Posts

रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान !

Image
देवास।  श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज प्रगति संगठन हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने वाले होनहार बालक/बालिकाओं का समय-समय पर सम्मान करता आ रहा है। इसी कड़ी में समाज के तीन होनहार अंकुश दिलीप जोशी बांगर, मोहित मनोज जोशी निपानिया हुरहुर एवं निर्मल हरिशंकर उपाध्याय हरदा का रेलवे में चयन होने के अवसर पर समाज संगठन ने समाज के होनहार युवाओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। इस अवसर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयास करने पर सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। नौजवानों को सफलता प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। डॉ. सुरेश शर्मा, महेंद्र जोशी, राजेंद्र जोशी, धर्मेन्द्र जोशी, अरविंद शर्मा, डॉक्टर सचिन जोशी, अशोक आचार्य, राजेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र तिवारी, हरीश जोशी, आदेश जोशी सहित समाजजन उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक करायें पंजीयन, योजना में प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये ! इस खबर को पढ़े -  शहरीय सीमा से ...

देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक करायें पंजीयन, योजना में प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये !

Image
जिले की सभी पात्र महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन - कलेक्टर श्री गुप्ता ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम देवास, 27 अप्रैल 2023 -  देवास जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीयन कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक पंजीयन करायें। योजना में प्रतिमाह 01 हजार रूपये मिलेंगे। जिले में वार्ड और पंचायत स्‍तर पर पंजीयन कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि “मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना” आवेदन भरने के लिए घर-घर जाकर छूटी हुई पात्र महिलाओं के आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करें।  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए शिविरों में अपना फॅार्म जमा करें। लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को 01 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा...

शहरीय सीमा से लगे शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, मूलभूत सुविधाओं का अभाव !

Image
सामाजिक कार्यकर्ता अग्रवाल ने संबंधितों को भेजा मांग पत्र देवास।   नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों की दयनीय दशा को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल समय-समय पर आवाज उठाते रहते है, उसके बावजूद भी विद्यालयो की स्थिति जस की तस बनी हुई है। कुछ दिनों गर्मी की छुट्टियां लगने वाली है। शिक्षा का नया सत्र जून में शुरू होगा। उसके पूर्व विद्यालयों की दशा सुधारे जाने की मांग को लेकर श्री अग्रवाल ने पुन: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली, मुख्यमंत्री, आयुक्त महोदय लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल, जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त आदि संबंधितों को आवेदन सौंपा है। आवेदन में श्री अग्रवाल ने बताया कि शास. प्राथमिक शाला विकास नगर की जमीनी स्थिति से हर कोई अवगत है। छात्र-छात्राओं के बैठने के समुचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय का भवन होने पर विद्यार्थियों को प्राधिकरण के भवन में बैठना पड़ रहा है। शासकीय माध्यमिक शाला जवाहर नगर अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। नगर निगम सीमा में होने के बाद भी कई विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का अभाव है। बिलावल...

बागली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन में किये जा रहे कार्यो एवं अन्य विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित !

Image
बागली विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना में जिन ग्रामों में सड़क खुदी है, उसको बारिश के पूर्व ठीक करें  - विधायक श्री कन्नौज जल जीवन मिशन में समय-सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी लगाए   पीएमजीएसवाय मार्गो का निर्माण समय पर  गुणवत्तापूर्ण करें पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी, एमपीईबी,  जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री गामीण सड़क योजना फॉरेस्‍ट,  एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की देवास 26 अप्रैल 2023 - बागली विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष बागली में आयोजित हुई। बैठक में पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी,  एमपीईबी, जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, फॉरेस्‍ट, एएचआई एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बागली विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे,  कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, सांसद प्रतिनिधि श्री जय प्रक...

बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आया : बाइक सवार की मौके पर मौत, 5 लोग घायल !

Image
धार - गाँव अमझेरा के पास मंगोड़-मनावर मार्ग पर सोमवार को रात के समय एक दर्दनाक हादसा हुआजिसमे युवक की मौत हो गई । इस हादसे में ट्रेक्टर के चालक ने सबसे पहले अल्टो का र को पीछे से टक्कर मारी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कड़ी हो गई । तभी सामने से आ रहा बाइक सवार ट्रेक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई । साथ ही 5 लोग घायल भी हुए है । रात में सुचना पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुची और शव को अस्पताल में ले जाया गया । जहाँ पर मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दिया गया । पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है । सडक हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ बाइक सहित अल्टो कार को पीछे से ट्रेक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी, जिसे कार अनियंत्रित हो गई । घायल शुभम पिता राजेंद्र के अनुसार अज्ञात ट्रेक्टर कुछ दुरी तक कार को घसीटता हुआ ले गया, इसी बीच चार क्षतिग्रस्त होने के चलते सडक से कुछ दुरी पर जाकर रुक गई तभी  सामने से आ रही बाइक  को टक्कर मार दी।बाइक सवार भेरूचौकी निवासी नंदराम पिता अंबाराम अल्टो से टकरा कर सड़क पर गिर गया। जिस पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ गई। घटना...

देविप्रा अध्यक्ष ने विकास कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देश !

Image
देवास। शहर में देवास विकास प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार को देवास विकास प्राधिकरण की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में किए जा रहे विकास कार्य जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर, मिनी सुपर कॉरिडोर का अवलोकन नवनियुक्त देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने किया इस दौरान विभाग के इंजीनियर प्रदीप शर्मा, प्रदीप पाठक, मुनव्वर बैग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही नोडल एजेंसी देवास विकास प्राधिकरण के द्वारा कलेक्टर भवन व शासकीय कर्मचारियों के नवीन शासकीय भवनों (क्वाटरों) के निर्माण कार्य का अवलोकन कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस खबर को पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे 12 आवदनो का हुआ तत्काल निराकरण ! इस खबर को पढ़े -  निशुल्क ग्रीष्मकालीन कला एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ !

बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके पर मौत !

Image
सिवनी - जिले के छपारा राष्ट्रिय राजमार्ग-44 के फ़िल्टर के पास बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई । बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बंडोल पुलिस ने बताया कि छपारा थाना क्षेत्र के गुधना गाँव निवासी युवक ज्ञानीलाल पिता अनुपमलाल की पेड़ से बाइक टकराई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मर्ग कायम कर आगे की जाँच और कार्यवाई की जा रही है । बताया जा रहा है कि युवक राष्ट्रिय राज्यमार्ग-44 से जा रहा था । इसी दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई । जिसे युवक की दर्दनाक मौत हो गई । फ़िल्टर प्लांट के पास सड़क के किनारे युवक का पेड़ के पास बाइक के साथ शव मिला । जिसकी सुचना स्थानीय लोगो ने बंडोल पुलिस को दी । बंडोल पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी ।  घटनास्थल पर युवक का फ़ोन मिला जिसे उसके परिजनों से पुलिस की बातचीत हुई ।   इसे मालूम हुआ कि युवक छपारा थाना क्षेत्र के गुधाना का गाँव निवासी है ।   इस हादसे में बाइक सवार युवक के सर में काफी गंभीर चोट के निशान आए हैं। जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि युवक यदि हेलमेट ल...

हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना है- सांसद सोलंकी !

Image
महेश नगर के हरिहर आश्रम में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन देवास।  सनातन धर्म सर्वोपरि है, इसमें कोई भेदभाव नहीं है हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना चाहिए। हमारे धर्म से बड़ा हमारे लिए कोई नहीं है। इसलिए जब भी हमें आवश्यकता पड़े तो धर्म के नाम पर हम सबको मिलकर एक होना है। यह बात देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बरोठा पंचायत के महेश नगर स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान कही। सांसद सोलंकी ने सांसद निधि से 5,00,000 आश्रम में देने की घोषणा की। कार्यक्रम में नवनियुक्त देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव का पुष्पमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि जीवन में अगर सही संघर्ष किया जाए तो आदमी को सफलता जरूर मिलती है। इसलिए जिंदगी में अगर सफल होना हो तो कभी भी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। अपने लक्ष्य को साधकर संघर्ष करें तो हम कभी असफल नहीं होंगे। पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि जहां कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है वहां कोई भी आयोजन असफल न...

कार्ड के आधार में धोखाधड़ी हो सकती है, नाम के आधार में नहीं- सद्गुरु मंगल नाम साहेब !

Image
नाम का आधार ही मुक्ति का मार्ग है, कार्ड का आधार नहीं - सद्गुरु मंगल नाम साहेब देवास।  नाम ही हमारा आधारा है। लेकिन तुमने संसार को चलाने के लिए कार्ड का आधार बना लिया। नाम अधारा और कार्ड आधारा में अंतर यह है कि तुमने कार्ड को आगे किया। कार्ड में कई तरह की धोखाधड़ी हो सकती हैं। नाम का आधार जो स्वांस ले रहा है, दे रहा है। वह हमारा नाम का आधार है। नाम के आधार पर कार्ड का आधार चल सकता है। कार्ड के आधार पर नाम का आधार नहीं चल सकता। इसलिए जो है सो लिखा ना जाए। लिखा सो है नहीं। आज जो दिख रहा है संसार में वह काल का भोजन है। जो चेतन्य पुरुष है स्वांस ओ हाजिर है। वह जो बोल रहा है वह चेतन्य है। जो बोल दिया वह जड़ है। अब जड़ पकड़कर हम खड़े रहेंगे तो जड़ तो मिटने वाली है। उसका पतन होने वाला है। और जो नाम का आधार हैं वह सदा चैतन्यमय है। चारों युगों में एक नाम। तुम हो एक अगोचर, सबके प्राण पति। परमात्मा सबके प्राणों का मालिक है, स्वामी है। उससे तुम क्या छुपा लोगे संसार की जितनी व्यवस्था की और हम जा रहे हैं धीरे-धीरे। पर एकदम जो परमात्मा ने निश्चित कर दिया है कि प्राण ही सबका आधार है। प्राण को रखने...

निशुल्क ग्रीष्मकालीन कला एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ !

Image
देवास।  कला, भाषा एवं संस्कृति के लिए समर्पित सिविल लाइंस ब्रिज स्थित संस्थान कला भारती में ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण का पहला सत्र का शुभारंभ  मंगलवार  को किया गया। इस सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में ,चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वैदिक गणित, सुन्दर लेखन,कागज कला, व्यक्तित्व विकास, विदेशी भाषाएँ आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया जावेगा। पहले दिन ही बच्चों ने अपनी कलाकारी का हुनर दिखाया किसी ने पेड़ पौधे तो किसी ने मकान बनाकर तो किसी ने मछली बनाकर कला के प्रति अपनी रुचि को कागज के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बच्चों द्वारा कागज पर हुबहू उकेरी गई कलाकृतियों ने मन मोह लिया। कला शिविरों के माध्यम से ही प्रतिभा निखर कर आती है। इन विधाओं में रूचि रखने वाले हर उम्र के कलार्थी शीघ्र संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित करें। यह जानकारी कला गुरु लेखराज पवार ने दी। इस खबर को पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे 12 आवदनो का हुआ तत्काल निराकरण !   इस खबर को पढ़े -  नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, शीघ्र भोपाल में देंगे धरना !   इस खबर को पढ़े -...

बाइक और एक्टिवा में हुई टक्कर : दो लोग घायल एक की मौत !

Image
सिवनी - जिले के  डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागझर में बाइक और एक्टिवा में टक्कर हो गई । जिसमे एक्टिवा पर सवार 2 लोग घायल हो गए । घायल हुए लोगो में से एक की मौत हो गई । टक्कर माँरने वाला बाइक सवार भी घायल हुआ है । पुलिस के अनुसार गाँधी वार्ड निवासी शहीद जफ़र अली अपने दोस्त संजय वार्ड निवासी फैसल इलाही पिता इशारत इलाही के साथ एक्टिवा से अपने घर जा रहे थे । तभी नागझर के पास यातायात थाने के सामने बाइक सवार बारापथुर निवासी नवनीत पिता मोद त्रिपाठी ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मारी । जिसे 2 युवक घायल हो गए । वहा पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सुचना दी और एम्बुलेंस को बुलवाया । घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल ले जाया गया । जहा डॉक्टर ने शहीद को मृत घोषित किया । जबकि फैसल और नवनीत का इलाज अस्पताल में चल रहा है । पुलिस इस पूरी घटना की जाँच कर रही है ।  इस खबर को पढ़े -  श्री कृ.प. शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति गठित ! इस खबर को पढ़े -  एबी रोड के मुख्य चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने एवं कैलादेवी चौराहा के आसपास शौचालय का निर्माण किया जाए !

महापौर जनसुनवाई मे 12 आवदनो का हुआ तत्काल निराकरण !

Image
देवास/ 26 अप्रेल -  प्रति बुधवार को नगर निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए 28 आवेदन प्रस्तुत किये गये। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा 12 आवदनो के निराकरण तत्काल करवाये गये शेष 16 आवेदन निगम के संबंधित विभागो मे निरकारण किये जाने हेतु भेजे गये तथा पूर्व मे विभागो मे भेजे गये आवेदनो के निराकरण की समीक्षा भी की गई। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर जनसुनवाई मे जो शिकायती आवेदन प्राप्त होते है  उनका निराकरण समय सीमा मे होने से नागरिको का काम आसान हो रहा है। वही महापौर हेल्प लाईन मे प्राप्त आवेदनो पर भी निगम अधिकारियो से चर्चा कर उन समस्याओ का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे। इस खबर को पढ़े -  पेट लवर सभापति रवि जैन ने कराया अपने पेट का पहला पंजीयन ! इस खबर को पढ़े ...

पेट लवर सभापति रवि जैन ने कराया अपने पेट का पहला पंजीयन !

Image
महापौर ने दिया पहला पेट पंजीयन प्रमाण पत्र देवास -  म. प्र. शासन की योजना है जिसमे पशु पालको को अपने पालतु पशुओ का पंजीयन कराना होता है। ऐसे नागरिक जो पेट लवर हैं जिन्होने पेट (पालतु पशु) पाल रखें है उन्हें अपने पेट का पंजीयन कराना अनिवार्य है। उल्लेखनिय है कि पेट लवर पार्थ जैन सभापति रवि जैन के ज्येष्ठ पुत्र हैं। पार्थ जैन की अनुपस्थिती मे निगम सभापति रवि जैन कोे पेट पंजीयन का प्रमाण पत्र महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया। निगम सभापति रवि जैन ने इस अवसर पर बताया कि देवास शहर मे जो पेट लवर है जिन्होने अपने घरो पर पेट पाल रखें है वे निगम मे अपने पेट का पंजीयन व लायसेंस अनिवार्य रूप से बनवायें। सभापति ने कहा कि मे भी एक पेट लवर हुं मेरे बेटे द्वारा नियमो पालन करते हुए निगम मे पेट का सबसे पहला पंजीयन कराया जो मुझे प्राप्त हुआ। मे सभी नागरिको से अपील करता हुं जितने भी पेट लवर हैं वे अपने पेट का निगम मे पंजीयन अवश्य करवाये। जिससे निगम मे आपके पेट का रेकार्ड भी रहेगा साथ ही कोई आपदा आती है तो पहले उपचार पालतु पेट का होगा। इस खबर को पढ़े -  स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत विभिन्...

नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, शीघ्र भोपाल में देंगे धरना !

Image
देवास।  पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश आव्हान पर मप्र स्कूल अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ जिलाध्यक्ष राहुल नाहर (पाटीदार) ने बताया कि अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विगत 15 वर्षों से सरकार से गुहार लगा रहे। लेकिन आज दिनांक तक मांगों पर विचार नहीं किया गया। हर वर्ष शिक्षकों भर्ती कर शासकीय शिक्षक के आने पर विद्यालय से अतिथि शिक्षकों को बाहर कर दिया गया। प्रदेश के लगभग 50 हजार अतिथि शिक्षक मजदूरी रेट से कम मानदेय पर पन्द्रह वर्षों से अपने जीवन का अमूल्य समय देकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं उत्कृष्ट परिणाम देने का कार्य करते आ रहे है। बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य किया गया, किन्तु सरकार ने अतिथि शिक्षकों के त्याग का प्रतिफल के रूप में स्कूलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन पन्द्रह वर्षों में सरकार ने सिर्फ और सिर्फ अतिथि शिक्षकों का शोषण करने का कार्य किया है। आज दिनांक तक सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के उद्धार के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। जब-जब अतिथि श...

बेहतर प्रदर्शन करें,कुछ नया सीखने के लिए खेलेंगे तो आपकी जीत पक्की- यादव !

Image
स्केटिंग खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना देवास। जिला रोलर स्केट्स सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया की रोलर स्केट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 27 अप्रैल से 2 मई 2023 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता मोहाली (चंडीगढ़) में आयोजित जा रही है। प्रतियोगिता हेतु देवास में स्केटिंग खिलाडिय़ों का चयन किया गया। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज ट्रेन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर चेतन राठौड़ सेकेट्री प्रेस क्लब देवास, हेमेंद्र निगम (काकू), मेहता, पवन यादव रोलर बास्केटबॉल सेक्रेटरी, संदीप जाधव जिला रोलर स्केट्स सेक्रटरी ने स्टेशन पहुँच कर खिलाडिय़ों को मोटिवेट किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व कोच तन्मय मेहता देवास जिला सह सचिव व किरण राठौर मैनेजर  रहेंगी। इस खबर को पढ़े -  देवास में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली ! इस खबर को पढ़े -  देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित !