Posts

कोतवाली पुलिस ने 8 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941।  वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब , गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर के न्यायालय के आर टी नंबर 454/2016 धारा 138 एन आई एक्ट मे फरार स्थाई वारंटी चतर सिंह पिता रामकिशन उम्र 35 साल निवासी कृषि सेवनिया सीहोर को गिरफ्तार किया गया।  सराहनीय भूमिका - प्रधान आर. संतोष वास्तवार, आरक्षक रवि विश्वकर्मा , आरक्षक अशोक , आरक्षक जीवन ,आरक्षक सुरेश मालवीय, महेंद्र मीना की सराहनीय भूमिका रही।

मेंढकीचक तालाब क्षेत्र गली में हफ्तेभर से जमा है गटर का पानी

Image
- बदबू व मच्छर से रहवासी परेशान भारत सागर न्यूज़/देवास । वार्ड क्रमांक 13 मेंढकीचक तालाब क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से गली में गटर का गंदा पानी जमा हो गया है। नाली के गंदे पानी से आ रही बदबू के कारण परेशानी हो रही है। मच्छरों की भरमार हो गई है। विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम अधिकारी के संबंधित अधिकारी एवं दरोगा को भी मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है। रहवासी सोदराबाई मालवीय ने बताया, कि गंदा पानी घरों के सामने भरा होने के कारण निकलने में भारी परेशानी हो रही है। गंदे पानी से होकर के छोटे-छोटे बच्चों को निकलना पड़ रहा है। गन्दे पानी से भयंकर बदबू आ रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गंदे पानी से इतनी बदबू आ रही है कि भोजन करना भी मुश्किल हो गया है।  रहवासी जानीबाई सोलंकी, अयोध्याबाई, भंवरबाई, सुनीता मालवीय, रमेश मालवीय ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। आए-दिन इस तरह से नाली जाम हो जाती है और इस गली के रहवासी परेशान हो चुके हैं, लेकिन ना तो रोड को ऊंचा उठाया है और ना ही इस समस्या का कोई स्थायी निराकरण किया गया...

सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में हुए संदिग्‍ध भुगतानों पर सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी जगदीश ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 शिवमराव और शिवमराव के परिवार के 2 सदस्‍यों शर्मिला एवं तरूणराव के विरूद्ध FIR दर्ज

Image
कार्यालय में 1 करोड़ 77 लाख 93 हजार 142 रूपये विभिन्‍न खातों में हस्‍तांतरित कर राशि का गबन करने पर हुई FIR         भारत सागर न्यूज़/देवास । कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के आदेश पर वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी देवास नेहा कलचुरी ने भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय देवास में हुए संदिग्‍ध भुगतानों पर सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी जगदीश ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 शिवमराव पगरूतकर तथा शिवमराव पगरूतकर के परिवार के सदस्‍यों शर्मिला पगरूतकर, तरूणराव पगरूतकर के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में एफआईआर दर्ज कराई है।      वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी देवास नेहा कलचुरी ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय देवास में हुए संदिग्‍ध भुगतानों और अपने दायित्‍व के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा अपने कर्त्‍तव्‍यों के प्रतिकुल जाकर 01 करोड़ 77 लाख 93 हजार 142 रूपये विभिन्‍न खातों में हस्‍तांतरित कर राशि का गबन करने एवं मकान किराया भत्‍ते के रूप में 34 हजार 732 रूपये का अधिक भुगतान परिलिक्षित होने पर एफआईआर कराई है।      सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी देवास में हुए संदिग्‍ध भुगत...

आप पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री दीपक मालवीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे चुनाव मैदान में

Image
- शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन दाखिल भारत सागर न्यूज़/देवास । लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस द्वारा बलाई समाज के सांसद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, ताकि जातीय समीकरण का गणित बिठाकर समाजंबधुओं का अधिक से अधिक समर्थन हासिल किया जा सके। उसी तरह अब आप पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री बलाई समाज के दीपक रमेशचन्द्र मालवीय विचित्र ने भी लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे बुधवार को शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को अपना नामांकन दाखिल किया है। श्री मालवीय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। इस अवसर पर सुनीलसिंह ठाकुर, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य बलराम परमार, डॉ. आरपी झाला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी दीपक मालवीय ने दी।

बोर्ड के परिणाम घोषित, सिटी काॅन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में पहले स्थान पर श्रुष्टि विश्पुटे ने 91.8 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर मोहम्मद शान अली ने 91.4 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर निधि कुमावत ने 87.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए। कक्षा 12वीं में पहले स्थान पर पायल पटेल ने 86.2 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर आयुष डसोंधी ने 86 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर साक्षी जोशी ने 83.8 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए। स्कूल के प्रिंसिपल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रों की प्रशंसा कर बधाई दी।  छात्रों की सफलता में स्कूल के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सिटी काॅन्वेंट स्कूल के छात्रों के लिए यह एक गर्व का पल है।

बोरवेल खुला मिला तो खैर नहीं, जिले में एक ग्रामीण पर दर्ज हुई पहली FIR

Image
बोरवेल खुला पाए जाने पर मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। भारत सागर न्यूज़/सीहोर/ रायसिंह मालवीय 7828750941। बोरवेल खुला छोड़ देने पर आए दिन हो रही दुघर्टनाओं को लेकर तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहने के कारण अब दोषी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। खुला बोरवेल छोडऩे पर जिले में ग्राम जमुनिया के एक ग्रामीण पर एफआईआर दर्ज कराई गई।  सीहोर तहसील के ग्राम जमुनिया तालाब निवासी रामसिंह पिता तेज सिंह का बोरवेल खुला पाए जाने पर मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर ग्राम जमुनिया तालाब की पटवारी रीना त्यागी की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दर्ज की गई है।  हल्का पटवारी ग्राम जमुनिया द्वारा 19 अप्रैल को पंचायत सचिव, चौकीदार तथा अन्य ग्राम वासियों के समक्ष निरीक्षण करने पर रामसिंह का बोरवेल खुला पाया गया। हल्का पटवारी द्वारा पुन: 24 अप्रैल को निरीक्षण किया गया जिसमें रामसिंह द्वारा बोरवेल को पन्नी से ढका गया था, जो कि अत्यंत खतरनाक तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती। बोरवेल को नियमानुसार पूर्णत: बंद नहीं करना तथा खुला रखना कलेक्टर एवं...

निजी अस्पताल द्वारा गलत उपचार किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की

Image
अस्पताल के समस्त दस्तावेजों की जांच कर लापरवाही पूर्वक उपचार करने के लिये सख्त कार्यवाही की मांग भारत सागर न्यूज़/देवास । एक निजी अस्पताल द्वारा व्यक्ति का गलत इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें उपचारत व्यक्ति अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहा है। मामला जिले की सोनकच्छ तहसील का है। जिसकी शिकायत मुखर्जी नगर निवासी अजय सेंधव ने कलेक्टर से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। सेंधव ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि 11 अप्रैल को मैंने अपने जीजाजी योगेन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर को अपेंडिक्स की बीमारी के चलते श्री श्याम अस्पताल सोनकच्छ में भर्ती किया था। उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर उपचार किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई। ऑपरेशन के बाद से ही मेरे जीजाजी का स्वास्थ्य खराब होने लगा।  संभवत: उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया गया, जिसके कारण मेरे जीजाजी और गंभीर बीमार हो गए। जब डॉक्टर को हमने लापरवाही से उपचार करने के लिये अवगत कराया, तो डॉक्टर ने उन्हें किसी अन्य अस्पताल में ...

सीएम राइज स्कूल देवास का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 97% एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 96% रहा

Image
विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत, गणित संकाय में 97.7 प्रतिशत, आर्ट में 96 प्रतिशत तथा वाणिज्य में 88.46 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की भारत सागर न्यूज/देवास - सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल देवास ने सीएम राइज योजना के मिशन विजन मूल्य के मापदंडो पर खरा उतरते हुए कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। विद्यालय में विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत, गणित संकाय में 97.7 प्रतिशत, आर्ट में 96 प्रतिशत तथा जीव वाणिज्य में 88.46 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 10वीं में कुल दर्ज़ 105 विद्यार्थियों में से 94 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि कक्षा 12 वी में दर्ज 133 विद्यार्थियों में से 115 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. कक्षा 10वीं में इशिका यादव, यशस्वी सेठी, चेताली सिसोदिया, वंशिका प्रजापति,निखिल मावर, माही चौहान, जतिन परमार, वाणी मालवीय, मयंक, कोमल असवाल, सुनीता भालके,...

कलेक्टर गुप्‍ता ने 10वीं और 12वीं में उत्‍तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

Image
प्रदेश में रैंक प्राप्‍त करने पर छात्रों को कलेक्‍टर कार्यालय में मिठाई खिलाकर दी बधाई भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने प्रदेश में रैंक प्राप्‍त करने पर छात्रों को कलेक्‍टर कार्यालय में मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती, डीपीसी श्री प्रदीप जैन सहित अन्‍य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा। देवास जिले में कक्षा 10वीं में 21 हजार 779 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 13 हजार 065 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए।  देवास जिले में कक्षा 12वीं में 16 हजार 831 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 10 हजार 187 विद्यार्थी उत्‍तीर्...

कलेक्‍टर गुप्‍ता ने की गेहूं, चना और सरसों उपार्जन कार्य की समीक्षा

Image
जिले में अब तक कितना उपार्जन एवं किसानों को भुगतान हुआ इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से ली जानकारी जिले में अभी तक 22 हजार 284 किसानों से 01 लाख 63 हजार मीट्रीक टन से अधिक गेहूं खरीदा अब तक किसानों के खातों में 228 करोड़ रूपये का किया भुगतान, शेष भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक       भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में गेहूं, चना और सरसों का उपार्जन कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने उपार्जन कार्य के संबंध में कलेक्‍टर कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों बैठक ली। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में किये जा रहे उपार्जन की समीक्षा कर जिले में अब तक कितना उपार्जन एवं किसानों को भुगतान हुआ इस संबंध में जानकारी ली।      बैठक में बताया गया कि जिले में उपार्जन के लिए 136 उपार्जन केन्‍द्र बनाये गये है। अभी तक जिले में 22 हजार 284 किसानों से 01 लाख 63 हजार मीट्रीक टन से अधिक गेहूं की खरीदी की गई है। जिले के किसानों को 228 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। शेष किसानों के भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक पूर्ण हो जायेगी। जिले में सप्‍ताह में सातों दि...

विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने की

Image
समयावधी मे निराकरण किये जाने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश भारत सागर न्यूज़/देवास । विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा 24 अप्रेल बुधवार को निगम बैठक हॉल मे बैठक आहूत कर की गई। बैठक मे बिन्दुवार बीमा रोड निर्माण, वार्डो मे स्थित नाला नाली निर्माण, खुले चैम्बरों, अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही बीमा रोड निर्माण, बडा नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर संबंधित इंजिनियर से जानकारी ली, खुले चैम्बरों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण, अस्थाई अतिक्रमणों एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही के निर्देशों के साथ ही व्यवसाय हेतु नई दुकानों के व्यवसायकों को लायसेंस दिये जाने, बिना लायसेंस व्यवसाय करने पर व्यवसायकों पर चालानी कार्यवाही करने, शहर मे स्थित नलकूप, बौरवेल, ट्युबवेलों की जानकारी के साथ खुले नलकूपों, ट्युबवेलो मे ट्युबवेल केप लगाने के संबंध मे भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार आयुक्त ने राजस्व वसुली को लेकर चर्चा की जिसमें औद्योगिक क्षेत्र से शत प्रतिशत वसुली के साथ बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर की राशि की सख्ती से वसुली करने ...

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा आज नामांकन दाखिल करेंगे

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्षेत्र देवास - शाजापुर से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा आज 25 अप्रेल को देवास बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी को नमन कर रैली के रूप मे शाजापुर पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे।  इसे भी पढे -  कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा रैली सुबह 10:30 बजे बाबा साहेब को माल्यार्पण प्रारंभ होगी जो दोपहर 12 बजे शाजापुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहाँ भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (कां) के समर्थको के साथ  नामांकन दाखिल करेंगे। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी ने अधिक से अधिक संख्या मे नामांकन रैली मे सामिल होकर सफल बनाये। इसे भी पढे -  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत  

श्री हनुमान प्रकट उत्सव पर आधुनिक कुश्ती हाल का लोकार्पण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की प्राचीन श्री यशवंतराव व्यायामशाला में श्री हनुमान जयंती पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। उल्लेखनीय बात है कि आज ही के दिन सन 1939 में मंगलवार को व्यायामशाला की स्थापना हुई। स्थापना दिवस के 85वें वर्ष एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को नए आधुनिक कुश्ती हाल का शुभारंभ किया गया। जिससे कुश्ती प्रेमियों में उत्साह का वातावरण रहा।  इसे भी पढे -  भौरासा नगर में एक शादी की पत्रिका बनी चर्चा का विषय इस अवसर पर उपस्थित शिवा पह. चौधरी, समाजसेवी प्रतापराव आवटे, डॉ. वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। व्यायामशाला परिवार की ओर से अशोक गायकवाड, भेरूसिंह चौधरी उस्ताद, संजय पानसरे, अभिजीत सिंह बैस, गुरूचरण पहलवान, भावेश पहलवान, रंजनदेश पाण्डे, वरूण राठौर, मनीष पहलवान, हनुमान पहलवान, मोहन राजपूत, अमित दायमा, दीपक चौधरी, मनीष चौहान सहित सम्पूर्ण व्यायामशाला परिवार उपस्थित रहा। संचालन अनिल सिंह बैस ने किया। इसे भी पढे -  एनसीसी इकाई मनासा द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस

मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 मई को की जाएगी

Image
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया  भारत सागर न्यूज़/उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र-22 के लिये मतदान 13 मई को प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगा। इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में अलग-अलग स्थलों पर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण का कार्य 12 मई को सुबह 6:30 बजे से मतदान दलों को किया जायेगा। इसी दिन मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। उक्त कार्य के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतदान सामग्री वितरण स्थलों का निरीक्षण किया।      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की तैयारियों की समीक्षा की गई और इस सम्बन्ध में तत्सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतदान दलकर्मियों के लिये ...

अतीक मंसूरी ने ऑनलाइन क्विज कांपिटीशन के फर्स्ट प्राइज में जीता उमराह का टिकिट

Image
15 दिन की उमराह की यात्रा पर हुए रवाना भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। आज के वक्त में हर उम्र के बच्चों द्वारा मोबाइल का उपयोग माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है  | चाहे वह सोशल मीडिया का उपयोग हो या मोबाइल पर गेम खेलना, बच्चे ज्यादातर वक्त मोबाइल का उपयोग समय खराब करने में करते हैं  | लेकिन मोबाइल का उपयोग अगर किसी अच्छे काम में किया जाए तो यह सबके लिए खुशी की बात भी है और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी होता है।  इसे भी पढे -  भौरासा नगर में एक शादी की पत्रिका बनी चर्चा का विषय ऐसा ही एक प्रेरणा स्त्रोत उदाहरण देवास के गजरागियर चौराहा निवासी अतीक मंसूरी ने आल इंडिया लेवल पर आयोजित "नबी-ए-रहमत", क्विज कांपिटीशन में मोबाइल के माध्यम से हिस्सा लेकर प्रथम इनाम के तौर पर उमराह का टिकट हासिल किया और सबके लिए प्रेरणा के स्रोत बने।  22 वर्षीय अतिक मन्सूरी बीएचएमएस तृतीय वर्ष के छात्र है और वह नगर हाटपिपलिया के वरिष्ठ पत्रकार मरहूम इक़बाल अहमद पठान के भतीजे है, उनके पिता शाकीर मन्सूरी शासकीय शिक्षक, बड़े भाई सोहेल मन्सूरी मुफ्ती और भाभी बीएचएमएस डा...

भौरासा नगर में एक शादी की पत्रिका बनी चर्चा का विषय

Image
भौरासा की पार्षद ने छपाया अपने पुत्र की शादी की पत्रिका पर प्रधानमंत्री मोदी जी का फोटो भारत सागर न्यूज़/भौरासा/चेतन यादव । जहां भारत में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और सभी पार्टियों अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है वहीं हर पार्टी लोक लुभावने वादे कर रही है तो वही भारत की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने एक नारा दिया है। अबकी बार 400 पार तो वहीं भौरासा नगर के वार्ड क्रमांक 01 की भाजपा पार्षद श्रीमती सीमा दीपक जायसवाल ने अपने पुत्र रोहित जायसवाल के विवाह समारोह के निमंत्रण कार्ड पत्रिका पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई है और लिखा गया है कि अबकी बार 400 पार एव राष्ट्र के प्रति इस पत्रिका पर दो लाइन भी लिखी गई है, जिसमें लिखा गया है, की भारत मां को परम वैभव पर पहुंचना है और 2024 में हमे पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।  इसे भी पढे -  मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अब यह पत्रिका पूरे नगर में व सोनकच्छ विधानसभा से लेकर सभी दूर दि जा रही है, यह पत्रिका जिसके हाथ में भी जाती है वह इसे पढ़कर इस पत्रिका की तारीफ किए बगैर नहीं रुकत...

एनसीसी इकाई मनासा द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस

Image
भारत सागर न्यूज़/मनासा - शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की एन.सी.सी. ईकाई ने दिनांक 22-4-2024 को पृथ्वी दिवस मनाया जिसमें मुख्य वक्ता नायब सुबेदार राजकुमार ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने निजि स्वार्थो की पूर्ति एवं लालच वंश इस धरा को नुकसान पहुंचा रहे हैं केप्टन कुमावत ने बताया कि इस धरती को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ - साथ उनका पालन पोषण भी करना चाहिए।  इसी कड़ी में सेकण्ड आफिसर विक्रम पटेल ने प्रदुषण मुक्त पर्यावरण के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं अण्डर आफिसर कृष्ण गोपाल शर्मा ने इन प्रयासों की सतत् बनाये रखने पर जोर दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं फ्लोरेंस स्कूल के कैडेट्स ने भाग लिया इस अवसर पर हवलदार संतोष भी उपस्थित रहे इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

स्वीप अभियान के तहत “रन फॉर डेमोक्रेसी’’ का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

Image
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां   भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ द्वारा "रन फॉर डेमोक्रेसी" का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा सभी से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने की अपील की। इसे भी पढे -  मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र सिंधु भवन ट्रस्ट भोपाल आयोजित समारोह में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्री मनोज राजानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग श्री भगवान दास सबनानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। टोकखुर्द सोमवार को दोपहर में नेशनल हाईवे 52 पर ग्राम पिपल्या सड़क के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खरखड़ी थाना तराना जिला शाजापुर निवासी ईश्वर पिता राजाराम जाति गुर्जर देवास की ओर से घर लौट रहे थे। ग्राम पिपल्या सड़क के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, सूचना पर 108 एबूलेंस पहुंची।  इसे भी पढे -  कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा घायल को एबूलेंस के राहुल जलोदिया , आरक्षक विशाल हाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोकखुर्द ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया टोककला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। इसे भी पढे -  पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण