Posts

जन सहभागिता से होगा वनों का संरक्षण, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया Dewas Forest karyshala

Image
  देवास, भारत सागर न्यूज ।   विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन सरंक्षक देवास के मार्गदर्शन मे जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन के पुनरीक्षित संकल्प 2021 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे मुख्य रूप से वन मंडल देवास मे पूर्व से कार्यरत वन सुरक्षा समिति , ग्राम वन समिति एवं वन विकास समिति के अध्यक्षों एवं समिति सचिवों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन मे स्थानीय समुदायों की भूमिका को अधिक सशक्त बनाने तथा विगत दो दशकों मे हुए वैधानिक बदलावों के साथ सामंजस्य बनाये रखने के लिए एवं वन प्रबंधन मे जन सहयोग प्राप्त करने के लिए नवीन संकल्प पारित किया गया है। नवीन संकल्प मे पूर्व मे निर्धारित वन समिति के गठन हेतु वन क्षेत्र से 5 किमी के परिधि के ग्राम की प्रक्रिया को शिथिल करते हुए  अब कोई भी ग्राम सभा जो वनों का प्रबंधन करना चाहती है ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी को भेज सकती है।साथ ही इस संकल्प अनुसार समस्त वन समितियों को अब सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के नाम से जाना ज...

#Dewas मे क्या सद्भावना श्रद्धा और आस्था के स्थलों को विवादास्पद बनाने वालों पर शासन-प्रशासन का अंकुश जरुरी नहीं ?

Image
देवास/(पंडित अजय शर्मा)/- देवास सहित जिले भर मे धार्मिक स्थानों के अवैध निर्माण तथा छल-कपट षड्यंत्र से कब्जा करने और अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दलाल रुपी विशेष प्रजाति के अवैध कारोबार व अवैध व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोगों द्वारा श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। बात चाहे जूनियर देवास में मल्हार स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सद्गुरू शीलनाथ धुनी संस्थान परिसर में बनी समाधि (काली मस्जिद दरगाह) की हो या मीठे तलाब के किनारे पर बनी जरासी दरगाह को अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के संचालन हेतु अवैध रूप से ही कब्जा करने की हो या फिर मोती बंगला स्थित लक्ष्मी बाई पार्क में बनी छोटी सी लोटनशाह दरगाह जो शासकीय नजूल भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमण कर मस्जिद और अवैध दूकानों का पक्का निर्माण कर किराया वसूलने की हो या स्टेशन रोड गीताभवन की पट्टी में बने सार्वजनिक मरघट  जिसका प्रबंधन नगरपालिका निगम दर्ज होने के बावजूद जातिगत षड्यंत्र पूर्वक अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के विस्तार की सोच से अवैध दवाब बनाकर कब्जा करने की हो। क्या स्थ...

Shame ! नवविवाहिता को बेटी हुई तो ससुराल वालों ने ताने देकर की इस तरह मारपीट, सरिए से हाथ-पैर में किए घाव...... पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज dowry system | Barotha News

Image
देवास। ससुराल में खुशहाल जीवन के सपने लेकर आई नवविवाहिता को ससुरावालों की प्रताडऩा का सामना करना पड़ा। दो साल पहले बेटी हुई तो अत्याचार और बढ़ गया। परिजनों ने ताने देना शुरू किए और फिर मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले बुरी तरह से मारपीट की और सरिया गर्म करके हाथ-पैर में गंभीर चोट पहुंचाई। पैर में गहरा घाव तक कर दिया। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद बरोठा पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की है। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखेड़ा मेें रहने वाली लक्ष्मी की शादी करीब तीन साल पहले बबलू झाला के साथ हुई थी। जैसे-तैसे एक साल तो निकल गया लेकिन इसके बाद लक्ष्मी को बेटी और उसकी देवरानी को बेटा हुआ तो ससुरालवालों ने ताने मारते हुए लक्ष्मी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उस पर अत्याचार करने लगे। गत 16 मार्च की रात को भी उसे पीटा गया और सरिया गर्म करके हाथ पैर में दागा गया, पैर में सरिया अंदर डाला गया जिससे गंभीर घाव हो गया जो कई सेमी तक गहरा हो गया।  इसके बाद किसी को बताने पर धमकाया भी गया। जैसे-तैसे धुलेंडी पर मामला बरोठा...

#dewas - दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की कोर कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

Image
देवास  - स्थानीय - दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की कोर कमेटी की बैठक दिनांक 20 मार्च 2022 को देवास जिले में सिविल लाइन थाने के पास H 90 पर आयोजित हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दिव्यांग जनों के प्रति किए जाने वाले भेदभाव पूर्ण व्यवहार पर संगठन के द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया , साथ ही साथ संगठन की कार्यप्रणाली के अनुसार कोर कमेटी की बैठक प्रति 3 माह में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान के लिए भी सदस्यों को नियमावली प्रदान की गई। जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में दिव्यांगों को लेकर उनके रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ पेंशन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आर जी सोनी की अनुमति से कमल किशोर राठौर के द्वारा की गई। कोर कमेटी की इस बैठक में चतरसिंह गेहलोत, पंकज सिंह राणा, श्रीमती चंदा चौहान ,अरविंद बाथम, एच एल नागन पुरे, सत्यनारायण चौहान, मदन चौधरी, संजय जी पटेल पंडित हरीश व्यास, श्रीमती संगीता व्यास, जय नारायण जयसवाल उपस्थित रहे।

Dewas News - मातृशक्तियो ने मनाया फागोत्सव, प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोगी बनने का संकल्प लिया

Image
देवास । वार्ड क्रमांक 24 रामनगर तुकोजीराव पवार उद्यान में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा फागोत्सव मनाया गया। महिला मोर्चा की सह कोषाध्यक्ष कुसुम नवगौत्री दीदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त आयोजन में सीनियर मंडल अध्यक्ष नीतू जाधव, मनोरमा सोलंकी, वीणा महाजन, पुष्पलता सोनगरा, मीना भावलकर, आशा राठौर, दुर्गा देवड़ा, प्रीति चौहान, कविता ठाकुर, रेनू गुप्ता, विभा दुबे, दर्पण सोनी सहित योग ग्रुप की सभी मातृशक्तियो ने मिलकर उत्साह व उमंग के साथ रंगारंग रूप से फागोत्सव मनाया। सभी ने संस्था हेल्पिंग हैंड के द्वारा सिंगल प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोगी बनने का संकल्प लिया। संस्था द्वारा सभी मातृ शक्तियों को कपड़े की थैली का वितरण किया गया। कार्यक्रम को स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान से भी जोड़ा गया। कार्यक्रम संयोजक मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा रितु सावनेर थी। अंत में आभार जिला महामंत्री महिला मोर्चा वीणा महाजन ने माना।

Dewas News- रंगपंचमी पर निकलेगी राधाकृष्ण फागयात्रा, फाग गाती भजन मण्डली एवं रंगगुलाल खेलते राधाकृष्ण की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

Image
देवास । रंगपंचमी पर इस वर्ष भी पारम्परिक राधाकृष्ण फागयात्रा शहर में निकलेगी। जिला समरसता संयोजक जुझारसिंह राठौड़ ने बताया कि विगत दिनों विक्रम सभाभवन जवाहर चौक में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रमुखों एवं अध्यक्षों की बैठक प्रांत समरसता सह संयोजक धर्मेंद्रसिंह मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से सामाजिक समरसता मंच का गठन किया गया तथा संजय शुक्ला को जिला  सामाजिक समरसता मंच का प्रमुख एवं राजेश अग्रवाल को सह-प्रमुख नियुक्त किया गया। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, बैठक मे यह तय किया गया।  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सार्वजनिक उत्सवों पर प्रतिबन्ध था, चूँकि अब  शासन द्वारा प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। प्राचीन परम्परा का पालन करते हुए पूर्ण गरिमा एवं उत्साह से  रंगपंचमी पर 22 मार्च, मंगलवार प्रात: 11 बजे जवाहर चौक से श्रीराधाकृष्ण फागयात्रा रंगारंग रूप से निकाली जाएगी, जिसमे फाग गाती भजन मण्डली एवं पुष्पवर्षा करती हुई तोप के साथ रंगगुलाल खेलते हुए राधाकृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। समरसता मंच के प...

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर विशेष शिविर का शुभारंभ"

Image
19 मार्च से 25 मार्च 2022 तक ग्राम टिल्याखेड़ी (शासकीय महाविद्यालय हाटपिपलिया) में किया जा रहा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हाटपिपलिया (संजू सिसोदिया) शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपिपलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च 2022 तक ग्राम टिल्याखेड़ी ( शासकीय महाविद्यालय हाटपिपलिया परिसर) में किया जा रहा है।  दिनांक 19 मार्च 2022 को शिविर का शुभारंभ शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपिपलिया में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके चतुर्वेदी  ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ प्रमोद कुमार पलासिया एवं विशेष अतिथि के रुप में लेफ्टिनेंट डॉ संजय सिंह बरोनिया उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय कुमार वर्मा ने सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा बताते हुए कहा इन 7 दिनों में समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास किया जाना है। शिविर के लक्ष्यों में शिविर की थीम...

शिव शक्ति महायज्ञ व जया किशोरी की भागवत कथा 9 से 15 अप्रेल तक.....

Image
देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति के महंत कमलपुरी गोस्वामी गंगा पुत्र ने बताया कि सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया के उद्देश्य को लेकर पुलिस ग्राउंड दहशहरा मैदान पर 9 से 15 अप्रेल तक समिति द्वारा 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ एवं विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पं. दिनेश शास्त्री एवं गणेश मंदिर नागदा, माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा माता मंदिर, खेड़ापति मंदिर, शनि मंदिर, बिलावली महाकाल मंदिर तथा बांगर दत्त मंदिर के प्रमुख पुजारियों के सानिध्य में होगा साथ ही सर्वसमाज का निशुल्क सामूहिक विवाह 15 अप्रेल को होगा। सामूहिक विवाह के लिए आवास नगर मेनगेट स्थित समिति के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त सभी आयोजन केवड़ेश्वर धाम इंदौर के महामंडलेश्वर 1008 महंत धर्मेन्द्रपुरीजी महाराज के सानिध्य में होंगे।

बैंक नोट प्रेस के डिप्टी कंट्रोलर को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा......

Image
चार वर्ष पूर्व जूते में नोट छुपाकर ले जाते हुए हुए सीआईएसएफ ने पकड़ा था  देवास। बैंक नोट प्रेस से करीब 90.59 लाख रुपए के नोट चुराने के चार साल पुराने मामले में आरोपी डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा उम्र 55 निवासी 35 साकेत नगर,देवास को न्यायालय ने बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाते अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को तीन अलग-अलग धाराओं में दंडित किया गया है साथ ही आजीवन कारावास के साथ ही 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने किया है। दरअसल 19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को जूते में नोट छिपाते हुए पकड़ा था। तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी। उसके बाद उसके आफिस व घर से कुल करीब 90 लाख 59 हजार 300 रुपए जब्त किए गए थे। बीएनपी से आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था। उक्त मामला कोर्ट में विचारधीन था। आज मामले में कोर्ट ने आरोपी को दो धाराओं में आजीवन कारावास एक में 7 साल की सजा है।  यह था घटनाक्रम  राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उप संचालक अभियोजन/जिला अभियोजन अधिकारी द्व...

नेवरी - आगामी त्यौहार को लेकर नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित

Image
आगामी त्यौहार को लेकर नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित नेवरी में साथ दिवसीय मेले को लेकर ग्रामीणों ने पर्याप्त पुलिस बल व महिला पुलिस की मांग की त्योहारों में माहौल खराब करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा: मीणा। ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट। नेवरी. ग्राम नेवरी पुलिस चौकी परिसर में शाम 5:00 बजे आगामी त्यौहार होली, धुलेंडी, रंगपचमी व नेवरी में शीला सप्तमी से साथ दिवसीय मेले को लेकर चौकी परिसर में आज शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई । बैठक में हाटपिपलिया थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के अध्यक्षता में सभी ग्रामीण जन व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य व पत्रकार गण उपस्थित थे । बैठक को नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी ने संबोधित किया और कह की आगामी त्यौहार सभी शांति एवं भाई चारे के साथ मनाये ।  कोई शरारती तत्व त्यौहारों में शांति भंग व माहौल खराब  करेगा उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही कि जायेगी, उसे किसी भी हाल में बक्शा नही जायेगा । बैठक मे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को बताया कि नेवरी में शिला सप्तमी से सात दिवसीय मेले का आयोजन होता है, मेला रात के समय तक चलता है मेले में ...

Nevari- दूध उत्पादकों को 450000 का बोनस वितरण, #ग्राम_शिवपुर मुंडला में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित

Image
ग्राम शिवपुर मुंडला में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित दूध उत्पादकों को 450000 का बोनस वितरण किया गया ठा. सुरेश कछावा की रिपोर्ट, नेवरी  दुग्ध सहकारी समिति शिवपुर मुंडला में वर्ष 2016-17 से2018/19 तक का बोनस एवं इंदौर दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश सहित 450000 रुपए दुग्ध उत्पादक पर्दे यको रामेश्वर गुर्जर, विक्रम संचालक, इंदौर दुग्ध संघ के मुख्य अतिथि में एवं सज्जन सिंह मीणा चौकी प्रभारी नेवरी जनपद सदस्य श्रीमती शांताबाई जाट ,एसके जैन दूध सित केंद्र चापड़ा प्रभारी, जी एस जैन क्षेत्रीय प्रबंधक ,के विशेष अतिथि मैं एवं ग्राम पंचायत सरपंच पांचू भाई मालवीय की अध्यक्षता में वितरण किया गया वर्ष 2017/18 का बोनस सदस्य द्वारा सर्वसम्मति से भवन निर्माण में सहयोग दिया गया अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, संस्था प्रतिनिधि तेज राम जाट ,संचालक कुलदीप सिंह राजपूत, देवी सिंह राजपूत, नानू राम, मांगीलाल, रामचंद्र जाट, तिलोक पाटीदार ,रामप्रसाद पाटीदार ,मुकेश जाट, संस्था कर्मचारी अशोक जाट ,शुभम प्रजापत,सतीश जाट, द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दूध संस्था द्वारा चलाई जा ...

#Holi Special | #होली के रंग में गोबर से क्या बना रहे विधायक जी ...? Festivals | Holika Tradition

Image
ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .....  https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq भारत सागर न्यूज, देवास/खातेगांव । विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा हमेशा कुछ नया कर कर चर्चित रहते है। ऐसा ही रविवार छुट्टी के दिन सुबह से अपने निज निवास की छत पर गोबर से कुछ आकृति बना रहे थे। किसी परिचित व्यक्ति ने उनकी तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो कि वायरल हो रही है। जब इस विषय में विधायक आशीष शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही होली के त्यौहार के रंगों में रंगे नजर आते हैं, होली से पूर्व गोबर से निर्मित आकृतियां बनाकर उन्हें सुखाकर होली दहन से पूर्व मन्नताओं को लेकर अर्पित की जाती है, उसी को लेकर रविवार का दिन था हमने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए हमारे बच्चों को भी बताया कि इस प्रकार की आकृति हम बचपन में बनाते थे गांव में तो यह परंपरा आज भी प्रचलित है लेकिन शहरों में यह लुप्त होती जा रही है। यह हमारी परंपरा है हमारी संस्कृति का हिस्सा है। 

Dewas News - देवास आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

Image
मुखबिर सूचना पर मोटर साईकिल पर 20 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा , एक्टिवा पर 02 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए पकड़ी गईं तथा अन्य स्थान से 40 देशी मदिरा के बरामद 02 आरोपी को किया गिरफतार एवम् 02 वाहन जप्त जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 115500 रु* आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक  15.03.2022 को *कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं  जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडे के मार्गदर्शन में एवं सहायक  जिला आबकारी अधिकारी श्री आर पी दुबे के नेतृत्व*  मे शहर में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें  *वृत्त देवास ए में कार्यवाही* वृत्त देवास ए में मुखबिर सूचना  के आधार पर  ग्राम नेवरी देवास में मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 09जे जेड 4697 पर 20 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके  विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना...

Dewas News - वाल्मिकी समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए

Image
वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए - मालवांचल सर्व  श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन  देवास । धार जिले के राजगढ़ में वाल्मीकि समाज के युवक भूपेन्द्र उर्फ गोलू की विगत दिनों कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे समग्र वाल्मिकी समाज में रोष व्याप्त है।  दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मालवांचल सर्व  श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 10 मार्च 2022 को राजगढ़ जिला धार में किशोर नाथ जी महाराज के इकलौते सुपुत्र भूगेन्द्र उफ गोलू झून्जे की आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सामूहिक घराव कर गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई, जिससे वाल्मीक जाति के लोगों में रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश में वाल्मिकी समाज पर आए दिन बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार के विरोध में ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई कि हत्या के आरोपियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए पीडि़त परिवार को शासन द्वारा...

Dewas News - बजरंग सेना संगठन हिन्दु नववर्ष पर निकालेगा भगवा यात्रा

Image
देवास । बजरंग सेना संगठन द्वारा हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के महापर्व पर भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हुए हिन्दुत्व एकता दिखाने के उद्देश्य एवं धर्म रक्षा के संकल्प के साथ विशाल भगवा यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा संयोजक एवं संगठन संस्थापक उमेश चौधरी ने बताया कि भगवा यात्रा 2 अप्रैल, शनिवार को शाम 5 बजे रामदेव मंदिर सयाजी द्वार से महाआरती के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचेगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Dewas News- किसान सम्मान निधि राशि को लेकर दर-दर भटक रहा बुजुर्ग

Image
किसान सम्मान निधि राशि को लेकर दर-दर भटक रहा बुजुर्ग - संबंधित पटवारी व तहसीलदार बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं दे पा रहे योजना का लाभ देवास । केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए तमाम पात्र अभी भी भटकने को विवश हैं। किसी ने दो वर्ष से आवेदन कर रखा है तो किसी ने डेढ़ वर्ष से। संबंधित किसानों के खाते में तो राशि नहीं जा रही, लेकिन दूसरे के खाते में राशि चली जा रही है। गड़बड़ी दूर करने के लिए पीड़ित किसान लंबे समय से जिला कलेक्ट्रेट से लेकर संबंधित कृषि विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम जिम्मेदारों की ओर से नहीं उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि इसका खामियाजा गरीब बेबश किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों को आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रुपये भेजे जाने का प्रावधान है। जिले में योजना का बड़े पैमाने पर किसानों को लाभ भी मिल रहा है, ल...

Dewas News- हादसों और मौत का रास्ता ! Ujjain-Dewas Road की मौतों का कौन जिम्मेदार ? Bharat Sagar News

Image
 हादसों और मौत का रास्ता !  उज्जैन-देवास रोड की मौतों का कौन जिम्मेदार ? नोटिस के बावजूद जिम्मेदार लापरवाह  लगातार हो रहे हादसों में मौतें  ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .....  https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास निश्चित रुप से रोड निर्माण से यात्रा का समय बचता है और होने वाले विकास का भी पता चलता है। इसी का श्रेय लेने के लिए अलग-अलग लोग अलग तरीकों से इसका श्रेय लेते हैं। विकास की गाथा लिखी जाने में श्रेय सब लेने को आतुर रहते हैं लेकिन यदि उसी रोड पर दुर्घटनाओं से मौतों का तांडव हो तो इसमें आखिर किसकी जिम्मेदारी है ? आपको यह जानना आवश्यक है कि आखिर 42 किमी बनने वाले इस रोड पर निर्माण कंपनी गावर क्यों सामने नही आ रही है ? और यदि आ भी रही है तो लगातार हादसों में ईजाफा क्यों हो रहा है ? जबकि उक्त कंपनी के संबंध में जिम्मेदार अधिकारी द्वारा परियोजना   निदेशक, एन एच ए आई को 22 फरवरी को एक पत्र भी लिखा जा चुका है। उक्त पत्र में गावर कंपनी द्वारा ल...

Dewas News- हिंदू जागरण मंच का दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग संपन्न, तीन जिलों के पदाधिकारी हुए शामिल

Image
देवास । हिंदू जागरण मंच देवास विभाग का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग खातेगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ। उक्त वर्ग में 167 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी से प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव, प्रांत अध्यक्ष आशीष बासु एवं प्रांत स्वावलंबन प्रमुख राजेश खत्री उपस्थित थे। स्वागत सत्र में कार्यकर्ताओं को श्री बासु का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तत्पश्चात हिंदू जागरण मंच के मुख्य आयाम बेटी बचाओ के संदर्भ में शाजापुर जिलाध्यक्ष अनूप किरकिरे का मार्गदर्शन मिला।  किरकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि किस प्रकार विधर्मियों द्वारा हमारी बहन-बेटियों को षड्यंत्र पूर्वक झूठे प्रेमजाल में फसाया जाता है और उनका विभिन्न प्रकार से शोषण कर धर्म बदल दिया जाता है। ये विधर्मी हमारे धर्म व संस्कृति को समाप्त करना चाहते है। हमें व हमारे समाज को जन जागरण अभियान, माँ बेटी सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम कर हमें हिन्दू समाज को बचाना आवश्यक हो गया है। तत्पश्चात भू संवरक्षण की जानकारी एडवोकेट देवेंद्र व्यास जिला विधिक द्वारा दी गई। युवा वाहिनी के संदर्भ में देवास जि...

एडवेंचर फेस्ट : बॉलीवुड की गायिका आकांक्षा शर्मा की संगीत निशा 16 को......

Image
  देवास। इन्दौर—भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने एवं पहाड़ी की पहचान बनाने के लिए 12 से 16 मार्च तक जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत 16 मार्च (बुधवार) को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर शाम 7 से रात्रि 10  बजे तक सुगम गीत, संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी।  12 मार्च से अब तक एडवेंचर फेस्ट के अंतर्गत हुए आयोजनो में बड़ी संख्या में देवास व आस-पास के शहरो से पर्यटको द्वारा फेस्ट का लुत्फ लिया जा रहा है। पहाड़ी पर आने वाले पर्यटको के लिए स्वादिष्ट व्यंजनो का फुड झोन भी तैयार किया गया है। जिसमें अनेको प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद भी पर्यटक ले सकते है। साथ ही बच्चो के लिए गेम्स एवं झुलो की व्यवस्था भी की गई है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनावें। शंकरगढ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट मे जाने हेतु सशुल्क सिटी बस उपलब्ध रहेगी। जो की मुख्य बस स्टैंड, विकास नगर चौराहा एवं और बालगढ़ मॉ...

जिला चिकित्सालय के स्टोर कीपर को न्यायालय ने दिया 7 वर्ष का सश्रम कारावास......

Image
सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर का दुरूपयोग कर केंसर का एवास्टिन इंजेक्शन मंगाया था देवास। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में विचाराधीन सत्र प्रकरण क्रमांक 204/2017 धारा 417, 420, 467, 468, 471 भादस के अंतर्गत आरोपी राजेन्द्र गुप्ता तत्कालीन स्टोर किपर को दोषी पाते हुए दंडित किया। अभियोजन के अनुसार उक्त प्रकरण इस प्रकार है कि अभियुक्त द्वारा 7 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय के स्टोर किपर के पद पर पदस्थ रहते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसके सरल के नाम से कपट पूर्वक बेईमान से क्रय आदेश पर हस्ताक्षर करवाकर छल किया। मूल्यवान प्रतिभुति के रूप में समपरिवर्तित किए जाने योग्य दस्तावेज को रचते हुए बेईमानी से उत्प्रेरित किया। अभियुक्त द्वारा सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर के दुरूपयोग कर एवास्टिन इंजेक्शन जो कि केंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए उपयोग किया जाता है जिसकी कीमत 1,80,000 रूपए के करीब थी को सिविल सर्जन के हस्ताक्षर कर मंगवा लिए एवं उक्त इंजेक्शन आरोपी के घर जप्त किए गए। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्षियों पर विश्वास करते हुए आरोपी को ...