Posts

टीएमयू के मीनाक्षी और यश इंजीनियरिंग फ्रेशर्स

Image
  भारत सागर न्यूज़/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के इंजीनियरिंग संकाय-एफओई की ओर से रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मीनाक्षी को मिस फ्रेशर और यश ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर इंजीनियरिंग चुना गया। स्टुडेंट्स नवज्योत को मिस चार्म और यश शर्मा को मिस्टर चार्म का खिताब दिया गया। इससे पहले सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंत में प्रो. द्विवेदी बोले, नए छात्रों को हमारे शैक्षणिक परिवार में सहजता से एकीकृत होते देखना वास्तव में सुखद हैं। उन्होंने विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रैंप वॉक के तीन राउंड में प्रतिभागियों की शैली और आत्मविश्वास को परखा। रैंपवॉक के परिणामों के आधार पर मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। फ्रेशर पार्टी में छात्रा कनिष्का रस्तोगी ने भावपूर्ण स्वागत नृत्य और विनीता ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। स्टुडेंट्स करण और कमल ने पंजतारा... पर समूह नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। स्टुडेंट्स ...

अनाधिकृत कालोनियां के संबंध में निगम द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही

Image
    भारत सागर न्यूज़/देवास । नगर निगम देवास द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से जिन कालोनाईजर द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है, उनके विरूद्ध सख्ती से निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इस संबंध मे आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से जिन कालोनाईजर द्वारा अनाधिकृत कालोनी में विकास कार्य किये जा रहे है नियमों के अंतर्गत ऐसी अनाधिकृत कालोनी के कालोनाईजरों को पूर्व में भी सूचना पत्र जारी किये गये है एवं जो वर्तमान में ऐसी कालोनी जो संज्ञान में आयी है क्रमशः कालोनाईजर श्री सदनसिंह ग्राम बिलावली, श्री जीवनसिंह ग्राम बिलावली, श्री शकील शाह ग्राम ब्राहम्णखेडा, श्री दशरथ रंजीत बारोड ब्राम्हणखेडा जिनके द्वारा बिना अनुमति के विकास कार्य प्रारंभ किये गये है उनके विरूद्ध नियमानुसार सूचना पत्र जारी किये गये है तथा श्री इमरान ग्राम ईटावा, श्रीमती कलाबाई ग्राम ईटावा, श्री प्रहलाद ग्राम ईटावा, असरार ग्राम ईटावा, श्री अब्दुल हमीद ग्राम ईटावा , मनोहर ग्राम ब्राहम्णखेडा, श्री पंुजराज ग्राम जेतपुरा की कालोनीयों के भूखण्ड धारकों को सूचना पत्र जारी किय...

भौरासा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च भौरासा नगर में....

Image
  भौरासा निप्र/चेतन यादव - दिनांक को थाना भौरासा में ssb सीमा सुरक्षा बल के द्वारा देवास एसपी संपत उपाध्याय व एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ,सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी चुनाव और आने वाले त्योहारों को  देखते हुए पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो थाना परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, छोटा हनुमान चौक, मालीपुरा से होते हुए आजाद चौक से एमजी रोड होते हुए भौरासा थाना परिसर में पहुंचा। इस फ्लैग मार्च में आगे आगे भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा अपने पूरे दल बल के साथ आगे आगे चल रहे थे। साथ ही भौरासा पुलिस द्वारा नगर में थाने के सामने से निकलने वाले दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी की गई एवं वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश भी दी गई वहीं चालानी कार्यवाही भी की गई।

आबकारी विभाग ने कन्‍नौद/खातेगांव में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा कन्नौद/खातेगांव में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर कुल 06 प्रकरण दर्ज किये। कार्यवाही में खातेगांव में 03 गत्ते की पेटी में 62 पाव देशी मदिरा प्लेन, 06 केन बीयर की जप्त की गई। कन्नौद में 70 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 09 हजार 240 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

चमत्कार को नमस्कार करने उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब..

Image
शाजापुर/अवन्तिपुर बड़ोदिया/रायसिंह मालवीय/7828750941 - एक ओर जहां रंगपंचमी पर पूरे देश में रंग गुलाल की बौछारें उड़ेगी वही दूसरी ओर बाबा गरीबनाथ की नगरी अवन्तिपुर बड़ोदिया में हजारों लाखों भक्तगण श्रद्धा, आस्था एवं भक्ति के सागर में गोते लगा रहे होंगे...   प्रसंग है रंगपंचमी के अवसर पर सन्त श्री गरीबनाथजी महाराज के समाधि स्थल पर बाबा के सागौन की लकड़ी से बने 85 फुट ऊंचे स्मृति ध्वज को चढ़ाने का.. मान्यता है कि बाबा की समाधि स्थल के गड्ढे में पिछले वर्ष हजारो की संख्या में डाले नारियल, पान एवं साबूत नमक के गड़े अगले वर्ष खुदाई के पश्चात यथावत निकलते हैं जो आज के इस वैज्ञानिक युग में किसी चमत्कार से कम नहीं..    *कौन थे बाबा गरीबनाथ..?*-- बाबा गरीबनाथ जी का जन्म कब और कहाँ हुआ यह तो अज्ञात है किंतु बताया जाता है कि प्राचीन दुर्लभ लेखों के अनुसार बाबा गरीबनाथजी संवत 1248 में झाँसी के जूना मठ से तीर्थ यात्रा को निकले और बड़ोदिया में नेवज नदी किनारे सुरम्य स्थान देख कुटिया बनाकर "माँ लालबाई फूलबाई" की सेवा करते हुए यही रहने लगे.. उन्होंने अपने आश्रम में स्वयं माँ अन्नपूर्णा, गणेश जी...

श्री गुरू गोरखनाथ चतुर्थ श्रेणी न.पा.नि. कर्मचारी सहकारी साख संस्था के निर्वाचन सम्पन्न

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  श्री गुरू गोरखनाथ चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका निगम कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित देवास के निर्वाचन बुधवार को नगर निगम कार्यालय निर्वाचन अधिकारी बी.एल. गोठवाल द्वारा निर्विरोध सम्पन्न कराए गए।  इसे भी पढे -  भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया गया जिसमें अध्यक्ष साधना धनराज सांगते, उपाध्यक्षद्वय अजय मदनलाल, श्रीमती कोमल बाई जगदीश, प्रतिनिधि रवि जयराम, संचालक मण्डल में किरण बाई अजय, सुनील छोटेलाल, इंदिरा बाई अजय, ओम अरूण, दिनेश मिश्रीलाल, रवि गोपीलाल, सोहनी बाई दिनेश को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन पश्चात गंगासिंह सोलंकी, जगदीश भैरवे, अमर सांगते भगत जी, हरी मांगीलाल, किशन चौहान, राधेश्या खरे, राकेश गोपाल एवं दिनेश हंस द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव

भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया गया

Image
भौरासा/चेतन यादव - गुरुवार को भाजपा सोनकच्छ नगर मंडल के सादीखेड़ा शक्ति केन्द्र के गांव कुलाला के बूथ क्रमांक 198 व 199 ,सादीखेडा बूथ क्रमांक 193, धारुखेड़ी  बूथ क्रमांक 193 आदि बूथ क्रमांक पर भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया।  इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव इस दौरान सादीखेडा शक्ति केंद्र प्रभारी कमल पटेल, भौरासा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मुकेश मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव, सादीखेडा शक्ति केंद्र संयोजक निर्मल चौधरी, आदित्य ठाकुर, दयाराम मेहता, संजय यादव सादीखेडा, बाबूलाल यादव, राधेश्याम कुशवाह, हीरालाल प्रजापत, रतन यादव, मजीद भाई, गफ्फार भाई, रोशन शाह, हैदर भाई आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर

लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनावी फाग उत्सव का किया गया आयोजन

Image
“होली के रंग मतदान संग” के तहत महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं डल स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप अभियान के तहत सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम सांवेर तथा खातेगांव में चुनावी फाग उत्सव का आयोजन किया गया।  इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव चुनावी फाग उत्सव के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एनआरएलएम की महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने “होली के रंग मतदान संग”अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता अनिल वर्मा की माताजी समाजसेवी लता वर्मा का 72 वर्ष की उम्र में निधन

Image
  समाजसेवी लता वर्मा का निधन भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा क्रमांक 1 के अभिकर्ता अनिल वर्मा की माताजी समाजसेवी लता पति स्व. शिवनारायण वर्मा का लगभग 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव निधन पर भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारियों एवं बीमा अभिकर्ताओं सहित समाजसेवियों ने विकास नगर से निकाली गई। अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता विकास डोंगरे ने दी। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर

कलेक्टर गुप्ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्न गेहूं उपार्जन केंद्रों, मतदान केन्‍द्रों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों और एसएसटी चेक पोस्‍टों का किया निरीक्षण

Image
गेहूं की गुणवत्ता, तौल व्यवस्था, उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों से की चर्चा एसएसटी चेक पोस्टों का निरीक्षण कर की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली मतदान केन्‍द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के दिये निर्देश आंगनवाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण कर बच्‍चों से की चर्चा        भारत सागर न्यूज़/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्‍न उपार्जन केन्‍द्रों, मतदान केन्‍द्रों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों और एसएसटी चेक पोस्‍टों का निरीक्षण किया। उपार्जन केन्‍द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर गुप्‍ता ने मॉ अम्‍बेश्‍वरी वेयर हाउस सिया, कुण्‍डल वेयर हाउस कन्‍नौद तथा कृष्‍णा वेयर हाउस उम्‍बाड़ा में किसानों से गेहूं की गुणवत्ता, तौल व्यवस्था, गेहूं उत्पादन, मंडी दर, आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। सभी उपार्जन केन्द्रों में कृषक सुविधायें, तौल, गुणवत्ता मापदण्ड का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कन्‍नौद श्री अभिषेक सिंह, तहसीलदार श्री विजय तिलवारी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इ...

आग्नेय एवं प्राणघातक हथियारों पर प्रतिबंधित रहेगा Firearms and lethal weapons will be banned

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की धोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यावस्थित और शांति पूर्वक संचालित हो इसके लिए गत दिवस दण्ड प्रक्रिया के तहत आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वतंत्र, स्वच्छ, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने को दृष्गित रखेते हुए जिल के सभी मतदान केन्द्रों पर बलात् कब्जा करने, मतदाताओं एवं निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को डराने धमकाने और उन पर अनुचित प्रभाव ना डालने के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होने के समय से आग्नेय एवं प्राणघातक हथियारों पर तत्काल रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ...

सफाई कार्य की गुणवत्ता मे और सुधार हो इस हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर मे चेम्बरों की साफ सफाई कार्यो मे ओर सुधार आये इस हेतु निगम मे सफाई मित्रो के कार्यो को लेकर 27 मार्च बुधवार को निगम बैठक हाल मे कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत कार्यशाला मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत फाईव स्टार रेकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे नवीन उपकरणों से सफाई कार्यो मे ओर गुणवत्ता लाई जावे इस हेतु निगम मे कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजित कार्यशाला मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया स्वच्छ भारत मिशन से विश्वजीतसिह एवं विशाल जोशी द्वारा सफाई मित्रों को कार्यशाला मे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिशा निर्देश दिये। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान कार्यशाला के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करने,सफाई के दौरान क्या क्या सावधानियां रखे, स्मार्टफोन के माध्यम से किस प्रकार डिजिटल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाएं, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान की जाने वाली सावधानियां व गीले सूखे कचरे को किस प्रकार  प्रसंस्करण किया जा...

24 घण्टे के अंदर ओमनी वेन चोरी करने वाले चोर को ओमनी वेन के साथ पकडा

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 -  पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु व चोरी के आरोपीगण पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था ।  थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ओमनी वेन जप्त कर आरोपीगण पर वैधानिक कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है ।  घटना क्रम – दिनाँक 26.03.24 को फरियादी राजेन्द्र मेहता उम्र 44 वर्ष नि. रायल कालोनी बायपास आष्टा थाना पार्वती ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17.03.2024 को गाडी रायल कालोनी स्थित मकान के पास रखी थी जो सुबह नही मिली गाडी फरियादी की गाडी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  पुलिस द्वारा कार्यवाही –                फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती पर अपराध क्रमांक 142/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवे...

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान

Image
  भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय। आष्टा केंद्र शांति सरोवर में त्यागी तपस्विनी, वात्सल्य की धनी, अनेकता में एकता लाने वाली आदरणीय राजयोगिनी दादी जानकी जी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,एडवोकेट श्री राजमल धारवा, पत्रकार सुशील संचेती,राजीव गुप्ता अपने पुरे परिवार के साथ आष्टा शांति सरोवर पहुचे।  यहा की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी कुसुम दीदी, नीलिमा दीदी एवं अन्य ब्राह्मकुमारी परिवार के सभी लोग सम्मिलित रहे । सभी ने दादी जी कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मा भोजन किया ।

हजारो श्रावक श्राविकाओं ने दी मुनि भूतबली सागर जी को श्रद्धांजलि

Image
उनके मार्ग पर चल कर हम भी अपना कल्याण करें - कैलाशपरमार                    भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय /7828750941 - जैन आगम के सर्वथा अनुकूल मुनि धर्म का निर्वहन करते हुए पूज्य भूतबली सागर जी महाराज ने बुधवार को अपनी देह त्याग दी । नगर के जैन जैनेतर भक्तो पर उनकी अपार कृपा थी । संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्यों में ज्येष्ठ रहे मुनि श्री भूतबली सागर जी महाराज  को सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी प्रतिकूलता हुई थी इस खवर के बाद से ही देश भर में फैले  शिष्यों का महाराज श्री के दर्शनार्थ नगर में आना शुरू हो गया था । बुधवार को उनका समाधिपूर्वक देहावसान हो गया ।   मुनि श्री के पार्थिव शरीर को श्रावकों के  दर्शनार्थ किला मन्दिर प्रांगण में रखा गया था जहां उनके संघस्थ शिष्य मुनि सागर जी , मौन सागरजी तथा मुक्ति सागर जी महाराज के सानिध्य में बहन मंजुला दीदी ने शांति और समाधि पाठ किया । इस अवसर पर विनयांजलि सभा भी हुई । अन्य वक्ताओं सहित प्रदेश कांग्रेस महासचिव  तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मुनि श्...

छोटा से छोटा धार्मिक अनुष्ठान भी बिना यज्ञ हवन के सिद्ध नहीं होता- कृष्णदास महाराज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  मेंढकीचक तालाब के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा आयोजित की गई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर कृष्णदास महाराज वृंदावन धाम वाले ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन संपन्न कराया। श्रद्धालु ज्योति मंगलेश सिन्नम, भारती राठौर, आयुष राठौर, रामसिंह सूर्यवंशी, कला सूर्यवंशी ने यज्ञ हवन में पूर्णाहुति डाली। कथावाचक कृष्णदास महाराज ने विचार प्रकट करते हुए कहा, कि यज्ञ-हवन का सनातन धर्म में बड़ा ही धार्मिक महत्व है।  इसे भी पढे -  आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया चाहे छोटा हो या बड़ा धार्मिक अनुष्ठान तब तक सिद्ध नहीं होता है, जब तक कि उसमें यज्ञ-हवन ना किया जाए। यज्ञ-हवन से ठाकुरजी प्रसन्न होते हैं एवं वातावरण शुद्ध हो जाता है। महिला मंडल आयोजन समिति की भारती राठौर, रेणुका सोलंकी सहित अन्य मातृशक्ति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर परमार्थ का काम किया है। इन्होंने ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर धर्म के मार्ग में बड़ा का...