -...

निर्वाचन आउटसोर्स के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास।  जिला निर्वाचन एवं तहसील निर्वाचन कार्यालयों में पदस्थ / कार्यरत निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारियों ने नियमितीकरण एवं नियमित कर्मचारियों समान वेतन एवं अधिकार प्राप्त करने हेतु अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधायक गायत्री राजे पवार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सहायक प्रोग्रामर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हम सभी निर्वाचन कार्यालय में वर्ष 2017 से आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से कार्य कर रहे है। हमारे द्वारा विधानसभा, लोकसभा, पंचायत त्रिस्तरीय एवं नगरीय आम निर्वाचन अंर्तगत निर्वाचन संबंधी एवं कार्यालय संबंधित कार्यों का निर्वहन किया जा रहा है।  इसे भी पढ़े -  बालोदिया सामाजिक सेवा फाउण्डेशन के मप्र अध्यक्ष नियुक्त              उपरोक्त कार्यों हेतु हमें मात्र 8 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह का पारिश्रमिक प्राप्त होता है, जो कि नियमित कर्मचारियों के मानदेय के अनुसार काफी कम है एवं पारिवारिक भरण पोषण की पूर्ति करने हेतु अपर्याप्त है। जिस कारण हम आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहें है। विध...

बंद स्ट्रीट लाइट चालू कराने एवं जल प्रदाय को लेकर साईं धाम कालोनीवासी पहुंचे जनसुनवाई में

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । साईं धाम (साईं सिटी) के रहवासी कॉलोनी में बंद पडी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने एवं नगर निगम द्वारा नल-जल योजना चालू कर शीघ्र जल प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। कालोनीवासी अशोक सोनी ने बताया कि साईधाम कालोनी में काफी समय से स्ट्रीटलाईट बंद है। वहीं नगर निगम द्वारा शासन की महत्वपूर्ण नल-जल योजना आज तक हमारी कालोनी में चालू नहीं की गई है। कालोनीवासियों ने पूर्व में नगर निगम में उक्त समस्या को लेकर 09 मई को लिखित में एक आवेदन पत्र आयुक्त को दिया था। लेकिन आज तक हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। कालोनी की स्ट्रीट लाईटे बंद होने से रात के समय हमारी कालोनी में सडक़ पर अंधेरा पसरा रहता है, जिससे दुर्घटना होने के साथ अन्य जहरीले जीव-जंतु सांप आदि घरों में घूसने का डर लगा रहता है।  साथ ही अन्य समस्या उत्पन्न होगी। अंधेरा होने से रात्रि में परिवार के लोगों पर जान का खतरा भी बना रहेगा। कालोनीवासियों ने मांग की है कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर बंद स्ट्रीट लाइट को चालू...

अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित संजय नगर कॉलोनी के लोगों ने किया नगर परिषद का घेराव

Image
विधायक को बुलाने को लेकर अड़े संजय नगर के रहवासी   भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। नगर में आज मंगलवार को भौरासा के संजय नगर के रहवासीयो ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया ! संजय नगर के रहवासियों ने अपनी मांगो को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया ! भौरासा नगर का वार्ड क्रमांक 2 जो की संजय नगर में आता है जिसका दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि ये लोग नगर परिषद के चुनाव में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद के लिए वोटिंग करते है ओर वही विधानसभा चुनाव में आधे लोग सुमराखेड़ी ग्राम पंचायत में अपने वोट डालने जाते है अब ये लोग अपना नेता चुनने के लिए वोट तो करते है लेकिन ये नेता बनने के बाद नेता इन लोगो को भूल जाते है यह संजय नगर पूर्व की सरकारों द्वारा दिए गए पटो पर कॉलोनी बनी हुई है। अब इस संजय नगर का दुर्भाग्य यह है कि यह नगर ना तो नगर परिषद में आता है ओर ना ही ग्राम पंचायत सुमराखेड़ी में आता है। इसलिए इस संजय नगर का विकास नही हो पा रहा है। लगभग इस संजय नगर में 15 सौ से 2 हजार रहवासी इस कॉलोनी मे निवास करते है। इन लोगों द्वारा कई बार कलेक्टर, एसडीएम, पूर्व विधायक,तहसीलदार व अन्य जन...

सांसद सोलंकी ने संसद में बढ़ाया संस्कृत का मान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  संस्कृत भाषा को विश्व की सभी भाषाओं की जननी माना जाता है। यह वैदिक धर्म के सभी धर्मग्रंथों की भाषा है। भारत के संविधान की आठवीं  अनुसूची में भी संस्कृत को शामिल किया गया है। देश की 18 वी लोकसभा में देवास शाजापुर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने संस्कृत में शपथ लेकर इसका मान बढ़ाया।  इसे भी पढे -  देवास में उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह ने किया देवास पुलिस का वार्षिक निरीक्षण                     सांसद सोलंकी ने मंगलवार को देश की संसद में कार्यकारी अध्यक्ष भृतुहरि मेहताब के समक्ष संस्कृत भाषा में सांसद पद की दुसरी बार शपथ लेकर संस्कृत का मान बढ़ाया। जिस समय सांसद संसद में शपथ ले रहे थे उस समय उनके देवास सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई।

बालोदिया सामाजिक सेवा फाउण्डेशन के मप्र अध्यक्ष नियुक्त

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । देश के विभिन्न हिस्सों में समाज सेवा करने वाली सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा फाउण्डेशन की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई। जिसमें देशभर में विभिन्न दायित्वों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकेवल विश्वकर्मा ने संगठन पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजपि शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष आलोक शर्मा, राष्ट्रीय सचिव बाबा अरविंद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय उपसचिव राकेश विश्वकर्मा एवं राष्ट्रीय सलाहकार कमलेश विश्वकर्मा की सहमति पर समाजसेवी प्रेम नारायण बालोदिया को सामाजिक सेवा फाउण्डेशन का मप्र अध्यक्ष नियुक्त किया।       बालोदिया की नियुक्ति पर शंकर बालोदिया, अमजद अली, बब्लू, रमेश डामर, सुखराम सोलंकी, अजय पवार, सुरेश राठौर, रंजीत दरबार, विजय राजपूत, लखन सूर्यवंशी, दीपक मालवीय, विजय भालेकर, संदीप डाबी, संदीप सूर्यवंशी, मुकेश सोनगरा, राजू सूर्यवंशी, युवराज बालोदिया, गोविंद बालोदिया, राहुल परमार, शाहरुख जिप्सी, मोहम्मद रफीक सहित इष्ट मित्रों ने बधाई दी।  

कलेक्टर एसपी ने कालभैरव मंदिर का किया निरीक्षण

Image
श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश  भारत सागर न्यूज/उज्जैन।  जिले के सुप्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने मंगलवार सुबह मंदिर का निरीक्षण किया। कलेक्टर एसपी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के आगमन निर्गमन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।      कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग के आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित समतलीकरण किया जाए। लेवलिंग का काम तेजी से पूर्ण कराया जाएं। श्रद्धालु के चलने के लिए मैट बिछाई जाए और वर्षा को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट भी लगाएं। मंदिर में पर्याप्त रोशनी के लिए नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं। मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। लोक निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक बैरिकेडिंग कराई जाए।      इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कालभै...

रुक्मिणी स्वयं साक्षात लक्ष्मी हैं और वह नारायण से दूर रह ही नहीं सकती- पं. पाठक

Image
- बजरंग नगर में चल रही भागवत कथा में हर्षोल्लास से मना श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह भारत सागर न्यूज/देवास । जब जीव में अभिमान आता है तब भगवान से वह दूर हो जाता है, लेकिन जब कोई भगवान के अनुराग के विरह में होता है तो श्रीकृष्ण उस पर अनुग्रह करते है, उसे दर्शन देते है। उक्त उद्गार सोनकर परिवार द्वारा बजरंग नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन व्यासपीठ से पं. मुकेश पाठक ने व्यक्त किए। आयोजक सुनीता सोनकर एवं सुविशी सोनकर ने बताया कि कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह हर्षोल्लास से मनाया गया। भक्तों ने सुमधुर भजनों पर नृत्य किया। जैसे ही विवाह हुआ भक्तों ने फूलो की वर्षा कर मंगलगीत गाए। महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण रूक्मिणी के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणि के साथ संपन्न हुआ, लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया। रुक्मिणी स्वयं साक्षात लक्ष्मी हैं और वह नारायण से दूर रह ही नही सकती। इस अवसर पर श्रीकृष्ण और रूक्मणि के विवाह की झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।  रुक्मिणी जी ने स्वयं को प्राप्...

देवास में उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह ने किया देवास पुलिस का वार्षिक निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह ने देवास पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक परेड के निरीक्षण के साथ आंसू गैस के गोले फेंकने का प्रदर्शन देखा। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने और हर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह भी दी।  इसे भी पढे -  आगामी 6 माह में रिटायर होने वाले जिले के 251 अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन एवं स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश