Posts

“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के प्रचार रथ को कलेक्टर श्री गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना !

Image
देवास जिले में करेगा भ्रमण, योजना संबंधी जानकारी आम नागरिकों एवं महिलाओं करेगा प्रदान देवास -  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के प्रचार रथ को कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ संपूर्ण जिले में भ्रमण करेगा तथा शासन की महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का एलईडी के माध्यम से करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से योजना संबंधी जानकारी जिले के नागरिकों एवं महिलाओं को एलईडी के माध्यम से देखा, जिससे उन्हें योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रचार रथ का अवलोकन भी किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित चालक को दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री जीएस वर्मा, व अन्य संबंधित उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े  -  इंदौर के पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग : कमरों में फंसे यात्रियों को क्रेन से निकाला !

शासन की उद्यानिकी विभाग की योजना एवं जानकारी लाभ पाकर कृषक पवन सेहरा ने बताया खेती का लाभ का धंधा !

Image
सफलता की कहानी कृषक प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं। देवास -  प्रदेश सरकार किसान हितैषी योजनाओं का लाभ पाकर कृषकगणों ने खेती को लाभ का धंधा बनाया है। कृषकगण अब पारंपरिक खेती छोड़कर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं एवं जानकारी का लाभ लेकर आधुनिक खेती कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में देवास जिले के विकासखण्ड कन्नौद ग्राम मालजीपुरा के कृषक पवन सेहरा है। जो कि अब आधुनिक खेती करके खेती से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। कृषक पवन सेहरा ने बताया कि पहले वे पारंपरिक रूप से गेहूं, सोयाबीन की खेती करता थे, जिसमें उन्हें लागत के अनुपात में मुनाफा प्राप्त नहीं हो रहा था। फिर उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग से जुड़कर उन्होंने 2 हेक्टर में तरबूज की फसल लगाई है। जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई कर रहे हैं। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है, तथा ड्रिप एवं मल्चिंग पद्धति से तरबूज की खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्हें...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एमएसएमई विभाग अंतर्गत हितग्राही उद्यमियों को अनुदान राशि को सिंगल क्लिक की अंतरित !

Image
जिले के 53 उद्यमियों के खाते में आई 7 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने उद्यमियों को प्रदान किए अनुदान पत्र देवास के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को देखा व सुना देवास -  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग अंतर्गत उद्योगों को पिछले वर्ष में स्वीकृत प्रकरणों में अनुदान राशि (उद्योग विकास अनुदान) सहायता राशि को सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश के उद्यमियों के खातों में ऑनलाइन जिला कोषालयों के माध्यम से राशि का वितरण की। इस योजना अंतर्गत देवास जिले के 53 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को 7 करोड़ 30 लाख 09 हजार 181 रुपए की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कर लाभन्वित हुए। जिला मुख्यालय पर देवास के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने हितग्राहियों को अनुदान राशि के स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के एनआईसी कक्ष में देखा व सुना गया। अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री मंगल रैकवार, उद्यमि उद्योगपति सहित अन्य संबंधित अधिकार...

सिंगरौली में चाचा के धनुष से निकला तीर भतीजी के सिर पर लगा, मौके पर मौत !

Image
सिंगरौली - जिले में चार साल की बच्ची पर उसके चाचा ने धनुष बाण से वार किया । इस वार में तीर चार साल की बच्ची के सिर में लगा । जिसे बच्ची की मौत हो गई । इस वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की के चाचा घटनास्थल से भाग गया । पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल पहुचाया । पुलिस मामले की जाँच कर रही है । कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा गाँव में 27 मार्च को रत को पुराने घरेलु विवाद को लेकर हर्रहवा गाँव निवासी रामेश्वर बैगा और उसके भाई रामानुज बैगा के बीच विवाद हुआ । विवाद इतना बड गया कि रामानुज बैगा ने अपने भाई रामेश्वर बैगा पर धनुष से तीर चलाया । वह तीर रामेश्वर को न लगते हुवे वहा उसकी खड़ी चार साल की बेटी को तीर जा लगा । तीर रामेश्वर की बेटी संजू के सीर में लगा ।  तीर लगने से रामेश्वर की बेटी मौके पर मौत हो गई । इस हादसे के बाद आरोपित रामानुज बैगा मौके से भाग गया । पुलिस रामानुज बैगा की तलाश कर रही है । पुलिस ने बताया कि जमीं के विवाद को लेकर रामानुज बैगा और उसके भाई रामेह्वर बैगा के बीच विवाद चल रहा था ।  सोमवार की रात दोनों भाइयों में इसे लेकर फिर विवाद हुआ, जिससे बच्ची ...

भाजपा सरकार की चौथी पारी के 3 वर्ष होने पर निकाली वाहन रैली !

Image
देवास।  मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की चौथी पारी के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो क्षिप्रा मण्डल द्वारा वाहन रैली निकाली गई। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मोहित जाट के नेतृत्व में निकाली गई रैली का शुभारंभ बाँगर से हुआ जो विभिन्न गांवों से होते हुए गुजरी। रैली में बड़ी संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। कई जगहों पर रैली का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। इस दौरान मण्डल महामंत्री ईश्वर सिंह तोमर, उपाध्यक्ष निलेश चौहान, जयसिंह बन्ना, अमन जाधव, शुभम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म अब निकाय के साथ राशन दुकान पर भी भरे जाएंगे:- कलेक्टर श्री गुप्ता

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म अब निकाय के साथ राशन दुकान पर भी भरे जाएंगे:- कलेक्टर श्री गुप्ता

Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने लाड़ली बहना योजना की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में अपना फॅार्म भरें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन पत्र भरना कार्य जारी, शिविरों पर महिलाओं में आवेदन भरने के लिए दिखाई दे रहा है उत्साह  योजना अनुसार पात्र महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये देवास -  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले की महिलाओं को परेशानी ना हो तथा उनकी सुविधा के दृष्टिगत  अब योजना के फॉर्म जिले की 572 राशन दुकानों पर भी ऑनलाइन भरवाए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि देवास जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार 25 मार्च से ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना शुरू हो गए हैं। शिविरों में आवेदन भरने के लिए महिलाओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है तथा महिलाएं शिविरों में पहुंचकर योजना का लाभ ले रही हैं। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने लाड़ली बहना योजना की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आ...

दो पुलिसकर्मी आपस में मंडी थाने में कर रहे थे मारपीट: एसपी ने की करवाई !

Image
सीहोर - जिले के मंडी थाने में पुलिसकर्मियों के आपस मारपीट का मामला सामने आया है । जिस पर एसपी ने कारवाई करते हुए दोनों  पुलिसकर्मियों  को निलम्बित कर दिया है । मंडी थाना में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मी आपस में झगडा कर रहे थे । इस बात की सुचना एसपी मयंक अवस्थी को मिली जिस पर उन्होंने कारवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया । जानकारी के मुताबिक मंडी थाना में पदस्थ एएसआई नवतेश राजपूत और हवलदार दिनेश शर्मा का किसी बात को लेकर  आपस में भिड़ गए थे और दोनों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना एसपी मयंक अवस्थी को लगी जिस पर उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए एएसआई आरक्षक और दिनों को निलंबित कर दिया है। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने बताया की एएसआई और आरक्षक के आपस मारपीट की सूचना मिली थी जिस पर दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इस खबर को पढ़े -  रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण मार्ग हो गया खराब, रहवासियों ने जनसुनवाई, रेल्वे प्रबंधक एवं विधायक को दिया आवेदन !

रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण मार्ग हो गया खराब, रहवासियों ने जनसुनवाई, रेल्वे प्रबंधक एवं विधायक को दिया आवेदन !

Image
देवास।  वार्ड क्रमांक 05 महाकाल कॉलोनी के मुख्य मार्ग का पुन: निर्माण की मांग को लेकर रहवासी मंगलवार को जनसुनवाई, विधायक निवास और रेलवे स्टेशन पहुंचे और कलेक्टर एवं रेल्वे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि महाकाल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 05 के रेलवे लाईन दोहरीकरण के पूर्व में कपारो ट्यूब कम्पनी से लेकर उज्जैन बाईपास रोड तक डामर का रास्ता था। जो कि वर्तमान में रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण कपारो ट्युब कंपनी से लेकर उज्जैन रोड बायपास तक खराब हो गया है। जिससे पूरा मार्ग महाकाल कॉलोनी से उज्जैन रोड बायपास तक पूरी तरह से बंद हो गया। यह मार्ग महाकाल कॉलोनी से शहर में जाने का एक मात्र रास्ता था। इस रास्ते पर कीचड़, बड़े-बड़े गड्ढे एवं बहुत अधिक धूल उड़ती है। जिससे महाकाल कॉलोनी के करीबन 6 हजार रहवासी काफी दिनों से परेशान है। स्थानीय के अलावा अन्य लोगों को भी आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। उक्त कॉलोनी के सामने स्थित रेलवे लाईन का दोहरीकरण पूर्ण होकर रेलवे लाइन नियमित रूप से चालू हो चुकी है, परन्तु हमारे आवेदन देने के पश्चात भी प्रशासन द्वारा रेलवे दोहरीकरण के कारण खराब...

30 मार्च को शासकीय अवकाश में भी निगम में खुले रहेंगेे काउंटर !

Image
निगम की टीम सख्ती से कर रही वसूली  देवास। नगर निगम की टीम द्वारा बकाया करों की वसूली करने हेतु बकायादारों से सतत रूप  से संपर्क किया जाकर संपत्तिकर, कचरा संग्रहण शुल्क, लायसेंस फीस की बकाया राशि जमा कराई जा रही है। बकाया करों को जमा किये जाने हेतु निगम कार्यालय में भी आगामी 30 मार्च राम नवमी पर शासकीय अवकाश में भी निगम में संपत्तिकर, जलकर व अन्य करों को जमा कराये जाने हेतु काउंटर खुले रहेंगे तथा निगम की टीम द्वारा भी वार्ड क्षेत्रों में बकायादारों से संपर्क कर करों की वसूली की जावेगी। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने करदाताओं से अपील की है कि वे शासकीय अवकाश के दिन भी निगम कार्यालय व वार्ड क्षेत्रों में टीम से संपर्क कर अपने बकाया करों को अवश्य जमा करावें। इस खबर को पढ़े -  लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण !

निर्माणाधीन वेयर हाउस के होद में डूबने से दो बच्चो की मौत !

Image
धार -   गुणावद में 28 मार्च को शाम 6 बजे निर्माणाधीन वेयर हाउस के पास बने होद में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई । सुचना मिलने पर ग्रामीणों ने पहुचकर दोनों को बाहर निकला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया । जहा  डॉक्टरों ने बच्चो को मृत घोषित किया ।  जानकारी के अनुसार हर्षित पिता विनोद  मीणा उम्र 10 वर्ष और विराट पिता जीवन पटेल उम्र 10 वर्ष दोनों निवासी  गुणावद शाम के समय घर पर बिना बताए अपने अन्य साथियों के साथ खेलते-खेलते वेयर हाउस के पास पहुच गए । जहाँ होद में पानी भरा होने से नहाने उतर गए । ज्यादा पानी भरा होने के कारण दोनों बच्चो कि डूबने से मौत हो गई । ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर दोनों बच्चो को बहार निकाला । इलाज के लिए बच्चो को जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ डाक्टर ने दोनों को मृत बताया गया ।  इस खबर को पढ़े -  खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !

इंदौर के पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग : कमरों में फंसे यात्रियों को क्रेन से निकाला !

Image
इंदौर - राऊ के पपाया ट्री होटल में बुधवार को सुबह के समय आग लग गई । आग होटल की पहली मंजिल पर लगी । उस समय होटल के ज्यादा कमरों में लोग रुके हुवे थे । आग लगने से कमरों में धुआं भर गया । होटल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई । होटल साथ मंजिला है । इनमे फंसे लोगो को क्रेन कि सहायता से बहार निकला गया । जो लोग कमरे में थे उसमे राखी चादरों को अपने ऊपर डालकर पांचवी मंजिल से निचे उतरने कि कोशिश करते लोग नज़र आये । इसके अलावा ऊँची सीडियां लगाकर भी  गैलरी से लोगो को होटल लो उपर वाली मंजिल से निकल क्र जान बचाई गई । आग लगने से मौके पर फायर ब्रिगेड कि दमकल भी पहुची । लेकिन पानी कम होने से आग को बुझाने में परेशानी आई । फायर ब्रिगेडकर्मियो ने पहले सबसे पहले होटल में फंसे लोगो को निकलने का प्रयास किया गया । इस खबर को पढ़े -  खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !

मानव समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत थी जानकी दादी- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी !

Image
देवास।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर में राजयोगिनी दादी जानकी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दादी जी का संपूर्ण जीवन त्याग और मानव सेवा में समर्पित रहा। दादीजी मानव समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत थी ।जानकी दादी जी अध्यात्म की प्रेरणा स्त्रोत थी। वे भारत की एक आध्यात्मिक नेता थी। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुरी संस्था का नेतृत्व करने वाली एक अद्भुत शक्ति थी। ब्रह्माकुमारी संस्था की तीसरी प्रमुख प्रशासक रही दादीजी को आध्यात्म के तौर पर विश्व मे एक बड़ी हस्ती के रूप में देखा जाता है। अपना पूरा जीवन आध्यात्मिक पुरुषार्थ में समर्पित कर दिया।1978 में टेक्सास विश्व विद्यालय  यूएसए के मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट ने दादीजी को दुनिया की सबसे बुद्धि वाला मनुष्य घोषित किया गया।1997 में लंदन में जानकी फाउंडेशन फ़ॉर ग्लोबल केयर के नाम से चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की।2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादी को स्व...

खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !

Image
सीहोर - जिले के कचनारिया गाँव में मंगलवार की सुबह शर्त सर्किट की वजह से आगजनी कि घटना घटित हुई। जिसमे अध दर्जन से ज्यादा किसानो के खेतो में लगी फसल जलकर खाक हो गई। लगभग 30 एकड़ में फसल को नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना मंगलवार को पीड़ित किसानो से मिले और फसल में लगी आग से प्रभावित खेतो का निरिक्षण भी किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आगजनी में प्रभावित फसलो का सर्वे जल्द किया जायेगा और पीड़ित किसानो को जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा। किसानो को आर्थिक रूप से बड़ी क्षति हुई है।  इस आगजनी में 30 एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई है, इसमें इन किसानों को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली कम्पनी कि लापरवाही के चलते आए दिन आगजनी कि घटना खेतो में घाट रही है। ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों का मेंटनेंस विभाग सही समय पर नही क्र रहा है।इससे आगजनी कि घटनाए घटित हो रही है।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सक्सेना ने कलेक्टर से मांग की है कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए। इस...

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से शिवसेना प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात !

Image
चोरी की घटनाओं से जिले का हो चुका है काफी नाम बदनाम- शिवसेना जिले की लचर कानून व्यवस्था में सुधार करने की की मांग शासकीय अधिकारियों के निवास पर चोरी होती है तो उस पर कार्रवाई तुरंत हो जाती है आम नागरिकों के यह होती है तो उस में देर क्यों देवास।  शिवसेना प्रतिनिधि मण्डल ने नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए जिले की विभिन्न आपराधिक घटनाओं के रोकथाम पर चर्चा की। शिवसेना शहर अध्यक्ष नितिन पटेल ने बताया कि पुलिस जिला अधीक्षक सम्पत उपाध्याय से शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देवास जिले में चोरी, लूटपाट, अपराध काफी हद तक बढ़ चुके हैं। जनता के बीच में चोरों के कारण डर का माहौल बना हुआ है। बड़े स्तर पर हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से नागरिक दहशत में है। वही कुछ समय सरकारी अधिकारी के घर पर चोरी होती है तो तत्काल चोर पकड़ लिए जाते हैं। वहीं आम नागरिकों क्या होती है तो कहीं महीनों लग जाते हैं। तहसीलदार पूनम तोमर के निवास स्थान पर चोरी की घटना घटित हुई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्का...

नि:शुल्क साइकिलों का वितरण पात्र छात्रों को किया गया !

Image
देवास।  स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के पात्र छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क सायकिलों का वितरण स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य कैलाश चंद्र गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। अतिथि श्री आहूजा ने छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि शासन आप सभी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाता है और आपको उसका लाभ देता है। आप सभी खूब पढ़ें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। संस्था के शिक्षक अनुज जायसवाल ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी संस्था के वितरण प्रभारी शिक्षक मनोहर लाल पटेल ने दी। इस खबर को पढ़े -  कॉलेज से घर लौटते समय स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत !

मंदिर अब बनने लगा, भगवा रंग चढ़ने लगा !

Image
श्याम कीर्तन में भक्ति रस के साथ गूंजे मंदिर निर्माण एवं भगवा स्वर देवास।  चेत्र नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत शहर सहित ग्रामीण अंचल में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। चामुण्डा माता टेकरी पर प्रतिदिन दर्शनार्थी उमड़ रहे है। घर- घर कन्याओं का भोज आयोजित किया जा रहा है। इसी बीच वार्ड क्रमांक 02 स्थित तुलजा विहार में तुलजेश्वर मंदिर प्रांगण में बीती रात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में विशाल श्याम कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हुए श्याम कीर्तन में भक्ति रस से परिपूर्ण भजनों के साथ अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण, सनातन धर्म एवं भगवे का गुणगान किया गया। श्री शिव शक्ति क्लब के संयोजक, भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद विनय सांगते मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस विशाल श्याम कीर्तन में कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों द्वारा विधायक गायत्री राजे पवार का विशाल पुष्पहार पहनाकर एवं माताजी की चुनरी ओढ़ाते हुए तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया। श्याम बाबा की पवित्र ज्योत प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कीर्तन में भजन सम्राट जितेन्द्र पटेल एवं भजन गाय...

तीन दिवसीय महोत्सव में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, भण्डारे का हुआ आयोजन !

Image
देवास।  वार्ड क्रमांक 12 चाणक्यपुरी मल्टी के पास स्थित आनंद नारायण पार्क में भगवान शिव मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय दिवस विद्वान पंडितों द्वारा हवन व विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। तीसरे दिवस महाप्रसादी (भण्डारे) का आयोजन कन्या भोज के साथ शुरू हुआ। महाप्रसादी का हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सफल आयोजन तेज कुंवर राजपूत (राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष महिला), नारायण सिंह पटेल, सहयोगी अनिल सिंह सूर्यवंशी, देवेंद्र सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह वर्मा, विक्रम सिंह भाटिया, धर्मेन्द्र सिंह भाटिया, सुरेंद्र सिंह गोयल, अंकित महेश्वरी, पूजा महेश्वरी, अजय सिंह राजपूत, ओम प्रकाश शर्मा, हेमंत योगी लता चौहान, पवन खत्री, शुभम पटेल, योगेंद्र पटेल, आनंद नारायण सहित आसपास के रहवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस खबर को पढ़े -  कॉलेज से घर लौटते समय स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत !

संस्था रामभक्त परिवार ने निकाली भव्य भगवा यात्रा, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा शहर !

Image
देवास।  संस्था राम भक्त परिवार द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में नगर में प्रथम बार भव्य भगवा यात्रा का निकाली गई। संस्था प्रमुख रवि रामभक्त सूर्यवंशी एवं सह संयोजक निखिल कहार ने बताया कि सयाजी द्वार से भगवा पताकाओं के साथ शुरू हुई यात्रा श्री खेड़ापति मारुती मंदिर, नावेल्टी चौराहा, गांजा भांग चौराहा, शालिनी रोड़, नयापुरा, नाहर दरवाजा होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में हिन्दू युवा भगवा पताका लहराते हुए व जय श्रीराम के उद्घोष गुंजायमान करते हुए शामिल हुए। भगवा यात्रा का कई जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान पूरा भ्रमण मार्ग भगवामय हो गया। यात्रा का समापन सोमेश्वर मंदिर में महाआरती के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू युवा जन शामिल हुए। अंत में महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस खबर को पढ़े -  कॉलेज से घर लौटते समय स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत !

ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत !

Image
इंदौर -  हादसे बड़ते जा रहे है, ऐसा ही एक हादसा सामने आया है ।  कनाडिया थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई । पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौट रहा था । जाँच करने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया । टक्कर केसे हुई यह अभी पता नही लग पाया है । पुलिसकर्मी शासकीय रेलवे पुलिस में पदस्थ था । पुलिस के मुताबिक हादसा बिचौली मर्दाना इलाके में हुआ । विनोद पिता रतनलाल मेहर निवासी पीटीएस बाइक से आ रहे थे । रात में किसी अज्ञात वाहन ने विनोद की बाइक को टक्कर मार दी । काफी समय तक विनोद घायल अवस्था में सड़क पड रहा । वहा से गुजरने वाले राहगीर ने देखा और विनोद को अपस्ताल ले गए । लेकिन उसकी तब तक मृत्यु हो गई थी । बताया जा रहा है कि विनोद कि ड्यूटी देवास में लगी थी और वह ड्यूटी से लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ ।  इस खबर को पढ़े -  सड़क हादसे में अंगूर का ट्रक पलटा : लोग अंगूर के कैरेट ले जाते नज़र आये !

कॉलेज से घर लौटते समय स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत !

Image
इंदौर -  शहर में लॉ पड़ रहे स्टूडेंट की मौत हो गई। वह सोमवार को कॉलेज से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान उसकी कार को ट्राले ने टक्कर मार दी जिसे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता डॉक्टर है। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक स्टूडेंट मयूर नगर निवासी 29 वर्षीय हर्ष पिता रामप्रसाद सिसौदिया है। मृतक सेज विश्वविद्यालय में एलएलबी सेकंड ईयर में पड़ता था। मृतक कॉलेज  से अपने घर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान रालामंडल के पास उसकी कार को एक ट्राले ने टक्कर मार दी। घायल हर्ष को अस्पताल पहुचाया गया जहा डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित किया। बताते हैं कि हर्ष ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट रह चुका है। वह भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष था। उसके पिता रामप्रसाद सिसौदिया डाक्टर हैं। वह परिवार में इकलौता बेटा था। परिवार में एक छोटी बहन है। पुलिस में जाँच जकर रही है ।  इस खबर को पढ़े -  सड़क हादसे में अंगूर का ट्रक पलटा : लोग अंगूर के कैरेट ले जाते नज़र आये !