Posts

ग्राम सांवेर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन:नहर पर कॉलोनाइजर ने किया था कब्जा, जेसीबी से दीवार तोड़कर हटाया!!

Image
 देवास -  सोनकच्छ के ग्राम सांवेर में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई में अतिक्रमण हटाकर 3 करोड़ 72 लाख रुपए की भूमि मुक्त कराई। एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि सोनकच्‍छ के ग्राम सांवेर में कॉलोनाइजर याकूब पिता छोटे खां ने लाइफ सिटी कॉलोनी सर्वे क्रमांक-641 पर निर्मित कॉलोनी में शासकीय नहर कुल रक़बा 0.32 हेक्‍टेयर (34432 वर्ग फिट) पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया था। प्रशासन ने मामले को लेकर राजस्व में प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद वहां चली सुनवाई के बाद आदेश पारित किया गया। अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी पीएन गोयल, तहसीलदार राधा महंत सहित अन्य राजस्व का दल मौजूद रहा।अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग ने नहर पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। जबकि विभाग के कार्यालय के सामने प्रगति नगर में बनी एक वर्षों पुरानी नहर पर एक कॉलोनाइजर ओर सीसी रोड का निर्माण कर नहर को जमीदोंज कर दिया। विभाग ने कॉलोनाइजर की शिकायत नहीं की। बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है। देखते है कि प्रशासन-शासन की करोड़ों रुपए की नहर को कैसे अत...

शादी समारोह में गए किसान घर नहीं पहुंचे, परिजन तलाश करने निकले नाले में मिला शव!!

Image
खेत पर पानी देने जा रहे किसान ने देखा शव, अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की आशंका   देवास।  जिले के ग्राम नराना में रहने वाला किसान शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को बाइक से घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों व परिचितों ने तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला, शनिवार को किसान का शव नेवरी-बागली मार्ग पर मिला, बताया गया है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम नराना निवासी संतोष पिता कालूसिंह चावड़ा उम्र 42 वर्ष शुक्रवार शाम को बाइक से नेवरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। इसके बाद वापस घर नहीं आए। शनिवार सुबह परिजन संतोष को यहां-वहां तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह संतोष का शव पुलिया के समीप वहां से गुजर रहे ग्रामीण संदीप ने देखा उसने बताया कि वह खेत पर पानी देने बुधन गांव जा रह था उसी दौरान उसने पुलिया के समीप पड़ा हुआ शव देखा उसके बाद सूचना परिजन...

तीन बसों का हादसा मामला अब तक 15 की मौत दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर!!

Image
  सीधी में शुक्रवार रात हुई हदृय विदारक घटना में अब तक पंद्रह लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।बसें कल रात कौल महाकुंभ मैहर सतना से लौटी थी।सीधी जिला के चुरहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास हादसा हुआ था देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल में पहुंच कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टनल के पास रैली से लौटी बसों को रोका गया था।यहां पर लोगों को चाय नाश्ता देने का स्थल बनाया गया था दो बसें पहले से ही खड़ी थी तीसरी बस भी वहां पहुंची थी।तभी पीछे से रफ्तार से आ रहा  ।  सीमेंट से लदा ट्रक का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर तीनों ही बसों को जोरदार टक्कर मारी दो ।  बसें खाई में जा गिरी जबकि तीसरी बस सड़क किनारे ही पलट गई चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया था और पुलिस को सूचना दी थी। घटना स्थल में अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में अड़चन का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल में ही नौ लोगों की मौत हो गई थी, ज...

मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ी : अब यहां छाने वाले हैं बादल! किसानों को होगी समस्या!!

Image
मध्य प्रदेश में हवा के पश्चिमी रूख की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसकी वजह से कई जिलों में 25 दिनों बाद रात का पारा 15 डिग्री के पास गया हैI वहीं दिन का तापमान भी कई जिलों में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया  I इस सीजन के ठंड के आखिरी दिन चल रहे हैं  मध्य प्रदेश में भी मौसम ने अपना रूख बदलना शुरू कर दिया है  I  दिनों में सुबह और रात ठंड का आलम था, लेकिन अब  मौसम ने करवट ली है और रात में भी ठंड कम हो गई है  I  रात का पारा भी 15 डिग्री पर पहुंच गया है  I  इसके अलावा दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है  I  बीते रोज राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान समान्य से 5 डिग्री ज्यादा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया  I    हवा का पश्चिमी रूख  :  मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में हवा के पश्चिमी रूख रहने की वजह से मौसम में परिवर्तन आ रहा है. इसी वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है  I अगर हम शुक्रवार दिन की बात करें तो तेज धूम होने की वजह से सुबह 11.30 के आस पास ही पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया था...

गांव में भी मकान बनाना हुआ अब महंगा, देना होगा शुल्क : मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनता को महंगाई का एक और झटका !!

Image
भोपाल।  मध्यप्रदेश में महंगाई से पहले से त्रस्त ग्रामीण जनता को एक झटका और लगने वाला है। अब गांव में पक्का मकान बनाना भी मंहगा हो गया है। मकान बनाने के लिए ग्रामीणों को निर्धारित शुल्क देन पड़ेगा। गांव में घर बनाने के लिए अब सरकार को शुल्क देना होगा। शहरों की तरह गांवों में भी मकान बनाना अब आसान नहीं होगा। अब मकान बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से परमिशन लेना पड़ेगी। परमिशन के साथ दो हजार से पच्चीस हजार तक चुकाने होंगे। पुराने मकान की जगह नया निर्माण करने के लिए भी परमिशन लेना होगी। पंचायत से भवन अनुज्ञा लेना अब जरुरी हो गया है।अनुज्ञा जारी करने का अधिकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को होगा। भूमि पर मिट्टी, गारे या स्थानीय सामग्री से बनने वाले मकानों के लिए भवन अनुज्ञा की जरूरत नहीं होगी। कमर्शियल यूज के लिए बनने वाले भवन, दुकान, गोदाम, कारखाना, व्यापार, कारोबार के लिए फीस अदा करनी होगी। 2500 वर्गमीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल के लिए 15 हजार फीस होगी। यह खबर भी पढ़े -   मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!

10 मार्च से काम करेंगे बंद, शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग : देवास में कोटवार संघ का विरोध प्रदर्शन!!

Image
देवास - मप्र जिला कोटवार संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। कोटवार संघ अध्यक्ष अंबाराम मालवीय ने बताया कि कोटवार गांव का सबसे छोटा कर्मचारी होता है तथा शासन के सभी विभागों का कार्य कोटवार 24 घंटे शासन को सेवा देकर करता है। वर्तमान में कोटवारों को नाम मात्र का मासिक वेतन दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। हमारी मांग है कि मप्र के समस्त कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। विलम्ब होने पर कोटवारों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी स्वत्व प्रदान किया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में भी एक ग्राम में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में उक्त कोटवार पद समाप्त न किया जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पद पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति प्राथमिकता से दी जाए। मांगे समय रहते पूर्ण नही होने पर 10 मार्च से समस्त कोटवार जिला मुख्यालय पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर काम बंद हड़ताल करेंगे। 20 मार्च को मजबूरीवश प्रदेश के 38 ...

मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!

Image
  देवास -  मार्च हर वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है लेकिन हर साल यह महीना छुट्टियों से भी प्रभावित रहता है I होली के महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाला है  I   मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए खास होता है, क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है  I  इस कारण हर साल मार्च महीने में बैंकिंग कामकाज पर ज्यादा प्रेशर रहता है  I  हालांकि लगभग हर साल इसी महीने में होली जैसा त्योहार भी आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर  पर मार्च महीने के दौरान छुट्टियों का भी दबाव रहता है  I  इस बार भी परिस्थितियां अलग नहीं हैं  I  फरवरी महीने की 10 छुट्टियों के बाद इस साल होली वाले महीने यानी मार्च में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं   I  इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं  I  अगर आपका भी कोई जरूरी कामकाज अटका हुआ है तो बिना देरी किए उसे अभी ही निपटा लें  I  वरना बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है   I  वहीं अगर अगले महीने बैंक का कोई काम है, तो घर से निकल...

पुलिस ने लूट की वारदत करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 3 लाख रूपए की सामाग्री जब्त.....

Image
वैलेंटाईन डे पर गर्लफ्रेंड को नहीं मिला था गिफ्ट, गर्लफ्रेंड नाराज हुई तो दिया लूट की वारदात को अंजाम देवास। पिछले दिनों 17 फरवरी को औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी द्वारा अपनी महिला मित्र को महंगे गिफ्ट देने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को टेटू बनवाने का शौक भी था लूट के बाद आरोपियों द्वारा अपने शरीर पर टेटू भी बनवाए थे। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य व दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 50 हजार रूपए नगद 1 मोबाइल व 2 मोटरसाइकिल सहित एक पिस्टल सभी की अनुमानित किमत 3 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को महंगी गाडियां रखने का शौक भी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों के परिवार मध्यमवर्गीय ही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस को फरियादी दीपक पिता शिवलाल पितलिया उम्र 48 वर्ष निवासी संजय नगर ने सूचना दी थी कि मैं ध्वनी कंपनी में इलेक्ट्रानिक का कार्य करता हूं मुझे कंपनी के अकाउंट मैनेजर शक्तिवर्धन निगम ने...

गर्मी का बढ़ने लगा असर, अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंचा!!

Image
  देवास- फरवरी माह के अंतिम दिनों में ही गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है। दोपहर के समय गर्मी लोगों को अभी से परेशान करने लगी है। हालांकि सुबह और शाम को हल्की गुलाबी ठंड अब भी बराकरार है। लेकिन इन दिनों घरों में पंखें-कूलर का उपयोग शुरू हो गया है। दिन का तापमान भी 33 डिग्री पर पहुंच गया है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज कियागया। पिछले तीन चार दिनों से लगातार अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ रहा सुबह से तेज धूप खिली। 11 बजे तक सूर्य के किरणे चुभने लगी थी। बताया जा रहा है।  कुछ दिनों में अब अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान है। इसे भी पढ़े -  इंदौर - देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई!!

अभिभाषक संघ कि बैठक-अभिभाषक 22फरवरी से 28फरवरी तक रहेंगे कार्य से विरत !!

Image
सोनकच्छ - स्थानीय अभिभाषक संघ कक्ष में एक असाधारण बैठक राखी गई जिसमे उच्च न्यायलय द्वारा व्यवहार एवं जिला न्यायालयों में चयनित प्रकरणों का तिन माह निराकरण करने के सख्त निर्देश प्राप्त हुवे है ।  जिसके कारण व्यवहार एवं जिला न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण में आ रही है । व्यावहारिक परेशानियों को देखते हुवे सर्वानुमति से तय किया है कि इस आदेश का पक्षकारो व न्यायहित में विरोध होना चाहिए ।  विरोध स्वरुप 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक संघ के सदस्य सभी राजस्व, सिविल एवं जिला न्यायालयों में न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे । सभी नोटरी व शपथ आयुक्त भी न्यायालयीन शपथ पत्र तस्दीक नहीं करेंगे तथा अभिभाषक संघ से अभिभाषक पत्र एवं मेमो जारी नहीं किए जायेंगे । इस खबर को भी पढ़े -   सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रेन ने रात में नई-पुरानी लाइन का किया ट्रायल!!

7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का करेंगी शुभारंभ-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 मार्च को एमपी दौरे पर आयेंगी!!

Image
भोपाल। आगामी 3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एमपी दौरे पर आयेंगी। महामहिम राष्ट्रपति 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में 16 देश के प्रतिनिधि और 6 देश के संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियां होंगी। धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। शुभारंभ-सत्र में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे। शुभारंभ-सत्र में श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन भी होगा। मिनिस्टर-सत्र में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे। इस खबर को पढ़िए -  विकास यात्रा में जनभागीदारी से होंगे नवाचार, बच्चों को मिलेगी खुशियों की टोकरी | DEWAS VIKAS YATRA

अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ,बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय आत्मरक्षा!!

Image
देवास। देवास महिला एवम बाल विकास विभाग तथा खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से देवास में बालिकाओ हेतु तुकोजीराव पंवार इंडोर स्टेडियम भोपाल चौराहे में निः शुल्क 15 दिवसीय आत्मरक्षा एवं अपराजिता प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। अपराजिता प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जुडो कराते, कुश्ती इत्यादि आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। शिविर का प्रारम्भ गुरुवार शाम 4 बजे से किया गया है।प्रशिक्षण लाडली लक्ष्मी बालिकाओ,शौर्य दल सदस्य बालिकाओ एवम अन्य प्रशिक्षण हेतु इच्छुक 12 वी कक्षा तक की किशोरी बालिका को दिया जा रहा है।जो भी बालिका इसमें प्रशिक्षण लेना चाहती हैं वह शाम साढ़े चार बजे तक तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम पर पहुंचकर संपर्क कर सकती है।प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जावेगा। उक्त जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कि प्रियंका जयसवाल ने दी । इस खबर को भी पढ़े -  MP के किसानों को मिलेगी सोयाबीन की नई किस्म, कम पानी में जल्दी पकेगी, देखें अन्य खासियत

इंदौर की कान्ह और सरस्वती होंगी निर्मल, स्वच्छ कर नदियों में डाला जाएगा जल!!

Image
इंदौर -   इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदियों की सेहत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने इंदौर को 511 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राशि नमामि गंगे मिशन के तहत मिलेगी। इससे नगर निगम तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाएगा। 13 से 15 किमी रियूज नेटवर्क भी रहेगा, यानी पानी को साफ कर वापस नदियों में डाला जाएगा। इन एसटीपी का निर्माण करने वाली कंपनी को 15 वर्ष तक मेंटेनेंस भी करना होगा।हाल ही में नगर निगम की टीम ने दिल्ली में नमामि गंगे मिशन के तहत एसटीपी व दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया है। कान्ह-सरस्वती नदियां उज्जैन में शिप्रा नदी में मिलती हैं। शिप्रा चंबल में, चंबल यमुना नदी में और यमुना गंगा में मिलती है। नमामि गंगे मिशन के तहत इंदौर की कान्ह-सरस्वती नदी को स्वच्छ करने के लिए केंद्र सरकार ने 511 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि देशभर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर हुई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 511 करोड़ रुपये इंदौर को मिले हैं। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत गंगा में मिलने वाली नदियों को प्रदूष...

पीपलरावां केंद्रीय सहकारी बैंक का कई साल पुराना मामला, मुख्य आरोपी सहित उसके भाई पर 6 धाराओं में केस दर्ज

Image
बैंक कर्मचारी ने परिजनों-रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर हड़पे 15.69 लाख रुपए!!                 देवास -   जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने किसानों के रुपयों में हेराफेरी करके अपने परिजनों, रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। चार साल में उसने करीब 15.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। बाद में मामला बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच व कर्मचारी को हटाने की प्रक्रिया चली। अब इस मामले में शाखा प्रभारी की ओर से पीपलरावां थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पीपलरावां थाना टीआई सीएल कटारे ने बताया आरोपी राम सिंह सेंधव निवासी मुरमिया पहले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पीपलरावां में नियमित कर्मचारी नहीं था, बाद में वो नियमित हो गया था और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम देखता था। इस दौरान उसने मार्च 2014 से लेकर जुलाई 2017 तक 15.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अपने भाई नरेंद्रसिंह सेंधव के खाते में अन्य खातों में रुपए ट्रांसफर किए। मामले में फरियादी छतरसिंह की शिकायत पर रामसिंह व उसके भाई नरेंद्र के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 4...

सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रेन ने रात में नई-पुरानी लाइन का किया ट्रायल!!

Image
भारत सागर न्यूज़ देवास -रेलवे का टोटल ब्लॉक शुक्रवार से खत्म होकर लाइन पर कुछ ट्रेनों को छोड़ शेष सभी ट्रेनें अपने समय पर चलने लगेंगी। यात्री ट्रेनों के चलने से पहले रेलवे की सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रॉयल ट्रेन ने रात में कड़छा रेलवे स्टेशन से देवास होकर बरलई स्टेशन तक नई लाइन का ट्रॉयल किया।देवास स्टेशन पर ट्रेन रात 8.35 बजे निकली और जहां-जहां सिग्नल पाइंट औरर पटरी काट कर दिए टर्न वाले ट्रैक पर धीमी गति से निकली। ट्रेन कड़छा से सीधे बरलई स्टेशन पर रूकेगी, रास्ते में कहीं पर रोकने के आदेश नहीं हैं। बरलई से ही रात में वापस कड़छा तक दूसरी लाइन से पहुंची। सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रेन में इस तरह के उपकरण लगे हैं कि अधिकारी मुंबई और रतलाम में बैठे-बैठे दोहरीकरण के बाद पटरियों की क्या स्थिति है उसके बारे में पता चल गया है। ट्रायल ट्रेन कड़छा से शुरू होकर पटरी और ट्रैक पर जहां-जहां उसकी गति कम हुई है उन स्थानों पर 24 फरवरी से चलने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड कम होकर निकलेगी। यह स्थिति नई लाइन पर ज्यादा है, क्योंकि पटरी डालने और गिट्टी बिछाने के बाद भी मालवा में काली मिट्टी के होने से जमीन में कुछ स्थानों पर ...

इंदौर - देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई!!

Image
 गुरुवार को इंदौर के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई। भारत सागर न्यूज़ इंदौर।   देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित इस ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ बना है। लाखों टन कचरे के पहाड़ में आग लगते ही पूरे इलाके में इसकी दुर्गंघ फैल गई। इंदौर शहर से यह धुआं दिखा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।हवा का रुख शहर की तरफ नहीं था तो धुआं इंदौर की तरफ नहीं है, लेकिन नेमावर रोड की तरफ फैले धुएं के गुबार के गांवों का बुरा हाल है।आग की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के टैंकरों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इसे भी पढ़े - शादी समारोह से लौटते समय हादसा-डिवाइडर से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 8 घायल!!  

शादी समारोह से लौटते समय हादसा-डिवाइडर से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 8 घायल !!

Image
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के करेली थाना अंतर्गत लिंगा के पास नेशनल हाईवे 44 पर एक मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हुए हैं. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मृतकों की पहचान पहलवान सराठे उम्र 60 साल निवासी बांसखेड़ा और उदय ठाकुर उम्र 55 साल निवासी बांसखेड़ा के रूप में हुई है। एक 14 वर्षीय बालक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर करेली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जा रहा है कि सभी लोग बस से बांसखेड़ा से सतधारा शादी में शामिल होने गए  थे ।  वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसे भीं पढ़े -   देवास निर्मित कलेक्टर भवन का हिस्सा तोड़ा गया:पुराने कलेक्टोरेट भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ,आगे का हिस्सा ब्रेकर से ढहाया!!

देवास निर्मित कलेक्टर भवन का हिस्सा तोड़ा गया:पुराने कलेक्टोरेट भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ,आगे का हिस्सा ब्रेकर से ढहाया!!

Image
भारत सागर न्यूज़ देवास -सयाजी द्वार के समीप पुराने कलेक्टोरेट भवन को तोड़ने का काम बुधवार रात से प्रारंभ कर दिया गया था। गुरुवार को निर्मित इस भवन का आगे का हिस्सा ब्रेकर और श्रमिकों द्वारा ढहा दिया गया। हालांकि इस भवन को ढहाने से रोकने के लिए मराठा समाज सहित अन्य समाज के कुछ लोग विरोध करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे किसी प्रकार का विरोध दर्ज नहीं करवा पाए और वापस लौट गए। इन लोगों का कहना था कि यह भवन छोटी पाती राजवाड़ा के अंतर्गत होकर पुरानी धरोहर को संरक्षित रखने के लिए एक जनहित याचिका न्यायालय में विचाराधीन है। यह भवन देवास के तत्कालीन महाराज नारायण राव पवार द्वारा 132 वर्ष पहले बनाई गई थी।जो कि लक्ष्मीविलास पैलेस के नाम से जाना जाता था। भवन का अगला हिस्सा जो प्राचीन समय की बनावट थी उसे रहने दिया जाता तो देवास की यह धरोहर नहीं मिटती, इस पर शासन को ध्यान देना चाहिए था। इसे भी पढ़े -  15 वर्षीय बालिका के घर घुसकर छेडछाड़ कर धमकाने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास !

नए दिन की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन ! Start the new day with inspirational messages, these 5 motivations will change your day!

Image
  आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस                                                          यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,  तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी । धीरज रखना  कड़ी मेहनत वो है  जो आप तब करते हैं  जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं।... किसी को कोई भी मिलने योग्य चीज बिना कड़ी मेहनत के नहीं मिलती!! इसे भी पढ़े -  भोपाल में प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा: वकील काम बंद हड़ताल पर, 14 हजार मामलों की नहीं हो सकी सुनवाई, मांगों को लेकर कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च, कांग्रेस को मिला समर्थन!

MP के किसानों को मिलेगी सोयाबीन की नई किस्म, कम पानी में जल्दी पकेगी, देखें अन्य खासियत

Image
भारत  सागर न्यूज़ -   देश में बढ़ती आबादी के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराने एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए जहां एक तरफ सरकार विभिन्न तरह के कदम उठा रही है वही कृषि वैज्ञानिक भी आए दिन नई नई वैरायटी को विकसित कर रहे है। 4 वर्ष के अधिक प्रयास के बाद जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सोयाबीन की नई किस्म जे.एस. 21-72  तैयार की गई है।सोयाबीन की जेएस 21-72 वैरायटी को 2022 में पहचान की गई। यह वैरायटी सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर (मप्र) के जबलपुर सेंटर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित की गई है।   33 बार ट्रायल के बाद जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों बदलते मौसम, बढ़ते तापमान और पानी की कमी को ध्यान में रखकर सोयाबीन की नई किस्म को तैयार किया है। विश्वविद्यालय के विज्ञानियों ने सोयाबीन की नई प्रजाति जेएस 21-72 विकसित की है। यह किस्म Soyabean New Variety JS 21-72 राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड- मालवा एवं महाराष्ट्र का विदर्भ एवं मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए अनुसंशित की गई है। स...