Posts

एक कदम स्वयं से डिजिटल की ओर..., कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ !

Image
हाटपीपल्या। (संजू सिसोदिया) समाज प्रगति सहयोग द्वारा संचालित हाटपीपलिया नारी प्रगति समिति द्वारा ग्राम हाटपीपलिया में महिला सदस्य एवं लड़कियो के लिए समूह के सोशल फंड से समिति के मार्गदर्शन मे डिजिटल की दुनिया मे कदम रखने के लिए खुद को आगे करते हुए कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर संस्था के फाउंडर सदस्य निवेदिता बेनर्जी द्वारा महिलाओं के इस निर्णय की सराहना की गई एवं उन्होंने अपने अनुभव साझा किया एवं समाज मे बदलाव के लिए महिलाओ की भागीदारी कितनी अहम हैं । सभी उपस्थित महिलाओं ने बताया कि वह कम्प्यूटर क्यों सीखना चाहती है ? इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिरीष योगी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने महिलाओं के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की जरूरत को समझाया एवं समूह कार्यक्रम कैसे मैन्युअल से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है ? कार्यक्रम की रुपरेखा मुकेश यादव एवं संचालन कृष्णा मातरिया ने किया अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अखिला द्वारा किया गया ।

कलेक्टर को बाहर बुलाने के लिये अडे़ समाजजन... पिछले दिनों हुई आत्महत्या को लेकर समाज जन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Image
टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में अनुसूचित जाति वर्ग के एक युवक ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। 13 जनवरी की घटना के बाद पुलिस ने युवक की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार भी किया था। इस प्रकरण में गुरुवार को अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के पदाधिकारी, समाजजन और युवक के स्वजन देवास पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपियों के घर तोड़े जाएं और युवक के परिवार को सुरक्षा देने के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाए।  महासंघ के जुड़े लोगों ने बताया कि 13 जनवरी को 21 वर्षीय युवक आकाश ने वर्ग विशेष के कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था व कुछ अभी भी नहीं पकड़े गए हैं। सैकड़ों की संख्या में देवास आए लोगों ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान एसपी डा. शिवदयाल सिंह भी मौजूद थे। यहां कलेक्टर से आकाश के परिवार को सुरक्षा देने, आर्थिक मदद करने और आरोपितों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग ज्ञापन देकर की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के म...

चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध निवेशकों ने रैली निकाली, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन.....

Image
-पीआईटी एक्ट के तहत भुगतान की मांग, भुगतान शीघ्र नहीं होने पर मतदान का करेंगे बहिष्कार  -5 कंपनियों की संपत्ति निलाम की जाएगी, पीडि़तों को जल्द ही जमा राशि दिलाई जाएगी : कलेक्टर देवास। चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई ठगी के विरोध में निवेशक व कई ऐजंट कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से उक्त कंपनियों की संपत्ति नीलामी करके निवेशकों की राशि भुगतान करने की बात कही। निवेशकों ने बताया कि पूर्व में जिले में करीब 40 मल्टीस्टेट ठग कंपनियों एवं सोसायटी ने देवास जिले व मप्र के लाखों नागरिकों को धोखाधड़ी से ठगा है और राज्य एवं केन्द्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए करोड़ो रुपए की ठगी की है। ऐसी कंपनियों की संपत्ति निलाम कर सीधे साधे गरीब लोगों को उनकी राशि भुगतान किया जाए। इन चिटफंड कंपनियों में जीएन डेरिज, जीएन गोल्ड ग्रुप, जी लाईफ इंडिया ग्रुप, मालवांचल यूएसके ग्रुप, सहारा इंडिया, बीएन गोल्ड आदि करीब 40 कपंनिया शामिल है जिन्होंने ठगी की है। ठगी, पीडि़त जमाकर्ता परिवार भारत एवं आश्रय जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद, मध्य प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जी ग...

जिस कुँए में ढूंढ लिया, उसी कुँए में तैरते मिला नाबालिग लड़की का शव, होशियार छात्रा के प्रकरण में हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस

Image
नाबालिक लड़की का शव कुएं में मिला कल शाम अचानक घर से हुई थी गायब बरोठा थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी  पुलिस बारीकी से हर पहलू पर कर रही जांच ! भारत सागर न्यूज़/ हाटपिपलिया /देवास से सुरेश कछावा की रिपोर्ट बरोठा थाना  समीप ग्राम पत्थर गुराडिया  में नाबालिक लड़की का शव घर से कुछ ही दूरी पर कुएं में मिला। लड़की के पिता देवीलाल के अनुसार  उनकी बेटी पायल शनिवार शाम 7 बजे लगभग से लापता थी । गांव पड़ोस रिश्तेदारी या अन्य जगह पर तलाशने के बाद भी पायल का कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने बरोठा थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई । परिवारजनों ने थाने पर सूचना करने के बाद भी उसकी लगातार खोज की।        उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की घर से बगैर बताए चली गई, उसे ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिली । सुबह रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर घर से 200 मीटर की दूरी पर कुआं के अंदर पड़ा हुआ एक शव दिखा और पानी में तैरती हुई चप्पल दिखी । बताया जा रहा है कि पायल पढ़ने में बहुत ही होशियार थी एवं हाटपिपलिया कॉलेज में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट थी । बरोठा पुलिस टीआई शैलेंद्र मु...

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने हवनखेड़ी स्कूल को दी,दो लाख कीमत के 60 फर्नीचर सेट की सौगात

Image
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने फर्नीचर प्रोजेक्ट में रविवार को ग्राम हवनखेड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय को दो लाख कीमत के 60 फ़र्नीचर सेट की सौगात दी । उल्लेखनीय है कि विद्यालय में अब तक आठवी तक के 160 से अधिक बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे,जिनके चेहरे फर्नीचर पाकर खिल उठे ।      संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के साथ ही संस्था द्वारा समाज सेवियों की सहायता से अब तक 15 सरकारी स्कूलों में 17 लाख कीमत के 425 से अधिक सेट भेंट किये जा चुके है। इस अवसर पर हवनखेड़ी आंगनवाड़ी के नन्हे बच्चों को भी संस्था के संतोष विजयवर्गीय के सौजन्य से स्कूल बैग व पठनपाठन सामग्री के पचास सेट भेंट किये गए ।           कार्यक्रम में शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, राजीव सूर्यवंशी सहित प्रोजेक्ट सहयोगी श्रीमती पूनमविजयवर्गीय इन्दौर,श्रीमती उषा शर्मा उज्जैन,आलेख वर्मा,नवप्रीत अरोरा,विनोद जायसवाल,त्रिलोक असनानी तथा संतोष विजयवर्गीय देवास अतिथि रूप में उप...

एक दिन पहले क्षिप्रा नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को मिले 24 घंटे भी नही हुए और एक बुजुर्ग ने लगा दी छलांग ...! आखिर प्रशासन यहाँ जाली क्यों नही लगा रहा ?

Image
मृतक के पास मिला सुसाइट नोट, पुलिस कर रही जांच  देवास। शिप्रा नदी में आत्महत्याओं की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन कोई ना कोई पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहा है। कहा जाए तो शिप्रा नदी का पुल सुसाइट पाईंट बन गया है। शनिवार को एक युवक ने नदी में छलांग लगा ली थी जिसका शव रविवार सुबह 24 घंटों के बाद बाहर निकाला गया था। उसके शव का पोस्टमार्टम करने में कुछ ही घंटे हुए की इंदौर का एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी में कूद गया। जिसे तैराक ने निकाला घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में महेश पिता रामगोपाल दीक्षित उम्र 70 वर्ष निवासी ग्रीन सेटेलाइट इंदौर शिप्रा नदी में कूद गए थे। मौके पर मौजूद तैराक ने नदी में गया और बुजुर्ग को निकाला। घटना की सूचना मिलने पर औ...

संक्रांति पर्व मनाने के लिए बहन भाई के घर बेटे के साथ बाइक से आ रही थी....!

Image
अज्ञात वाहन टक्कर से माँ की हुई मौत, अन्य घटना में बुजुर्ग की हुई मौत देवास। माँ व बेटा बाइक पर सवार होकर तराना से देवास की और रविवार सुबह आ रहे थे। उसी दरमियान ग्राम कालूखेड़ी रोड़ पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची जहां महिला और बेटे को जिला चिकित्सालय लेकर आए। डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। बताया गया है कि संक्रांति पर्व मनाने के लिए महिला अपने बेटे के साथ भाई के घर आ रही थी। वहीं एक अन्य घटना में शनिवार रात को बुजुर्ग की मौत हो गई थी। रविवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर लिया है।  जानकारी के अनुसार हर्षलता पति विजय पंचोली उम्र 45 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग तराना निवासी अपने बेटे गब्बर पंचोली के साथ बाइक से तराना से देवास आ रही थी। बताया गया है कि रविवार सुबह कालूखेड़ी रोड पर सुबह करीब 8....

बड़े भाई को फोन कर कहा मैं नदी में कूद रहा हूं....और लगा दी छलांग....!

Image
-युवक घर से कहकर गया था आता हूं....पुल पर खड़े होकर बड़े भाई को लगाया था फोन -सोसाइट पाईंट बना पुल, आए दिन होते हैं हादसे, जाली लगने से नहीं होंगे हादसे : सरपंच देवास। एक युवक ने शनिवार दोपहर में शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। युवक के नदी में डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे तुरंत शिप्रा पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक बताया गया है कि युवक ने अपने बड़े भाई को फोन लगाकर कहा कि मैं शिप्रा नदी मेें कूद रहा हूं और उसका फोटो खींचकर नदी में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक ने काली जैकेट पहनी हुई थी, वह पुल के ऊपर चढ़ा हुआ था जैसे ही वह पुल के नजदीक पहुंचा युवक नदी में छलांग लगा चुका था। युवक को तलाशने के लिए नदी में कूदे कुछ लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन युवक नहीं मिला। घटना के लगभग तीन घंटे के बाद होमगार्ड टीम आई कुछ देर के बाद रेस्क्यू शुरू किया। लगभग 5 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।   यह भी पढ़े -   जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत...

जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! A box of sweets in the jail opened the bribery case of the Assistant Jail Superintendent!

Image
 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक हुए ट्रेप जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए  20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत संकेतक मिठाई का डब्बा था कोड वर्ड     भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है,  जानकारी अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गोपनीय कार्य योजना तैयार की थी। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई का कोड वर्ड मिठाई का डब्बा था जैसे ही यह शब्द उपयोग में लाए गए छापामार कार्रवाई शुरू हो गई। वैसे इस पूरे मामले में मिठाई का डब्बा नामक कोडवर्ड ने रिश्वत कांड का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल यह शब्द लोकायुक्त की टीम के लिये कोड का काम कर रहा था। लोकायुक्त की यह कार्यवाही ...

आये दिन हो रहे हादसे ! दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत !

Image
भोपाल रोड पर रांग साइड आ रहे डंपर ने मारी एसआई को टक्कर, जिला चिकित्सालय में उपचारत देवास। शहर मेें आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। लगभग प्रतिदिन छोटे-बड़े सडक़ हादसे ऐसे होते है जिनमें अधिकांश लोग घायल तो कई गंभीर होकर जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह ही एबी रोड़ पर अमोना-रसूलपुर चौराहे के निकट एक निजी वैन चालक वैन से स्कूल के बच्चे लेने जा रहा था उसी दौरान खड़े डंपर में पीछे से वैन घुस गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लाए यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया जहां इंदौर के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोपहर में भोपाल रोड़ ग्राम खटांबा क्षेत्र में रांग साइड आ रहे एक डंपर चालक ने बाइक पर सवार पुलिस एसआई को टक्कर मार दी, जिन्हें उपचार के  लिए जिला चिकित्सालय लाए जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा एक अन्य हादसा रसूलपुर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षप्त अवस्था में शव मिला है। तीनों मामलों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।  जानकारी के ...

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने विवेकानंद जयंती मनाते हुए विद्यार्थियों को किया जागरूक

Image
देवास। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा द्वारा गुरुवार को को पायोनियर स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डॉ. के.के. धूत, रेड क्रॉस सदस्य एवं पायोनियर स्कूल डायरेक्टर ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात रेडक्रॉस सचिव ने विवेकानंद जी की जीवनी पर आधारित उद्बोधन दिया। रेडक्रॉस द्वारा विद्यालय के बच्चों को रक्तदान करने, स्वामी जी के पद चिन्ह पर चलना, गरीब असहाय लोगों की मदद करना, रेडक्रॉस का क्या उद्देश्य है के बारे में बताते हुए जागरूक किया। साथ ही सूर्य नमस्कार एवं रक्तदान हेतु फार्म भरवाए। इस दौरान 25 से अधिक नागरिकों ने रक्तदान हेतु फार्म भरे। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. के.के. धूत, डॉ. योगेश वालिम्बे, पायोनियर स्कूल डारेक्टर अनिता सांगते, एम के नागर आर सी पालीवाल,,डॉ आर सी शर्मा,,पार्षद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, पीआरओ जयसिंह सेंधव, सुरेश शर्मा, मनीष राठी, गिरीश गोयल ओर सभी स्कूल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। संचालन विद्यालय प्राचार्य हर्षलता शर्मा ने किया। अभार आर.सी. पालीवाल ने माना। 

केयर इंडिया ने पेस चेम्पियन ओर मेल चेम्पियन को शासन के अधिकारी व योजनाओं से कराया अवगत

Image
(महिला एण्ड पानी परियोजना) की ओर से लक्ष्मण नगर स्थित सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में इंटरफेस मीटिंग 2023 सरस्वती ज्ञान पीठ विद्यालय डायरेक्टर प्रेमनाथ तिवारी प्रशिक्षार्थी ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को शासन एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि संस्था केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के साथ गांव की स्वच्छता एवं पानी संबंधि समस्याओं के समाधान होने लगे हैं। केयर इंडिया ब्लाक सम्वयक राजपाल सेंधालकर ने पेस प्रोग्राम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर केयर के ट्रेनर बंशीलाल चौहान, सीताराम, दीपक रायकवार, प्रतिभा माली, सचिन पंचोली, मुकेश मालवीय, संतोष कुमार मालवीय , सुनील मालवीय, आदि उपस्थित रहे। इस...

केयर इंडिया की इंटरफ़ेस बैठक में अधिकारियों ने किया समस्याओ का निवारण

Image
केयर इंडिया तथा गेप इन द्वारा महिला और पानी परियोजना पर नालछा में पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में नालछा के स्वच्छ भारत मिशन से अमिता पगारे, महिला बाल विकास से भैरू चौहान, NRLM से राहुल सिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से CHO आरती मालवीय, दिनेश मेडा, पूजा कटारे  आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में नालछा और उमरबन ब्लॉक के लगभग 50 अलग-अलग गांव से प्रतिभागियो आये ।  महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी सुधार के साथ गांव की स्वच्छता  एवं पानी संबंधित समस्याओं के समाधान होने लगे हैं केयर इंडिया फील्ड कोऑर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने  पेस प्रोग्रा...

पं रोहन कानूनगो बने सर्व ब्राह्मण युवा महासभा के अध्यक्ष

Image
देवास। बरसों से ब्राम्हण समाज के हित में कार्य करने वाली संस्था सर्वब्राम्हण महासभा में युवा अध्यक्ष के लिये प्रदेश अध्यक्ष पं अनिल पाण्डेय के निर्देशानुसार संरक्षक पं संजय शुक्ला एवं प्रदेश महासचिव पं दीपक मिश्रा की सहमती से जिलाध्यक्ष पं प्रशांत शर्मा ने पं रोहन कानूनगो को सर्व ब्राह्मण युवा महासभा का अध्यक्ष नियुक्त किया । कानूनगो की नियुक्ति पर उपाध्यक्ष पं मंगेश शर्मा, महासचिव पं उमेश शर्मा, सचिव पं देवकीनंदन समाधिया, पं ओ पी तिवारी,पं रमेश जोशी, पं रघुनन्दन समाधिया, पं भरत शर्मा,पं समीर शर्मा, डॉ रितेश शर्मा,पं लक्की शर्मा,पं संजय दुबे,पं नयन कानूनगो, पं. प्रतीक चौधरी, पं छोटू पांडे, पं प्रतीक पंडित, पं प्रणय जोशी,पं गौरीशंकर चौबे, पं मुकेश शर्मा ने बधाई दी। उक्त जानकारी पं रघुनन्दन समाधिया ने दी ।

बस संचालकों द्वारा साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों से वसूला जा रहा अधिक शुल्क

Image
देवास। शासकीय तुकोज़ीराव पवार नवीन विज्ञान महाविद्यालय का स्थानांतरण भोपाल रोड से मेंढकी धाकड़ में कर दिया गया है, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगरमंत्री विजय वर्मा ने बताया कि जहां विद्यार्थियों को 8 किमी दूर मेंढक़ी धाकड़ में बने नवीन महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं विद्यार्थियों को जाने व आने के लिए अतिरिक्त भार भी देना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा चलाई जा रही सिटी बस संचालक द्वारा विद्यार्थियों से 20 रूपए जाने व 20 रूपए आने के इस प्रकार 40 रूपए वसूल किए जा रहे है। इस विषय को लेकर अभाविप साइंस कॉलेज इकाई ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि विद्यार्थियों से एक तरफ का किराया 10 रुपए लिया जाए। यदि उक्त मांग शीघ्र पूरी नही होती है तो परिषद द्वारा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान कॉलेज इकाई अध्यक्ष आयुष मिश्रा एवं मंत्री पलक मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।

बयान दर्ज करने के बहाने प्रधान आरक्षक ने किया महिला के साथ कुकर्म, पुलिस का नाम खराब करने वाले को मिली ऐसी सजा ! On the pretext of recording the statement, the head constable misbehaved with the woman, the one who maligned the name of the police got such punishment!

Image
प्रधान आरक्षक ने किया था महिला के साथ बलात्कार, अब मिला 10 वर्ष का सश्रम कठोर कारावास ....  भारत सागर न्यूज, नीमच। सत्र न्यायाधीश, श्री सुशांत हुद्दार, नीमच द्वारा महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी भरत पिता सोहनलाल घावरी, उम्र-50 वर्ष, निवासी-28 पुरानी नगर पालिका, जिला नीमच को धारा 376(2)(ए) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5,000रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड, धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड व धारा 342 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 6 माह का सश्रम कारावास व 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री ईमरान खान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 29 जनू 2019 को शाम के लगभग 4 से 7 बजे के बीच थाना नीमच सिटी क्षैत्र में स्थित स्वर्णसागर फार्म हाऊस की हैं। पीडित महिला जिला मंदसौर में रहती हैं तथा उसका विवाह नीमच में हुआ था। पीडिता को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था, जिस कारण पीडिता ने वर्...

विवाह होने के बाद ससुराल वालों ने भी किया सहयोग, सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर बेटी ने किया नाम रोशन

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। अनाज मंडी व्यापारी महेश कुमावत की बेटी मनीषा कुमावत ने अथक परिश्रम के बाद सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को इस नारे को दो परिवारों ने चरितार्थ कर दिया है। महेश कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी जब सी.ए. की तैयारी कर रही थी, तभी उसका विवाह हो गया, किंतु ससुराल वालों ने मनीषा की पढ़ाई में सहयोग किया और उन्हीं के प्रोत्साहन की वजह से आज मनीषा सी.ए. बनी है। मनीषा की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित की है। यह एक उदाहरण है कि मायके में जाने के बाद भी अगर बहू को बेटी की तरह रखा जाए तो वह बहुत कुछ कर सकती है  ।     यह भी पढ़ें 👉🏻  किसान के परिवार में अचानक आई खुशियाँ ! एक साथ 3 भाई बहनों को मिला सरकारी नौकरी का मौका !  यह भी पढ़ें 👉🏻  पहली बार किसी बेटी का हुआ पुलिस में चयन, एक वर्ष के लिए गई ट्रेनिंग पर

पहले तो किया अपहरण फिर लालच में तीन युवाओं ने मिलकर बुजुर्ग महिला को ....? युवाओं में से एक महिला की बहन का पौता ! First kidnapped then three youths together in greed to an elderly woman....? Grandson of the sister of one of the youths!

Image
गहनों के लालच में तीन युवाओं ने बुजुर्ग महिला को अगवा कर मार डाला सीहोर  से रायसिंह मालवीय  बुधनी के रेहटी में तीन युवाओं ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रेहटी तहसील के ग्राम दिगबाड़ से 3-4 जनवरी की दरमियानी रात को अचानक गायब हुई 75 वर्षीय बलिया बाई पति हजारीलाल यदुवंशी का हत्यारा उनकी बहन का पौता ही निकला। जेवरों के लालच में बहन के पौते धर्मेंद्र यदुवंशी निवासी बड़ी बाबरी शिवपुर ने अपने गांव के ही दिलीप यदुवंशी उर्फ भूरा उम्र 20 वर्ष, नीलेश यदुवंशी उम्र 27 वर्ष के साथ मिलकर 75 वर्षीय बलिया बाई यदुवंशी को रात में घर से उठाया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि दिगबाड़ निवासी बुजुर्ग महिला के घर से गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद टीमें बनाकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की। इसमें सामने आया कि बुजुर्ग महिला को घर से उठाकर कुछ लोग बाबरी नर्मदा नदी की तरफ ले गए। इसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार नर्मदा नदी के किनारे एवं नदी में वृद्ध महिला की खोज भी की गई।  यह भी पढ़े -  मंदिर दर्शन करने गई मंदबुद्धि म...

सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद ने मनाया आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस...

Image
हाटपिपलिया । सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आचार्य चाणक्य के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके नीतियों के संदर्भ में अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के अवसर पर सुरेश शर्मा, मनोज जोशी, राजेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश दुबे, पार्षद विनोद जोशी, आशीष व्यास, विकास जोशी, तेज प्रकाश शर्मा, संतोष तिवारी, अमित व्यास, ओम प्रकाश शर्मा, युवा अध्यक्ष पंडित आर्य भूषण शर्मा, कुंदन शर्मा, चेतन शर्मा, अंकित शर्मा, अभिषेक व्यास, विनय शर्मा आदि उपस्थित थे  ।  

गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराये ट्रक में लगी आग ! मौके बाहर निकले चालक व साथी वरना ....? In order to save the cow, the truck collided with the divider and caught fire.

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । अलसुबह एबी रोड चिड़ावद और टोंककलां के बीच पुल पर एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक झारखंड से करीब 25 टन माल जिसमें लोहे से बनी सीट थी, इंदौर की तरफ जा रहा था। करीब सुबह 5ः00 बजे टोंक कला के पास गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से जा टकराया जिससे ट्रक पलटी खा गया। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण रहवासी, पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची करीब 6 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को गैस कटर से केबिन काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल दोनों को देवास जिला चिकित्सालय में भेजा गया हैं, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।  डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई थी और इस दौरान ड्राइवर और क्लिनर दोनों ही ट्रक के कैबिन में बुरी तरह फंसे हुए थे। हालांकि आसपास के किसानों ने उनके स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किये थे और दमकल तथा पुलिस भी समय रहते मौके पर पंहुच गई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर रंजीत पिता राजेन्द्र ठाकुर उम्र 30 वर्ष तथा क्लिनर पप्पू पिता ऋषि पासवान, उम्र 26 वर्ष, दोनों ही झारखंड निवासी हैं।  यह भी पढ़े -...