Posts

कल सीहोर वालो का छूटेगा हंसी का फव्वारा, विश्व हास्य महासंघ के सदस्य सीहोर आ रहे हैं सबको हंसाने

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 । अच्छे स्वास्थ्य के लिये हंसना जरुरी है और आज कल के तनावपूर्ण जीवन में भी कैसे हंसकर जिंदगी जीना चाहिये इसे सिखाने का काम वर्षों से विश्व हास्य योग महासंघ इन्दौर के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। महासंघ का एक भव्य आयोग सीहोर में कल 31 दिसम्बर रविवार को स्वामी नारायण मंदिर में होने जा रहा है।  इसे भी पढे -  श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा                      वरिष्ठ योग गुरु रामेश्वर भूतड़ा इन्दौर की प्रेरणा से सीहोर में गिरीराज मित्र मण्डल, द ग्रेन मर्चेंट व्यापार महासंघ, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में उक्त आयोजन होने जा रहा है जिसमें हास्य योग महासंघ इन्दौर के सदस्यों ने सीहोर आने के लिये समय दिया है। संघ के प्रमुख सदस्यों में कैलाश खण्डेलवाल जी, वीर जी छावड़ा, जनार्दन शर्मा सहित श्रीमति सुनीता कुमावत ने भी सीहोर आने की स्वीकृति दी है। आप लोग 31 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे स्वामी नारायण मंदिर प्रांगण स्टेशन रोड सीहोर प...

शासकीय वाहन चालक दशरथ बंजारे हुए सेवानिवृत्त, संघ ने स्वागत कर दी बधाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवाास।  पशु चिकित्सालय में पदस्थ शासकीय वाहन चालक दशरथ बंजारे शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। बंजारे के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन बीमा रोड स्थित निजी गार्डन में रखा गया। बंजारे को खुली जीप में बैठाकर बैण्ड बाजे व डीजे साथ जुलूस निकाला गया। अनेक स्थानों पर उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर आतिशबाजी की गई।  इसे भी पढे -  श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा मप्र शासकीय वाहन चालक/यांत्रिक कर्मचारी संघ जिला शाखा देवास जिलाध्यक्ष अशोक सोनी के नेतृत्व में सेवानिवृत्त बंजारे का शाल ओढ़ाकर, साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी। सोनी ने बताया कि बंजारे जी ने ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठाभाव के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया। जिन शासकीय विभागों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। वहां उन्हें आज भी याद किया जाता है।  इसे भी पढे -  विद्यार्थियों को मिली फर्नीचर की सौगात, बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय सर्वसुविधायुक्त हो- डां राजेंद्र सक्सैना 35 वर्ष शासकीय वाहन चालक की सेवा पश्चात 62 वर्ष की आयु में बंजारे...

कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Image
कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय  7828750941  - जिले में कोरोना के नए वैरिएंट से आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड तथा आइसीयू में बेड में की व्यवस्था देखी और जिले में कोविड के मरीज मिलने की स्थिति में उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरणों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसे भी पढे -  श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा         कलेक्टर सिंह जिला चिकित्सालय के आईसीयू में प्री फेब्रिकेटेड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखी। उन्होंने कोविड संक्रमण से अन्य मरीजों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्री फेब्रिकेटेड आइसोलेशन वार्ड में ही फीवर क्लीनिक...

सब जूनियर रग्बी स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता मै देवास का दबदबा

Image
देवास। मध्य प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर और जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 27 से 29 दिसंबर 2023 तक रतलाम में आयोजित चौथी सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में देवास जिला प्रथम तो देवास कॉरपोरेशन द्वितीय, वहीं बालिका देवास जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल में प्रथम रहा।  इसे भी पढे -  श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा देवास बालक टीम में आदित्य पटेल, कबीर दास बैरागी, सुजल पेटल आयुष लोधी, कृष्णा जाट, मध्यम चौहान, अनमोल नागर, आर्जव जैन, मानस पटेल, विशाल चंदेल, रणवीर सिंह चौहान, आयुष मालवी, प्रिंस सोनगारा, आनंद कुमार, विराज यादव, वंश राठौड़, वेदांश राठौड़, आदर्श पटेल, विश्वेश मंडलोई, कार्तिक श्रीवास, अर्पित ठाकुर लिवेश रुधड़िया, वंशराज राठौड़, निरंजन सोनगारा, आशीष अहिरावल, मधुसूदन झलाया, विराट चौहान,समर्थ गुर्जर, अजय राठौड़,लक्की  कुमावत कोच सूरज वामनीय  राजवीर ठाकुर। वहीं देवास जिला बालिका वर्ग में इशिका पटेल, प्रियंका ठाकुर, तानसीन मंसूरी, ज्योति पटेल, ऋषिका ठाकुर, जानवी बैरागी, अंजलि पडियार, सोनाक्षी कुंडू, तनु शर्मा, राजनंदनी सेन, पूजा सोलंकी, खुशी...

श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास - श्री दत्त मंदिर क्षेत्र बांगर में श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव के अवसर पर  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 दिसम्बर 2023 रविवार को प्रसिद्ध भंडारा आयोजित होगा।मंदिर व्यवस्थापक और पुजारी श्री दत्ताप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि महाप्रसाद-भंडारे की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।  इसे भी पढे -  जिले में एलपीजी गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए की जा रही है कार्यवाही जिसमें देवास,इंदौर,उज्जैन के साथ ही अन्य जगहो से श्रद्धालु आते है।पिछले साल भी करीब 50 हजार लोगों ने प्रसादी का लाभ लिया।भंडारा दोपहर 11 बजे  के बाद प्रारंभ होगा। इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा इसे भी पढे -  मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रहे राम भक्तो का भौरासा फाटा पर स्वागत किया

विद्यार्थियों को मिली फर्नीचर की सौगात, बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय सर्वसुविधायुक्त हो- डां राजेंद्र सक्सैना

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय का सर्व सुविधायुक्त होना आवश्यक है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए डाइट प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सक्सेना ने कहा की  कलेक्टर  ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में देवास जिले में मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल योजना में स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाने के बाद सीएसआर मद से फर्नीचर उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं।इस श्रृंखला में एडीएम प्रवीण फुलपगारे के सहयोग से एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय नारियाखेड़ा में 20 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं। इसे भी पढे -  जिले में एलपीजी गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए की जा रही है कार्यवाही फर्नीचर वितरण कार्यक्रम अतिथि के रूप में उपस्थित डाइट प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सक्सेना, बीआरसी किशोर वर्मा, सरपंच अश्विन चौधरी का स्वागत संस्था प्रभारी मनोहर शर्मा, घनश्याम चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने किया व आभार रचना जोशी ने माना।इस अवसर पर आशीष परिहार, वीरेंद्र सिंह ठाकुर कमलसिंह नाटले, नम्रता नेमा आदि उपस्थित  रहे। इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार...

जिले में एलपीजी गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए की जा रही है कार्यवाही

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशासन के संयुक्त दल राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग के कार्यपालिक अमले द्वारा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों परअवैध गैस के भंडारण, परिवहन, अंतरण एवं दुरूपयोग की जांच संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशन में की गई। जांच में अनुभाग सोनकच्छ में 08 गैस सिलेण्डर एवं 03 गैस अंतरण मशीन, अनुभाग टोंकखुर्द में 15 नग मैस सिलेण्डर, अनुभाग बागली में 11 नग गैस सिलेण्डर तथा अनुभाग कन्नौद में 116 नग गैस सिलेण्डर एवं 04 गैस अंतरण मशीन, कुल 150 नग घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 07 गैस अंतरण मशीन जप्त किये गये तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।  इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा जप्त सामग्री की कुल कीमत 3,63,748 रुपए है, जिसे शासनहित में राजसात किया जायेगा। मानव जीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियान निरंतर प्रचलित रहेगा।           ...

वार्ड 40 में सीमेंट क्रांकीट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  वार्ड क्रमांक 40 में 10 लाख रुपए की लागत से बाबूजी हलवाई की दुकान के सामने वाली गली के साथ वार्ड विभिन्न गलियों को सीमेंट क्रांकीट का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसका भूमिपूजन विधायक गायत्रीराजे पावर, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, एवं क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस ने कुछ समय पूर्व किया गया था। जिसके फलस्वरूप निर्माण की शुरूआत शुक्रवार से की गई।  इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा सीमेंट क्रांकीट मार्ग का कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेमसिंह चावड़ा, अनिल चावड़ा, महामंत्री नयन कानूनगो, विष्णु जलोदिया, विजय जलोदिया, योगेन्द्र चावड़ा, पप्पू सोनी, आशिक शेख, गोलु राजानी, सत्यनारायण जलोदिया, दिलीप योगी, ओम योगी, अभिषेक जलोदिया, अमित जलोदिया, जावेद शेख आदि वार्डवासी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रहे राम भक्तो का भौरासा फाटा पर स्वागत किया इसे भी पढे -  जिले में परिवहन विभाग ने कार्यवाही...