कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समित बैठक आयोजित !
स्व रोजगार योजनाओं से संबंधी विभाग युवाओं को योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ दे! देवास जिले में दिव्यांगजनों को उनकी रूचि के अनुसार स्व रोजगार कोर्स की ट्रेनिंग दें ! PMKVY4.0 में शार्ट टर्म कोर्स देवास, टोंकखुर्द और हाटपीपल्या आईटीआई में किये जायेंगे शुरू ! मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना में देवास जिले की 114 इंडस्ट्री/प्रतिष्ठानों ने अब तक पंजीयन कराया ! जिले के युवा योजना का लाभ लेने के लिए https://mmsky.mp.gov.in पर करें पंजीयन ! देवास - जिला कौशल समित बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी श्री मंगल रेकवार, आईटीआई प्राचार्य अशोक कुमार रावल, संबंधित विभाग के अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि और इण्डस्ट्री सनफार्मा, आयशर और कमिंश के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसे भी पढ़े - देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार ! बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कहा जिले में स्व रोजगार योजनाओं से संबंधी सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर युवाओं को स्व रोजगार योजनाओं की ...