Posts

भयमुक्त समाज एवं अपराध मुक्त देवास बनाना हमारा उद्देश्य, निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण सिंह ने भरा नामांकन।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास विधानसभा 171 के ग्रामीण क्षेत्र उत्तरभाग के सर्वसमाज एवं करणी सेना परिवार की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्रवण सिंह राजपूत ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि विजयागंज मण्डी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ वाहन रैली प्रारंभ हुई, जो देवास विधानसभा के विभिन्न गांवो से होते हुए एबी रोड जमना नगर पहुंची। जहां पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात रैली भोपाल चौराहा पहुंची।  इसे भी पढे -  द इन्फेंट्री मैराथन सम्पन्न, 11 हिन्द फौज सैनिक रहे विजेता। जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री राजपूर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ भयमुक्त समाज एवं अपराध मुक्त देवास बनाना है। इन्हीं जनमुद्दो के साथ हम देवास विधानसभा की जनता के बीच जायेंगे। इस दौरान हटेसिंह बैस, प्रेमसिंह परदेशी, जितेन्द्र सिंह डोडिया, ...

सेवा बस्ती में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन, संस्था राष्ट्रभक्त संगठन ने शरद पूर्णिमा पर किया आयोजन, महाआरती कर किया प्रसाद वितरण।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मेंढकी रोड पर स्थित नंदानगर सेवा बस्ती में शरद पूर्णिमा के अवसर पर संस्था राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा कन्या पूजन का आयोजन किया गया। आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष जैन कायथावाला, योग शिक्षिका एवं पार्षद श्रीमती रितु सवनेर, समाजसेवी राकेश वर्मा, संस्थापक दिनेश सांखला ने छोटी-छोटी देवी स्वरूपा कन्याओं के विधिवत चरण धोकर, मंगल तिलक कर पुष्पमाला, चुनरी ओढ़ाकर फल एवं दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया।  इसे भी  पढे -  द इन्फेंट्री मैराथन सम्पन्न, 11 हिन्द फौज सैनिक रहे विजेता। देवी स्वरूपा कन्याओं की महाआरती की एवं प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर अनिता शर्मा, शुभेन्द्र चंद्रवंशी, यश गुप्ता, अनुज शर्मा, शुभम सवनेर, हेमंत सेन, विकास अजमेरिया, बाबूलाल सोलंकी, सुखराम सेन, सुशीलाबाई व पारिमा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे। इसे भी  पढे -  37वें आईएपीटी के राष्ट्रीय सम्मेलन प्राध्यापक पी.के. दुबे सम्मानित। इसे भी  पढे -  हम विकास के लिए कृत संकल्पित - भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार

द इन्फेंट्री मैराथन सम्पन्न, 11 हिन्द फौज सैनिक रहे विजेता।

Image
भारत सगार न्यूज/देवास।  द इन्फेंट्री मैराथन रविवार को हुई। जिसमें 11 हिन्द फौज सैनिक विजेता रहे। कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इन्फेंट्री मैराथन में 5किमी,10किमी एवं 21किमी रेस हुई। जिसमें अलग-अलग कैटिगरी में हिन्द फौज सैनिकों एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडियों ने हिस्सा लेते हुए 11 पुरूस्कार जीतकर नाम रोशन किया।  इसे भी पढे -  37वें आईएपीटी के राष्ट्रीय सम्मेलन प्राध्यापक पी.के. दुबे सम्मानित। विजेता खिलाडिय़ों को नगद राशि एवं साईकल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाडिय़ों में आयु  50 से उपर 10 किमी प्रथम अनोखी लाल, 29 से 39 में 10 किमी में प्रथम श्रीजा अग्रवाल, 5 किमी  द्वितीया राधा शुक्ला, 18 से 29 में 21 किमी द्वितीया तनु गवातीय, 10किमी द्वितीया अनिता वसुनिया, 5 किमी प्रथम मोनिका डोंगरे, द्वितीया सलोनी मालविया, 10 से 18 में 5 किमी प्रथम मुस्कान राजपूत, द्वितीया लक्ष्मी पर्वत, 10 वर्ष से कम प्रथम बकिला यशस्वी गोस्वामी, बालक द्वितीय नित्य गिरी शामिल है।  इसे भी पढे -  भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जनसंपर्क के दौर...

37वें आईएपीटी के राष्ट्रीय सम्मेलन प्राध्यापक पी.के. दुबे सम्मानित।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  भारतीय भौतिकी शिक्षक परिसर तथा आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 37वें आईएपीटी राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में विगत दिनों सम्पन्न हुआ। सम्मेलन प्रोफेसर बी.एल.सराफ के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह पर रखा गया। जिसमें प.म.ब. गुजराती विज्ञान महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक पी.के. दुबे को प्रो. बीएल सराफ मेमोरियल आवार्ड, प्रशस्ति पत्र एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।  इसे भी पढे -  भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत। उल्लेखनीय है कि प्रो. बी.एल. सराफ ने अपना सम्पूर्ण जीवन भौतिकी शिक्षण को विद्यार्थियों के लिए सरल बनाने हेतु समर्पित किया। इस हेतु आपने विभिन्न उपकरणों की रचना की। प्रो. सराफ का जन्म बदनावर में हुआ था। वे अपने अंतिम समय में आप आपीएएस एकेडमी इंदौर में कार्यरत रहे। प्रो. दुबे को यह आवार्ड उनके द्वारा स्कूल, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में भौतिकी विषय, लोकप्रिय एवं रूचिकर बनाने हेतु प्रदान किया गया। विगत 20 वर्षो से आप मप्र के सुदुर ग्रामीण अंचल में अध्ययन...

हम विकास के लिए कृत संकल्पित - भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर का विकास महानगरों के समान हो रहा है। भाजपा सरकार में देवास को कई सौगातें मिली है। बिजली, पानी, सड़क को लेकर अब शहरवासियों को कोई समस्या नहीं है। हम विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। स्व. महाराज साहब ने देवास के विकास के लिए जो परिकल्पना की थी, वह सपना विकसित देवास के रूप में साकार हो रहा है। विकास की इसी गति को बनाए रखने के लिए आप अपना अमूल्य वोट भाजपा को दें।  रविवार को वार्ड क्रमांक 30, 31 व 32 में जनसंपर्क के दौरान ये उद्गार भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने संबोधित करते हुए दिए। इन वार्डों में हुए विकास कार्यों से स्थानीय रहवासी उत्साहित हैं। भाजपा प्रत्याशी का उत्साह के साथ लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नन्ही बालिकाओं ने आरती उतारी और शुभकामनाएं दी। वार्ड की वरिष्ठ महिलाओं ने आशीर्वाद देकर जीत के प्रति आश्वासित किया। इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार इन वार्डों में पिछले पांच साल में सड़कों पर डामरीकरण, सौंदर्यीकरण, विभिन्न स्थानों पर पेवर्स ब्लॉक लगाने का का...

भक्ति भाव से ग्रहण का असर भी खत्म हो जाता है - सद्गुरु मंगल नाम साहेब

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। भक्ति स्वतंत्र सकल गुण खानी तासे अमृत पावही प्राणी, भक्ति सब गुणों की खान है। इसे सद्गुरु के संवाद से ही प्राप्त किया जा सकता है। गुरु भक्ति कर देती शकल पाप का नाश। जैसे चिनगी आग की पड़े पुराने घास। शरद पूर्णिमा गुरु भक्ति का ही दिन है उस दिन चंद्रमा पर अमृत बरसता है। इसी संवाद को प्राप्त करने के लिए चंद्रमा को एक ऋषि ने श्राप दे दिया था जिससे चंद्रमा दमा रोग से हृदय रोग से पीड़ित थे। शरद पूर्णिमा को चंद्रमा को भगवान शंकर ने अमृत बरसा कर श्राप से मुक्त किया था। वह अमृत की बरसात को लोग आज भी चंद्रमा की रोशनी में खीर रखकर उसे खीर को ग्रहण करते हैं जिससे कि मानव रोग मुक्त हो जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा पर दूध, चावल की खीर बनाकर के सबमें प्रदान की जाती हैं बांटी जाती है।  इसे भी पढे -  क्षत्रिय राठौर समाज का दशहरा मिलन समारोह संपन्न, शिव मंदिर निर्माण की प्रथम नीव की बोली लगी। जिससे मानव जीव को आरोग्यता प्राप्त होती हैं एवं शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है। यह विचार शरद पूर्णिमा पर सदगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थलीय सेवा समिति मंगल मार्ग टेकरी पर आयोजित...

क्षत्रिय राठौर समाज का दशहरा मिलन समारोह संपन्न, शिव मंदिर निर्माण की प्रथम नीव की बोली लगी।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  क्षत्रिय राठौर (तेली) समाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी आकाश राठौर ने बताया कि 29 अक्टूबर को राठौर मैरिज गार्डन (धर्मशाला) में दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम राठौर समाज के वरिष्ठजनों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात बालिकाओ ने नृत्य की प्रस्तुति के साथ गणेश वंदना की। समारोह समाज की धर्मशाला निर्माण में 21000, 11000 और 5000 रूपए की दान राशि देने वाले समाजजनों का दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। दशहरा मिलन समारोह में राठौर मैरिज गार्डन में बनने वाले शिव मंदिर के लिए भूमि पूजन व प्रथम नीव हेतु बोली लगाई गई, जिसमे समाज की ओर से 11000 की शुरुआती बोली रखी गई। इसे भी पढे -  नेपाली समाज ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में मिठास घोल दी- सांसद ललवानी प्रथम बोली जगदीश राठौर (पिंटू भैय्या) ने 21000 रूपए, द्वितीय बोली राकेश राठौर (बंटू भैया) ने 31000 रूपए, जगदीश राठौर (पिंटू भैय्या) ने पुन: बोली को आगे बढ़ाते हुए 51000 रूपए की बोली लगाई। अंतिम 51000 रूपए की बोली जगदीश राठौर की ओर से लगाने पर समाज जनों ने उनका मंच...

नेपाली समाज ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में मिठास घोल दी- सांसद ललवानी

Image
गोरखाली समाज के दशहरा मिलन एवं टिका समारोह में सांसद, विधायक सहित सर्वसमाज के प्रतिनिधि हुए शामिल।  भारत सागर न्यूज/देवास।  भारत और नेपाल के रिश्ते आज के नहीं, बल्कि सदियों पुराने है। अब ये रिश्ते और भी मजबूत होते जा रहे है। भारत के प्रत्येक हिस्से में नेपाली समाज के लोग निवास करते है। नेपाली समाज शकर की तरह है जो दूध में घूलते ही मिठास छोड़ देती है। नेपाली समाज ने भारत में ऐसी ही मिठास घोल रखी है। उक्त बात गोरखाली (नेपाली) समाज द्वारा दशहरा मिलन, टीका व आशीर्वाद समारोह में इंदौर सांसद शंकर ललवानी ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास विधायक गायत्रीराजे पवार ने की। विशेष अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, योगगुरू राजेश बैरागी, केशशिल्पी निगम अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, श्री इशबासरकर उपस्थित थे। विजय ज्योति एकेडमी में गोरखाली समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह की शुरूआत अतिथियों ने भगवान राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गाय...

भव्य सुंदरकांड व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

Image
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - भौरासा बस स्टैंड स्थित न्यू लाइंस क्लब द्वारा नवरात्रि में गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। नवरात्रि के नो ही दिन बालिकाएं माता रानी की भक्ति में लीन नजर आई। न्यू लायंस क्लब द्वारा रविवार को भव्य सुंदरकांड व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमे गरबा करने वाली बालिकाओं को उपहार स्वरूप पुरुस्कार वितरण किया गया। सुंदरकांड समापन के पश्चात् भव्य आरती व प्रसादी का वितरण किया गया।  इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक।

सच्चे सतगुरु के बिना किया गया दान भी व्यर्थ रहता है - सन्त रामपाल महाराज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया - देवास जिले की तहसील सतवास के ग्राम बेडगांव में रविवार को LED के माध्यम से हाटपिपल्या,कन्नौद, खातेगांव, सतवास, उदयनगर 5 तहसीलों का तहसील स्तरीय सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ। LED के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों को दिखाया गया, जिसमे सैकडो श्रद्धालु सत्संग सुनने पहुंचे सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे व समाज में फैला पाखंडवाद पर जोर दिया।  इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक। शुभ संदेश मानव जाति को सुनाया सन्त रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म शास्त्रों को आधार बता कर मानव को संदेश दिया कि शास्त्र अनुकूल भक्ति से ही मनुष्य की मुक्ति सभव है सत्संग के पश्चात सत्संग सुनने आए श्रद्धालुओं को "ज्ञान गंगा" नामक पवित्र पुस्तक वितरित की गई जिस पुस्तक को पड़ने से आज लाखों लोग सुखी जीवन जी रहे है। अधिक जानकारी के लिए Play Store से   Sant Rampal Ji Maharaj App Download  करना न भूलें। इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के...

Yes Bank स्टॉफ ने रोपे सौ फलदार पौधे।

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/मोहन वर्मा ।  यस बैंक की देवास शाखा द्वारा सहयोगी संस्था संकल्प सेतु के साथ मिलकर औद्योगिक शेत्र में सौ से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के साथ स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया ।           बैंक के शाखा प्रबंधक नीलेश सूर्यवंशी ने बताया कि  सामाजिक सरोकार के तहत बेहतर पर्यावरण के लिए  समस्त स्टाफ द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा मेंटेन किए जा रहे। पर्यावरण पार्क में सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। बैंक स्टॉफ द्वारा इस अवसर पर इन पौधों को आगामी तीस वर्षों तक संरक्षित करने और देखरेख करने का संकल्प भी लिया गया। इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक       इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी मोहन वर्मा, उद्योगपति संजय तलाटी, संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी के साथ बैंक के अनुराग सोनी, शुभम द्विवेदी, मोक्ष जैन, मोहित राठौड़, प्रगति रघुवंशी तथा अंकित चौहान उपस्थित थे । इसे भी पढे -  बेयरलॉकर उद्योग क...

बेयरलॉकर उद्योग के नए प्लांट का शुभारंभ, उद्योग ने अपनी स्थापना के 200 वर्ष किये पूरे।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर के जाने माने उद्योग बेयरलॉकर लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ विगत दिवस हुआ । कम्पनी ने इसी वर्ष अपनी स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे किए है । कम्पनी के इस नए प्लांट के शुभारंभ के अवसर पर विश्वभर में चल रहे 15 से अधिक प्लांट्स के विदेशी मेहमानों ने देवास में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । बेयरलॉकर लिमिटेड के इंडिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर तथा प्लांट हेड सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि भारत और देवास में उद्योग अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर चुका है। कम्पनी में पीवीसी, सीपीवीसी,पॉलीलेफिंस के लिए एडिटिव्स सॉल्यूशंस के उत्पाद निर्मित किए जाते है।  इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक देवास के नए प्लांट का शुभारंभ कम्पनी के चेयरमैन डॉ माइकल रोसेनथल ,डॉ टोबियास रोसेनथल, तथा सीईओ आरने शूले के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर बेयरलॉकर उद्योग के चेयरमैन, सीईओ के साथ एम डी जयेन मोदी ने शिलालेख का अनावरण  किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि देवास प्लांट स्मूह की सभी इकाइयों में उत्कृष्ठ है जहां हमने पर्यावरण और सुरक्षा मानकों क...