Posts

Breaking News - MP ELECTION : मध्यप्रदेश में शीघ्र बज सकता है चुनावी बिगुल, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, आदेश हुए जारी

Image
भारत सागर न्यूज ।  मध्यप्रदेश में काफी संघर्षों के बाद आखिर फिर से चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संभावना है कि शीघ्र चुनावी बिगुल बज सकता है। ताबड़तोड़ कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के आदेश और निर्देशों के चलते यह माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखें शीघ्र ही घोषित की जायेंगी। इस हेतु मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की साईट पर इनसे संबंधित आदेशों को भी दर्शाया गया है। चुनावी मुद्दों को हम लायेंगे आपके सामने, जल्द ही हमारे विशेष कार्यक्रम जो जोड़ेंगे आपको आपकी ग्राम पंचायत से हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दी गई लिंक से जाकर सब्स्क्राइब जरुर करें -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA  प्रदेश के कलेक्टरों को दिये गए इन आदेशों में पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय होने का उल्लेख भी है। साथ ही इन चुनावों को वर्ष 2009-10 की भांति तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय भी लिया गया है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के चुनाव मतपत्र से कराये जाने का भी स्पष्ट उल्लेख है।  वहीं मेयर,...

बीमार बच्चे का उपचार कराने पिता को एक वार्ड से दूसरे वार्ड भेजा....... बच्चे के पिता ने नाराज होकर तोड़ दिया पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Image
बच्चे के पिता ने नाराज होकर तोड़ दिया पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद देवास। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह एक छोटे बच्चे को बुखार आने पर उसके परिजन उपचार करवाने पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने परिजनों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के बात कही तो बच्चे के पिता भडक़ गए और पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा तोड़ दिया और पूरा मामला वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।   बुधवार सुबह शहर के खारी बावड़ी क्षेत्र में रहने वाले अरबाज खान के पुत्र हुजेब की मंगलवार रात को तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने बताया कि उसे बुखार आ रहा था। इसी के चलते बुधवार सुबह बच्चे को दिखाने के लिए वह जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां आकस्मिक कक्ष में डॉक्टर को दिखाया गया। वहां से बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में भेजा गया। बच्चे को लेकर परिजन वार्ड में गए जहां वार्ड के बाहर मौजूद गार्ड ने पर्चा देखकर दूसरे वार्ड में भेज दिया था।  इसी बात से नाराज पिता ने गुस्से में पीआईसीयू कक्ष के दरवाजे पर लात मारकर उसे तोड़ दिया और बच्चे को उपचार के लिए भर्ती कराया। वार्ड में मौजूद नर्स ने बताया कि ब...

फर्जी लूट का भंडाफोड़ : पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ बनाई थी लूट की योजना....

Image
पुलिस ने 5 आरोपियों को धरदबोचा, आरोपियों के पास से 3 लाख 95 हजार रूपए हुए बरामद, सीसीटीवी कैमरे में की थी तोडफ़ोड़ देवास। जिले के पीपलरांवा में एक पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखे रूपयों को लूटने की योजना बनाई उसके बाद ऑफिस का ताला तोड़ा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से तोड़ दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे आरोपियों को पहचान लिया गया और घटना के दो दिनों बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को इन्हें रूपयों की जरूरत थी इसलिए लूटे गए रूपए आपस में बांटने की योजना पूर्व से बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लटी गई 3 लाख 95 हजार रूपए व अन्य सामाग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस योजना में पंप का मैनेजर भी संलिप्त था साथ ही दो कर्मचारी भी शामिल थे। इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर मामले को खुलासा किया है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत सोमवार 16 मई की दरमियानी रात्रि को पीपलरावां पुलिस थाने को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ईलासखेडी रोड पर मां बिजासनी क...

#Kheoni #Dewas -बाघ पानी पीते हुए कैमरे में कैद .. गश्त के दौरान वन्यकर्मियों ने बनाया वीडियो #Tiger caught on camera drinking water |

Image
 देवास। भीषण गर्मी ने न केवल इंसानों का अपितु वन्य प्राणियों का जनजीवन भी प्रभावित कर दिया है । मंगलवार को खिवनी अभ्यारण्य के पास एक बाघ पानी की तलाश में तालाब के पास पहुंच गया। अभ्यारण्य के अधीक्षक राजेश मन्डावलिया और उनके अमले को गस्त के दौरान यह नजारा देखने को मिला। वन संरक्षक देवास पीएन मिश्रा के निर्देशन में वन्यप्राणी खिवनी अभ्यारण्य में मार्च माह की शुरुआत से ही जंगली जानवरों के लिए वन स्टाफ द्वारा तालाब में पानी भरा जाता है। ताकि वन्यप्राणी पानी की तलाश में जंगल से बाहर ना जाएं। साथ ही वन्य जीवों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए कुछ स्थानों पर सोलर सिस्टम से मोटर पंप की व्यवस्था भी की है। इन्हीं के अतिरिक्त अवैध शिकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा श्रमिक भी लगातार गश्त कर रहे हैं। बाघ के विचरण वन्यकर्मियों में उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है।  देखिये वीडियो  - 

गौपालन पर नोटिस बना बवाल ! शहर में खुलेआम घूम रहे आवारा पशु लेकिन गौमाता से हो रही गंदगी ? ये कैसा फरमान ?

Image
     देवास में क्या अब गोपालन पर तमगों के मास्टरमाइंड डिजाइनर व प्रोजेक्टर की कु दृष्टि? भारत सागर / देवास/पंडित अजय शर्मा/-।   जिले में गौमाता से संबंधित कई मुद्दे गरमा रहे हैं। चाहे वह टोंकखुर्द के देवली में गौकशी का मामला हो या फिर एक नेताजी द्वारा पूर्व में अपना बछड़ा गुम हो जाने वाला बवाल हो ! इस मामले में पहले से ज्यादा अब लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन इन्हीं से अलग एक और मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वह है गौपालन कर रहे एक व्यक्ति को निगम का नोटिस !   विगत लगभग दो वर्षों से देवास में हर काम में कभी प्रदेश में तो कभी देश में  प्रथम, अव्वल, कायाकल्प, रिवार्ड, अवार्ड जैसे विजेता पुरुस्कारों के तमगे बहुत मिल रहे हैं! आखिर क्यों और कैसे? अब तमगों के मिलने का क्यों और कैसे वाला विषय आम जनता के दिलों दिमाग से होता हुआ शहर जिले में हर गली मोहल्लों सहित राजनीतिक गलियारों से पत्रकारों और हर व्यक्ति द्वारा चोराहो,पान की गुमटीयो पर जोरो से चर्चा का विषय बना हुआ है! इस विषय को लेकर जनता के दिलों दिमाग में रह रह कर जोर-जोर से कई सवाल भी उठ ...

गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया

Image
गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में गोकशी का मामला 3 आरोपियों के मकानों पर पुलिस-प्रशासन ने चलाया बुलडोजर तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया  देवली में डेम के समीप गायों के मिले थे कटे हुए अवशेष  एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया  देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गोकशी मामले में तीन आरोपियों के मकानों पर आख़िरकार आज पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर चला ही दिया। तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द का प्रशासन, पुलिस के अधिकारी और बल मौजूद रहा।आपको बता दे कि 8 मई की सुबह देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से पुलिस बल भी आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थको...

जिला अस्पताल से लापता बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग......

Image
25 दिन बीत जाने के बाद बच्ची की माँ सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहुंची जनसुनवाई में  देवास। करीब 1 माह पहले जिला अस्पताल से गुम हुई नवजात बच्ची की माँ व परिजन मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बच्ची को ढूंढने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। नवजात की माँ ने बताया कि हमें आश्वासन दिया था कि बच्ची 10 दिनों में मिल जाएगी। लेकिन अभी तक नहीं मिली है सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिसको लेकर हम सीबीआई की जांच की मांग को लेकर यहां पहुंचे थे।  पिछले माह जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। मंगलवार को बच्ची की माँ टीना वर्मा अपने ससुर सत्यनाराण वर्मा व देवरानी सोनू वर्मा के साथ जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंची और कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला को मामले में सीबीआई जांच को लेकर आवेदन सौंपा। मामले में कलेक्टर ने पीडि़त माँ को बच्ची को जल्द खोजने का आश्वासन दिया है। टीना वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हमें प्रशासन ने 10 दिनों का समय दिया था, और कहा था की 10 दिन में बच्ची को तलाश कर लिया जाएगा। लेकिन एक माह होने को है। हमारी बच्ची अभी तक न...

आबकारी विभाग को मिली सफलता, 20 पेटी शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार / Dewas Excise Office News

Image
आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही मुखबिर सूचना पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 357000 रु भारत सागर न्यूज, देवास । आबकारी विभाग को एक सफलता हाथ लगी है। जिसमें मुखबिर की सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को 20 शराब की पेटियों सहित गिरफ्तार किया है वहीं मौके से एक व्यक्ति भाग निकला । जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 357000 रुपये बताई गई।      जानकारी देते हुए ’वृत्त देवास बी के ’वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह ने बताया कि द्वारा मुखबिर सूचना पर सिरोलिया कैलोद मार्ग पर नाका लगाकर वाहन क्रमांक डीएल9सीटी5502 को रोका गया जिसमें चालक एवं एक व्यक्ति अन्य भी था जो कुदकर भागने लगे जिसमें से चालक को आबकारी टीम द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागकर फरार हो गया जो कि पकड़े गए व्यक्ति के बताए अनुसार सचिन पटेल निवासी ग्राम पटाडा जिला देवास था, जिसकी तलाश जारी है। फिर वाहन की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर कार से ...

देवर्षि नारद मुनि जी के जन्मोत्सव पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा व्याख्यान का आयोजन / Dewas News / Vyakhyan on maharshi narad janmotsav

Image
देवास। सृष्टि के प्रथम संवाददाता देव ऋषि नारद मुनि थे। महर्षि नारद मुनि ने जिस तरह से सूचनाओं का बिना भेदभाव से आदान-प्रदान किया। उसे आज सीखने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारिता के प्राचीन और वर्तमान दौर पर विस्तृत जानकारी तीनों लोकों में दी। विभिन्न पौराणिक कथाओं में देवर्षि नारद की भूमिका कुशल संवाहक के रूप में है। देवर्षि का कार्य आज के पत्रकारों की तरह समाचारों के संकलन और उनके सम्प्रेषण का ही था। नारद जी की विभिन्न कथाओं में एक बड़ा तथ्य यह निकलकर आता है कि वह समाज के हर वर्ग में स्वीकार्य व सम्मानीय थे। उस समय सत्ता के तीन केन्द्र थे देवता, मानव और दानव। कभी सद्भाव, तो कभी घृणा, तो कभी प्रत्यक्ष युद्ध हर स्थिति में नारद जी सभी के लिए सहज उपलब्ध थे। ब्रह्मा, इंद्र, हिरण्यकश्यप से लेकर कंस तक नारद जी किसी के पास भी बिना अनुमति के आ जा सकते थे। वे सदैव समाचार लेकर ही आते थे। ऐसा कभी नही हुआ कि वे औपचारिकता निभाने गए। उन्हें आदि पत्रकार मानने में कोई संदेह नही है। उनके समाचारों की यह विशेषता थी कि वे शतप्रतिशत विश्वसनीय होते थे। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आज मनगढ़ंत, अपुष्ट, अधूरी व अर...

देवास तक पंहुचा लाउड स्पीकर पर अजान का मसला ! टीम आजाद सावरकर ने कलेक्ट्रेट के समक्ष किया हनुमान चालीसा का पाठ

Image
देवास। महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश एवं देश के अन्य प्रांतो से होता हुआ लाउड स्पीकर पर अजान का मसला देवास तक पंहुच गया। सोशल साईटस पर तो इस मुद्दे को लेकर लगातार विविध तरह की टीका टिप्पणिया, प्रतिक्रियाए विगत दिनो से लगातार सामने आती रही है। शनिवार शाम को टीम आजाद सावरकर द्वारा लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में अजान विरोध में कलेक्ट्रेट के समक्ष, सयाजी द्वार पर मानव श्रृंखला बनाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ में अतिथि के रूप में सिहोर के कथा वाचक पं. मोहित राम जी पाठक एवं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी रहे। मंच से सांसद सोलंकी ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि देश की सुरक्षा करना है, बचाना है तो सनातन धर्म, संस्कृति की सुरक्षा, बचाना अनिवार्य है। मुगल आक्रांताओं ने सनातन धर्म, संस्कृति को नष्ट करने में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन नाकाम रहे। सनातन धर्म, संस्कृति हमे शास्त्र के साथ शस्त्र धारण करना भी सिखाती है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि नियंत्रण पर दिये गये निर्देशों का हवाला देते हुए लाउड स्पीकर पर तीव्र आवाज में अजान का विरोध विविध संगठनों द्वारा किया जा रहा...

युवती ने मेंढकी रोड़ ओवर ब्रिज से लगा दी छलांग, गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर......

Image
कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस में भर्ती होने की राह में बनी आर्थिक तंगी  देवास। शहर के मेंढकी रोड़ ब्रिज से आज सुबह एक युवती ने छलांग लगा दी थी। जिसे गंभीर घायल अवस्था में सिविल लाईन थाना पुलिस के आरक्षक जिला चिकित्सालय लाए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया था। घायल युवती के परिजनों ने बताया कि उसने कक्षा 12 वीं की परिक्षा दी थी जिसमें वह उत्तीर्ण हो गई थी। उसके बाद वह कॉलेज में पढऩा चाह रही थी, किंतु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण परिजनों ने उसे आगे पढ़ाई नहीं कराने की बात कही थी। परिजनों ने बताया कि वह पुलिस विभाग मेंं भर्ती होकर जनसेवा करना चाहती है। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया था। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।  शहर के मेंढकी रोड़ पर बने ओवर ब्रिज से सोमवार सुबह अक्शा पिता अनवर उम्र 17 वर्ष निवासी पाचुनकर कॉलोनी ने छलांग लगा दी थी। जिसे गंभीर अवस्था में सिविल लाइन थाने के आरक्षक जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया था। घायल युवती के पि...

गौ हत्या में फरार ईनामी आरोपी के मकान को प्रशासन ने किया जमींदोज......

Image
पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही कर लिया था गिरफ्तार  देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गौ हत्या के मामले में फरार ईनामी आरोपी के नायता पोलाय स्थित दो मंंजिला मकान को शनिवार दोपहर में पुलिस-प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। उक्त मकान पर तीन से चार घंटे की कार्रवाई की गई। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द के प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस के अधिकारी व बल मौजूद रहा। गत 8 मई की सुबह टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से भी पुलिस बल मौके पर आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थकों ने आक्रोश रैली निकालकर टोंकखुर्द थाने का घेराव किया था। पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने में कई टीमें लगाई थी। घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र के ही आरोपी वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर ...

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का औद्योगिक थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश......

Image
पुलिस ने 22 बाइक, दो कार सहित 2 युवक व नाबालिक आरोपी को किया गिरफ्तार देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए वाहन जिसमें 22 मोटरसाइकिल व दो कार जब्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने के बाद जंगल में छुपाते थे और फिर मौका मिलने पर पुर्जे अलग-अलग निकालकर दूसरे वाहनों में फिट कर देेते थे। उन्होनें बताया कि चोरी किए गए वाहनों की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाने पर प्रेस वार्ता लेकर बताया कि सोनकच्छ क्षेत्र के चौबाराजागीर क्षेत्र में चार पहिया वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके अंदर दो लोग बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम रामभरोसे उर्फ राजा पिता केदार कलेसरिया बताया, एक अन्य आरोपी नाबालिग था। जिस कार में ये दोनों सवार थे वो चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने वाहनों ...

Dewas में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने किये 4 निरीक्षकों के स्थानांतरण Police officer's Transfers in Dewas

Image
भारत सागर न्यूज । देवास में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने एक कार्यवाहक निरीक्षक सहित 4 निरीक्षकों की अदला बदली की है। आदेश अनुसार कोतवाली से लाइन गये थाना प्रभारी उमरावसिंह का स्थानांतरण टोंकखुर्द किया गया है और टोंकखुर्द में सेवा दे रहे निरीक्षक जयराम चौहान को रक्षित केन्द्र में स्थानांतरित किया है। इसी तरह हाटपिपलिया के थाना प्रभारी सीएल कटारे को पिपलरांवा का थाना प्रभारी बनाकर स्थानांतरित किया गया हैं। वहीं नवीन कार्यवाहक निरीक्षक रमेश कलथिया को नाहर दरवाजा थाना प्रभारी बनाया गया है। कलथिया को कार्यवाहक बनने के बाद पहली बार बतौर थाना प्रभारी नियुक्ति मिली है। इससे पहले वे थाना बीएनपी में कार्यरत थे।  माना जा रहा है कि पिछले दिनों टोंकखुर्द के देवली ग्राम में हुए गोकशी के मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। इस गोकशी के मामले में आरोपियों का रासुका भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने भविष्य में भी गोकशी जैसे मामलों में कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। मालमें में आरोपी जमील पिता रईस कुरेशी, जहीर पिता शहीद कुरैशी एवं वसीम पिता अनवर सभी निवासी टोंकखुर्द के विर...

जिला अस्पताल में चार दिन के नवजात बच्चे की उपचार के दौरान हुई मौत.......

Image
बच्चे की माँ व परिजनों ने लगाए आरोप : देवास जिला चिकित्सालय बहुत खराब है  देवास। पिछले कुछ दिनों पूर्व दो दिन की बच्ची जिला चिकित्सालय से चोरी हो गई थी, जो अभी तक नहीं मिली है। बच्ची के परिजनों ने उस दौरान भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार बताया था। अब चार दिन के एक बच्चे की शुक्रवार दोपहर में अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए। वहीं अस्पताल के मुख्य द्वार पर काफी देर तक मृत बच्चे को लिए उसकी माँ व परिजन काफी देर तक बैठे रहे थे। इस बीच मृत शिशु कि माँ की तबीयत भी खराब होने लगी लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाओं से नाराज महिला ने उपचार कराने से मना कर कहा कि मैं और कहीं उपचार करा लूंगी लेकिन देवास के जिला चिकित्सालय में नहीं कराऊंगी। सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक व डीएसपी पहुंचे और परिजनों को समझाईश देकर एंबुलेंस से उनके गांव रवाना कर दिया था।    गत 9 मई को जिला अस्पताल में उषा पति राकेश कुशवाह निवासी कुसमानिया तहसील कन्नौद ने शाम करीब 6.27 मिनट पर ऑपरेशन से एक स्वस्थ बच्चे को जन...

देवास के औद्योगिक क्षैत्र में सट्टा-जुआ अड्डा संचालकों द्वारा पत्रकार पर हमला !

Image
भारत सागर न्यूज़ की खबर को स्वयं पुलिस ने ही आठ खंबा  व पत्ती बाजार व अन्य अड्डों पर कार्रवाई कर प्रमाणित की है। भारत सागर न्यूज़ /देवास/पंडित अजय शर्मा/-। भारत सागर न्यूज़ और अदम्य समाचार पत्र ने पूर्व में ही औद्योगिक क्षेत्र स्थित आठ खंबा पर चल रहे जुआ सट्टा अड्डे के बारे में स्पष्ट रूप से स्थान व संचालक के नाम सहित जिम्मेदारी से खबर प्रकाशित की थी। इतना ही नहीं समाचार में आठ खंभा सहित पति बाजार नई आबादी सहित शहर व जिले के तमाम जुआ सट्टा अड्डों के ठिकाने और संचालकों के नाम व संरक्षण भी उजागर किए थे। जिसे पत्रकार बैस के साथ हुई निंदनीय घटना के बाद पुलिस ने खुद  आठ खंबा , पत्ती बाजार व अन्य अड्डों पर छापामार कार्यवाही कर सटोरियों का जूलूस निकालकर, अड्डे को जेसीबी मशीन से तोड़कर समाचार को सही सत्यापित व प्रमाणित कीया है। यहां ये बताना भी अति आवश्यक है कि पुलिस सटोरियो, जुंआरियों की धरपकड़ कार्यवाही की इतिश्री करती है। क्योंकि कुछ घंटों बाद या ज्यादा से ज्यादा कुछ ही दिनो बाद जमानत पर छुटकर वही सटोरीये  फिर से सट्टे, जुंऐ  के अवैध कारोबार में लिप्त हो जाते है। इतना ही...