Posts

सीएमएचओ के विरोध में भाजपा नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय में की जमकर नारेबाजी........

Image
भाजपा का आरोप : नर्स की छुट्टी मंजूर करने के लिए अस्पताल अधिकारियों ने की थी रूपयों की मांग  देवास। जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर को चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत नहीं होने से नाराज भाजपा के पदाधिकारियों ने सीएमएचओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने सीएमएचओ पर रुपए मांगने के आरोप लगाए तथा कहा कि ऐसे भ्रष्ट अफसर भाजपा सरकार की छवी खराब करने के प्रयास कर रहे है। जिला अस्पताल में एक नर्स पदस्थ है। जिसकी चार पांच माह पहले प्रसुती हुई थी। ऐसी शासकीय महिलाओं के लिए सरकार ने छुट्टी का प्रावधान रखा है। पीडि़त नर्स द्वारा पिछले 20 दिनों से छुट्टी की गुहार लगाई जा रही थी लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा महिला को अवकाश नहीं दिया गया। अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर का चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत नहीं करने पर भाजपा के पदाधिकारी नाराज थे। भाजपा नेताओं ने बताया नर्स से अप्रत्यक्ष रूप से रुपयों की मांग की जा रही है। बुधवार को जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स के साथ भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने  सीएमएचओ के विरोध में जमकर...

#Sonkatch- महिला डॉक्टर ने बीएमओ पर निकाली भड़ास, 12-12 घण्टे ड्यूटी लगाने से थी नाराज | Viral Video

Image
देवास के सोनकच्छ सिविल हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक महिला डॉक्टर कार में बैठे हुए मेडिकल ऑफिसर पर अपनी भड़ास निकालती हुई दिखाई दे रहीं। डॉक्टर की नाराजगी देख ऑफिसर वहां से चुपचाप चलते दिखाई देते हैं। बताया जा रहा हैं कि महिला डॉक्टर डेली 12 - 12 घण्टे की ड्यूटी लगाएं जाने से नाराज थी। जिसके चलते वह ड्यूटी लगाने वाले बीएमओ पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनसे जवाब मांगती हुई दिखाई दे रहीं हैं। दरअसल यह पूरा मामला सोनकच्छ के सिविल हॉस्पिटल का हैं। यहां पदस्थ डॉ मृणालिनी यादव रोजाना 12 घण्टे की ड्यूटी लगाने से नाराज थी। जिसके चलते वह बीएमओ डॉ आदर्श नानेरिया पर भड़क उठती हैं। जब वह बीएमओ पर अपनी भड़ास निकाल रहीं होती हैं, उस वक्त अस्पताल परिसर में मौजूद एक शख्स वीडियो बना लेता हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार का हैं। मामले में डॉ मृणालिनी यादव ने कहां की बीएमओ ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना मेरी ड्यूटी 12-12 घण्टे की लगा रखी हैं। नियमानुसार आवर टाइम दिया जाना चाहिए और ड्यूटी में एक दिन का रेस्ट होन...

कोविड अनुशंसा राशि के लिए भटक रहे बच्चे, जनसुनवाई में चाचा के साथ तीन बच्चों ने दिया आवेदन.......

Image
माँ की दुर्घटना में तो पिता की कोविड से हो चुकी है मृत्यु देवास। तीन बच्चों की माँ की दुर्घटना में मौत होने के बाद पिता की कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद बच्चे अपने चाचा के साथ कोविड सर्टिफिकेट बनाये जाने व कोविड में हुई हानि के लिए आर्थिक सहयोग के लिए जनसुनवाई में पहुंचे जहां एसडीएम को अपनी पीड़ा बताई। बताया गया है कि बच्चों की माता का निधन पूर्व में हो चुका है और ऐसे में पिता का साया भी बच्चों पर नहीं है। कोविड ने काल बनकर हर घर में किसी ना किसी को छीन लिया है। जहां आर्थिक मदद इस चीज से कुछ उभरने में काम आ रही है। कोविड में मृत लोगों के लिए बनाई गई 50 हजार की अनुशंसा राशि के लिये लोग दर-दर भटक रहे है। जिले में कई ऐसे बच्चे है जिनके माता पिता कोविड में जा चुके है और अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसे ही बिन माता पिता के बच्चे अब अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे है। सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते उन्हें सहायता राशि के लिए भटकना पड़ रहा है। कैलादेवी क्षेत्र के जय बजरंग नगर निवासी तीन बच्चे अपने चाचा गजेन्द्र धुरिया के साथ कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में कोविड सर्टिफिकेट बनाये जाने व कोविड में ...

सोनकच्छ में धूमधाम से मनी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती, बैंड डीजे के साथ निकला चल समारोह, क्षेत्र के समाजसेवियों का हुआ सम्मान

Image
सोनकच्छ , विजेंद्र नागर डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति सोनकच्छ के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती मनाई गई। मनासा सरपंच बद्री लाल गवलिया एवम अजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवींद्र दांगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब जन्म उत्सव समिति द्वारा विगत वर्षों से निरंतर सोनकच्छ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाती रही है कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्षों से बाबा साहब की जन्म जयंती धूमधाम से मनाने में विलंब हुआ इसी के क्रम में जन्म उत्सव समिति सोनकच्छ द्वारा निर्णय लिया गया कि 17 अप्रैल 2022 को भव्य पैमाने पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती विशाल चल समारोह एवं समाज जनों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए मनाई जाएगी इसी क्रम में सोनकच्छ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा, एवम अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार, के मुख्य आतिथ्य, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर,  महिला प्रदेश अध्यक्ष माया मालवीय, डॉ पवन कुमार चिल्लोरिय...

जनसंख्या असंतुलन के भयावह परिणाम विषय पर गोष्ठी संपन्न......

Image
देवास। संस्कृति संवर्धन न्यास द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर में जनसंख्या असंतुलन के भयावह परिणाम विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक राजकुमार चंदन एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख कैलाश चन्द्र थे। मुख्य अतिथि श्री चंदन ने जनसंख्या वृद्धि के वैश्विक परिणामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। मुख्य वक्ता कैलाश चंद्र जी ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत में जनसंख्या असंतुलन के विभिन्न बिंदुओं को प्रतिभागियों को बताया।  आपने भारत में जनगणना के इतिहास की जानकारी साझा की एवं वर्ष 2011 जनगणना के आंकड़ों से विभिन्न धर्मों में हुए जनसंख्या परिवर्तन को समझाया। उन्होंने जनगणना में ओआरपी के प्रावधान के भयावह परिणामों की भी चर्चा की। आपने बताया कि किस प्रकार जबरन मतांतरण के माध्यम से देश के अनेकों राज्यों में जनसंख्या संतुलन पूर्ण रूप से बदल गया है, जिसका परिणाम है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है। इस प्रकार की स्थिति कश्मीर...

Crime News - 500 रुपये हफ्ता वसूली करने वाले डॉन ! बदमाशों से पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, गिरफ्तार......

Image
  देवास।  दुकान संचालकों के सामने रंगदारी करते हुए उनसे हफ्ता वसूली करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया और उन्हें उस स्थान पर ले जाया गया जहां वह दुकानदारों को हफ्ता वसूली के लिए परेशान कर रहे थे। वहीं मौके पर बदमाशों से पुलिस ने कान पकडक़र उठक बैठक भी लगवाई।    सिविल लाईन थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात एमआर रोड़ 8 पर स्थित एक किराना दुकान पर दो आरोपी भूरा उर्फ दीपेश डॉन व राहुल मूंदड़ा पहुंचे और व्यापारी से 500 रुपए हफ्ता वसूली के नाम पर मांगे गए। जब दुकान संचालक द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों बदमाश दुकान संचालक से विवाद करने लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों बदमाश को पुलिस ने पकडक़र थाने पहुंचा दिया था। शुक्रवार दोपहर को सिविल लाईन पुलिस दोनों बदमाशों भूरा उर्फ दीपेश डॉन व राहुल मूंदड़ा को उसी जगह लेकर पहुंची जहां वह व्यापारी को परेशान कर रहे थे। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक दीपेश गुंडा है जिस पर करीब 8 प्रकरण...

प्रशासन ने आयोजित की शांति समिति की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय ने दिया सफल आयोजन का आश्वासन, एडिशनल एसपी सहित अनुभाग के अधिकारी हुए शामिल

Image
मुस्लिम समाज की सहमति पत्र के बाद प्रशासन ने आयोजित की शांति समिति की बैठक एडिशनल एसपी सहित अनुभाग के अधिकारी हुए शामिल,  हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय ने दिया सफल आयोजन का आश्वासन निकलेगा हनुमान जन्मोत्सव का चल समारोह, एडिशनल एसपी ने किया चल समारोह मार्ग का निरीक्षण।   विजेंद्र नागर ,सोनकच्छ पिछले दिनों खरगौन में हुए हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को निकलने वाला हनुमान जन्मोत्सव के चल समारोह में पूर्व से निर्धारित रुट की अनुमति नही देने पर व प्रशासन द्वारा पारम्परिक रूट बदलने के कारण श्री रणजीत हनुमान रामायण मंडल व हिंदू संगठनों के द्वारा गुरुवार को हुई बैठक में चल समारोह नहीं निकालने का निर्णय लिया था, जिसकी जानकारी के बाद प्रशासन के इस रवय्ये पर नाराजगी जाहिर करते हुए समिति के सदस्यों व हिन्दू संगठनों ने सोशल साइट पोस्ट डालकर चल समारोह नही निकालने की सूचना डाली। जिसकी जानकारी पाकर मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवार को 12 बजे सोनकच्छ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नीता देयरवार को सहमति पत्र देकर चल समारोह में अपनी स्वीकृति प्रदान की, साथ ही जुलूस का स्वागत व सफल आयोजन को लेकर भी मुस...

हर संकट से बचायेंगे हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र .... The miraculous mantra of Hanuman ji

Image
धर्म ग्रंथों के अनुसार सभी देवताओं में हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो इस पृथ्वी पर सशरीर मौजूद हैं। कहा जाता है कि वो सतयुग में भी थे ,रामायण काल, महाभारत काल में भी थे और वो कलियुग में भी जीवित हैं।  कोई उन्हें पवनसुत, कोई मंगलमूर्ति तो कोई संकटमोचन कहकर पुकारता है। उनके नाम स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा है कि- ‘चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा।’ इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमानजी इकलौते ऐसे देवता हैं, जो हर युग में किसी न किसी रूप गुणों के साथ संसार के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे। हनुमान जी में किसी भी संकट को हर लेने की क्षमता है और अपने भक्तों की यह सदैव रक्षा करते हैं। हनुमान रक्षा स्त्रोत का पाठ यदि नियमित रूप से किया जाए तो कोई बाधा आपके जीवन में नहीं आ सकती।  साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने से बड़े से बड़ा भय दूर हो जाता है। कहा जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की सेवा के निमित्त भगवान शिव जी ने एकादश रुद्र को ही हनुमान के रूप में अवतरित किया था। भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को हिंदू धर्म में हनु...

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ को ज्ञापन देने की अनुमति नहीं मिली तो चस्पा किया ज्ञापन........

Image
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अवकाश के दिन ज्ञापन देने पहुंचे थे कलेक्टर कार्यालय  देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सेंधव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन अवकाश के कारण कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया, जिस पर जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के द्वार पर चस्पा कर दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होनें गत दिनों ज्ञापन देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर अनुमति मांगी थी। लेकिन 14 अप्रैल को अनुविभागीय कार्यालय से सूचना पत्र मिला जिसमें उक्त अनुमति की स्वीकृति नहीं मिली थी। जिस पर ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के द्वार पर चस्पा किया गया था।  शुक्रवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन अवकाश के कारण कलेक्टर कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं मिला जिस पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधव ने ज्ञापन कार्यालय के मुख्य द्वार...

अभा बलाई महासभा ने आंबेडकर जयंती धुमधाम से मनाई

Image
देवास । अखिल भारतीय बलाई महासभा द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर उज्जैन रोड़ तिराहे स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष, सीमा चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सोलंकी, मनीष डांगी, सहज सरकार, अनिल चौहान, दीपक मालवीय आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रथम जयंती रही गौरवमयी, अविस्मरणीय पल- अम्बेडकर समिति

Image
हाटपीपल्या में प्रथम बार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की स्टेच्यू लगने के बाद प्रथम जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। पूरे नगर में रैली निकाली गई, आसपास के ग्रामीण जन और शहरी लोगों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर मनाई  स्टेच्यू निर्माण समिति के अथक प्रयासों से बाबा साहेब की प्रतिमा का निर्माण किया गया।शहर के मध्य में स्थित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र और हाटपीपल्या के दर्शनीय स्थल में शुमार हुई।प्रतिमा लगने से बाबा साहेब की जीवनी, आदर्शों, संघर्षों को जानने का अवसर मिलेगा और लोग अपने हक अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित होंगे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे तहसीलदार सत्येंद्र भैरवा , समाजसेवी राजेश तंवर , आर. सी. पोरवाल ,रमेश मरमट, एहसान मंसूरी , कपिल तंवर , पिंटू जामोडीया ,नाथूलाल सोठिया, स्टेच्यू निर्माण समिति अध्यक्ष  लीलाधर रलोती, रामचंद्र मालवीय, परमानंद पिपलोदिया , राजेश सिसोदिया , गोविंद सोनेर , संतोष मालवीय, जीवन सिटोला ,राजेश चक्रवर्ती ,पूर्व पार्षद रामलाल पेंटर,  सुभाष मालवीय , राधेश्याम टाटिया, सुरेश सिसोदिया , विजेंद्र रैकवाल , रोहित मालवीय , मुकेश सोलंकी , त्रिलोक परम...

हाटपिपलिया में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता Dr. BR AMbedekar की 131 वी जन्म जयंती

Image
संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या ।   बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकरजी की स्टेच्यू लगने के बाद स्टेचू निर्माण समिति द्वारा बाबा साहब की प्रथम जयन्ती धूमधाम से मनाई । बाबा साहब के प्रतिमा स्थल पर आसपास के ग्रामीण जन और शहरी लोगों द्वारा भी माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। वार्ड नंबर  14 भाजपा अनुसूचित जाति जिला मंत्री संदीप मालवीय ने वाट वासियों के साथ अबेक्टर जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया। स्टेच्यू निर्माण समिति के अथक प्रयासों से बाबा साहेब की प्रतिमा का निर्माण किया गया।शहर के मध्य में स्थित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र और हाटपीपल्या के दर्शनीय स्थल में शुमार हुई। प्रतिमा लगने के बाद लोगों को बाबा साहेब की जीवनी, आदर्शों, और संघर्षों को जानने का अवसर मिलेगा और लोग अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित होंगे ....      बाबा साहब के जन्म जयंती कार्यक्रम में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई... ग्लोरियस एकेडमी स्कूल से लेकर स्टेच्यू तक जय भीम के नारे लगा कर रैली भी निकाली गई .... पूरे नगर में भीम आर्मी अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया के नेतृत्व म...

Khargone में हुए उपद्रव के बाद सक्रिय Police, त्योहारों के मद्देनजर निकाला Flag March ! Dewas Police | Black Commando

Image
खरगोन में हुए उपद्रव के बाद चेता देवास पुलिस प्रशासन आगामी त्यौहार के मद्देनजर स्पेशल पुलिस फोर्स बुलाकर निकाला गया फ्लैग मार्च सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, ब्लैक कमांडो, क्यूआर एफ़, व पांचों थाने पुलिस बल व महिला फोर्स रहा मौजूद ड्रोन से भी की जाएगी संवेदनशील इलाकों में निगरानी मल्हार स्मृति मंदिर से एमजी रोड होते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में भेजा गया फोर्स जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में भारी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला । बता दे खरगोन में हुए उपद्रव के बाद देवास में 2 दिन से लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जिसमें गुरुवार की शाम को भी भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, जो कि मल्हार स्मृति मंदिर से होते हुए शहर के कई इलाकों से गुजरा। सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर हम यह फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं जिसमें ब्लैक कमांडो, क्यूआरएफ, पांचों थानों की पुलिस दल बल मौजूद हैं । वहीं महिला पुलिस बल भी इसमें शामिल किया गया है । साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है ।  देवास म...

डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ की स्वाभिमान यात्रा निकली, संविधान की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र | DARYS | DR BR AMBEDKAR JAYANTI 2022

Image
देवास। भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ एवं संयुक्त मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। स्वाभिमान यात्रा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य , गुरुवार को शाम 4 बजे नाहर दरवाजा से प्रारंभ होकर, जो शहर के प्रमुख मार्ग नयापुरा, शालिनी रोड़, घंटा घर, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, सयाजी द्वार से एबी रोड़ होते हुए उज्जैन तिराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा का स्वागत शहर के प्रमुख चौराहो पर पुष्पों से किया गया। स्वाभिमान यात्रा में संविधान की झांकी प्रमुख रुप से आकर्षण का केन्द्र रही, जुलुस में बग्गीयों पर महापुरुषों की छायाप्रति के साथ शामील हुई,  ढोल-ताशे, डीजे की गाडीया आदि आकर्षण का केन्द्र रहें। यात्रा में उत्तर भाग से विजयगंज मंडी, रालामंडल, कवडी़, बजैपुर एंव शहरी क्षेत्र  रैवाबाग, रविदास नगर, नेवरी-मानकुंड आदि ग्रामीण क्षैत्रों से रैली के रुप में शामिल हुऐ। इस यात्रा में प्रदेश व जिले के विभिन्न हिस्सो से पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैल...

युवा कांग्रेस ने भाजपा सांसद की फोटो पर गोबर फैंककर किया विरोध........

Image
सांसद ने दिया था बयान : गोबर से चुल्हा जलाओ गैस महंगी नहीं लगेगी , क्या गोबर से चूल्हा जलाना है आत्मनिर्भर भारत : जितेन्द्र सिंह गौड़      देवास। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय जवाहर चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सांसद सुनिता दुग्गल के फोटो पर गोबर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के बयान का विरोध करते हुए सांसद की फोटो पर कांग्रेस नेत्रियों रेखा वर्मा, वंदना पांडे, ललीना सारोलिया एवं साधना प्रजापति के द्वारा गोबर फेंका। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती किमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। महंगाई की मार से बचने के लिए अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने लोगों को आत्मनिर्भर होने का सुझाव दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा था कि गोबर से चूल्हा जलाकर आत्मनिर्भर बनो, सिलेंडर चाहे जितना महंगा हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा। उक्त विचार हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की। क्या गोबर से चूल्हा जलाना है आत्मनिर्...