Posts

विद्युत विभाग ने बिल जमा नहीं होने पर रहवासी क्षेत्र में काटे विद्युत कनेक्शन......

Image
छात्र नेताओं के साथ रहवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर हंगामा कर गेट पर लगाया ताला देवास। गत दो दिनों पूर्व विद्युत विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजीव नगर अनवरपुर में बिजली बिल जमा नहीं करने पर रहवासियों के कनेक्शन काट कर कार्रवाई की थी। जिसको लेकर गुरुवार को छात्र नेतओं के साथ रहवासियों ने प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में ताला लगा दिया और वहां के अधिकारी, कर्मचारियों से काफी देर तक बहस बाजी भी की गई। इस बात से नाराज विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी औद्योगिक थाने पर पहुंचे साथ ही क्षेत्र के लोग भी पहुंचे थे। इस बीच कांग्रेस नेता भी यहां आ गए थे, वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक भी थाने पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच तनाव को खत्म कर समझाईश देकर दोनों पक्षों को रवाना कर दिया। औद्योगिक क्षेत्र में जब बकाया बिजली बिलों को लेकर विविकं द्वारा राजीव नगर अमोना क्षेत्र में लोगों के घरों से कनेक्शन काटे तो वहां के रहवासी नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा दिया और कुछ लोग औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब विविकं पहुंच गए और उन्होंने बिजली कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस दौरान विवि...

पालनगर के पहाड़ी क्षेत्र स्थित खेतों में दिखाई दिए तेंदुए के पगमार्क.....!

Image
जंगली जानवर की आहत से किसान दहशत में देवास। कुछ दिनों पूर्व माताजी टेकरी पर लकड़बग्गा दिखाई देने के बाद वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर उसे पकड़ा और जंगल में छोड़ा था। अब शहर के पालनगर-नागदा क्षेत्र में तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिली है, साथ ही उसके पगमार्क खेतों में मिले हैं। क्षेत्रीय किसान के मुताबिक आसपास नीलगाएं अधिक है उनका शिकार करने के लिए तेंदुआ यहां आया होगा। वैसे इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।  शहर से लगे पालनगर-नागदा क्षेत्र के कुंडाल पहाड़ी क्षेत्र में जंगली जानवर की आहत के बाद किसान खेतों में सिंचाई करने से घबरा रहे है। किसानों में जंगली जानवर को लेकर दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय किसान रामसिंह ने बताया कि बीती रात नील गाय का शिकार करने के उद्देश्य से एक जंगली जानवर गेहूं के खेतों में बैठा हुआ दिखाई दिया। जो तेंदूए जैसा प्रतीत हो रहा था। गेहूं के खेतों में जंगली जानवर के पगमार्क भी मिले है। वहीं इस संबंध में किसान राजेश पटेल ने बताया कि उन्हें कल देर रात करीब 9.30 बजे रामसिंह का फोन आया था उस दौरान वह नीलगायों को भगा रहा था और उसी दौरान उसे टार्च की रोश...

भागवत गीता में भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया......

Image
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। लोकेंद्र सिंह राठौड़ देवगढ़ बढिय़ा मांडू कि राम दरबार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पंचम दिवस भागवत कथा वाचक सुश्री वैष्णवी वैष्णव द्वारा भगवान श्री कृष्ण की सभी बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। मेरे गोविंद ने कौन-कौन सी बाल लीलाओं के साथ ही गोवर्धन धारण की, कथा बताते हुए इस प्रकार उन्होंने इंद्र का अभिमान तोड़ा और सभी ब्रज वासियों की रक्षा की।  इस अवसर पर गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई एवं भगवान को छप्पन भोग लगाया राम साथ ही राम दरबार में आज यज्ञ आचार्य श्री हरि बल्लभ शास्त्री के सानिध्य में महास्नान भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं माता जानकी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती हुई।

संत श्री रविदास जयंती पर्व पर होगें विभिन्न आयोजन......

Image
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। चंद्रकेश्वर- समाजसेवी विजेंद्र रलोती द्वारा बताया गया कि संत शिरोमणि श्री रविदास आश्रम तीर्थ उद्गम स्थल तपोभूमि चंद्रकेश्वर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भाी 644 वाँ संत शिरोमणि रविदास जयंती पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जावेगा। आज 15 फरवरी मंगलवार को रात्रि 8 बजे भंडारा एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या होगी। कल 16 फरवरी बुधवार को प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण होगा।

शेरे मालवा ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया.....

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की सभी 7 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हाटपीपल्या की शेरे मालवा कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैप्टन सावन उत्पर्या उपकप्तान, चेतन जमोडिया, विनायक उत्पर्या, रोहित पाटीदार, हरिओम पाटीदार, अरुण धनगर, सुमित चक्रवती जिसमें विनायक उत्पर्या मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया। हाटपीपल्या की शेरे मालवा कबड्डी टीम की जीत पर मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन......

Image
धरना प्रदर्शन देकर तमिलनाडु सरकार का पुतला किया दहन  देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मंगलवार दोपहर में तमिलनाडु सरकार के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया गया, जहां वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात तमिलनाडु सरकार का पुतला भी दहन किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि गत दिनों किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री जब मुख्यमंत्री परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थी तो वहां की पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिन्हें रिहा करने को लेकर उक्त प्रदर्शन किया गया, साथ ही किशोरी को न्याय दिलाने की मांग भी की गई।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 17 जिलों के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत सहमंत्री मोनिका पाटीदार ने बताया कि विगत दिनों तमिलनाडु में एक नाबालिग छात्रा को कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया। यह बात वह सबको बताती है उसका एक वीडियो भी वायरल करती है और वह सुसाइड कर लेती है।  पीडि़त छात्रा के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार...

वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, तीन आरोपी फरार......

Image
40 लाख रुपए कीमत के 60 दो पहिया वाहन व 1 ट्रेक्टर जब्त देवास। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से 40 लाख रुपए कीमत के 60 दो पहिया वाहन व एक ट्रेक्टर बरामद किया। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी की कोई अज्ञात बदमाश हरदा की और से दो वाहन चोरी करके ले जा रहा है। 13 फरवरी को नेमावर पुलिस ने हरदा की तरफ से आने वाले बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक ने नेमावर पुल के पास पुलिस चैकिंग होते देखी तो युवक अपनी बाइक बजाज पल्सर को घुमने के तुरंत बाद तेजगति से वापस हरदा की तरफ भागने लगा। इस दौरान पुलिस को शंका हुई पुलिस ने उसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा और जब बदमाश से पूछताछ की गई तो पता चला की उक्त मोटरसायकिल के इंजिन नंबर व चैसिस नंबर घिसे हुए है। पकड़े गए दोनों युवक चोर है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 60 दो पहिया वाहन व 1 ट्रेक्टर जब्त किया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सुनसान इलाकों से वाहन चोरी करते थे। चोरी किए हुए वाहन से शराब का करते थे परिवहन पुलिस न...

तृणमुल सांसद ने की थी जैन समाज के युवाओं पर अभद्र टिप्पणी......

Image
देवास सांसद बोले सदन की कार्रवाई से हो विलोपित, लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सौंपा पत्र देवास। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में जैन समाज के युवाओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से विलोपित करने की मांग को लेकर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। श्री सोलंकी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से निवेदन है किया कि भारत में निवासरत जैन समाज के अनुयायी अल्पसंख्यक होकर अहिंसा के पक्षधर रहे हैं तथा जैन समाज की जीवन शैली में हिंसा व मांसाहार का कोई स्थान नहीं है। सासंद श्री सोलंकी ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि 4 फरवरी को पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद श्रीमती महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण देते समय जैन समाज जैसे शांतिप्रिय अनुशासित तथा सम्मानीय समाज के युवाओं के प्रति मांसाहार को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की है।  श्रीमती मोइत्रा की टिप्पणी निंदनीय, अशोभनीय व घोर आपत्तिजनक है। श्रीमती महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक एवं अशोभनीय टिप्पणी से ...

अतिक्रमण के आरोपी को वन विभाग ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

Image
देवास। वन परिक्षेत्र देवास की बीट बरोठा में अतिक्रमण करने के आरोप में आरेापी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। वन संरक्षक पीएन मिश्रा, उप वनमंड अधिकारी एसके शुक्ला के निर्देशन में डीएस चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में बीट बरोठा में अतिक्रमण के उद्देश्य से पौधों की कटाई, सफाई करे हुए रोकने पर वन कर्मचारियों से झगड़ा कर फरार हो गया था। आरोपी जीवनसिंह पिता सवाईसिंह निवासी कलोदिया के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12116/21 दिनांक 20.12.2021 पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था जिसे 9 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में बीटगार्ड सुरेश नरवरिया, परिक्षेत्र सहायक किशन कुरील, विजय चौधरी, कमल परमार, नेहा शर्मा, किरण राठौर मौके पर उपस्थित रहे। 

परिवहन व खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, 21 डंपरों पर लगाया अर्थदंड...........

Image
 वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाकर भार क्षमता में कर रहे थे परिवर्तन देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाया जाकर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले खनिज वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।  परिवहन व खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जिले के खातेगांव के समीप धनतालाब पर 21 डम्परों में लगे अतिरिक्त पट्टीयों को गैस कटर से कटवाकर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत रुपये 1 लाख 75 हजार अर्थदंड किया गया।  खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।

जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा......

Image
आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए सहित जुआ सामाग्री हुई जब्त  देवास। लगातार सट्टा व जुआ लगाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही है जिस पर पुलिस विभाग पिछले दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है। वैसे कुछ स्थानों पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर जुए के अड्डों को बंद कर दिया है। फिर भी कुछ स्थानों पर जुआरियों और सटोरियों के अवैध व्यापार संचालित हो रहे हैं। जिन पर पुलिस सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालगढ़ क्षेत्र में 9 आरोपियों को धरदबोचा है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ सामाग्री सहित नगदी 33 हजार 140 रूपए भी बरामद किए है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालगढ़ में बुधवार शाम को चामुण्डा मील के पास सुनसान क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा को को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए जुए की रकम बरामद की गई थी। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे ...

अभाविप मालवा प्रांत के 54वें अधिवेशन में होगा विद्यार्थियों का संगम, देवास की धरती पर होगा मालवा का दर्शन ABVP Prant Sammelan

Image
- 14 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन को लेकर अभाविप ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रान्त के 54 वां प्रान्त अधिवेशन देवास में होने जा रहा है। अधिवेशन को लेकर मंगलवार को अभाविप द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में किया गया। प्रांत मंत्री घनश्याम सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त अधिवेशन में विद्यार्थियों का संगम होगा। जिसमें देवास की धरती पर मालवा का दर्शन होगा। 14 फरवरी से सेंट्रल इंडिया अकादमी स्कूल में प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन की शुरुआत प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ होगी। दोपहर 2.45 पर ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत होगी। 17 सालों बाद देवास में अभाविप का अधिवेशन होने जा रहा हैं, इस अधिवेशन में मालवा प्रान्त (इंदौर, उज्जैन संभाग) से 500 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इस अधिवेशन को सुचारू से चलाने के लिए 24 गटों का निर्माण किया गया हैं, जिसमें 80 कार्यकर्ता काम करेंगे। यह अधिवेशन 5 सत्रों में संपन्न होगा। जिसमें जिसमें प्रदर्शनी उदघाटन, भाषण, शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित विषयों प...

शादी के बाद परिवार कुलदेवी के दर्शन करने गया, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ.........

Image
अज्ञात चोर ले गए भगवान कि चांदी की मूर्तियां, नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण देवास। सूना मकान देख चोर चोरी करने की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। आए दिन शहर में चोरी की वारदातें देखने को मिल रही है। इसी के तहत शहर राजाराम नगर में अज्ञात चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने बताया कि उसकी गत माह हुई शादी के बाद 1 फरवरी को परिजनों के साथ कुलदेवी के दर्शन करने गया था। वहां से 7 फरवरी को लौटा तो मकान का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था, साथ ही घर के सभी दरवाजे भी टूटे मिले, घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इस बात की सूचना फरियादी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौका निरिक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, इसी के तहत 1 से 7 फरवरी के दरमियान राजाराम नगर में एक सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। फरियादी अतुल कुमार पिता विरेन्द्र कुमार व्यास उम्र 31 वर्ष निवासी 579 राजाराम नगर की 22 जनवरी को शादी हुई थी। वह अपने पुरे परिवार के साथ कुलदेवी के दर्शन करने ...

मना करने के 30 दिन बाद कर दिया लोन, व्यापारी को एसबीआई के मेनेजर ने लगाई 1 करोड़ की चपत

फर्जी पते से खोल लिया बैंकर ने खाता,  लोन लेने से मना करने के 30 दिन बाद बगेर सहमती के कर दिया लोन,  एक करोड़ की राशी भी कर दी गायब,  लगभग 24 घंटे बाद ट्रांजेक्शन का मेसेज आया इससे यह प्रतीत होता हे की मेनेजर ने पूरी सोची समझी धोकाधडी की हे देवास- देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आये दिन फर्जीवाडा धोका धडी सामने आती रहती हे, और सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को सजा भी मिलती हे मगर फिर भी कुछ लालची अधिकारी सुधरने का नाम नही लेते, ऐसा ही मामला देवास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एस एम् इ का प्रकाश में आया हे एक युवा व्यपारी को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एस एम् इ देवास के पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री सुशील अग्रवाल के द्वारा असहमति के बावजूद एक करोड़ का लोन कर धोका धडी पूर्वक कही और ट्रांसफर कर दिया आपको बता दे की एक व्यापारी शुभम धनेचा प्रो. महाकाल मोटर्स 5/29 शिक्षक कालोनी शाजापुर अधिकृत विक्रेता जान डियर ट्रेक्टर्स ने स्टेट बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था जिसपर बैंक ने 1 करोड़ की (CC) केश क्रेडिट लिमिट और 50 लाख की(BG) बैंक गारंटी स्वीकृत कर दी इसके उपरांत बैंक मेनेजर ने दिना...

वेन से बाजार में नकली मावा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा.......

Image
  खाद्य विभाग ने मावे के सैंपल लेकर भेजा लेब में  देवास। शहर ही नहीं वरन जिले के कई हिस्सों में नकली खाद्य सामाग्रियां निर्मित की जा रही है, साथ ही बड़ी तादात में इसका विक्रय भी हो रहा है। हांलाकि कमलनाथ सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था और कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। इसी के तहत फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस को शनिवार रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति वेन में अवैध रूप से नकली मावा लेकर शहर में बेचने जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने 3.92 क्विंटल नकली मावा व मारूती वेन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मावे की सैंपलिंग खाद्य विभाग अधिकारी ने की है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी।  शनिवार रात को थाना बीएनपी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पटलावदा क्षेत्र से एक युवक अपनी मारूती वेन में 3.92 क्विंटल नकली मावा लेकर देवास में बेचने जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर मारूती वेन क्रमांक एमपी 09 बीसी 6119 के चालक को बीएनपी थाने के सामने से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की...

Renew power का डिजिटल शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान, किये कंप्यूटर दान ... CSR activity

Image
रिन्यू पावर ने मध्य प्रदेश के शुजालपुर जिले में महिलाओं के लिए डिजिटल शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराया  • मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया शुजालपुर। भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) कंपनी, रिन्यू पावर ("रिन्यू" या "कंपनी") (NASDAQ: RNW, RNWWW), ने आज मध्य प्रदेश के शुजालपुर में जवाहरलाल नेहरू स्मृति पीजी कॉलेज के छात्रों को कंप्यूटर लैब सुविधा समर्पित की। आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने किया। इस अवसर पर शाजापुर के जिला कलेक्टर और रिन्यू के अधिकारी गण मौजूद थे।  कंप्यूटर लैब संस्था के छात्रों, मुख्य रूप से 6,000 ग्रामीण महिला छात्रों की डिजिटल शिक्षा तक पहुंच बनाने में मदद करेगा। रिन्यू का यह कदम भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के विस्तार के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयास के अनुरूप है। कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए, माननीय शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि  "माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी...

आठ दिनों के बाद वन विभाग की टीम को मिली सफलता ......

Image
आखिरकार माता टेकरी से पकड़ में आया लकड़बग्घा, खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा  देवास। माता टेकरी पर पिछले आठ दिनों से एक लकड़बग्घा रात को विचरण करता परस्पर दिखाई दे रहा था। हांलाकि वन विभाग की टीम ने काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी। कुछ दिनों पूर्व छोटी माता मंदिर के समीप सीढ़ी मार्ग पर वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया था वहीं पुलिस, वन विभाग, नगर निगम की टीम ने रेसक्यू भी किया था। उसके बावजूद भी सफलला नहीं मिल पाई थी। शनिवार सुबह 7 बजे टीम ने लकड़बग्घे को पकडऩे में वन विभाग व पुलिस की टीम ने सफलता हांसिल की थी। वहीं वन विभाग की टीम ने उसे जिले के खिवनी अभ्यारण्य में भी छोड़ दिया था। गत आठ दिनों से लकड़बग्घा माता टेकरी स्थित धूनी मार्ग पर नजर आ रहा था। लकड़बग्घे के देखे जाने के बाद से ही वन विभाग की टीम माता टेकरी पर तैनात की गई थी। उसे पकडऩे के लिए धूनी मार्ग व सीढ़ी मार्ग पर पिंजरे लगाकर प्रतिदिन रात्रि में पिंजरा व जाल लगाया गया लेकिन वह उसमें कैद नहीं हो रहा था। शुक्रवार रात 12 से लेकर शनिवार सुबह 7 बजे तक वन विभाग की देवास व उज्जैन की टीम ने रेस्क्यू किया था। जिसके ब...

10 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा

Image
देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र से स्थाई वारंटी आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार था जिसे पुलिस ने शुक्रवार को सूचना के आधार पर पकड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी न्यायालय के 3 प्रकरणों का स्थाई वारंटी था जिसे धरदबोचा है।  कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश नईम उर्फ गब्बर पिता कल्लू खाँ निवासी नौसराबाद न्यायालय के 3 प्रकरणों में स्थाई वारंटी होकर वर्ष 2012 से फरार था। शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी नईम एबी रोड़ स्थित कोठारी नर्सिंग होम के पास खड़ा है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर उक्त आरोपी को धरदबोचा था।  इनका रहा योगदान कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में एसआई पवन यादव, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक रवि गरोडा, आरक्षक रणवीर सिंह व टीम की सफल कार्यवाही रही थी। 

नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा .... MP Board 10th & 12th Examinations

Image
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें। राज्य मंत्री श्री परमार ने आज मंत्रालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा तैयारी के संबंध में बैठक ली। राज्य मंत्री परमार ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था रखें। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाए। सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री श्रीकांत भनोट ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। रजिस्ट्रार उमेश कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं, 12वीं व्यावसायिक प...

लाखों का दांव लगाते धराये 19 लोग, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं, नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त

Image
जुआ खेलते हुए 19 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार....... 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित लाखों की सामाग्री की जब्त  देवास। नई आबादी क्षेत्र में जुआ खेलते 19 लोगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका जब्त किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें जुआ संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है।  बुधवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नई आबादी में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके से 19 आरोपियों को दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि नई आबादी में मुख्य आरोपी संदीप सांगते, राहुल ठाकुर फरार हो गए। उन्होनें बताया कि 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने जब्त किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस टीम के 22 लोग मौजूद थे जिन्होनें आरोपियों को जुए के अड्डे पर दबिश देकर पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 1...