भयमुक्त समाज एवं अपराध मुक्त देवास बनाना हमारा उद्देश्य, निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण सिंह ने भरा नामांकन।
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास विधानसभा 171 के ग्रामीण क्षेत्र उत्तरभाग के सर्वसमाज एवं करणी सेना परिवार की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्रवण सिंह राजपूत ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि विजयागंज मण्डी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ वाहन रैली प्रारंभ हुई, जो देवास विधानसभा के विभिन्न गांवो से होते हुए एबी रोड जमना नगर पहुंची। जहां पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात रैली भोपाल चौराहा पहुंची। इसे भी पढे - द इन्फेंट्री मैराथन सम्पन्न, 11 हिन्द फौज सैनिक रहे विजेता। जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री राजपूर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ भयमुक्त समाज एवं अपराध मुक्त देवास बनाना है। इन्हीं जनमुद्दो के साथ हम देवास विधानसभा की जनता के बीच जायेंगे। इस दौरान हटेसिंह बैस, प्रेमसिंह परदेशी, जितेन्द्र सिंह डोडिया, ...