Posts

भारत की जीत पर सांसद कार्यालय पर आतिशबाजी की......

Image
देवास। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के सिविल लाइन रोड स्थित कार्यालय पर रविवार को दिपावली की पूर्व संध्या पर क्रिकेट में भारत की जीत पर दिवाली मनाई गई। सांसद के कार्यालय पर आतिशबाजी हुई ढोल धमाकों के साथ युवाओं ने राहगीरों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।    सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया की ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को मैच में हराया इससे देशभर में खुशी का माहौल है। इसी खुशी में जश्न मनाया। वही सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की।

परिजन गए थे झांसी, चोरों ने सूना मकान देख किया हाथ साफ........

Image
50 हजार रूपए नगदी सहित जेवर लेकर चोर हुए फरार देवास। शहर के वृंदावन धाम स्थित एक सूने मकान व किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर से 50 हजार रुपए नकदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।  बताया गया है कि मकान मालिक उनके भाई का निधन होने के बाद झांसी गए थे और चोरों ने सूना मकान देख हाथ साफ कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीएनपी थाने पर एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी चोरी की वारदात हुई है। मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है।   जानकारी के अनुसार जसवंतसिंह पिता स्व. धनराम जाटव निवासी 331 वृंदावन धाम कालोनी अपने भाई का निधन होने पर 18 अक्टूबर को परिवार के साथ झांसी गए हुए थे। पड़ोसियों ने 20 अक्टूबर को घर के ताले टूटे होने की सूचना दी उसके बाद 21 अक्टूबर को देवास पहुंचकर देखा तो घर व किराना दुकान में सामान अस्त व्यस्त था।  जसवंत सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर से चार सोने की अंगुठी, दो सोने की चेन, सोने के टाप्स व करीब 50 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर स्थित किराना दुकान से सिग...

66 वी राज्य स्तरीय शालेय लॉन प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

Image
देवास। व्यक्ति अपने खेल जीवन में जितना अधिक सीखता है वह उसे अपने जीवन में जितना चरितार्थ करेगा वह उतना ही सफल होगा। उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम देवास के सभापति रवि जैन ने व्यक्त किए। 19 अक्टूबर से खेली जा रही 66 वी राज्य स्तरीय शालेय लॉन टेनिस 14,17,19वर्ष से कम बालक/बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता  के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि   राजेश यादव, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल,राजेश खत्री, अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संस्था जिला देवास, मनोज मुंदड़ा समाजसेवी एवं दिनेश मिश्रा सचिव अशासकीय शिक्षण संस्था जिला देवास थे।  प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती संतोष परिहार, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, गौरव कदम, विपुल चौहान,राजेन्द्र विजयवर्गीय,कपिल व्यास आदि ने किया। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी एवं स्वागत भाषण आयोजन समिति विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संभागो की टीमों को अतिथियों द...

advt diwali

Image
 

#Video : #पुलिस_स्मृति_दिवस पर #देवास_पुलिस का कार्यक्रम | शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रध्दांजलि | dewas news

Image
देश के प्रति अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान  देवास। पुलिस विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर अमर जवान स्मारक पर शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें बीते एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर सांसद, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस शहीद समृति दिवस का आयोजन हुआ। जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने गत वर्ष शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नाम का वाचन किया। इसके बाद पुलिस परेड बैंड के द्वारा शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात देश के प्रति अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले शहीदों को सादर नमन करते हुए अतिथियों ने स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसमें सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों व जनप्रत...

भौंरासा से किराने का सामान लेकर घर लौट रहा था बाइक सवार युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

Image
देवास। जिले के ग्राम भौंरासा से जामगोद की और गुरूवार रात को किराने का सामान लेकर बाइक से घर की और लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया था। परिजन उसे इंदौर के निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।   जानकारी के अनुसार सौदानसिंह पिता अनौपसिंह निवासी जामगोद गुरूवार रात को भौंरासा से घर का किराने का सामान लेकर लौट रहा था। ग्राम जामगोद के समीप रात करीब 9 बजे के दरमियान उसकी बाइक को दयालनगर व भौंरासा फाटे के बीच में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद परिजन उसे गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आए यहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार दरबार सिंह ने बताया कि गंभीर अव...

आपसी विवाद में युवक की चाकू गोदकर की हत्या, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक ने तोड़ा दम

Image
देवास। आपसी विवाद के चलते गुरूवार रात एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमलतास अस्पताल के लिए रैफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार लाखन पिता बाबूलाल परमार उम्र 25 वर्ष निवासी नागोरा शिप्रा कुछ चार-पांच लोगों के साथ गुरूवार रात करीब 11 बजे शिप्रा लौहार पीपल्या ब्रिज के समीप बैठा हुआ था। बताया गया है कि उन लोगों का कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद लाखन को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे जहां उसे गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अमलतास अस्पताल रैफर कर दिया, लेकिन युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक लाखन का शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक निजी कंपनी में का...

दीवाली पर नही कटेगी आपकी लाइट, चाहे कट गए हो आपके कनेक्शन या नही भरे हो बिल ! देवास सत्ता पक्ष के पार्षद क्यों पहुंचे बिजली विभाग ? Electricity office dewas

Image
त्यौहारों के पहले अघोषित बिजली कटौती व बिजली बिलों को लेकर पहुंचे सत्ता पक्ष के लोग एमपीईबी कार्यालय,  बिजली बिल ना भरे जाने पर की जा रही लोगों के घरों की बिजली कटौती दिवाली के त्यौहार पर कटौती रोकने व त्यौहार के बाद वसूली करने की कही बातें  शहर में खुली डिपियों को लेकर की चर्चा, खुली डीपी से हादसे होने का अंदेशा,  डीपी को कवर करने के किये जाएंगे प्रयास को लेकर की चर्चा,  कार्यपालन अभियन्ता ने दिवाली त्यौहार तक बिलों की वसूली का काम होल्ड का आश्वासन दिया  साथ ही कम से कम बिजली कटौती को लेकर कही बात  दीपावली का त्यौहार है और ऐसे में घर पर बिजली कटने से अंधेरा हो तो कैसा लगेगा ? जी हॉं बिलकुल अच्छा नही लगेगा लेकिन इस बार शहर के पार्षदों के दल ने इससे राहत के लिए प्रयास किये हैं। दरअसल दीपावली का त्यौहार नजदीक है और यह त्यौहार 22 अक्टूबर से 26 तक मनाया जाना है। इसी को देखते हुए सत्ता पक्ष के लोग एमपीईबी कार्यालय पहुंचे और कार्यपालन अभियंता से चर्चा की। बिजली वसूली व बिजली कटौती को लेकर चर्चा करते हुए शहर की सभी खुली डीपी बंद किये जाने को लेकर अपनी बात रखी। सत्...

नागूखेड़ी में पटाखा दुकान पर जांच में मिली अनियमितताएं, व्यवस्थाओं में पाई कमी, सिविल लाइन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

Image
देवास। आगामी दिपावली पर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते शहर के उज्जैन रोड़ पर ग्राम नागूखेड़ी स्थित एक पटाखा दुकान पर सिविल लाइन थाना प्रभारी मय पुलिस बल के पहुंचे जहां उन्होनें फायर उपकरणों की जांच की, कई प्रकार की अनियमितताएं मिली जिसमें सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अनियमितताएं भी मिली है। जिसको लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि कलेक्टर के समक्ष इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।  पटाखा दुकान की चेकिंग अभियान के तहत गुरूवार को उज्जैन रोड़ नागुखेड़ी पटाखा दुकान की चैकिंग सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की तो वहां पर कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ नागुखेड़ी स्थित नोबल फायर वक्र्स पर चैकिंग के लिए पहुंचे जहां पुलिस ने फायर संबंधित उपकरणों की जांच की। आवक-जावक संबंधित दस्तावेज दुकान संचालक अकबर अली उपलब्ध नहीं करा पाए साथ ही पटाखों की राशि लिस्ट में किसी संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं मिले। इसके साथ ही दुकान पर अन्य अनियमितताएं भी मिली। जिसे लेकर कलेक्टर क...

बाइक पर जा रहे माँ बेटे को पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Image
फेरी लगाने जा रहे थे हादसे में माँ की हुई मौत, पुत्र घायल  देवास। माँ व बेटा बाइक पर सवार होकर ग्राम आठमिल नेमावर रोड़ जिला इंदौर से देवास के समीप ग्राम लोहारी की और जा रहे थे उसी दौरान शिप्रा के नजदीक इनकी बाइक के पीछे से अंधगति से आ रहे अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी जिसमें दोनों को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना में पुत्र को मामूली चोंट आई थी। महिला के पुत्र ने बताया कि वह लोग फेरी लगाकर कपड़े बेचने का व्यापार करते हैं। फेरी लगाने के लिए आलरी की और जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया था। जिला चिकित्सालय में महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 8 बजे शमशाद बी पति शकील शेख निवासी आठमिल जिला इंदौर अपने पुत्र सलमान के साथ फेरी लगाकर कपड़े बेचने का व्यापार करने के लिए देवास जिले के ग्राम लोहारी की और बाइक से जा रहे थे। उसी दरमियान ग्राम शिप्रा के समीप इनकी बाइक के पीछे से अंधगति से ...

नगर निगम देवास को मिला पूरे भारत में दूसरा स्थान ! Municipal Corporation Dewas got the second place in the whole of India!

Image
     @देवास - देवास नगर निगम मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पुरस्कार 2021 के अंतर्गत पूरे देश की नगर निगमों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में सर्वोत्तम प्रदर्शन किए जाने पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले नगर  निगमों में देवास नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन अवार्ड 2021 से देवास नगर निगम को दूसरा स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. भारत सरकार द्वारा देवास नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य के लिए फिर एक बार और पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर नगर निगम  परिवार द्वारा हर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन एवंआयुक्त श्री चौहान ने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा मेहनत और लगन से कार्य करने पर हमने यह सफलता हासिल की है .

रात्रि 8 बजे से पहले तथा रात्रि 10 बजे के बाद पटाखें चलाना रहेगा प्रतिबंधित, कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने देवास जिले के लिए किये प्रतिबंध आदेश जारी !

Image
  पटाखों का ई-कामर्स कंपनियां अथवा निजी व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन विक्रय तथा गैर लायसेन्सी विक्रय प्रतिबंधित धार्मिक चित्र बने हुए पटाखे पूर्णतः प्रतिबंधित चीनी एवं अन्य विदेशी निर्मित सभी प्रकार के पटाखों का भण्डारण, परिवहन तथा विक्रय प्रतिबंधित पटाखा व्यवसाय स्थल पर अग्निशमन, बालू रेत, पानी से भरी टंकियाँ रखना अनिवार्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान, वाहन एवं ठेलागाड़ी पर पटाखा बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित देवास - मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा आगामी त्यौहार जैसे दीपावली, देवउठनी ग्यारस आदि के दौरान लोक शांति एवं जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत जारी निर्देशों पालन कराने के लिए कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने लोक शांति एवं जनसुरक्षा को बनाए रखने के लिए देवास जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन एवं उनके उल्लंघन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के आदेश जारी किये है।      कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने आदेश दिये है ...

आयुष्मान भारत योजना में देवास के इन 5 प्रायवेट अस्पताल में हो सकेगा उपचार

Image
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमपी शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में के 5 प्रायवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियों का नि:शुल्क उपचार होगा। जिले में 5 प्रायवेट अस्पताल में अमलतास अस्पताल, प्राईम अस्पताल, विनायक अस्पताल, देवास अस्पताल तथा संस्कार अस्पताल को आयुषमान योजना में चिंहित (इम्पेनल) किया गया है। इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति अपना नि:शुल्क जांच एवं उपचार करा सकते है। इसके अलावा शासकीय अस्पतालों में जिला अस्पताल देवास, सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, सिविल अस्पताल हाटपिपल्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ में जॉच व उपचार नि:शुल्क किया जा रहा है। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अब तक 6 लाख 98 हजार 763 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। आयुष्मान भारत योजना सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूच...

Dewas News - खबर का असर - जितना पानी आपने अपने पूरे जीवनकाल में नही पिया उतना तो उन्होंने पेट्रोल बहा दिया है, बोलकर रवाना कर दिया जाता था शिकायतकर्ता को ! आखिर खनूजा पेट्रोल पम्प को प्रशासन की टीम ने किया सील Petrol pump sealed

Image
भारत सागर न्यूज- खबर का असर, खनूजा पेट्रोल पम्प को प्रशासन की टीम ने किया सील, मामला बोरिंग से पेट्रोलियम युक्त दूषित पानी का  पिछले दिनों मोती बंगला क्षेत्र के एक रहवासी ने की थी शिकायत पेट्रोल पम्प के टैंक के लीकेज के चलते बोरवेल में से पेट्रोलियम युक्त दूषित पानी निकलने का मामला एसडीएम और तहसीलदार की कार्यवाही, पेट्रोल पंप सील  @देवास, भारत सागर न्यूज़, राहुल परमार, 9425070079 -   पिछले दिनों देवास के एक घर के बोरिंग से पेट्रोलियम पदार्थ मिश्रित पानी निकल रहा था , तभी परिवार ने एक पेट्रोल पंप की शिकायत विभिन्न विभागों में की थी । भारत सागर न्यूज़ ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रसारित किया था जिस पर प्रशासन ने आज संज्ञान लेकर संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। फिलहाल पम्प से होने वाले लीकेज को लेकर कार्यवाही की जा रही है । एसडीएम प्रदीपकुमार सोनी ने बताया कि पेट्रोल पंप के लीकेज से आसपास के घरों के जल स्त्रोतों पर प्रभाव पड़ रहा था और कई दिनों से इसकी शिकायत भी आ रही थी, इसी को लेकर पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की गई है।       VIDEO : बोरिंग से ब...

किंग जॉर्ज के विद्यार्थियों को मिली विजयश्री

Image
देवास। किंग जॉर्ज के खेल प्रभारी राजवीर ठाकुर ने बताया कि 08 से 15 अक्टूबर 2022 किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित रग्बी 15 एस डिविजन 3 प्लेट फाइनल में उत्तराखंड को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। टीम में सम्मलित किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, बजरंग नगर के विद्यार्थी जय पटेल, रोहित पटेल,  नवीन वर्मा,  राजपाल पवार ने उत्तम भूमिका निभा कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अलका कनौजिया और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं एव बधाई दीं।

Video : ये देख लो ऐसे होती है पाड़ा लड़ाई | देवास के एक गाँव में कौन सा पाड़ा जीता ? |HIRLI DANGAL | Pada Ladai

Image
देवास।  जिले के हिरली ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत अनुसार पाड़ा (भैंसों) दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में भाग लेने के लिए जिले भर से बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे थे। पशुपालकों अपने अपने पाड़ों को लेकर आए थे। और उनसे दंगल लड़वाया। पशुपालकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पाड़ों की लड़ाई का आयोजन हो रहा है। पशुपालक अपने पशुओं को सजा धजा लेकर आए हुए थे। पशुओं को  ढोल धमाके के साथ मैदान में लाया गया। इस बार दंगल में 10 जोड़े सामिल हुए थे। जिसमे सबसे रोमांचक मुकाबला शेरा (पाड़ा) का रहा। मुकाबले के लिए शेरा को ट्रैक्टर से पीछे बांध कर लाया गया जैसे ही मैदान पर लाया गया शेरा दौड़ लगाकर अपना मुकाबला करने लगा। और शेरा ने जीत हासिल कर ली। जैसे ही जीत दर्ज की लोगो की भीड़ लग गई बड़ी संख्या में शेरा के साथ फोटो लेने लगे लोग। दंगल को देखने के लिए दर्शक दुर दुर से बड़ी संख्या में आए हुए थे।   

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने बच्चों को स्वच्छ हाथों का सबक याद दिलाया

Image
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आज शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्वच्छ हाथों का महत्व बताते हुए सबक याद दिलाया। वर्ल्ड हैंड वॉशिंग डे पर संस्था द्वारा यह कार्यक्रम चिमनाबाई प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं के बीच आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव थे। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा व सचिव किशोर असनानी ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य होते जाने के बीच मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बार बार हाथों को धोने की आदतें खत्म सी हो गई हैं मगर स्वच्छ हाथों का महत्व कभी खत्म होने वाला नहीं है। इसीलिए विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहन वर्मा ने बच्चों को कहा कि न सिर्फ वे हाथों को साफ रखने की आदत को बनाये रखे बल्कि माता पिता को भी इस सबके की याद दिलाते रहें। खाने पीने की चीजों को धोकर खाना, हाथों को साबुन से बार बार धोना बीमारियों से बचाव का उपाय है । विजय श्रीवास्तव ने कहा कि हाथों को अच्छे से धोकर और दूसरों को भी इस...