Posts

शहर के दो खिलाडिय़ों का रणजी ट्रॉफी व एक खिलाड़ी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हुआ चयन......

Image
  देवास। देवास के दो खिलाडिय़ों का रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में चयन हुआ एवं एक खिलाड़ी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन हुआ। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष आईजी पुलिस डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार एवं सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया कि राकेश ठाकुर एवं अजय रोहरा का रणजी ट्रॉफी मैं चयन हुआ है, तथा अंडर सिक्सटीन में आयाम सरदाना का विजय मर्चेंट ट्रॉफी हेतु चयन हुआ। यह देवास क्रिकेट के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है। रणजी ट्रॉफी कैंप इंदौर के होलकर स्टेडियम में 27 दिसंबर से प्रारंभ होगा। जिसमें दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे। 13 जनवरी 2022 से मुंबई में रणजी ट्रॉफी स्पर्धा प्रारंभ होगी इसमें पूरे भारत की टीमों को 6 ग्रुपों में बांटा गया है। मध्य प्रदेश ग्रुप सी में है जिसमें पांच अन्य टीमें केरल बड़ौदा हरियाणा छत्तीसगढ़ बिहार भी शामिल है। राकेश ठाकुर का इसके पूर्व विजय हजारे ट्रॉफी एवं कैप्टन मुस्ताक अली ट्रॉफी हेतु भी चयन हो चुका है। अजय रोहरा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 267 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था और 2018 में रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था।  तीनों खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए उज्जैन संभाग ...

मक्सी की बेटी संभागीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित......

Image
श्रीमती कमला देवी मानसिंगका क्रिकेट एकेडमी द्वारा मक्सी की मुस्कान का संभागीय क्रिकेट टीम में चयन मक्सी। नगर स्थित मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर प्रांगण में संचालित श्रीमति कमला देवी मानसिंगका क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी मुस्कान धोलपुरे ने गत दिनों जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा शाजापुर में भाग लिया। जिसके माध्यम से उनका चयन संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। संभागीय स्तर की महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा गत दिनों उज्जैन में आयोजित की गई थी। जिसमें मुस्कान ने प्रतिभागी बन कर राज्य स्तर की महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है।  राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा 23 से 25 दिसंबर तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित की जावेगी। राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए मक्सी की मुस्कान भी ग्वालियर पहुंच चुकी है। संस्था के क्रीड़ा शिक्षक एवं संस्था सचिव राजू राव ने बताया कि मुस्कान ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर यह स्थान पाया है। वह ग्वालियर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में यदि अच्छा परफॉर्मेंस करते है तो उनका चयन मध्य प्रदेश  महिला  क्रिकेट के लिए हो जायेगा...

नही चल पाया चॉकलेट संग शराब का अवैध परिवहन, लाखों रुपये की अवैध शराब के कंटेनर के साथ 2 धराए...

Image
2 आरोपियों सहित 45 लाख रूपयों से अधिक की शराब व एक कंटेनर जब्त देवास। महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकडऩे में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। शातिर बदमाश शराब की पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे और उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन शहर के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स व एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।        बायपास से होकर मंगलवार देर रात को एक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 5270 गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक होने पर जब कंटेनर की तलाशी की और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की पेटियां रखी ह...

अवैध संबंधो को लेकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा.......

Image
पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार  देवास। जिले के खातेगांव में गत दिनों 28 नवंबर को खेत पर पानी फेरने गए युवक का शव चार दिनों के बाद उसके खेत मालिक के खेत के पास पानी के नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण को जांच में लिया था। प्रकरण की जांच के उपरांत पाया गया कि मृतक का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते महिला के पति ने सुनियोजित तरीके से युवक की हत्या की थी। मामले को लेकर पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया है।  ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 21 को सूचनाकर्ता जोतेश पिता सवाईसिंह भुसारिया जाति कोरकू उम्र 14 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर ने थाने में सूचना दी थी कि उसका पिता सवाई पिता विसराम भुसारिया दिनांक 26 नवंबर को शाम को करीब 3 बजे खेत में पानी फेरने के लिये गया हुआ था, जो वापस नहीं आया। जिस पर खातेगांव थाना पुलिस...

सरपंच पद के लिए नामांकन फॉर्म भरने से रोका, अपहरण का लगाया आरोप....

Image
भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, कार्रवाई की मांग कि देवास। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी दिनों में होना है, जिसके लिए पिछले दिनों से नामांकन फॉर्म जमा किये जा रहे है। पंचायत चुनाव के चलते कुछ संवेदनशील क्षेत्र भी है, जहां विवादित स्थिति भी बन जाती है। जिले में टोंकखुर्द तहसील के ग्राम बालोन में सरपंच पद के लिए भाजपा समर्थक नेता पत्नी के लिए नामांकन करने ग्राम पंचायत इकलेरा गया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतिद्वंदी ने नामांकन स्थल पर फॉर्म छीन लिया व जातिगत रूप से अपशब्द कहते हुए अपहरण कर लिया, व नामांकन फॉर्म का समय खत्म होने के बाद छोड़ दिया था। इस मामले को लेकर आज दोपहर में भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कही है।        जिले के टोंकखुर्द तहसील के बालोन में अखिलेश पिता मूलचंद ने बताया कि वह 20 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे उसकी पत्नी रीना चौहान का सरपंच पद उम्मीदवार हेतु नामांकन फॉर्म जमा करने ग्राम पंचायत इकलेरा गया था। नामांकन कार्यालय पर आवेदन फॉर्म दिलीप सिंह चां...

अमलतास हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ.....

Image
देवास। अमलतास हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव सिम्फनी 2021 का शुभारंभ 18 दिसंबर को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ क्रिकेट खेला। उक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह, अधिष्ठाता डॉ. शरद चन्द्र, वानखड़े, डॉ. जगत रावत, विभिन्न विभागों के एचओडी एवं प्रोफेसर मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत व देवेन्द्र दुबे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने शतरंज के खेल की नीतियों से जीवन की सीख मौजूद विद्यार्थियों को दी, साथ ही विद्यार्थियों से नि:संकोच उनसे संपर्क करने को कहा इसके साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन का महत्व समझाया था। वहीं एमबीएस की चारों बैचों के शीर्षक एवं ध्वज को प्रत्यक्ष किया व राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई। इसके साथ ही पहली गेंद खेलकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अ...

7 वीं जुजुत्सु स्टेट चैंपियनशिप ग्वालियर में हुई आयोजित, खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये....

Image
  देवास। जिले के बागली तहसील के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंचे। जहां 18 से 20 दिसबर तक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। कोच चेतन चौहान व टीम मैनेजर नेहा परिहार ने बताया कि अरिहंत पब्लिक स्कूल चापड़ा के अश्विन पिता तुलसीराम पाटीदार, रुचिका पिता पवन यादव चापड़ा, दोनों ने ग्वालियर में हुई प्रतियोगिता में हिसा लिया व दो-दो हाथ खेले, जिसमें अश्विन पाटीदार(-55 वजन समूह में ) प्रथम आकर स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार व अपनी समाज का नाम रोशन किया। रुचिका यादव ने अपने वर्ग समूह में अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ पांचवा स्थान प्राप्त किया स्कूल संचालक मोहन जाट ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों का पुष्पमाला से स्वागत किया।

भाभी की कनपटी पर गोली दागने के बाद देवर ने खुद कर लिया सुसाइड...

Image
देवास। जिले के हाटपीपल्या में देवर ने गोली मारकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के कुछ समय बाद ही देवर ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी। देवर ने क्लीनिक पर जाकर भाभी पर गोली चलाई। जिसके बाद मौके से फरार गया था। कुछ दूरी पर एक गार्डन में देवर ने खुद को भी गोली मार ली। मौके से पिस्टल व बाइक भी मिली है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर हाटपीपल्या पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार रीना पति संदीप उम्र 25 निवासी गोपालपुरा हाटपिपलिया रविवार सुबह 10.15 बजे घर से कुछ ही दूरी पर गुरिया रोड स्थित अपने क्लीनिक पर गई थी, रीना ने बीएचएमएस किया है। इस दौरान उसका देवर विजय पिता मोहनलाल क्लीनिक पहुंचा और अपनी भाभी रीना को गोली मार दी। इसके बाद घटना स्थल से बाइक से फरार हो गया। घायल रीना को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।  वहीं घटना के बाद फरार देवर विजय ने कुछ ही दूसरी पर एक गार्डन में खुद को गोली मार ली। देवर विजय के शव के पास देशी पिस्टल व बाइक बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलने पर रीना का ...

बदमाशों के हौसलें तो देखो, अवैध कार्य करने से मना किया तो कर दिया चाकू से वार ......

Image
  देवास। बीती रात को सिविल लाइन थाना अंतर्गत इटावा क्षेत्र में जमकर वाद-विवाद हो गया जिसमें एक युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया था। घायल अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां वह उपचारत है, मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।  शनिवार देर रात करीब 9.30 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत उज्जैन रोड़ स्थित इटावा क्षेत्र में योगेश पिता रामप्रसाद गौमार उम्र 21 साल निवासी राममंदिर वाली गली इटावा के पास कुछ लोग आए और पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से वार कर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए थे। वहीं घायल अवस्था में युवक को योगेश को जिला चिकित्सालय में लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले को लेकर घायल युवक योगेश ने बताया कि एकता नगर निवासी फारूख ने उसके साथ मारपीट की और उसके अन्य साथियों ने चाकू से वार कर दिया था। घायल युवक ने बताया कि फारूख व उसके साथीगण कहते थे की वह उसका सट्टा लिखे और अवैध कार्य कराना चाह रहे थे। योगेश ने बताया कि इससे पहले भी इन्होनें इसी बात को लेकर विवाद किया था। फिलहाल मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस...

सडक़ में बाधक बन रहे अतिक्रमण पर चली जेसीबी......

Image
मैन रोड पर अब होगी आवागमन में सुविधा : आयुक्त देवास। कैलादेवी मंदिर के सामने मार्ग निर्माण में लंबे समय से बाधक बन रहे एक गार्डन की जमीन पर शुक्रवार को नगर निगम अमले ने जेसीबी चला दी और मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया। कैलादेवी एमआर रोड का निर्माण कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा है लेकिन मार्ग निर्माण की जमीन पर एक कालोनाईजर का गार्डन बाधक बन रहा था जिस पर तारों की फैंसिंग लगा रखी थी। जिसे शुक्रवार को नगर निगम अमले ने जेसीबी के माध्यम से हटा दिया और रोड़ निर्माण को तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया। मौके कोई वाद विवाद की स्थिति पैदा न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। मैन रोड़ पर अब होगी आवागमन में सुविधा : आयुक्त नगर निगम द्वारा कैला देवी एमआर 1 रोड का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बातया कि कैला देवी एमआर 1 रोड का कार्य कई दिनों से लंबित था। बहुत समय से लंबित मसले को निगम द्वारा दूर किया जाकर तत्काल एम आर 1 सडक़ निर्माण कार्य त्वरित गति से चलाये जाने हेतु नगर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदी...

प्रेस क्लब ने स्व. मोदी को किया याद, खिलाडिय़ों को किया सम्मानित......

Image
पूर्व प्रेस क्लब सचिव स्व. सुभाष मोदी जी स्मृति में सम्मान समारोह हुआ आयोजित देवास। प्रेस क्लब देवास के पूर्व सचिव स्व. सुभाष मोदी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब एवं मोदी परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. मोदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।  तत्पश्चात राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजकुमार चंदन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, डॉ. सुरेश शर्मा, मुन्ना वारसी, खूबचंद मनवानी, जगदीश सेन, शाकिर अली दीप आदि ने स्व. मोदी के संस्मरण सुनाए व उनके प्रेरणा लेने की बात कही।  अतिथियों का स्वागत स्व. सुभाष मोदी के पुत्र सिद्धार्थ मोदी, विनोद जैन, चेतन राठौड़, शेखर कौशल, शैलेंद्र अड़ावदिया, कमल अहिरवार आदि ने किया। कार्यक्रम में पिछले दिनों प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही प्रेस क्लब की क्रिकेट टीम कप्तान जितेंद्र शर्मा, अमित बागलीकर, आनंदसिंह ठाकुर, दीपक विश्वकर्मा, खुमानसिंह बैस, मयूर व्यास, अरुण परमार, राहुल परमार, अमित व्...

जयेश बने थल सेना में लेफ्टिनेंट, समिति ने किया स्वागत

Image
देवास। उज्जैन रोड स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी निवासी शिक्षक पवन पटेल के पुत्र जयेश थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। जयेश ने एनडीए की परीक्षा पास कर पुणे व देहरादून में ट्रेनिंग ली है। जयेश के देवास आने पर श्री गंगा निकेतन रहवासी समिति मर्यादित के पदाधिकारियों, सदस्यों व रहवासियों ने स्वागत किया। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जयेश, उनके पिता शिक्षक पटेल व परिजन का फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने जयेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान समिति अध्यक्ष अशोक राजपूत, उपाध्यक्ष मयंक शुक्ला, अरुण जोशी, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्रीधर बागलिकर, शिला मुखर्जी, संतोष शर्मा, संजय मुंगी सहित उमाशंकर श्रीवास्तव, पुनीत उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, आदर्श ठाकुर, मनीष शर्मा, विकास निगम सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे।

आज जिले में आए 81 नाम निर्देशन, अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त.... Panchayat Election Dewas

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के चौथे  दिन 16 दिसम्‍बर को 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिले में अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।              नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी  23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।      जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्...

हनुमंतिया में "उड़नखटौले" का लुत्फ उठा सकेंगे अब पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही भी जारी ....

Image
   शाहरुख मंसुरी मुंदी  मिनी गोवा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हनुमंतिया पर्यटक स्थल पर अब पर्यटक 4999 रुपए की राशि जमा करा कर 15 किलोमीटर की हवाई यात्रा 10 मिनट में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी कर सकेंगे । हनुमंतिया में जल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शीघ्र ही इस पर्यटक स्थल पर पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सुंदर टापू का अवलोकन कर सकेंगे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गुरुवार को वर्चुअल के माध्यम से जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने हनुमंतिया में हेलीकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया हनुमंतिया मेंसास्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के डायरेक्टर सचिन तोमर व स्टाफ द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हेलीकॉप्टर का हेलीपैड का पूजन भी किया गया शाम हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी शुक्रवार से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी हेलीकॉप्टर में एक समय में 6 लोग बैठ सकेंगे जल महोत्सव में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर एक सुंदर टापू का लुफ्त उठा रहे हैं प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ...

ट्रेन से कटने के बाद दो भागों में बंट गया युवक का शव, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की शुरु, जयपुर से देवास आया था मामा के घर

Image
देवास। बुधवार रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। घटना के बाद युवक के शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। जहां युवक का गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम किया है व प्रकरण को जांच में लिया है। उज्जैन रोड़ रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटने के बाद युवक का शव दो भागों में बंट गया था। उसका सिर व धड़ दोनों अलग-अलग पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल पहुंचाया था। बीएनपी थाना पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार को बुधवार रात को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात पुरुष कालूखेड़ी और मुकुंद खेड़ी के बीच में ट्रेन से कट गया। मृतक की गुरूवार सुबह शिनाख्त भगवानसिंह पिता घीसालाल टटवाड़े उम्र 25 वर्ष निवासी लसाडिय़ा तहसील फागी जिला जयपुर के रूप में हुई। बताया गया था कि मृतक 15 दिन पहले जयपुर से देवास उसके मामा के घर चुनाखदान आया था। वह अपने रिश्तेदार के घर बुधवार शाम 4 बजे घर से निकला था जो रात तक घर नहीं पहुंचा था। जिस पर देर रात को उसका शव रेलवे ट्रेक पर मिला था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया ह...

मुख्यमंत्री की आरती उतार दी उसके बाद भी नहीं मिला न्याय... आखिर रोड जाम किया.. अब मिला 7 दिन का आश्वासन

Image
जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो श्रमिकों ने कर दिया था एबी रोड़ पर चक्काजाम,  7 दिवस का मिला आश्वासन  चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल के श्रमिक पहुंचे थे कलेक्टर को ज्ञापन देने...... देवास। विगत एक माह पहले से चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल के श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों व मिल पर बकाया राशि को लेकर आंदोलन कर रहे है। गुरुवार सुबह 11.30 बजे चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल के श्रमिक बड़ी संख्या में अपनी बकाया राशि देने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। श्रमिकों की मांग थी कि ज्ञापन लेने कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला आए लेकिन ज्ञापन लेने अपर कलेक्टर आए थे। इस बात से नाराज श्रमिक कलेक्टर कार्यालय से निकले और एबी रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। करीब आधे घंटे तक श्रमिक नारेबाजी करते रहे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार पुनम तौमर ने श्रमिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी सात दिवस में श्रमिकों की बैठक चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल प्रबंधक से करवाई जाएगी और श्रमिकों की बकाया राशि के बारे में चर्चा करेंगे। उक्त आश्वासन के बाद श्रमिक ...

लापता हुए युवक की लाश कुंए में तैरती मिली, पुलिस जांच में जुटी ....

Image
भारत सागर न्यूज, हाटपीपल्या । करनावद निवासी एक युवक 12 दिसंबर की रात से लापता हो गया था। उक्त युवक की बुधवार को एक कुएं में लाश तैरती हुई मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार करनावद निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र पिता कैलाश पाटीदार परिवार सहित जबलपुर रहता था और वह 12 दिसंबर को परिवार सहित करनावद आया था। अपने परिवार को करनावद छोड़कर रात्रि करीब 9 बजे युवक करनावद से जबलपुर के लिए निकला और जब 14 दिसंबर तक जबलपुर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे तलाश करने की कोशिश की। जब कहीं भी उसका पता नहीं चला तो युवक के भाई संजू ने पुलिस थाना हाटपीपल्या में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। बुधवार को करनावद के समीप गेरू घाटी मंगलम पेट्रोल पंप के पास स्थित कुएं में एक युवक की लाश देखी गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी करनावद के प्रभारी हिमांशु पांडे बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को बरामद किया। इसकी पहचान गुमशुदा धर्मेंद्र के रूप में हुई। शव का पीएम गुरुवार को सिविल अस्पताल में होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

देवास जिले में 15 दिसम्‍बर को दो नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त, नोटरी एडवोकेट्स ने भी चुनावी प्रक्रिया के लिए खत्म की हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट का भी आया निर्णय ....

Image
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर भारत सागर न्यूज, देवास । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के तीसरे दिन 15 दिसम्‍बर को दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिसमें सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड से सरपंच के लिए एक तथा टोंकखुर्द विकासखण्‍ड से पंच के लिए एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।      नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं...

मैं अपनी किडनी बेचना चाहता हूं.......! बच्चों का भविष्य बनाने के लिए किडनी बेचने का बैनर लगाकर बैठा व्यक्ति

Image
मुख्यमंत्री के नाम का लगाया बैनर, शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ देवास। अपने परिवार का भरण पोषण करने की मांग को लेकर एक युवक अपनी किडनी बेचने का बैनर लगाते हुए स्थानीय एबी रोड़ स्थित मंडूक पुष्कर पर बैठा और उसने मुख्यमंत्री तक संदेश पहुंच जाए ऐसा एक बैनर भी बनवाया जिसमें उसने लिखवाया है कि मा. शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मुझे किडनी बेचने की इजाजत दे ताकी में मेरे बच्चों को और मेरे परिवार को छत दे पाऊ और दो वक्त का भोजन खिला सकू,में लाचार हूं और मेरे छोटे-छोटे बच्चें है मुझे सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।   बुधवार दोपहर बाद एक युवक जिसका नाम संतोष पिता नेमीचंद सोनी उम्र 45 निवासी ईटावा है सयाजी गेट के सामने मंडूक पुष्कर धरना स्थल पर बैठा व रोते हुए कहने लगा कि उसे अपनी किडनी बेचना है। जब युवक से पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहता है तो युवक ने विस्तार से बताया कि वह देवास शहर के इटावा में किराए के मकान में रहता है। कई दिनों से बीमार है उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं परिवार का भरण पोषण करने के लिए वह सक्षम नहीं है ना ही कोई रोजगार है वही उसे किसी प्रकार की कोई शासक...

शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, एक लाख रूपए से ज्यादा का हुआ नुकसान......

Image
किराना व कटलरी का सामान जलकर हुआ खाक खण्डवा। मुंदी नहर के वल्लभनगर वार्ड तीन में खण्डवा रोड़ के नजदीक प्रतापसिंह राजपूत की किराना कटलरी दुकान में बीती रात करीब 10 से 11 बजे दरमियान शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान धुंए और आग गुबार से डूब गई। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर पहुंचा लेकिन दुकान में रखा पूरा सामान धू-धूकर जल गया। आगजनी के कारण किराना कटलरी सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। दुकान संचालक प्रतापसिंह ने बताया कि वो घर पर अकेले थे शार्ट सर्किट से आग लगी है। मकान के आगे दुकान बनी है आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होने मोहल्ले के लोगो को सूचना दी मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए थे।  प्रतापसिंह ने बताया कि फायर फायटर को फोन लगाया तो उनका कहना था कि अभी हम पानी भर कर ला रहे हैं। 1 घंटे बाद मौके पर फायर फाइटर पहुंची  पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरा दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि प्रतापसिंह का परिवार विवाह समारोह में बाहर गया था रात को ही प्रतापसिंह घर लौटे थे। प्रता...