Posts

चुनावी रंजिश और बच्चों के झगडे़ के बाद प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को 7 साल कारावास ... Election Revenge ..

Image
  भारत सागर न्यूज़, देवास। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के द्वारा पुलिस थाना टांकखुर्द के एक प्रकरण में सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में आरोपी बनेसिंह पिता रामचरण आर्य कृष्णकांत पिता बनेसिंह, अरूण पिता श्यामलाल, श्यामलाल पिता रामचरण निवासी ग्राम गोरवा तहसील टोकखुर्द को धारा 307/34 भादस के दोषी पाते हुए सभी आरोपियों को 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।      गौरतलब है कि आरोपियों ने मिलकर फरियादी शेषनारायण को हत्याकारीत करने के आशय से तलवार, लोहे की राड़ आदि से मारपीट की थी। जिसके कारण फरियादी शेषनारायण के सिर, हाथ, पेर पर गंभीर चोंट पहुंचाई थी। जो प्राणघातक थी। इस कारण माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को उक्त अपराध में दोषी पाया गया।       जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक मनोज हेतावल ने बताया कि फरियादी और आरोपियों के बच्चों के बीच पूर्व में झगड़ा हो गया था और  इनके बीच चुनावी रंजिश भी पहले से चली आ रही थी। जब शेषनारायण अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था तब इसी बात को लेकर आरोपियों ने शेषनारायण पर तलवा...

तेज बारिश के कारण आंतरिक मार्ग बहा, दोनों और चार पहिया वाहनों की लगी लंबी कतार...!

Image
 गांव अरलावदा में तेज बारिश से आंतरिक मार्ग बहा ग्रामीणों ने नेवरी पुलिस चौकी पर सूचना दी सूचना पर पुलिस बल लेकर पहुचे  प्रभारी मीणा दोनों और चार पहिया वाहनों की लगी लंबी कतार पुलिया का काम पूरा होने के बाद भी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी ठा.सुरेश कछावा/नेवरी  समीप ग्राम अरलावदा में शनिवार को दिन में अचानक तेज बारिश हुई। जिससे देवास बागली मेन रोड अरलावदा मुख्य मार्ग पर पुलिया बन रही है। जिसके लिए पुलिया ठेकेदार ने आंतरिक मार्ग पुलिया के पास ही कच्चा मार्ग बनाया था। उसी मार्ग पर अचानक बारिश होने से नाला बहने लगा, जिस कारण से आंतरिक मार्ग बनाया था ,वह पानी से बह गया , जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नेवरी पुलिस चौकी पर की जिस पर चौकी प्रभारी सज्जन सिंह मीणा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ से आने जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों को रोका गया। देखते ही देखते देवास हाटपीपल्या मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई। तभी पुलिया के ठेकेदार के कर्मचारियों को सूचना दी गई।  कर्मचारियों ने नई पुलिया के दोनों साइड मोरम डाला गया तब पुलिस ने धी...

वार्ड क्रमांक 12 में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई...!

Image
देवास। चाणक्यपुरी एक्सटेंशन वार्ड क्रमांक 12 में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला व मंडल अध्यक्ष के निर्देशानुसार बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल जी की जयंती मनाई गई। भाजपा मंडल मंत्री मीना भवालकरए वार्ड अध्यक्ष मिलिंद जाधव, अशोक पोरवाल, विभा दुबे, मधु शर्मा, सरोज मालवीय,  दिनेश सिंह, बाबूलाल चोधरी फूफाजी, कुणाल जोशी, अनीता जैन, हेमलता कारपेंटर, मंजू धाकरे, ममता, काशी पटेल, पूजा सुल्तानिया, पुष्पा शर्मा, अनीता खराडिया, अंकुर जैन, केशव सोनी सहित क्षेत्र के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।  इस अवसर पर अशोक पोरवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक मानवतावाद और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के विषय में जानकारी और आभार सरोज मालवीय द्वारा माना गया।

डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद...!

Image
 डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद, सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए पकड़ाई,  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर किया गिरफ्तार... संजू सिसौदिया/हाटपीपल्या  नगर के शासकीय चिकित्सक डॉ. जीवन यादव के निवास पर काम करने वाली बाई कमलाबाई पति पूरण बैरागी ने 40 हजार रुपए की नगद चोरी की, जिसकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकार्ड हो गई । जिसकी रिपोर्ट यादव ने थाने में आकर की !  जिसमें रिपोर्ट यह है, कि बंजरग चौराहे के आगे इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मेरा मकान है । मेरे मकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं । कमलाबाई पति पूरण बैरागी मेरे घर पर खाना बनाने के लिये आती है । कल रात को मैने अपने कमरे में 40000 / -रुपये जिसमें 10 नोट 2000 के तथा 40 नोट 500 को पर्स में रखकर मेरे बिस्तर के नीचे रख दिये थे, आज सुबह करीब 9 बजे जब मैने बैड के नीचे पैसे देखे तो मुझे वहा पर मेरा पर्स नहीं मिला, तब मैने घरवालो से पूछा कि मैने बिस्तर के नीचे पैसो का पर्स रखा था वह नहीं मिल रहा है । घरवालो ने बोला कि हमे इस बारे में जानकारी नही है तब मैने कमरे का सीसीटीवी फूटेज चेक...

विवाद के बाद गुस्साए पति ने ही किया था पत्नी पर हमला, 1 माह बाद होश में आई महिला ने किया खुलासा ....

Image
  पुलिस की मानवीयता से अज्ञात महिला का हुआ उपचार एक माह पूर्व जंगल में मिली थी घायल महिला, पति ने ही मारा था पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रक्षाबंधन पर मामा के यहां जाने की पत्नी ने की थी जिद देवास। जिले की हाटपीपल्या तहसील के ग्राम घुसट के जंगल में 22 अगस्त को घायल अवस्था में महिला मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर महिला को उपचार के लिए हाटपीपल्या भेजकर प्राथमिक उपचार करवाया था। इसके पश्चात महिला की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने महिला को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पीटल (सुपर स्पेशलिटी) में भर्ती करवाया था। कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि घायल महिला का इलाज जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से करवाया जा रहा है तथा जिला प्रशासन महिला की विशेष देखरेख में किया गया है। महिला की शिनाख्त कई दिनों तक नहीं हो पाई थी। घायल महिला 23 सितंबर को एक माह के उपरांत होश में आई उसके बाद महिला की शिनाख्त भी हो पाई, साथ ही उसे घायल अवस्था में छोडक़र फरार आरोपी महिला के पति को भी पुलिस न...

बायपास के ढाबों पर बिक रही शराब ? विभागीय कार्यवाही अनुपस्थित, मामला कलेक्टर के संज्ञान में ?

Image
राहुल परमार, देवास। शहर के बायपास से लगे ढाबों पर शराब पिलाने का मामला तो सतत जारी है ही लेकिन अब इन ढाबों पर शराब की बिक्री भी शुरु हो गई है। अन्य राज्यों के नाम से चलने वाले इन ढाबों पर शराब पंहुचाने का काम भी ठेकेदार ही कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह ढाबें शराब के अहाते तो थे ही लेकिन अब यह शराब दुकानों में भी परिवर्तित हो चुके हैं। इस बार सुत्रों के हवाले से खबर है कि इन ढाबा संचालकों ने इन्हें शराब उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों को भी चूना लगाना शुरु कर दिया है। जानकारी है कि उक्त ढाबा संचालक नाम मात्र का माल ठेकेदारों से एरिया करवाते हैं बाकि का माल कहीं और से लेते हैं । ऐसे में एक बात और भी स्पष्ट हो जाती है कि जैसे देवास से इन्दौर शराब का परिवहन जोरों पर रहा वैसे ही देवास में भी बाहर से शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेत मंडी के आसपास रोड से लगे ढाबें, भोपाल की ओर जाने वाले रोड पर और देवास-इन्दौर बायपास पर स्थित ढाबें शराब परिवहन करवाकर शराबियों के ‘‘स्वागत’’ में लगे हैं।  इस बारें में विभाग के जिम्मेदारों के पास जानकारी देने का समय नहीं ...

क्षेत्र में चोर सक्रिय...आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ...!

Image
 आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ  विजेंद्र नागर/सोनकच्छ चोरी की घटनाओं में निरंतर बढोतरी होती जा रही है, पुलिस थानों पर चोरी के प्रकरण की फाइलें बनती जा रही है। पुलिस हाथ पे हाथ धर विवेचना में समय गुजार रही है चोरी के सालों पुराने मामले आज भी फाइलों में दबे हुए है जिनका आज तक निराकरण नहीं हुआ। क्षेत्र में अधिकतम चोरी करने वाले आदतन नशेड़ी है जो अपनी नशे की प्यास बुझाने के लिए किसी भी हद तक की चोरी की घटना को बेखोब अंजाम दे रहे है। इन चोरों ने रात्रि पुलिस गश्त को मजाक बना दिया है कई चोरियाँ इन नशेडि़यों ने मुख्य मार्ग पर कर कई बार पुलिस को खुली चुनौती दी है। मगर अफसोस पुलिस आज तक इन नशेडि़यों के गिरेबान तक नहीं पहुँच पाई।  हाल ही में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि में पुराने बायपास स्थित सन शाईन स्कूल के पीछे स्थापित श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किए। जिसमें हनुमान मंदिर, शिव मंदिर व मंदिर के स्टोर रूम के अज्ञात चोरों ने आरी से ताले काटकर मंदिर में रखी दान पेटी, श्री हनुमान जी का चांदी के श्रंृगार का सामान पर चोरों द्वा...

अमलतास हॉस्पिटल द्वारा जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन...!

Image
 अमलतास हॉस्पिटल द्वारा जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... देवास- अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे व जेल उप अधीक्षक जे आर मंडलोई के निर्देशन पर कराया गया।यह विशाल स्वास्थ्य शिविर अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के सौजन्य से संपन्न हुआ। अमलतास हॉस्पिटल की टीम द्वारा 7 महिला 4 बच्चो सहित 100 से अधिक बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।श्रीमती मनवारे द्वारा बताया गया कि पहले देवास के रहवासियो को गंभीर बिमारियो के लिये इंदौर के हॉस्पिटल में जाना पड़ता था लेकिन जबसे अमलतास हॉस्पिटल की शुरुआत हुई है तब से देवास में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो गई है।  शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र पुरोहित पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर में अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट के नेतृत्व में डॉ. योगेश लोक्ष ,डॉ. दिया वर्मा डॉ.अंतिम बाला कुमावत,डॉ आलोक सिंह,डॉ. मोबिन मंसूरी,डॉ.सल्तनत खान,डॉ ताहिर खान,डॉ.अपूर्व गुप्ता ,ड...

सीएमएचओ ने पैथोलॉजी सेंटरों का किया निरीक्षण, अनिमियतता को देखते बंद करने के दिये निर्देश.......

Image
  राम रहीम डे केयर सेंटर का नवीन पंजीयन आवेदन निरस्त की कार्यवाही अबीर हेल्थ केयर क्लीनिक पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं होने पर की कार्यवाही देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि चामुंडा काम्पलेक्स स्थित किरण पैथोलॉजी सेंटर द्वारा विगत दिनों पैथोलॉजी सेंटर के नवीन पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन सीएमएचओ को प्रस्तुत किया गया था। सीएमएचओ डॉ.एमपी शर्मा द्वारा पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर संचालित पाया गया। पैथॉलॉजिस्ट डॉ.नरेन्द्र राज अनुपस्थित थे लैब टैक्नीशियन संजय मुलेवा भी नहीं थे लैब संचालित पाई गयी पैथोलॉजी सेंटर में बायोमेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से शासन कि गाइडलाइन अनुसार प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। सेंटर में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कु. दीपा और अरविंद उपस्थित थे। पैथोलॉजी सेंटर में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए सीएमएचओ ने तुरंत पैथोलॉजी को बंद करने के निर्देश दिए एवं नर्सिंग होम एक्ट नियम के तहत समस्त मापदण्डो कि पूर्ति करने के पश्चात पुन: निरीक्षण किया जावेगा, तब तक पैथोलॉजी सेंटर को बंद करने के निर्देश दिये। चिक...

एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान

Image
 एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान      देवास। श्रम कल्याण केंद्र नीति समिति एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा पांचवी एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप आबू धाबी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास की बेटियों द्वारा 5 पदक प्राप्त करने पर बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दीपक जोशी पूर्व शिक्षा मंत्री, देवास महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, बैंक नोट प्रेस देवास के मुख्य महाप्रबंधक  राजेश बंसल की उपस्थिति में खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक श्रम कल्याण केंद्र निधि समिति के महासचिव कमल चौहान ने बताया कि एशियन प्रतियोगिता भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच विजेंद्र खरसोदिया, बैंक नोट प्रेस देवास के खिलाड़ी रोहिणी कलम एवं वैदेही शर्मा का अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं साफा बांधकर भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। इन खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा कई पुरस्कार भी दिए गए, वही संस्था के अनेक पदाधिकारी, ख...

जन साहस संस्था द्वारा मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार को किया गया निशुल्क राशन वितरण...!

Image
संजू सिसौदिया/ हाटपीपल्या जन साहस संस्था द्वारा देवास जिले मे प्रवासी मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार को संस्था द्वारा 150 परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया जिसमे कनेरिया, टप्पा सुखलिया, गोला, काझर, डोकरखेड़ा, बारौली,इकलेरा, धर्मपुरी, बिंजुखेड़ा, नंदाखेड़ा, पानीगांव, बधावा, सुंदरेल, बोरानी, बिजवाड़, कन्नौद, बहेड़ी, आदि गाँवो मे प्रवाशी मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, बंधुआ मजदूर, वृद्धा, विधवा, विकलांग,एवं जरूरतमंद परिवारों को शामिल किया गया संस्था ने इससे पूर्व देवास जिले मे 134 परिवारों को निशुल्क राशन कीट वितरण कर चुकी है!  संस्था द्वारा मज़दूरों की सहायता के लिए चलाया जा रहा हेल्पलाइन 18002000211 की भी जानकारी दी गई! साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर एव वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया.. संस्था सदस्य- पदमा पवार, रवि सोलंकी, प्रकाश बकोरे, संदीप अंजनिया, फुलसिंह गोड, मनीशा धुर्वे आदि ने रासन वितरण मे सहयोग दिया..                     इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे... ( वीडियो खबरों को सीधे अपन...

परियोजना प्रबन्धको द्वारा सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज...!

Image
 सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट खण्डवा- जिले की सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना से सटे ग्राम शिवरिया मे मंदिर से सरकारी स्कूल तक सडक पर आवागमन का दबाव है । परियोजना की आवासीय कालोनी मे आने जाने वाले मजदूरो का ,तथा स्कूली विदयार्थियो तथा किसानो का इस सडक से आवागमन है लेकिन परियोजना प्रबन्धको व्दारा इस सडक का निर्माण नही कराया जा रहा है इससे ग्रामीण नाराज है । सडक पर पानी जमा हो गया है स्कूल बच्चियो को महिलाओ को आवागमन मे काफी परेशानी हो रहा है ग्रामीणो का  कहा कहना है कि मप्र0पावर जनरेटिंग कम्पनी सिंगाजी ताप परियोजना मे मुख्य अभियन्ता को बार बार समस्या से लिखित रूप से अवगत करवाया लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है । जबकि परियोजना प्रबन्धको ने परियोजना के सीएसआर फण्ड से अन्य गावो मे स्कूली संस्थाओ विकास कार्यो के लिये काफी पैसा खर्च किया है लेकिन परियोजना से सटे गांव शिवरिया मे वे ध्यान नही दे रहे है ।  ग्राम के पूर्व सरपंच नहारू पटेल ने बताया कि दस साल से मांग के बावजूद पावर जनरेटिंग कम्पनी ने ध्यान नही दिया  कुछ दिन पूर्व पंचायत ने ...

पचमढ़ी से इंदौर जा रही ट्रेवलर की खातेगांव के समीप हुई डंपर से भिड़त....सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया...!

Image
 खातेगाँव में डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की हुई आपसी टक्कर,  पचमढ़ी से इंदौर जा रही ट्रेवलर की खातेगांव के समीप हुई डंपर से भिड़त....                             खातेगांव: राष्ट्रीय राज्य मार्ग 59 पर डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की आपसी भिड़त होने से 10 व्यक्ति घायल हो गये है! 100 डायल चिकित्सा वाहन और थाना मोबाइल द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल खातेगाँव पहुँचाया। दुर्घटना में डंपर एवम् ट्रैवलर वाहन का आमने सामने भिड़ंत हो जाने सभी यात्रियों को चोटे आई है। स्थानीय रहवासियों  ने दुर्घटना की शिकार सवारी को गाड़ी से निकाला है। खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार को सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस मोबाइल से दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय भेजा है।   गौरतलब रहे कि रेत परिवहन कर रहे डंपरो ने कई परिवार का घर उजाड़ दिए। हर बार बड़ी दुर्घटना होने पर प्रशासन अपनी औपचारिक नाटक करने लगता है। परिवहन अधिकारी, खनिज अधिकारी, पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय राज...

हाइवे पर कार दौड़ाती 90 साल की बुज़ुर्ग दादी... मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से की सराहना...!

Image
 दादी जी देवास जिले के बिलावली की रहने वाली 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने अपने जज़्बे से उम्र को हराया... इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे...  दादी दे रही है प्रेरणा- उम्र चाहे कितनी भी हो,जिंदगी जीने के लिए चाहिए ऐसा ही जज़्बा... देवास- आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते है। कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है, लेकिन 90 बरस की उम्र में यदि कोई बुज़ुर्ग दादी हाइवे पर कार चलाए तो आप इसे उम्र के इस पड़ाव पर जज़्बे की दाद देकर ज़िंदगी जीने के लिए ऐसे ही जज़्बे को आत्मसात करना चाहेंगे... जी हाँ, देवास शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में दौड़ाती रेशम बाई तंवर कार को हाइवे पर इस तरह दौड़ाती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चला रहा है... जी हाँ, बुज़ुर्ग दादी रेशम बाई तंवर के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है। रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चला...

कांग्रेस नेता की दुकान पर हुई लाखों की चोरी...शहर में चोरी की वारदातें लगातार जारी...!

Image
अज्ञात चोर टायर सहित नगदी लेकर हुए फरार  देवास। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, चोरी की वारदातों को देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों के हौंसले बुलंदी पर है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं। कल ही शहर के कालानी बाग में दिन-दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके वारदात के बाद बीती देर रात को मंडी रोड़ पर एक टायर की दुकान पर चोरों ने नगदी सहित टायरों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। टायर दुकान मालिक कांग्रेस नेता है जिन्हें आज सुबह 8 बजे सूचना मिली कि उनकी दुकान की शटर उचकाकर चोरी की वारदात हुई है, जिस पर बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आकर मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ जारी है।  चोरी के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं आए दिन हो रही चोरी की वारदतों को देख लगता है कि पुलिस के आगे चोरों के हौंसले बुलंदी पर है। कल ही दिन-दहाड़े कालानी बाग स्थित मनोज शर्मा के घर पर चोरी की वारदात हुई थी। यहां से चोरों ने सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी की थी, जि...

अमलतास हॉस्पिटल में मनाया राष्ट्रीय पोषण माह...!

Image
 अमलतास हॉस्पिटल में मनाया राष्ट्रीय पोषण माह देवास- उक्त जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला  एवम बाल विकास देवास श्रीमती बघेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह  अमलतास हॉस्पिटल में कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण शिविर आयोजित किया गया ।जिसमे पोषण प्रदर्शनी पोषण मटका, रंगोली,पोस्टर प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया । परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा चौधरी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अमलतास के डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े के साथ  कल्पना जोशी ,सीमा चौहान ,संतोष बैरागी ,सीमा सिकरवार ,रचना गौड़ भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलतास कॉलेज के डीन  डॉ शरद चंद्र वानखेड़े ने की साथ ही डॉ अंकुर गुप्ता पीडियाट्रिक विभाग तथा डॉ त्रिशिता राजानी स्किन विभाग द्वारा पोषण पर समझाया गया । ग्रामीण परियोजना की 65 कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। ( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के...

महंत नरेन्द्रगिरी की मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए ब्लाक कांग्रेस ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन.......

Image
देवास। पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित दिपेश कानूनगो के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। कानूनगो ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरी जी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिससे पूरा समाज करोड़ो सनातन धर्म को मानने वाले, अखाड़ा परिषद के प्रति आस्था रखने वाले अनुयायियों को गहरा आघात पहुंचा है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को इस मामले को सौंप देना चाहिए। जिससे कि निष्पक्ष जांच सामने आ सके एवं दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वर्तमान समय में मंदिर, मठों के खेत की जमीन एवं संपत्ति बेची जा रही है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। पिछले कई वर्षों से देश में मंदिर, मठों की संपत्ति के लिए साधु संतों की हत्याएं साजिश पूर्वक की जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि इस प्रकार का घटनाक्रम भविष्य में आगे ना हो।

ई-श्रम कार्ड की जागरुकता के लिए बाइक रैली का आयोजन, ऐसे बनायें ई-श्रम कार्ड! E-Shram Card

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। देश के असंगठित श्रमिकों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड बनाने की योजना शुरु की है। योजना से देशभर के असंगठित मजदूरों का डेटा एक ही स्थान पर इकट्ठा किया जा रहा है। इससे मजदूरों को शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे ही मिल जाएगा। इसी कड़ी में देवास में ईश्रम कार्ड की जागरुकता के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले ईश्रम कार्ड बनाने वाले सीएससी और वीएलई संचालकों की बैठक लेकर अधिकारियों द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया। जागरुकता रैली को जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   केंद्र सरकार ने ‘ई-श्रम’ पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए कारगर साबित होगा. इस वेबसाइट के जरिए श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे और जिन लोगों का ये कार्ड बन जाएगा, उन्हें सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का फायदा सबसे पहले इन्हीं लोगों को होगा. – सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जान...

18 सितंबर से गुमशुदा महिला का शव लोदरी नदी में मिला

Image
18 सितंबर से गुमशुदा महिला का शव लोदरी नदी में मिला देवास। जिले के ग्राम राजोदा में लोदरी नदी में एक महिला का शव मिला था। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने शव निकलवाकर परीक्षण के लिए सोनकच्छ सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा था। भौंरासा थाने के सीएस परते ने बताया कि ग्राम अर्निया निवासी तन्नू पति मनोज मालवीय घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी 18 सितंबर को परिजनो ने दर्ज कराई थी। जिसकी लाश 21 सितंबर को ग्राम राजोदा गांव की लोदरी में मिली है। पुलिस ने बताया कि एफएसल की निगरानी में मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया वहीं मामले को जांच में लिया है। इसके साथ ही शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

सरपंच-सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट...!

Image
  भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट... देवास। जिले की उदयनगर तहसील के ग्राम करर्डी में सरपंच-सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जाँच को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। गांव के सुखराम किराड़े एवं बंदराम वास्केल ने बताया कि गांव के विकास कार्य हेतु लाखों रूपए स्वीकृत हुए, लेकिन सरपंच सचिव ने मिलकर राशि का गबन कर दिया।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत करड़ी लक्ष्मीनगर में श्मशान घाट निर्माण कार्य पूर्ण नही किया और पूरे पैसे हड़प कर लिए। सी.सी. रोड़ का स्थान परिवर्तन कर दूसरी जगह का निर्माण कार्य करा दिया गया। जिस कारण मुख्य सडक़ अभी भी कीचड़मय पड़ी हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत करा दिए, लेकिन हितग्राहियों के मकान निर्माण आज तक नही करवाए। शासन की ओर स्वीकृत टेंकरों का उपयोग अन्यत्र जगह पर किया जा रहा है। लक्ष्मीनगर से पुंजापुरा रोड़ पर सडक़ किनारे पौधारोपण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई और एक भी पौधा नही लगाया गया। इसी प्रकार शमशान घाट की राशि 1,72,000 रूपए, सी...