Posts

नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने किया पदभार ग्रहण

Image
चंचल भारतीय,कन्नौद :  नवागत एसडीओपी ने बीते दिनों पदभार ग्रहण किया था। खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था की व्यस्तता के चलते  पत्रकारों से नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ से मुलाकात नही हो पाई थी। कन्नौद  ईद मिलादुन्नबी पर्व के लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से परिचय कर नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर आमजन के प्रति विश्वास  जनसहयोग से अपराध रोकने, बेहतर एवं अनुभाग क्षेत्र में स्मार्ट पुलिसिंग, आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सहित महिला हिंसा, घरेलू हिंसा महिला अपराध को पहली प्राथमिकता के साथ तत्काल  उचित कार्रवाई हो।पुलिस एसडीओपी ने यह भी दावा किया कि वे संगठित अपराधों को रोकने में विशेष काम करेंगी। जुआ-सट्टा, सूदखोरी पर भी लगाम लगाएंगे। अवैध रेत माफियाओं व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब रहे कि आगर से नवीन पदस्थापना में नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने कन्नौद पदभार ग्रहण किया है। न...

श्री गुरु टेकचंद महाराज का 210 वां महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया

Image
टोंकखुर्द   , ( दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा श्री गुरु टेकचंद महाराज का 210वां एवं टोंकखुर्द नगर में 19वां समाधि महोत्सव धूमधाम से समाज की धर्मशाला में मनाया गया। सर्वप्रथम गुरुदेव का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल जाधव सोनकच्छ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि शेखर पटेल, समाज के दीपचंद मेहता, हेमराज सोलंकी, चुन्नीलाल परमार, शिवनारायण पटेल, गोवर्धनलाल जाधव, शिरीष मेहता, बाबूलाल जाधव, विमलकुमार सांखला आदि अतिथियों का नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोहरलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष सुंदरलाल चौहान, सतीश सोलंकी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मकोडिया, सचिव बालकृष्ण गहलोत, सह सचिव राहुल सोलंकी, संयोजक सत्यनारायण मेहता, सह संयोजक गोरधनलाल मकोडिया, संगठन मंत्री मुकेश नायक, सह संगठन मंत्री नागेश्वर मकवाना, धर्मशाला प्रभारी जुगल किशोर चौहान, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर महेश्वरी द्वारा समस्त अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात भोजन प्रसादी के लाभार्थी मोहनलाल सोलंकी क...

खबर का असर : नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम, एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी को निकाला

Image
भारत सागर न्यूज़ की खबर का हुआ असर भारत सागर न्यूज़ , खण्डवा जिले के मुंदी नगर में नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम  एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी  को निकाला था बाहर इस  खबर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था उसके बाद नगर परिषदप्रशासन हरकत मे आया मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते ने मौके का निरीक्षण कर जनसामान्य के असुविधा उत्पन्न कर निर्देशो की अवहेलना कर नाले मे किये गये कार्य पर रोक लगा दी है सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि उन्होने अनुमति मे दिये गये निर्देशो का पालन नही किया है इस कारण अनुमति आदेशानुसार स्वत: निरस्त की गई है सीएमओ श्री गीते ने बताया कि नाले के बहाव को सुगम बनाने लिये पडोसी काश्तकार ने नायब तहसीलदार मूंदी को आवेदन प्रस्तुत कर नाले मे स्वयं के खर्च से कार्य कराने की अनुमति मांगी नायब तहसीलदार के कार्यालय से प्रतिवेदन प्रापत हुआ था उसी तारतम्य मे शर्ता के अनुसार निर्देश जारी किये गये थे लेकिन सम्बन्धित ने निर्देशो का पालन नही कर बरसाती पानी के बहाव को अवरूद्द करने का कृत्य किया इस कारण मोके पर किये गये कार्य को रूकवा दिया है तथा अनुमति को स्वत: निरस...

देवास में रेल रोकने जा रहे किसानों को पुलिस व प्रशासन ने रोका, ज्ञापन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

Image
  देवास ,लखीमपुर हिंसा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देशभर में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को देवास रेल्वे स्टेशन पर जिलेभर के किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ एवं आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेतृत्व में पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नोरबाजी की। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल ने बताया कि जिले से बड़ी तादात में किसान रेल्वे स्टेशन पहुंचे और पहले बेरिकेट्स को हटाकर आगे बढ़े तो पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया। फिर भी किसानों का जखीरा रेल्वे स्टेशन गेट तक पहुंच गया। किसानों के करीबन आधे घंटे नारेबाजी के बाद नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानो से बातचीत कर समझाया। तब जाकर किसानों का आंदोलन समाप्त हुआ। तत्पश्चात किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व पुलिस बल मौजूद था।

माता टेकरी पर नवरात्रि में दिल खोलकर दिया भक्तो ने दान, मन्नतो की चिट्ठियां भी निकली

Image
देवास - माँ शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में भक्तों ने माता के दरबार में रखी दान पेटियों में दान राशि भेंट की। साथ ही टेकरी पर लगाये दान काउंटरों पर भी नकद दान देते हुए रसीद कटवाई जबकि डिजिटल दान व्यवस्था का लाभ भी भक्तो ने लिया। इन दान राशि जी गणना माँ चामुंडा शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति ने छोटी माता मन्दिर की दान पेटी में आई दान राशि की गणना की गई। जिसमें दान के साथ भक्तो की मन्नतो की चिट्ठियां भी निकली। किसी ने अच्छे नंबरों से पास होने की तो किसी ने मनपसंद शादी की मनोकामना की।  जानकारी के अनुसार दान पेटी में चांदी के आभूषण सहित इंडोनेशिया की करेंसी भी निकली। आज कुल 24 लाख 77 हजार 729 रुपए की गणना हुई। साथ ही 9 दिन में पेटीएम पर एक लाख 72 हजार 143 रुपये का डिजिटल दान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 9 दिन में शासकीय काउंटर से 66 हजार 734 रुपए की रसीद कटवाई गई। इसके अलावा बड़ी माता की दान पेटी की गणना भी की जाना है।

मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का लोक उत्सव 20 अक्टूबर को

Image
  देवास । मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज पंथ के संत श्री 1008 खूबचन्द्र महाराज की कर्मभूमि तथा संत श्री कुंवर महाराज की जन्म स्थली ग्राम रंधनखेडी तहसील टोंकखुर्द में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 20 अक्टूबर को लोकोत्सव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे ग्राम तथा अन्य मन्नत कर्ता द्वारा निशान चढाया जाता है, जिनका पूजन कर निर्गुणी भजन कीर्तन करते हुए संध्या 5 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाया जाता है एंव आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। समाधि स्थल के संबंध में आश्रम के महंत एंव पुजारी रणछोड़ लाल पटेल ने बताया कि यह समाधि स्थल करीब 250 से 300 वर्ष पुराना है। यहाँ पर सर्पदंश बाहरी बाधा एवं अन्य इच्छित मन्नत पूर्ण केवल समाधि स्थल पर परिक्रमा मात्र से ठीक हो जाती है। मन्नत कर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार प्रसाद में गुड़, शकर, नारियल एवं तुलादान तथा शक्ति अनुसार समाधि स्थल पर निर्माण में सामग्री एंव नगदी राशि भी दान में देते है। इस उत्सव में क्षेत्र तथा आसपास के लोगों की मन्नत पूरी होने पर भक्त एंव श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भजन कीर्तन एंव प्रसा...

अब होगा अनुमति विपरीत भवनों/काम्पलेक्सों आदि पर 30 प्रतिशत कम्पाउण्डिंग.......

Image
  देवास। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा मप्र राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित 31 अगस्त में प्रकाशित राजपत्र अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुज्ञा के बिना भवनों के संनिर्माण के अपराधों का प्रशमन, शुल्क एवं शर्ते) नियम 2016 में संशोधन कर अनाधिकृत निर्माण के लिये जो अनुज्ञेय, एफएआर से अधिक है, 10 प्रतिशत से बढाया जाकर 30 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक अनाधिकृत निर्माण का कम्पाउण्डिंग किये जाने का प्रावधान किया गया है। जिन नागरिकों ने ऐसे अवैध निर्माण जो कि मानचित्र के विपरीत 30 प्रतिशत तक बना लिये गये है, वो तत्काल अपना अवैध निर्माण वैध कराकर अवैध निर्माण को तोड़े जाने की कार्यवाही से बचे। कम्पाउण्डिंग के संबंध में दिनांक 26.10.2021 से 28.10.2021 तक कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक विक्रम सभा भवन जवाहर चौक में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प में आवश्यक जानकारी एवं कम्पाउण्डिंग के संबंध में निगम के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।      शासन मंशा अनुसार जो व्यक्ति अनु...

माता टेकरी पर आए चढ़ावे की गिनती हुई प्रारंभ....कल होगी बड़ी माता मंदिर की दान पेटियों की गिनती...इंडोनेशिया व नेपाल के दान पेटी से निकले नोट

Image
कई भक्तों ने लिखी मां के नाम भावनात्मक चिट्ठी, मनोकामना पूर्ण होने पर दिया धन्यवाद  देवास। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। सोमवार को टेकरी पर दोनों माता मंदिरों की दान पेटियों में आए चढ़ावे की गणना प्रारंभ हुई। गणना के दौरान जेवरात, इंडोनेशिया का नोट सहित कई चिट्ठियां भी मिली है, जिसमें भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मां के प्रति आभार व्यक्त किया। गणना मंगलवार को भी चलेगी। दरअसल आज छोटी माता मंदिर की 7 दान पेटी एवं बड़ी माता मंदिर की मुख्य दान पेटी खोली गई। इनकी गिनती जारी है। इस कार्य के लिए 85 पटवारी लगे हुए है। साथ ही राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी गिनती कर हैं। गिनती सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ हुई।  इस बार दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी, इस कारण दान राशि भी अधिक प्राप्त होने की उम्मीद है। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि आज दान राशि की गणना की शुरुआत हुई है, गणना कल तक चलेगी। माता टेकरी पर 9 दिन में सोमवार को गिने गए दान में कुल 24 लाख 77 हजार 729 रुपए के साथ ही 9 दिन में पेटीएम पर एक लाख 72 हजार 143 रूपए के अलावा ...

कलेक्टर ने सात आरोपियों को किया जिलाबदर......

Image
1 आरोपी को छ: माह, 3 को तीन माह, 3 को 2 माह के लिए किया जिलाबदर देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 7 आरोपियों को जिला बदर किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शुक्ला ने पंकज पिता सजन प्रजापत उम्र 20 साल निवासी नईबस्ती कालूखेडी देवास को छ: माह के लिए एवं संजू उर्फ बारिक उर्फ संजय पिता महादेव गाडगे उम्र 28 साल निवासी गोपाल नगर ईटावा थाना सिविल लाईन, सोनू उर्फ भट्टी पिता ओमप्रकाश टेमरू उम्र 33 साल निवासी नेमावर, राजा उर्फ राजेश पिता मांगीलाल निवासी बरोठा को तीन-तीन माह के लिए एवं वसीम पिता मेहमूद उम्र 30 वर्ष निवासी वासुदेवपुरा देवास, संतोष पिता राजेन्द्र खरे उम्र 28 साल निवासी खातेगांव, सोनू पिता अनिल भावसार उम्र 23 साल निवासी देवास थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास को दो-दो माह के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेश दिये है की आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दं...

Dewas- शराब के नशे में लगी गर्मी तो युवक ने तालाब में लगा दी छलांग......

Image
  होमगार्ड की टीम ने युवक को सकुशल बाहर निकाला देवास। शहर के बीच मीठा तालाब पर शराबियों का मानो तो जमघट देर रात को लग जाता है, यहां पर आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। ऐसा ही हादसा होते-होते हुए बीती देर रात को बचा जहां एक युवक ने शराब के नशे में गर्मी लगने की बात को लेकर तालाब में छलांग लगा दी, और बीच तालाब में पहुंच गया। तालाब में युवक को डूबता देख उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी जिस पर देर रात को नगर निगम की टीम, होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को सकुशल तालाब से निकाला गया। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि उक्त युवक नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी है, जो डेली वेजेस पर कार्यरत है।  नाहर दरवाजा थाने से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात करीब 2 से ढाई बजे के दरमियान तालाब के किनारे कुछ युवक शराब पी रहे थे, जिसमें मनोज पिता पूरनलाल डिंढोरे 25 वर्ष निवासी अर्जुन नगर इटावा भी था। बताया गया है कि उक्त युवक नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी है उसने उसके साथी को कहा कि गर्मी लग रही है जिस पर उसने किनारे ही कपड़े उतारे और तालाब में छलांग लगा दी। जब वह बीच तालाब में ...

मेन रोड से होकर बहने वाला नाला बना किराना व्यवसायी के लिये भारी मुसीबत....

Image
खण्डवा।  रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण किराना व्यवसायी सलामू खत्री की किराना दुकान मे करीबन दो ढाई फुट तक पानी जमा हो गया इससे किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ उसमे रखी किराना सामग्री और फर्नीचर को काफी क्षति हो गई है बताया जाता आसिफ मलिक की हार्ड वेअर दुकान के पास मे नाले मे कुछ दिनो पूर्व पाईप डालकर उपर से मुरम भर दी गई इस कारण आसपास के क्षेत्र के बरसाती पानी का बहाव अवरूद्द हो गया इससे जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई और पास की किराना दुकान मे पानी जमा होकर क्षति हो गई लोगो ने एक घंटे तक मशककत की लेकिन क्षति को बचाया नही जा सका है । बाद मे जेसीबी बुलाकर पाईप हटाये गये । उधर सीएमओ संजय गीते से  हमारे संवाददाता शाहरुख मंसुरी ने कॉल किया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया ।  सवाल यह है कि आधे नगर का बरसाती एवं नियमित निस्तार का पानी इस नाले से होकर बहता है ऐसे मे निजी संस्थान को नाले पर पाईप डालकर उसे मुरम से बन्द करने की अनुमति किसने दी ? समूचा मामला जांच को दस्तक दे रहा है ।

बासी दशहरे पर हुआ विशाल चीनी रावण का दहन, बरसते पानी में बड़ी तादात में पहुंचे नागरिक

Image
  देवास ,हिंदू उत्सव समिति एवं धर्मेंद्र सिंह बैस द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा मिलन एवं विशाल चीनी रावण दहन का कार्यक्रम बासी दशहरे पर आयोजित किया गया। बरसते हुए पानी में भी बड़ी तादात में नागरिक पहुंचे और रावण दहन कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगारंग जमीनी व आसमानी आतिशबाजी के साथ राम, लक्ष्मण, हनुमान की सेना वल्र्ड रिकॉर्ड कलाकार टीकम राय द्वारा सभी प्रकार की आवाज निकालकर जनता का मनोरंजन कर रहे थे। साथ ही जलवा डांस ग्रुप ने बेटी बचाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संदेश नृत्य के माध्यम से दिया। रॉकेट से विशाल चीनी रावण का दहन किया गया। कोरोना योद्धा डॉक्टर सौरभ शर्मा एवं डॉ. पवन चिल्लोरिया का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार थी। उन्होंने शहरवासियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।

देवास की बालगढ़ बस्ती में रविवार को निकला पथ संचलन

Image
देवास , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर परम्परागत तरीके से पथ संचलन निकाला जाता है, लेकिन इस वर्ष संघ द्वारा कोविड 19 की गाईडलाईन का परिपालन करते हुए नगर में एक पथ संचलन की बजाय बस्तियों में पथ संचलन निकाले गये। बालगढ़ बस्ती में 17 अक्टूबर, रविवार को नवरंग क्लब गार्ड, मिलगेट से संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जो हनुमान मंदिर, नागदा रोड़, बरवा मोहल्ला, बंगाली कालोनी, लेबर कालोनी, गणेशपुरी मेन रोड़, सिद्धराज नगर, शीतला माता मंदिर के सामने वाली गली होते हुए श्री राम टेंट हाऊस गौतम नगर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवक घोष के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से कदमताल करते हुए करते हुए निकले। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, परिवारों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

8 दिनों में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ तो.....आमजन के साथ करेंगे अनावरण : चौधरी

Image
देवास। विगत दिनों अज्ञात युवक ने शहर के बालगढ़ चौराहे पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया था। जो काफी चर्चा का विषय रहा। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी की प्रतिमा करीब साल भर से अनावरण की बाट जोह रही है।  कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने बताया कि विगत 27 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान औद्योगिक क्षेत्र में बेयर लॉकर इंडस्ट्रीज के नए पॉलीमर एडिटिव प्लांट के शिलालेख का अनावरण करने आए थे, तब सुनने में आया था कि मुख्यमंत्री बालगढ़ में स्थित अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह टल गया। जो अभी तक नहीं हो सका है। श्री चौधरी ने कहा कि यदि 8 दिनों में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आमजन को साथ रखकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय शासन-प्रशासन व भाजपा की रहेगी।

हारे के सहारे आ जा तेरा दास पुकारे

Image
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर मे एकादशी पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार कर, पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई। भक्तो ने अपने आराध्य देव श्याम बाबा से  अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की व पवित्र ज्योत के दर्शन के साथ बाबा को चुर्मे का भोग लगाया। भक्तो ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे, भजन से श्याम प्रभु का गुणगान किया।  बाबा श्याम की महाआरती मे मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, सुनील गोयल, राजेश कचोलिया, मधु बन्सल, हिमांशु विजयवर्गीय, भारत पटेल, सुनील कछावा, देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

बाईक चुराते 3 चोरों को आमजन ने पकड़कर किया सोनकच्छ पुलिस के हवाले किया,

Image
सोनकच्छ , पार्वती विहार कालोनी  3 लोगों को मोटरसाइकिल चुराते उनका पीछा कर रंगेहाथ आम लोगो ने पकड़ा। जिसके बाद अन्य लोगो की भी भीड़ जमा हो गईं शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्वती विहार कालोनी स्थित एक मकान से पुलिस विभाग के ही एक अधिकारी की पल्सर गाड़ी चुराते 3 चोर मकान मालिक को देख भागे। जिनका पीछा किया गया।   आमजनों द्वारा कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में उक्त वाहन चोरों को पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया ।उक्त चोर भी पल्सर गाड़ी पर सवार होकर आए थे जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त घटना के शिकायतकर्ता माखन सिंह सेंधव ने घटना की रिपोर्ट सोनकच्छ पुलिस थाने पर दर्ज करवाई है। वंही सोनकच्छ थाना प्रभारी नीता देरवाल ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है, चोरो से ओर भी पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कन्नौद जिला बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Image
     कन्नौद - चुनावी दौरे से लौट कर भोपाल जाते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी संख्या में कन्नौद के नागरिकों ने मुख्यमंत्री का काफिला रोककर ज्ञापन दिया।नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कन्नौद को जिला बनाने की मांग रखी । शाम से साई मंदिर पर कन्नौद के नागरिकों का एक बहुत बड़ा हुजूम इकट्ठा हो गया था । कन्नौद को जिला बनाने की मांग के उदघोष निरंतर  गूंज रहे थे । नागरिकों का उत्साह देखने योग्य था । महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की ।कन्नौद जिला बनाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष सोनाली जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से नगर को जिला बनाने के आंदोलन में तेजी आई है ।  हस्ताक्षर अभियान, पंपलेट वितरण, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान, प्रबुद्धजनों का समर्थन , विभिन्न भ्रांतियों का निराकरण, अधिकारियों को अलग अलग संस्थाओं द्वारा ज्ञापन, रक्त से ज्ञापन जैसे शुरुआती आंदोलन चलाये जा रहे है । दिवाली के पश्चात उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्यान से सभी बातें सुनी व ज्ञापन लिया किन्तु आचार संहिता के चलते किसी भी प...

शहर में निकला माँ दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह, हजारो श्रद्धालुओ ने पहुंचकर माँ जगदम्बे को दी अंतिम विदाई

Image
        देवास में नवरात्रि समापन पर माता दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह शनिवार को ग्यारस पर शहर में बढ़ी धूमधाम के साथ निकला, जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रों की अनेक माता की विशाल प्रतिमाएं शामिल हुई। जिन्हें निहारने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु शहर पहुंचे और माता जगदम्बे को अंतिम विदाई दी। दरअसल शहर में माता जगदम्बे का विशाल चल समारोह निकला, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया। दोपहर 1 बजे बाद शुरु हुआ। ऐतिहासिक चल समारोह देर शाम तक चलता रहा। जिसमें एक से बढ़कर एक माता की प्रतिमाए निकली जिसे देखने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग जुटे। शहर में निकलने वाले मा दुर्गा के ऐतिहासिक चल समारोह को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह नजर आ रहा था। चल समारोह में मां तुलजा भवानी व चामुण्डा माता की प्रतिमा बेलगाड़ी पर सवार थी। चल समारोह के दौरान ढोल, ताशे की धुन पर जहां कई युवा थिरक रहे थे तो कई अखाडों में कलाकार एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज कारनामें दिखा रहे थे। प्रतिमाओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ। जो शहर के प्रमुख चौराहों सयाजी द्वार से शु...

खेत पर बोरिंग में से निकाल रहे थे पाईप, करंट लगने से काका-भतीजे की मौत.......

Image
  देवास। खेत पर बोरिंग में पाईप निकालने के दौरान काका-भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों अपने खेत पर बोरिंग मशीन में पाईप निकाल रहे थे इसी दौरान पाईप बोरिंग से उपर गुजर रही विद्युत लाइन में टच हो गया और दोनों चपेट में आ गए थे।  जानकारी के अनुसार टोंककला में किसान हिम्मत पिता कंजीलाल उम्र 50 वर्ष व उनका भतीजा प्रकाश पिता रामकिशन उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी खेत पर बोरिंग में लोहे के पाईप निकाल रहे थे, इसी दौरान पाईप बोरिंग से समीप गुजर रही विद्युत की 33 हजार किलोवाट लाईन से टच गया हो जिससे दोनों बदहवास हो गए गांव के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है रिश्ते में दोनों काका भतीजा लगते थे।

अनुमति प्राप्त अहातों का नियमों के विरुध्द हो रहा संचालन .. ? Dewas News

Image
राहुल परमार, देवास। वैसे तो देवास जिले में आबकारी आये दिन कोई न कोई कार्यवाही करते रहते हैं लेकिन शहर में चल रहे अहातों के नियमानुसार संचालन पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कभी नहीं होता। शहर में अनुमति प्राप्त होने के बावजूद अहाता संचालकों ने नियमों की धज्जियां उड़ा रखी है। किसी भी अहाते पर पीने के स्वच्छ पानी तक की कमी है। यहां तक कि अनुमति के अनुसार किसी भी अहाते पर एसी का प्रयोग वर्जित है लेकिन शहर में मिश्रीलाल नगर चौराहे के अहाते पर एसी बार का बोर्ड लगाकर प्रदर्शन कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है जबकि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त के पत्र क्रमांक 1069 दिनांक 31.08.2020 के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जारी एसओपी के तहत किसी भी अहाते पर एसी का प्रयोग वर्जित है। यही नहीं उक्त अहातों पर विभाग के अधिकारियों द्वारा भी स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन दिया गया है जिसमें स्पष्ट शब्दों में समस्त व्यवस्था होने से शॉप बार लायसेंस स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है। लेकिन इन्हीं के विपरीत कई नियमों को ताक पर रखकर अहातों का संचालन किया जा रहा है। क...