Posts

देवास-बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर 10 व्‍यक्तियों के विरूद्ध FIR दर्ज

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास । देवास बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, लड़ने से कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, चक्‍काजाम करने एवं अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर ग्राम राजौदा निवासी चन्‍दू पिता भारत सिंह, उत्‍तम पिता रूपसिंह, ललित सिंह पिता लाखन सिंह, कमल सिंह पिता उमेश सिंह, विश्‍वजीत सिंह पिता तंवर सिंह, राजू पिता उमेश सिंह, उमेश सिंह पिता गौरीशंकर, दिनेश सिंह पिता ओंकार सिंह, नन्‍दु पिता उमेश सिंह तथा देवास निवासी सोनू पिता सौभाग्‍य सिंह पर एफआरआई दर्ज की गई। उक्‍त व्‍यक्तियों द्वारा अशांति व अराजकता का वातावरण निर्मित कर लोक परिशांति भंग की गई और चक्‍का जाम करने के कारण आम नागरिकों को अत्‍यंत परेशानियों का सामना करना पडा। मौके की स्थिति का आंकलन कर पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के हस्‍तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया।       उल्‍लेखनीय है कि जिला जेल की सुरक्षा के लिए जिला जज महोदय द्वारा उक्‍त अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये थे। प्राप्‍त निर्देशों के परिपालन में जांच उपरान्‍त...

देवास बना राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । जिला सचिव एवं मध्य प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव ने बताया कि 5 वी राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर रग्बी प्रतियोगिता मै देवास का रहा दबदबा जूनियर बालक और बालिका साथ ही सीनियर पुरुष मै भी प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।  जूनियर बालक वर्ग में (कप्तान) आकाश चौहान , सचिन योगी (उप कप्तान), रोहित मालवीय,कबीर दास बैरागी , आदि पटेल, हर्ष, लखन योगी,सुमित पटेल,सुजल पटेल, अजय राठौर, कुलदीप गुजराती, चेतन चौधरी, निखिल पटेल, रोहित चौधरी, रोशित चौधरी, मो. सादिक, दिव्यांशु चौधरी,दिव्यांश नायक, जूनियर बालिका मै रश्मि ठाकुर, तनीषा राठौर, स्नेहा मेहर, इशिका पटेल,हरी प्रिया यादव, तनीषा पांचाल, शीतल चौधरी,काजल कुमावत,साक्षी चौहान, रैना कौशल, हर्षिता सीनियर पुरुष मै राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सूरज बामनिया सुमित शर्मा, निखिल सिंह महर, उदय भावसार, संदीप, स्वास्तिक, कुणाल खिलाड़ी खेले अपना विजय अभियान जारी रखा। जिला एसोसिएशन अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, उपाध्यक्ष अभय श्रीवास, पवन यादव, सम्पादक चेतन राठौर, सह सचिव पावन पाटिल, सदस्य अश्विनी जाधव,...

देवऋषि नारद जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ

Image
- सूचनाओ का आदान-प्रदान लोक कल्याण का कारक बने- डॉ. कुल्मी भारत सागर न्यूज़/देवास । विश्व संवाद केंद्र मालवा और प्रेस क्लब देवास के सामूहिक प्रयासों से सृष्टि के पहले पत्रकार नारद जी की जयंती पर जिले के पत्रकारों के लिए परिचर्चा आयोजित की गई।   आयोजन में विशेष रूप से मुख्य वक्ता के रूप के उज्जैन से आए वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुल्मी उपस्थित रहे। जिनके साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर और शिक्षा महाविद्यालय देवास के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव ने मंच साझा किया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती व देवऋषि नादरजी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात अतिथि परिचय अरविंद त्रिवेदी ने दिया तथा मंचासीन अतिथियों का स्वागत मोहन वर्मा, आमिताभ शुक्ला, शेखर कौशल ने किया। वही कार्यक्रम की भूमिका पर विश्व संवाद केंद्र मालवा के अमित राव पवार ने प्रकाश डाला। परिचर्चा के दौरान मुख्य वक्ता योगेश कुल्मी ने देवऋषि नारद जी द्वारा की गई सूचनाओं के आदान प्रदान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार नारद जी सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे, उसी प्रकार सूचनाओं का आदान प्रदान ...

गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर पलटा

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मध्यप्रदेश के देवास जिले में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब सिया मालसापुरा के बीच आगरा मुंबई हाईवे पर एक टैंकर पलट गया। एक गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।                 टैंकर में हाइड्रोकार्बन पेट्रोलियम राल अत्यंत ज्वलनशील केमिकल भरा था। हादसे की सूचना पर मौके पर एनएच और रिलायंस ऑपरेशनल की टीम पहुंची। एक्सपर्ट्स की निगरानी में टैंकर को सीधा किया गया। एहतियात के तौर पर निगम का फायर अमला भी मौजूद रहा।

अड़ीबाजी और तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Image
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडे जप्त आरोपियों के विरुद्ध-पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय। दिनांक 05/05/24 को फ़रियादी शिवम जोशी उम्र 29 साल निवासी चायवाला दुकान इंदौर रोड भैरुंदा ने द्वारा अपने एवं अपनी पत्नी के साथ इसकी दुकान पर कल्ला, अशोक का लडका निखिल, भूरा व उनके साथ एक और लडके द्वारा 10000/-रुपये की अड़ीबाजी की गई एवं डंडे से फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने, दुकान मे तोडफोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने पर फ़रियादी की रिपोर्ट पर से थाना भैरूंदा में अपराध क्र.228/24 धारा 427,327,294,323,506,34 भादवि का आरोपीगण निखिल, भूरा, कल्ला व अन्य के विरुद्ध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूँदा के नेतृत्व आरोपीगण निखिल बकोरिया , भूरा उर्फ शिवराज तथा रोहित उर्फ कल्ला व अन्य ...

अपना स्वीट्स में मिला दूषित जूसः शिकायत पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, जांच के लिए भेजा सैंपल

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में तापमान में बढ़ोतरी होते ही पानी की किल्लत भी होने लगी है। इसी बीच देवास  में पानी की किल्लत में दूषित पानी और खाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में एक बार फिर अपना स्वीट्स पर दूषित खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत की गई। जिसकी जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम पहुंची।  एक ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि, शहर के शंभु अग्रवाल अपने साथियों के साथ अपना स्वीट्स पर दोपहर में अनार का जूस पीने और आइसक्रीम खाने के लिए पहुंचे थे। खाने के दौरान जूस में बदबू आने पर उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने दूषित पेय और खाद्य की सैंपलिंग कर कार्रवाई की। शिकायतकर्ता का कहना था कि, जब उसने दूषित खाने को बदलने का कहा तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इधर मामले को लेकर विभाग द्वारा जांच की बात कही गई है। वहीं मौके पर उपस्थित अपना स्वीट्स के कर्मचारी ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं है।

सांसद के घर में चोरी, पुलिस के फूले हाथ-पांव, मौके पर पहुंचे आला-अफसर

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के तिलक नगर देवास स्थित निवास पर घुसकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बड़े आला-अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गए हैं।  सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है।  देवास में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए शहर के पॉश इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर को निशाना बनाया है। चोरी के दौरान घर में कोई नही था। बता दें कि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी अपने परिवार समेत काम से बाहर गये हुए हैं। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया।  सीएसपी ...

चारों धाम तीर्थ यात्रा के बाद नगर में निकाली शोभायात्रा

Image
भोलेनाथ व हनुमानजी की वेशभूषा में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति भारत सागर न्यूज़/देवास । भूमि विकास बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक सीताराम सूर्यवंशी सपत्नीक व प्रतिनिधि मंडल के साथ चारों धाम तीर्थ यात्रा पर गए थे। लौटने पर बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ लकड़ी पूजन, हवन कर महाआरती की। शोभायात्रा का शिवशक्ति क्लब नवदुर्गा उत्सव समिति मेंढकीचक के पदाधिकारियों, धर्मप्रेमियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में भोलेनाथ और हनुमानजी की वेशभूषा में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।  समाजसेवी विक्रमसिंह पानोड़, बसंतीलाल कटारिया, मांगीलाल सोलंकी, गुलाब सोलंकी, मानसिंह चोविसिया, अशोक चोविसिया, मातृशक्ति कलाबाई सोलंकी, रंजना कटारिया, समाजसेवी रणछोड़लाल अस्ताया, संतोष अस्ताया सहित समाजसेवियों ने शाल-श्रीफल, पगड़ी पहनाकर पुष्पमाला से सीताराम सूर्यवंशी का सपत्नीक स्वागत किया। राजेंद्र सूर्यवंशी, लक्ष्मीनारायण रायजादा सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी शोभायात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ों लोगों न...

तीर्थाटन से मन और तन स्वस्थ बनते हैं - कैलाश परमार

Image
उत्तराखंड यात्रियों को दी विदाई भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय। पर्वतों का पावन सौंदर्य सभी को आकर्षित करता है । हमारे ऋषि मुनियों ने धर्म और प्रकृति में गजब का तादात्म्य स्थापित किया है । देव भूमि हिमालय सनातन संस्कृति और जैन धर्म से जुड़े सभी श्रद्धालुओं के लिए पूज्यनीय है । तीर्थाटन से अच्छा पर्यटन हो ही नही सकता क्योंकि यह हमारे मन और तन दोनों को ही स्वस्थ और सकारात्मक बनाता है लेकिन इन तीर्थो और यहां के पर्यावरण की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है । तीर्थ हमारे मन की पवित्रता के कारक हैं हमारा भी यह फर्ज है कि वहां के नैसर्गिक सौंदर्य को संरक्षित करने में सहयोग करें उत्तराखंड के तीर्थो और मोक्ष प्रदायिनी गंगा के दर्शन हेतु आज रवाना हुए नगर के तीर्थ यात्रियों को विदाई और शुभकामनए देते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह बात कही ।  नगर से आज उत्तर भारत के विभिन्न जैन तीर्थो सहित उत्तराखंड के हरिद्वार , ऋषिकेश , देवप्रयाग , अष्टापद और चार धाम की यात्रा के लिए जत्था रवाना हुआ । यात्रा के आयोजकगण पंकज श्रीमल अष्टपगा को पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रा...

श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुए विविध आयोजन

Image
- हवन-पूजन, रूद्राभिषेक, सम्मान समारोह के साथ भण्डारा सम्पन्न भारत सागर न्यूज़/देवास। श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा तिलक नगर स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाया गया। प्रात: 8.30 से रात्री तक चले कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ ही वरिष्ठजनों एवं व मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। साथ ही विशाल भंडारा भी हुआ। पं. आयुष जी महाराज के मार्गदर्शन में 7 आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। जिसके मुख्य जीजमान जोरावर सिंह व श्रीमती कैलाश कुंवर थे। पूर्णाहुति मे क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए। दोपहर मे महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए।  शाम की नियमित आरती के पश्चात मंदिर मे सेवा देने वाले व समिति से जुड़े वरिष्ठजनो को शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही समिति के सदस्यों के बच्चों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया यगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजेश यादव, अमरदेव सिंह, भरत चौधरी दिलीप अग...

गौशाला में ठंडक के लिए लगाए फव्वारे, गर्मी से गायों को मिलेगी राहत

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । हर रोज सूरज की किरणे रौद्र रूप धारण कर रही है। सुबह से गर्मी के चलते लोग पसीने से तरबतर है। भीषण गर्मी के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग विभिन्न उपाय कर रहे है। बेतहाशा गर्मी से आमजन का ऐसा हाल है तो बेजुबान जानवरों का क्या हाल होता होगा।  बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए गौमाता के लिए गौशाला में फव्वारे लगाए गए। शंकरगढ़ स्थित गौशाला को संस्था अभिरंग संभाल रही है। संस्था अध्यक्ष बसंत वर्मा ने बताया कि शंकरगढ़ गौशाला में नगर निगम देवास के नेतृत्व में गौशाला परिसर में ठंडक रहे, इस हेतु फव्वारे लगाए गए। जिससे बेजुबान जानवरों को बेतहासा गर्मी से राहत मिलेगी।

कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण

Image
स्‍कूल का निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किया जाये – कलेक्‍टर गुप्‍ता        भारत सागर न्यूज़/देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किया जाये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।         कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के एक-एक कमरे में जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा और पाई गयी कमियों में सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की प्लास्टर में क्रेक नहीं आना चाहिये और स्कूल भवन में कही भी सरिये नहीं दिखने चाहिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का ले-आउट देखा और संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।       निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल 07 ब्लॉक में बनाया जा रहा है, स्कूल के निमार्ण कार्य में कही जी प...

नगर में चल रहा श्री शिव शक्ति महायज्ञ पूर्णाहुति नुक्ती प्रसाद भंडारे के साथ यज्ञ का समापन

Image
  भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/ चेतन यादव।  नगर में गड़ी मंदिर प्रांगण में चल रहे शिव शक्ति महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भागवत कथा के समापन के पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ गड़ी मंदिर प्रांगण से निकला चल समारोह बस स्टैंड से होता हुआ छोटा हनुमान चौक, अन्नपूर्णा मंदिर, माली मंदिर, गणेश मंदिर, बड़ा हनुमान चौक, त्रिमूर्ति चौक से होते हुए छोटा हनुमान चौक बस स्टैंड से सीधे गड़ी मंदिर प्रांगण में पहुंचा। चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया। आचार्य श्री दिनेश जी शास्त्री घोड़ी पर तो धरानंद जी सरस्वती महाराज रथ में सवार थे। क्षेत्र व नगर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए भौंरासा नगर में 5 कुंडीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन 17 मई को देव आवाह्न से शुरू किया और 23 मई को पूर्णाहुति से संपन्न हुआ।  यज्ञ को विधि-विधान से सुसम्पन्न करवाने के लिए यज्ञाचार्य श्री दिनेश शास्त्री के साथ अन्य सहायक ब्राह्मण जो मंत्रोच्चार से यज्ञ को करवा रहे थे। यज्ञ में 5 जोड़े सम्मिलित होकर यज्ञ में आहुतियां डाल रहे थे। यज्ञ में नगर क्षेत्र से भरपूर सहयोग जनता के द्व...

राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए देवास की टीम भोपाल रवाना

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । रग्बी एसो. के जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि दिनांक 23 मई से 25 मई तक JNCT भोपाल में 5 वी सीनियर/ जूनियर बालक /बालिका पुरुष /महिला प्रतियोगिता 2024 आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता में प्रदेश भर की लगभग 22 से ऊपर टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में देवास टीम के लिए खिलाड़ी चयनित हुए। जूनियर बालक वर्ग में (कप्तान) आकाश चौहान , सचिन योगी (उप कप्तान),रोहित मालवीय,कबीर दास बैरागी , आदि पटेल,हर्ष,लखन योगी,सुमित पटेल,सुजल पटेल,अजय राठौर,कुलदीप गुजराती,चेतन चौधरी , निखिल पटेल,रोहित चौधरी,रोशित चौधरी, मो. सादिक , दिव्यांशु चौधरी,दिव्यांश नायक साथ ही जूनियर वर्ग में बालिका में (कप्तान) रश्मि ठाकुर, (उप कप्तान)तनीषा राठौर, स्नेहा मेहर, इशिका पटेल, हरी प्रिया यादव,तनीषा पांचाल, शीतल चौधरी, काजल कुमावत का चयन हुआ।     सीनियर बालक वर्ग में (कप्तान) राजवीर ठाकुर, (उप कप्तान) विशाल सिंह,सूरज वामनिया सुमित शर्मा , निखिल सिंह महर,उदय भावसार, संदीप,स्वास्तिक , कुणाल,बालिका वर्ग में साक्षी चौहान (कप्तान), रैना कौशल, हर्षिता कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर ...

बाइक पर सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास। बाइक पर तीन युवक सवार होकर देर रात को इंदौर रोड़ डकाच्या स्थित कंपनी से राजोदा की ओर जा रहे थे। उसी दरमियान जेल चौराहे पर अंधगती से आ रहे एक ट्रेक्टर चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों में से एक को गंभीर अवस्था के चलते इंदौर रेफर किया गया है। एक का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। युवक की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर किया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक जिनमें विनय पिता धर्मेंद्र मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी राजोदा, कुलदीप पिता महेश परमार उम्र 25 वर्ष निवासी बलोदा, सचिन पिता महेश परमार उम्र 23 वर्ष निवासी बलोदा डकाच्या स्थित नीजि कंपनी से बुधवार देर रात करीब 12 बजे लौट रहे थे। राजोदा जेल चौराहे पर अंधगति से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों को...

रोटरी मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न

Image
  भारत सागर न्यूज़/भौंरासा/चेतन यादव।  रोटरी क्लब भौंरासा में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3040 की गवर्नर रोटेरियन रितु ग्रोवर के मुख्य अतिथि में आधिकारीक यात्रा संपन्न हुई ।इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी उपस्थित थे। आधिकारिक यात्रा के शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा भौंरासा क्रासिंग पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ की गई। इसके बाद रोटरी क्लब व संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मानसिक रोगों पर आधारित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।  स्वास्थ्य शिविर में 43 मरीजों की जांच कर आवश्यक उपचार किया गया।आधिकारिक यात्रा में मण्डलाध्यक्ष ने रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा वर्ष भर किए गए सेवा प्रकल्पों व अन्य कार्यों की समीक्षा कर सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करने के साथ रोटरी सदस्यों के साथ आगामी कार्यक्रमों एवं सेवा प्रकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।मंडलाध्यक्ष द्वारा सेवा प्रकल्पों में दस हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की गई । रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष डॉ रूप सिंह जी नगर के निवास पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने देवास में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Image
मतगणना के संबंध में तैयारियों का लिया जायजा कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से दी जानकारी   भारत सागर न्यूज़/देवास । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने देवास जिले में मतगणना स्थल केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास पहुँचकर लोकसभा निर्वाचन-2024 में 04 जून को जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।       मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी।      मुख्य निर...

माँ तुलजा-माँ चामुण्डा मंदिर में अर्पित किए कलश

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । इंडियन पुलिस महासंघ द्वारा बैशाख मास में माता टेकरी स्थित माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डेश्वरी के यहां कलश अर्पित किए गए। महासंघ डिस्ट्रीक कमाण्डर दशरथ जाट ने बताया कि संगठन वर्षभर विभिन्न जनसेवा एवं सामाजिक कार्य प्रदेश सहित शहरभर में करती रहती है।  इसी के अंतर्गत स्टेट कमाण्डर इंडियन पुलिस राजेन्द्र मोये एवं असिंस्टेंट कमाण्डर कुसुम गोयल के मुख्य आतिथ्य में माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा के समक्ष कलश अर्पित कर चहुओर सुख शांति, समृद्धि, पर्यावरण की रक्षा एवं अच्छी वर्षा की कामना की। कलश पूजन मनीषा जाट ने किया। कलश अर्पण के आयोजन में माया राठौड, कवित कुमावत, राधा कुमावत, नेहा जादोन, श्वेता गोयल, कुसुम गोयल, शोभानाथ पुजारी, अजय साह, पप्पू सवले, कुंदन सिंह, राकेश सावनेर, ओमप्रकाश सोलंकी आदि उपस्थित थे।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकले साइकिल यात्री का किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मिजोरम के निवासी 21 वर्षीय युवा वानलालोमजूआला वर्टे पर्यावरण संरक्षण (मिशन लाइफ) का संदेश लेकर साइकिल से भारत भ्रमण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी लोगों को दे रहे हैं। देवास पहुंचने पर आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर नगर निगम बैठक हाल मे उपायुक्त देवबाला पिपलोनियां के द्वारा अन्य निगम कर्मचारियों व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथियों के साथ उन्हें फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। श्री वर्टे अभी तक 5 से अधिक राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। अब तक की यात्रा में वे लगभग 9 हजार कि.मी. साइकिल से यात्रा कर चुके हैं। अपनी यात्रा के अब तक के अनुभव को लेकर उनका मानना है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति लगाव नहीं है। नागरिको को पर्यावण के प्रति जागरूक करने हेतु साइकिल यात्रा से संदेश दे रहे है।  उनका मानना है कि पर्यावरण के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है। इसका दुष्प्रभाव लोगों के जीवन के लिए हानिकारक है। उन्हों देश के सभी लोगों से अपील की है कि कम से कम ईंधनों का प्रयोग करें और कम दूरी की यात्रा पर साइकिल का इस्तेमाल करें। इससे सेहत और पर्यावरण दोनों पर...

सतपुड़ा एकेडमी में महापौर ने किया समर कैम्प का अवलोकन

Image
पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान के संदेश को समाज के बीच पहुंचाएं विद्यार्थी : महापौर अग्रवाल भारत सागर न्यूज़/देवास । मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। संस्था द्वारा आयोजित हो रहे समर कैम्प में आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, सिलाई, कढ़ाई, कैलीग्राफी, मेहंदी, पेपर फ्लावर, ज्वेलरी मेकिंग, डांस, स्केटिंग, फुटबॉल, मार्शल आर्ट, कराते, योग, खो-खो, वॉलीवॉल, बेडमिंटन, क्रिकेट, संगीत, सेल्फ डिफेंस, सॉफ्टबॉल, शतरंज सहित विभिन्न कलाओं का योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प में शहर के 35 से अधिक विभिन्न विद्यालयों के 400 से अधिक बच्चे 25 से अधिक विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।  नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सीएम राइज स्कूल बालगढ़ प्राचार्य देवेन्द्र बंसल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने समर कैम्प का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों से परिचय प्राप्त किया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथ...