Posts

15 मिनिट के भीतर खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात चोर रूपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार.....

Image
शूज की दुकान पर जूते लेने गए थे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। शहर में चोरी की घटनाएं आम हो चली है, पिछले दिनों शहर के कुछ हिस्सों में सूना मकान देख चोरी की घटनाएं हुई है। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं हुई है। कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। मंगलवार सुबह एबी रोड़ स्थित एक होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने कार से बैग निकाला और उसे लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर फरियादी भाजपा नेता ने बताया की इंदौर से 1 लाख रूपए लेकर निकले थे। बैग में 1 लाख 8 हजार रुपए थे, इसके साथ ही उसमें आवश्यक दस्तावेज भी रखे थे। उन्होनें बताया कि 15 मिनिट के लिए वे शूज की दुकान पर जूते लेने गए थे, वहां से वापस लौटे तो गाड़ी का कांच फूटा हुआ था व बैग भी गायब था। इसके बाद फरियादी ने शूज की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उसमें तीन लोग नजर आ रहे थे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया था। औद्योगिक थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।  शहर के एबी रोड़ क...

नगर में पहली बार संपन्न हुआ ब्यूटी कॉन्टेस्ट एवं सेमिनार !

Image
मात मोर के गजेंद्र विश्वकर्मा ने  जीता प्रथम पुरस्कार ...  हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) नगर हाटपिपलिया में सखी ब्यूटी पार्लर के तत्वाधान में ब्यूटी कांपीटिशन का आयोजन किया गया । यह कांपीटिशन अपने आप में नगर का पहला कांपीटिशन था । जिसमें नगर हाटपिपलिया के अलावा अन्य कहीं शहरों जैसे इंदौर देवास उज्जैन आगर नसरुल्लागंज कन्नौद सोनकच्छ मात मोर सिरोलिया भवरासा आदि कई क्षेत्र से ब्यूटीशियन इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे । प्रतियोगिता का आयोजन नगर के एक निजी गार्डन में रखा गया । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे 12 बीपी से उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया इनमें से तीन बेस्ट ब्यूटीशियन को विजेता घोषित किया गया । यह ब्यूटी कांपीटिशन काफी रोचक एवं मजेदार रहा क्युकी जजों के लिए विजेताओं का फैसला करना इतना आसान नहीं था क्योंकि हर मेकअप आर्टिस्ट ने इस प्रतियोगिता के लिए काफी कड़ी मेहनत करके अपने ब्यूटी का प्रदर्शन किया । जिसमें से महात्माओं से पधारे गजेंद्र विश्वकर्मा नहीं बाजी मारते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया और नसरुल्लागंज की मनीषा सोनी को द्वितीय पुरस्कार एवं हाटपिपल...

गड्ढों की सडक़......... स्कूली छात्राओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा.....

Image
17 छात्राएं हुई घायल, 2 छात्राओं को गंभीर अवस्था में देवास किया रेफर -ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर अधिकारियों को दिए निर्देश  देवास। जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा के समीप स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को लेकर जा रही तूफान गाड़ी गड्ढों से पटी सडक़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार करीब 17 छात्राओं को वाहन से निकालकर सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इस घटना में 4 छात्राओं को अधिक चोंट आई थी। जिसमें से दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवास जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। 2 छात्राओं का उपचार सोचकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम भी कर दिया था। मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस पहुंची उन्होनें ग्रामीणों को समझाईश देने के बाद जाम खुलवाया गया। कहा जाए तो जिले मेें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में यही हाल है कि वहां पर यह देखना पड़ता है कि गड्ढों में सडक़ है या सडक़ में गड्ढे।  जिले के सोनकच्छ तह...

नानी के घर से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी बच्चों को ट्रक ने मारी टक्कर.......

Image
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर किया चालक को गिरफ्तार, घायलों का प्राथमिक उपचार कर किया इंदौर रेफर देवास। नानी के घर से बाइक पर सवार होकर लौट रहे पति-पत्नी व बच्चों को अंधगति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी घटना की सूचना मिलने पर घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।  जानकारी के अनुसार नीतिन पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सोयत हालमुकाम डकाच्या इंदौर रोड़ एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होनें बताया कि वह एक दिन पूर्व शनिवार को उनकी नानी के यहां तराना के समीप ग्राम नांदेड़ गए थे। वहां से बाइक पर उनके साथ पत्नी निधि शर्मा उम्र 30 वर्ष, बेटी हर्षिला उम्र 5 वर्ष, शिविका उम्र 2 वर्ष रविवार दोपहर में लौट रहे थे।  इसी दरमियान मक्सी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट के समीप दिल्ली से नासिक की और अंधगति से जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीके 7657 ने बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूडी 4654 को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए...

फेरी लगाकर चाकू बेचने वाले दो आरोपियों को 24 चाकूओं के साथ पुलिस ने धरदबोचा......

Image
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इन फेरी वालों से खरीददते थे धारदार चाकू देवास। शहर में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटनाओं के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चाकू बाजार में खुले आम बेचने वालों को सूचना के आधार पर धरदबोचा है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था। उनसे पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया था कि रास्ते में बाजार में फेरी वालों से हथियार खरीदे थे। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को 24 धारदार हथियारों को जब्त कर गिरफ्तार किया है।  पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की थी जिस पर उन्होनें बताया था कि फेरी वालों से हथियार खरीदकर उन्होनें वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को शुक्रवारिया हाट क्षेत्र से दो व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें भोजराज देशमुख, अजय परमार दोनों देवास के ही रहने वाले हैं। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक...

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना : 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों, जो अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, के लिए विशेष योजना

Image
  बाल देख रेख संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं को आर्थिक एवं शैक्षणिक सहयोग (आफ्टरकेयर) देकर समाज में पुनर्स्थापित करने और 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों, जो अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, को आर्थिक सहायता (स्पॉन्सरशिप) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आरंभ की गई है। योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। आफ्टर केयर के संदर्भ में बाल देखरेख संस्था में निर्मुक्ति दिनांक के वर्ष को सम्मिलित करते हुए निरंतर 5 वर्ष तक निवासरत बच्चे पात्र होंगे। आफ्टर केयर में आर्थिक सहायता, इंटर्नशिप, व्यवसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा के लिए निर्धारित समयावधि अथवा 24 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, तक दी जायेगी। उद्योग विभाग द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त सूची में उल्लेखित केयर लीवर्स की योग्यता के अनुसार औद्योगिक संस्थान/ प्रतिष्ठान/ प्रतिष्ठित संस्थाओं की पहचान कर इंटर्नशिप देकर उसी संस्था में यथासंभव रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। इंटर्नशिप अवध...

ढ़ाबों पर ओवरलोड डंफर खड़े करके भाग गये ड्राइवर, खनिज विभाग ने कार्यवाही कर रेत के ओवरलोड 20 डंपर किये जब्त

Image
  देवास। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि खनिज विभाग ने जिले में कार्यवाही कर ओवरलोड रेत के 20 डंपर जब्त किये है। कार्यवाही खनिज निरीक्षक राज कुमार वराठे एवं खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड़-चापडा मार्ग पर की गयी कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके चालक भाग गये। डम्परों को थाना हाटपिपल्या में पुलिस की अभिरक्षा में खडा किया गया है। उक्त समस्त डम्परों के प्रकरण अर्थदंड की कार्यवाही के लिए भेजे जा रहे हैं।  वर्तमान में एनजीटी के आदेश से रेत की खदाने बंद होने से रेत के ठेकेदारो द्वारा अपने स्टाफ से रेत का विक्रय किया जा रहा हैं। प्रतिस्पर्धा के कारण देवास, सीहोर एवं हरदा के ठेकेदारो के द्वारा डंपर मालिको की मांग पर ओवरलोड रेत दिये जाने एवं डंपर मालिको द्वारा ओवरलोड रेत का परिवहन किये जाने की शिकायत पर रात्रि 12.50 बजे खनिज अधिकारी आरिफ खान, खनि निरीक्षक राज कुमार वराठे एवं खनि निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड़ -चापड़ा मार्ग पर छापा मार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके च...

कार्य में लापरवाही बरतने पर कोतवाली थाने के पांच पुलिसकर्मी निलंबित......

Image
फरियादी की बात गंभीरता से सुनकर उसे संतुष्ट किया जाना चाहिए : पुलिस अधीक्षक  देवास। पिछले दिनों उज्जैन रोड़ रेल्वे ब्रिज के नीचे हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति की पिछले दिनों हत्या हुई थी हत्या के पहले मृतक अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था और पुलिस से मदद मांगी थी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने मृतक की बात को गंभीरता से नहीं लिया और उसी दिन शाम के समय उसकी हत्या हो गई। मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने पर पदस्थ दो एएसआई, दो प्रधान आरक्षक व एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। गत सप्ताह गुरूवार की शाम को शहर के उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे पुरानी रंजीश को लेकर एक बुजुर्ग नवाब पिता अब्बासी इब्राहिम की दो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया था कि पुरानी रंजीश के चलते वह पति और बच्चों को लेकर हत्या वाले दिन दोपहर में कोतवाली थाने पर गई थी, किंतु कोतवाली थाने पर पुलिसकर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। मृतक चाय की दुकान संचालित करता था इस मामले में कोतवाली...

स्टेंड फैन से कृषक को लगा विद्युत करंट, हुई मौत.......

Image
पति को बचाने गई पत्नी आई करंट की चपेट में निजी अस्पताल में उपचारत देवास। एक व्यक्ति को स्टेंड पंखे से घर पर ही करंट लग गया, जिन्हें बचाने में उनकी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद 108 एबुलेंस से व्यक्ति को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में शहर के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर विजयागंज मंडी थाने भेजा है। जहां पुलिस ने प्रकरण को जांच लिया है।         जानकारी के मुताबिक रामचंद्र राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिलावटी आगरोद रविवार रात करीब 11 बजे स्टेंड पंखा बंद होने पर उसे चालू करने गए जिस पर उन्हें अचानक पंखे से विद्युत करंट लगा और गिर गए रामचंद्र को गिरा देख इनकी पत्नी रेखाबाई उन्हें बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से लोग पहुंचे और इनके पौते अरुण को फोन से सूचना दी। जिस पर इनका पौता पास के गांव से सिलावटी...

दोस्तों के साथ ढाबे पर पार्टी करने गया युवक हादसे का हुआ शिकार.....

Image
दोस्त का इंतजार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत  देवास। एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ भोपाल बायपास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था। वहां से अपने घर लौटने के लिए युवक सडक़ पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय बाद उसका एक दोस्त मौके पर पहुंचा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।       जानकारी के अनुसार आकाश पिता जयप्रकाश वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गंगा नगर अपने कुछ चार-पांच दोस्तों के साथ रविवार रात भोपाल रोड़ स्थित एक ढाबे पर पार्टी करने गया था। सभी दोस्त आयसीएच के समीप एकत्रित हुए आकाश ने अपनी बाइक आईसीएच पर रखी और एक कार से सभी एक साथ निकले। परिजनों के बताए अनुसार रात करीब 3 बजे ढाबे पर खाना खाने के बाद सभी देर रात को आने लगे इस दौरान आकाश ने सभी दोस्तों को कहा तुम सब जाओ मैं फोन लगा दूंगा। उसके बाद सभी आयसीएच प...

कृषि विज्ञान केंद्र पर आई टी सी के द्वारा एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ

Image
देवास। जलवायु आधारित कृषि के अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा व एनसीएचएसई संस्था के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा उद्बोधन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में देवास जिले के सभी कृषि विकास अधिकारी, आत्मा परियोजना के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को खरीफ की फसल सोयाबीन के लिये तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के मैदानी स्तर पर कृषि विभाग के अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर कृषकों को प्रशिक्षित कर बेहतर तरीके से कृषि कर उत्पादन लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में वृद्धि करना हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक कृषि डॉक्टर आर.पी. कनेरिया, सहायक संचालक कृषि जगदीश ठाकुर, डॉ. एके बढ़ाया, डॉ. महेंद्र, नीरजा पटेल, कृषि वैज्ञानिक केवीके देवास, आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

2 अक्टूबर तक डेढ़ लाख पौधों का रोपण करेगा भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिले के 20 मंडलों में हुई शुरुआत

Image
"युवा मोर्चा का है संदेश, हरा भरा हो मध्यप्रदेश" हरा भरा मध्य प्रदेश अभियान की जिले के 20 मंडलों में शुरुआत हुई   भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के आवाहन पर वृहद वृक्षारोपण अभियान हरा-भरा मध्य प्रदेश 11  सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन चरणों में आयोजित किया जाना है, इस अभियान के प्रथम चरण की 11 सितंबर से शुरुआत भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में  जिले भर के 20 मंडलों में पौधारोपण कर की गई ।  जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाना है पहला चरण 11 से 17 सितंबर, द्वितीय चरण 18 से 25 सितंबर एवं तृतीय चरण 26 से 2 अक्टूबर तक होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत आज जिले भर के 20 मंडल में सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर युवा मोर्चा पदाधिकरी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कर किया। इस अभियान अंतर्गत विभिन्न स्कूल, गार्डन, मंदिर इत्यादि सार्वजनिक स्थानो  का चयन कर युवा मोर्चा जिला देवास 2 अक्टूबर तक डेढ़ लाख पौधों का रोपण करेगा । इस ज अभियान अंतर्गत तीनों चरणों में तीन वृह...

खेत पर बनी तलाई में दोस्तों के साथ गया था नहाने, बालक की डूबने से हुई मौत

Image
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाई में मिला बालक देवास। शासकीय योजना के अंतर्गत खेत में खोदी गई तलाई में दोस्तों के साथ एक बालक नहाने गया, जहां वह नहाते हुए गहरे पानी पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के दोस्तों ने उसके घर जाकर परिजनों को बताया तो वह लोग ग्रामीणों के साथ तलाई पर पहुंचे और उसे करीब डेढ़ घंटे तलाशने के बाद निकाला गया। जिसके परिजन शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार निखिल पिता नवीन चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम कडिय़ा जिला राजगढ़ वर्तमान निवासी  भीलाखेड़ा तहसील बरोठा अपने दोस्तों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे के दरमियान गांव में खेत पर बने शासकीय योजना के अंतर्गत तलाई में नहाने के लिए गया था। जहां नवीन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। इसकी सूचना नवीन के दोस्तों ने उसके परिजनों को दी जिस पर परिजन तलाई पर पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसे ढूंढा उसके बाद परिजन उसे देवास के निजी अस्पताल लेकर आए जह...

लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति, यात्री बस ने मारी टक्कर

Image
पति की मौके पर व पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत देवास। बाइक पर सवार होकर बुजुर्ग दंपत्ति लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्राम नेवरी फाटे के पास भोपाल की ओर से आ रही यात्री बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर रहे थे उसी दरमियान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि इनकी तीन लड़कियां व दो लडक़े हैं। जिला चिकित्सालय में दोनों दंपत्ति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार बाबुलाल पिता प्रहलाद सिंह उम्र 60 वर्ष, इनकी पत्नी अहिल्या बाई पति बाबुलाल 55 वर्ष निवासी मेढिया तहसील हाटपिपल्या शनिवार को इनकी लडक़ी के ससुराल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सरसौदा मिलने के लिए गए थे। वहां से वह रविवार सुबह लौट रहे थे उस...

बप्पा की विदाई ! निगम द्वारा की गई श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था, इन स्थानों पर होगा संग्रहण, जानें कौन सा स्थान है आपके घर के समीप

Image
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कालूखेड़ी तालाब पर गहराई बढ़ाकर उसमे विसर्जित करने का निर्णय लिया गया है। मीठा तालाब एवं अन्य स्थलों पर माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मूर्तियों का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने के लिए निगम द्वारा निर्धारित स्थानो मे छोटी मूर्तियों के संग्रहण हेतु मण्डूक पुष्कर के समीप धरना स्थल, उज्जैन रोड ईटावा बस स्टेण्ड, बालगढ़ चौराहा, विकास नगर चौराहा वीर सावरकर जी की मूर्ति के समीप, मीरा बावड़ी के पास, जवाहर नगर राजा टॉवर के पास, आवास नगर कॉम्प्लेक्स, गजरा गियर्स चौराहा एवं मेंढ़की रोड चौराहा कर्मदीप स्कुल के पास स्थित इन स्थानो पर मूर्ति संग्रहण स्थल बनाये गये हैं। जहां पर अपने घरों में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं/मूर्तियों के विसर्जन हेतु सम्मान पूर्वक आरती पूजन कर रखें।

यहां नदी में तैरती है 7.5 किलो की पाषाण प्रतिमा, हजारों लोग आते हैं दर्शन करने | Hatpipliya | Dewas News | Narsinh bhagwan pashan pratima

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया डोल ग्यारस पर पुजारी ने भगवान नृसिंह की साढ़े 7 किलो वजनी मूर्ति को 3 बार भमोरी नदी में छोड़ा,,,, दो बार तैरी मूर्ति,आने वाला वर्ष रहेगा अच्छा,,,, देवास। डोल ग्यारस के अवसर पर जिले हाटपीपल्या में नृसिंह घाट पर भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण मृर्ति भमोरी नदी में डाली गई। मृर्ति तैरने लगी। ऐसा तीन बार किया गया। लेकिन मूर्ति दो बार तैरती रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा तैरने का अर्थ है कि आने वाला साल अच्छा रहेगा। मृर्ति के तैरते ही घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने भगवान नृसिंह के जयकारे लगाए। मंगलवार को नृ़सिंह मंदिर के सभी मंदिरों के डोल घाट पर एकत्रित हुए,जहां सभी पुजारियों ने स्नान कर नदी की पूजा की।  उसके बाद पंडित  सुरेश वैष्णव ने दीपक जलाकर नदी में छोड़ा। मूर्ति को इस बार पंडि़त द्वारा मंत्रोच्चार के साथ तीन बार नदी में डाला गया। दो बार मूर्ति तैरने लगी। हाटपीपल्या में दोपहर 3 बजे से ही घाट पर श्रद्धालु जुटने लगे थे। घाट पर करीब 8 से 10 हजार लोग आसपास से यह नजारा देखने के लिए पहुंचे थे। किवदंती के अनुसार हर वर्ष डोल ग्यारस पर मूर्ति...

अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

Image
देवास। अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के लिये बहुत उत्तम कार्यक्रम आयोजित किया।  नृत्य, गीत व संगीत की त्रिवेणी बहाकर मिडिल कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का मन लुभा लिया। समारोह में शिक्षक दिवस पर देवास के सम्मानीय राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री देवकृष्ण व्यास जी को सम्मानित किया गया जिन्होने देवास ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया हैं, एवं स्कूल के सभी शिक्षकगणों का सम्मान किया गया।शिक्षक बच्चों के चरित्र व भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षक गुरु ब्रह्मा, विष्णु व महेश के समान होते हैं। इसीलिए अध्यापक सदैव आदर व सम्मान के योग्य होते हैं। इस बात को चरितार्थ करते हुए और अपनी संस्कृति का अनुपालन कर विद्यार्थियों ने पूरा समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जन्म नाट्य प्रस्तुति एवं गणेश वंदना से की गई। शिक्षको के लिए विशेष गीत भी प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि श्री देवकृष्ण व्यास जी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. राधाकृष्णन जी के बारे में बताया। विद्यालय के संचालक श्री ...

बहुचर्चित हनीट्रेप मामला : जोया की जमानत हुई निरस्त, भेजा जेल

Image
पुलिस ने अभिभाषक को भी आरोपी बनाया, प्रकरण में धाराएं बढ़ाई   देवास। बहुचर्चित हनीट्रेप मामले में मंगलवार शाम को आरोपी महिला को न्यायालय मेें पेश किया गया। जहां महिला के वकील ने जमानत की अर्जी लगाई थी किंतु न्यायाधीश ने उसे खारिज कर महिला को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में एक वकील को आरोपी बनाकर साथ ही प्रकरण में धाराएं भी बढ़ाई गई है।  बहुचर्चित हनीट्रेप मामले में मंगलवार को आरोपी जोया उर्फ मोनिषा डेविड को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जोया के वकिलों द्वारा जमानत अर्जी लगाई गई थी लेकिन उसे निरस्त करते हुए जोया को जेल पहुंचा दिया। पिछले चार दिनों से जोया रिमांड पर थी। उसे सोमवार को भी कोर्ट में पेश किया गया था जहां से एक दिन की रिमांड अवधी और बढ़ा दी गई थी। उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों जोया उर्फ मोनिषा को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था। देवास के प्राईम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ.पवन चिल्लोरिया द्वारा दिए गए 11 पेज के आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने ज...

भाजपा नेता और महिला अधिकारी के बीच तीखी बहस, कार्रवाई रुकवाने पंहुचे थे नेताजी !

Image
पार्षद व परिवहन अधिकारी के बीच स्कूल बस पर कार्रवाई करने के दौरान हुई बहस बाजी  देवास। परिवहन विभाग के द्वारा पिछले दिनों से नियमों की धज्जियांं उड़ा रही यात्रियों बसों पर कार्रवाई की गई थी। साथ ही ऐसी स्कूली बसें जिसमें नियमानुसार ना तो फायर सिस्टम लगे हैं ना ही बसों का फिटनेस था। जिसके चलते परिवहन विभाग ने कार्रवाईयां की थी। इसी के तहत मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी ने कुछ यात्री बसों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद दोपहर में निजी स्कूलों में कार्रवाई करने के लिए पहुंची जहां एक स्कूल में पार्षद व भाजपा नेता ने खुद का स्कूल बताकर परिवहन अधिकारी पर आरोप भी लगाए साथ ही कार्रवाई नहीं करने दी।  परिवहन विभाग के द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भी स्कूली बसों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा कार्रवाई के चलते मुखर्जी नगर स्थित पायोनियर स्कूल पहुंची जहां उन्होनें बसों की जानकारी ली ही थी उसी दौरान पार्षद व भाजपा नेता राजेश यादव पहुंचे और उन्होनें अपना स्कूल बताते हु...

कहानी मध्यप्रदेश के छोटे से गांव मे रहने वाले उस लडके की जिसे दुनिया’ फिल्म अभिनेता/मॉडल “रविंद्र ठाकुर के नाम से जानती है / Ravindra Thakur Model

Image
अशोक गुर्जर ✍️ एक्टींग मे हाथ आजमाने से पहले रविन्द्र ठाकुर महाराष्ट्र के पुणे मे “जिला परिषद् प्राथमिक स्कुल धनगरवाडी“ (नारायणगाव) मे पढ़ रहे थे, पर रविन्द्र ठाकुर को एक्टर बनने का सपना स्कुल लाईफ से ही था। स्कुल के बाद उन्होने कई  ऑडिशन दिये। इसके बाद उन्हें फिल्मो मे काम करने का मौका मिला।  कैसे शुरु हुआ रविन्द्र का फिल्मी सफर, सपना था उंची उडान का और मन आत्मविश्वास में, आखिर बने एक्टर बॉलीवुड ऐसी जगह है, जंहा हर रोज कई लोग एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आते है. किसी का ख्वाब पुरा हो जाते है,तो कोई निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते है । इन लोगो की सीस्ट मे कुछ लोग ऐसे भी होते है।जो अपना सपना पूरा  करने के लिये, जी-जान एक लगा देते हैं, पर हार नही मानते है. “रविन्द्र ठाकुर“ इन्ही लोगो मे से एक है। रविन्द्र ठाकुर की अनसुनी कहानी  हर चमकते सितारो के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी होती है, रविन्द्र ठाकुर की भी है। रविन्द्र ने कम समय मे काफी नाम कमाया है | अपने हुनर से वो लोगो के दिलो मे जगह बना रहे है। यही वजह है, रविन्द्र ठाकुर आगामी फिल्म-लहुजी व फकीरा मे आयेंगे नजर रविन्द्र ठाकुर...