Posts

विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 24 टीमो ने लिया हिस्सा

Image
देवास। नेहरू युवा केंद्र एवं खेल एवं युवा कल्याण देवास के सहयोग से दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में वालीवाल की 6 टीम कबड्डी, 18 दौड़ एवं गोला फेंक की टीमो ने हिस्सा लिया। खेल कि रेफरशिप यूनुस खान, जया बघेल, जितेंद्र पवार, जावेद पठान ने किया।  आयोजन में विशेष रुप से उपस्थित हेमंत सुवीर जिला खेल अधिकारी देवास ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पूरी खेल भावना से खेलें। इस अवसर पर सलीम शैख, खेल प्रशिक्षक मध्यप्रदेश कराते संघ सचिव विनय यादव एवं अशोक महेश एंव कराते  प्रशिक्षक आशीष माली उपस्थित थे। वालीवाल विजेता वालीवाल फीडर सेंटर देवास एवं उपविजेता स्पोर्ट्स पार्क देवास रहा। यह भी पढ़िए - भारत निर्मल योजना की धज्जियां उड़ाता ग्राम पंचायत ? सोख्ता गड्ढा व नाडेप के नाम पर की गई राशि हजम ! कबड्डी विजेता बजरंग क्लब देवास एवं उपविजेता सुकल्या क्षिप्रा रहा । दौड़ मे रवि यादव  प्रथम,गौतम चौधरी दितीय,  सुभाष परमार, तृतीय रहा। गोला फेक मे अजय बिलावलिया प्रथम, निरंजन द्दितीय एवं गौरव तृतीय रहा। स...

29 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारतीय एवं विश्व इतिहास मेंImportant events of 29 December in Indian and world history

Image
       भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ... 1530 - मुग़ल शासक बाबर का बेटा हुमायूं उसका उत्तराधिकारी बना। 1778 - ब्रिटेन की सेना ने अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत पर कब्जा किया। 1845 - टेक्सास अमेरिका का 28वां प्रांत बना। 1911 - सुन यात सेन को नए चीन गणतंत्र का राष्ट्रपति घोषित किया गया। 1922 - नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया। 1949 - यूरोपीय देश हंगरी में उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया। 1972 - अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के एवरग्लैड्स के समीप इस्टर्न त्रिस्टार जम्बो जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 101 लोगों की मौत हुई। 1975 - ब्रिटेन में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों से जुड़ा क़ानून लागू। 1977 - विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ बंबई ( मुम्बई) में खुला। 1978 - स्पेन में संविधान प्रभाव में आया। 1983 - भारतीय क्रिकेटर सुनील गावास्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतम 236 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये। 1984 - कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भारी बहुमत से संसदीय चुनाव जीता था। 1985 - श्रीलंका ने 43,000 भारतीयों को नागरिकत...

भारत निर्मल योजना की धज्जियां उड़ाता ग्राम पंचायत ? सोख्ता गड्ढा व नाडेप के नाम पर की गई राशि हजम !

Image
भारत सागर न्यूज । घोड़ाडोंगरी ।( आशीष पेंढारकर )   ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज की ओर से निर्मल भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत अंनकावाडी पंचायत क्षेत्र में जल सोख्ता गड्ढे निर्मित किए हैं, जोकि पंचायत द्वारा लाखों की खेल करने की कहानी बयान करते देखे जा रहे हैं... जबकि जल स्रोतों जैसे हैंडपंप, नलकूप, गांव में घरों के पास 10 फीट गहराई, 10 फीट चौड़ाई और 10 फीट लंबाई का गड्ढा खोदा गया था, पर 2:30 फीट चौड़ाई 2:30 फीट लंबाई पर निर्माण कर दिया गया... इसमें सबसे नीचे 4 फीट तक पत्थर के बोल्डर भरना था, बीच में जीरो गिट्टी 3 फीट तक भरनी थी, सबसे ऊपर बजरी से पुराई करना था, लेकिन पंचायत क्षेत्र के उपयंत्री का पेट देखते बनता है, सचिव की तोंद इतनी बड़ी हो गई है कि, सारी की सारी नियम वाली को जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैतूल के मुख्य द्वार पर उल्टा लटकते हुए देखी जा सकती है... पानी संरक्षण एवं कचरा एकत्रित करने के लिए ग्राम पंचायत अनकावाड़ी ने अच्छी पहल की थी, इसके लिए पंचायत ने गांव में सोख्ता गड्ढा बनवाए हैं... गांव की साफ व स्वच्छ रखने एवं पानी संरक्षण करने के लिए गांव में सोख्ता गड्ढे...

मध्यप्रदेश की आईएएस लेडी रानी बंसल की सेवाएं समाप्त,जाने क्या है कारण

Image
भारत सागर न्यूज । बागली  ( सोमेश उपाध्याय ) शासन द्वारा मध्यप्रदेश की लेडी आईएएस रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।रानी बंसल बागली एसडीम रहते सन 2019 से ही अवकाश पर है।बंसल ने अपने अवकाश की सूचना भी शासन को नही दी थी। मध्यप्रदेश कैडर की 2015 बैच की आईएएस रानी बंसल को केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन (स्वत: त्यागपत्र) के जरिए नौकरी से हटाने के आदेश दिए है। रानी बागली एसडीएम के पद पर पदस्थ थी और वहां से वे बिना बताए अनुपस्थित चल रही थी।स्वतः त्याग पत्र मान्य करने जैसा (डीम्ड रेग्जिनेशन)का सम्भवतः यह प्रदेश का पहला मामला हो सकता है। भारत सरकार द्वारा आईएएस रानी बंसल की सेवा समाप्ति का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यह भी पढ़िए - अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

Image
राष्ट्रगान कर कांग्रेस का ध्वज फहराया । भारत सागर न्यूज । हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल की अध्यक्षता में मनाया गया । इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, भरत सिंह जादौन देवगढ़, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र गामी, पार्षद बंसीलाल तवर, पार्षद हारुन मंसूरी, पार्षद अजीत राजावत, पार्षद पिंटू जमोडिया, शहर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंटी गरोठिया, विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, विधानसभा प्रवक्ता मनोहर भाटिया, अनिल धोसरिया, अंकित जैन सहित समस्त कांग्रेेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान का गान किया गया । इसी अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, नगर पंचायत कर्मचारी सेवानिवृत्त रायस...

सुबह की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन !

Image
  आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस अगर आपके पास भी है कुछ खास मोटिवेशन तो आप हमें 7773834999 पर साझा कर सकते हैं ... आपके पास हो कोई आर्टिकल या फिर कोई खबर तो हमसे कीजिये साझा .... हम बनेंगे आपकी आवाज ....   हार हो जाती है जब मान लिया जाता है जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है मेहनत का फल और समस्या का हल  देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है  अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर, स्वयं को हल्का करें,, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है। सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत। सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है। कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है। अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर। ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है। यह भी पढ़िए - 29 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारतीय एवं विश्व इतिहास में

श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे भक्त, कथावाचिका ने गांव के माहौल को किया भक्तिमय

Image
टप्पा सुकलिया जिला देवास में चल रही भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्म पर भक्त खूब थिरके। कथावाचिका पूजा शर्मा ने भगवान के 24 अवतारों की कथा सुनाते हुए वामन भगवान के अवतार का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही कृष्णजन्म की कथा में धूम धाम से अधिक भक्तो ने पधार कर आंनद लिया। जबसे भागवत शुरु हुई है पूरे गॉंव का माहौल भक्तिमय हो गया है । कथा सुनने के लिए दूर-दूर से भक्तों का तांता लगा हुआ है । यह भी पढ़िए - देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल

देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल

Image
सीहोर (रायसिंग मालवीय) मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में महिला मण्डलीयों ने भी दी सुंदर भजनो की प्रस्तुति,शाजापुर की मण्डली विजेता तो भोपाल की मण्डली रही उपविजेता आष्टा -मानस सम्मेलन के तीसरे दिन मंगलवार की रात्रि को आयोजन स्थल मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में भोपाल,सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर, इच्छावर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर की सुन्दरकाण्ड मण्डलीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया! सुंदरकांड प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र भजनो पर महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति रही । मानस सम्मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रही । जिसमें बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण इलाकों के लोग सुंदरकांड का आंनद लेते रहे! आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आगे बताया की कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए! वही देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता में दूर दराज से आई 9 भजन मण्डलीयों ने हिस्सा लिया था! इसके बाद परिणाम...

महिला से छेड़छाड़ करके मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास।

Image
भारत सागर न्यूज, मनासा। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा महिला से छेड़छाड़ करके उसकी लज्जा भंग करके उसके साथ मारपीट करते हुवे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी इंदरसिंह पिता बिहारी बंजारा, उम्र-50 वर्ष, निवासी-झिकरियारूण्डी ब्लॉक मालाहेड़ा, मनासा, जिला नीमच को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड एवं धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 06 माह के सश्रम कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओ रमेश नावडे़ द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 8 वर्ष पूर्व दिनांक 10.07.2014 दिन के लगभग 12 बजे की होकर थाना मनासा क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिकरियारूण्डी की हैं। घटना दिनांक को जब पीड़िता आरोपी को पानी देने के लिये घर से बहार आई तो आरोपी ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जब पीडिता ने उसको मना किया तो आरोपी उसके साथ लात-घूंसो से मारपीट करने लगा, ज...

डोडाचूरा व अफीम की तस्करी करने वाले पंजाब के दो तस्करों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास।

Image
जावद । श्रीमान अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) जावद के द्वारा 4 कट्टों में 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व 300 ग्राम अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपीगण (1) हरप्रीतसिंह पिता पालासिंह, उम्र-22 वर्ष, निवासी-काजला 52 धूरी, थाना व जिला संगरूर (पंजाब) एवं (2) रिखीसिंह उर्फ रिक्कीसिंह पिता जग्गासिंह, उम्र-54 वर्ष, निवासी-ग्राम सारोन थाना व जिला संगरूर (पंजाब) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(सी) के अंतर्गत 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000-1,00,000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 8/18(सी) के अंतर्गत 03-03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000-25,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। यह भी पढ़िए - मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा कर्मियों ने निकाली रैली प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक  सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 20 माह पूर्व दिनांक 01.05.2021 दोपहर के लगभग 2 बजे की सिंगोली-तिलस्वा रोड़ की हैं। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक...

किसान से रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा....!

Image
सरपंच ने दे दी थी एनओसी, सचिव एनओसी के लिए मांग रहा था रिश्वत उज्जैन। महांकाल की नगरी उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा को किसान से 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। किसान से एनओसी के लिए पौसों की मांग की थी। लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि किसान विजय जाट ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि खेत को समतल कराने के लिए उसका एग्रीमेंट ठेकेदार से हुआ था। जिसकी एनओसी सरपंच से उन्होंने प्राप्त कर ली थी, लेकिन सचिव राकेश सोनगरा एनओसी के एवज में 8 हजार रूपए की मांग कर रहा था, फिर 6 हजार रूपए में बात तय हो गई। ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा बुधवार को नरवर कस्बे में पैसे लेने आया। जैसे ही सचिव ने रुपये लिए तो तत्काल लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। यह भी पढ़िए - मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का...

मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा कर्मियों ने निकाली रैली

Image
देवास।  मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारि यों ने बुधवार को रैली निकाली। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर एवं एवं सीएचओ संगठन जिलाध्यक्ष हिमांशी सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की मण्डुक पुष्कर में चल रही हड़ताल के 14वें दिन रैली निकालकर मप्र सरकार को जगाने का प्रयास किया। संविदा के समस्त कर्मचारी हर जोर जुर्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है..., मदहोश प्रशासन होश में आओ..., संविदा नीति लागू करो... आदि नारो के बैनर, पोस्टर हाथों में लिए धरना स्थल से सयाजी द्वार पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि शासन समय रहते हमारी मांगे नही मानती है तो हमें कठोर कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। शासन क्या हमारी मांगे मरने के बाद पूर्ण करेगी। हमारी दो सूत्रीय मांग नियमित किया जाए। साथ ही बाहर किए स्वास्थ्य कर्मियों को वापस बुलाया जाए। जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम यह आंदोलन जारी रहेगा। संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेश शिंदे का समर्थन प्राप्त हुआ। यह भी...

हाथ जोड़ो अभियान के तहत विश्वजीत सिंह चौहान ने किया जनसंपर्क

Image
हाटपिपल्या। नगर हाटपिपल्या में आगमी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हाटपिपलिया में शेलंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में  व विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश चेयरमेन म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया।  इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनी जी, पार्षद पिंटू जमोडीया, रमाकांत जी गोयल, बंटी गरोठिया, सोनू भेरवे पुर्व पार्षद, प्रकाश जाट, मुकेश मालवीय, पप्पू श्रीनाथ, शांतिलाल  पांचाल, कैलाश सोलंकी, महेश पाटीदार, बृजपाल सिंह राजावत, मदन पांचाल, वीरेंद्र ठाकुर, विजय पाटीदार (गांधी), मुकेश वर्मा, गोलू जाट, पियूष सोलंकी, चतरबुज मिस्त्री, दिनेश लखेरा, कैलाश कौशल, रजत यादव, निमेचन डाबी, आशीष पवार, रवि गुर्जर, सोहन मिस्त्री, ईश्वर पाटीदार, प्रेमचंद सोलंकी, दीपक आदि उपस्थित हुए। यह भी पढ़िए - बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10 हजार रूपए

बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10 हजार रूपए

Image
   हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया)। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 11 राजेंद्र नगर में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर निर्माण के लिए वार्ड के पार्षद पिंटू जमोडिया द्वारा 10 हजार रूपए मंदिर निर्माण के लिए दान की गई एवं वार्ड क्रमांक 11 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी अपने निजी खर्च से वितरित की।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह राजावत, दूध डेरी डायरेक्टर बाबूलाल जी अजमेरा, युवक नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठीया, गौरी शंकर नागर, शिवाजी वेल्डर, जितेंद्र धोसरीया, पप्पू श्रीनाथ, सुनील धोसरीया, कन्हैया माली, विशल माली सहित सभी वरिष्ठ जन एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। यह भी पढ़िए - 20 दिन की उमरा यात्रा के लिए 9 हाजियों का जत्था हाटपिपलिया से मक्का मदीना के लिए हुआ रवाना.....

20 दिन की उमरा यात्रा के लिए 9 हाजियों का जत्था हाटपिपलिया से मक्का मदीना के लिए हुआ रवाना.....

Image
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। उमराह यात्रा पवित्र काबा (मालिक के पवित्र घर) के लिए एक यात्रा हैं। यात्रा पर जाने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष, मदीना मस्जिद के सदर एहसान भाई मंसूरी सपत्निक यात्रा के लिए समारोह पूर्व आयोजन के साथ रवाना हुए। उपरोक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्र से आए विशिष्ट, प्रबुद्ध, गणमान्य लोगों ने उनका पुष्पमाला से अभिनंदन कर उनकी पवित्र यात्रा के लिए मंगल शुभकामनाएं अर्पित की। एहसान मंसूरी के साथ नगर से कुल 9 हाजी उमरा की पवित्र यात्रा के लिए 20 दिनों के लिए मक्का में के रखना रवाना हुए।  राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी नगर में सभी धर्म के सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। नगर में हर धर्म के कार्यक्रम को बड़े ही सौहार्द एवं भाईचारे के साथ हर धर्म के लोगों द्वारा मिलजुल कर मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम में नगर के सर्व धर्म के लोगों ने एहसान मंसूरी का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। अपनी उमराह की यात्रा पर रवाना होने से पहले एहसान मंसूरी ने कहा कि वह 20 दिन की उमराह की यात्रा के लिए मक्का मदीना जा रहे हैं जहां पर 10 दिन मक्का म...

शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर हुआ आरंभ.....

Image
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। नगर के शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ। क्रीड़ा अधिकारी युगल किशोर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ है जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु अश्विन गामी एवं श्रीमती निकिता गामी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉपी के चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया गया एवं बताया कि योग के माध्यम से किस प्रकार हम जीवन को सरल एवं आसान बना सकते हैं। विश्व में फैल रही कोरोना बीमारी से भारतीय एवं विश्व के अनेक देशों में योग के माध्यम से लोगों ने अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई एवं बीमारी को हराने में योग का सहारा लिया। इसके पश्चात प्रशिक्षण देने आई श्रीमती निकिता गामी ने योग की विभिन्न आयामों को समझाया। इसके पश्चात अश्विन गामी द्वारा प्राणायाम, हस्तोतानासन, हस्तपादन, दंडासन, अष्टांग, भुजंगासन एवं अनेक प्राथमिक योग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ निलेश कुमार टेलर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ मेहर सिंह मुझालदा, प्रो धरम मेहरा, प्रो जया कुशवाह, प्रो कपिल आर्य, प्रो निशा ब...

राष्ट्रीय स्तरीय रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग में मध्यप्रदेश की टीम ने पंजाब में जीता गोल्ड मेडल.....

Image
  देवास। मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक मोहाली पंजाब में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश की टीम में तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा के खिलाड़ी जसवंत इंदानिया, रितेश राठौड़, मानवी बैरागी, सोनम प्रजापति ने गोल्ड मेडल जीता मुख्य कोच शैलेंद्र चंद्रवंशी, रश्मि ठाकुर रहे। इस हेतु स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव स्केटिंग कोच पावन पाटिल, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सूरज वामनीय, साक्षी चौहान, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, युवराज सिंह, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह महर, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, आलोक सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह भी पढ़िए - पंचमुखी धाम आगरोद में आनंद शिविर संपन्न.....

सुबह की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन !

Image
    आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस अगर आपके पास भी है कुछ खास मोटिवेशन तो आप हमें 7773834999 पर साझा कर सकते हैं ... आपके पास हो कोई आर्टिकल या फिर कोई खबर तो हमसे कीजिये साझा .... हम बनेंगे आपकी आवाज .... थक कर ना बैठ  ऐ-मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और  मिलने का मज़ा भी आएगा। हीरे की काबिलियत रखते हो , तो अँधेरे में चमका करो। रौशनी में तो कांच भी चमका करते है। बदल जाओ वक़्त के साथ , या वक़्त बदलना सीख लो। मजबूरियों को मत कोसो , हर हाल में चलना सीख लो अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो , यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा। बुझी शमा भी जल सकती है , तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है। होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।