Posts

कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले 12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी

Image
  12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी शाजापुर- मध्यप्रदेश सहित पिछले 12 घंटे से जिले में हो रही बारिश ने धीरे-धीरे रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, साथ ही शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकला में निचली बस्तियों में पानी घुस गया है, वही  ग्रामीण क्षेत्र में जहां देखो वहा पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, साथ ही दुकान मोहल्ले सड़क सब जलमग्न हो गई है !   ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही आपको बता दें कि खोकराकला वही गांव है जहां पर पिछली वर्ष बारिश में तबाही मचाई थी और ग्रामीण छतों पर पहुंच गए थे !वही क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भोपाल से हेलीकॉप्टर के साथ बुलाई गई थी और लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, फिर एक बार उसी गांव में  पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है, कही बारिश इसी तरह जारी रहती है तो इस गांव के हालात खराब हो सकते हैं। खोकरा कला तालाब की राशि मंजूर हुई थी तब भाजपा-कांग्रेस में श्रेय लेने की होड...

नाकारा बेटे को पिता कहते रहे पहले काम धंधा कर, बहू को क्या खिलाएगा....?

Image
शादी के लिए पिता राजी नहीं हुए तो बेटे ने पिता की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार देवास। जिले के खातेगांव में 25 वर्षीय नाकारा बेटे को उसका पिता काम करने के लिए कहते थे, लेकिन बेटे को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया है।  जिले के खातेगांव थाने में गत तीन दिनों पूर्व 20 जुलाई शाम करीब 5.45 बजे सूचना मिली की ग्राम रिछी में जुआरिया लाल पिता हरदेव ककोडिय़ा जाति गोंड उम्र 48 साल निवासी ग्राम रिछी अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के पुत्र ने इस बात की सूचना पुलिस थाने पर दी जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सीर में गंभीर चोटे थी। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया व मर्ग जांच उपरांत मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का पाया गया था। जिस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक डॉ श...

आधुनिक युग का कुंभकरण ! साल में 300 दिन सोता है ये शख्स ?

Image
                    साल में 300 दिन सोता है ये शख्स ? आपने रामायण में कुंभकरण के बारे में तो सुना ही होगा। लोकवाद के अनुसार कुंभकरण का किरदार सोने के लिए प्रसिध्द था। जो छः माह तक लगातार सोते रहता था और एक बार उठने के बाद फिर 6 माह के लिए सो जाया करता था। इस बार आधुनिक युग के रुप में एक ऐसे इंसान का मामला आया था जो सोने के मामले में कुंभकरण से भी आगे हैं लेकिन चौंकिये नही यह किसी वरदान के कारण नही है बल्कि एक बिमारी के कारण है।  राजस्थान से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नागौर जिले का एक शख्स पुरखाराम साल में 300 दिन सोता है महीनों के हिसाब से देखा जाए तो ये करीब 10 महीने होते हैं। उनका खाने से लेकर नहाना सब कुछ नींद में ही होता है।   दरअसल परबतसर गांव के रहने वाले 42 साल के पुरखाराम अजीब बीमारी से ग्रसित है। पुरखाराम को एक्सेस हायपरसोम्निया नाम की बीमारी है।  वे अपने ज्यादातर नित्य क्रिया के काम नींद में ही करते हैं। वे कई बार साल में 300 दिन तक सोते हैं। उनका खाने से लेकर नहाना, सब कुछ नींद में ही होता है। सु...

मध्य प्रदेश सरकार ला रही है अनोखी स्कीम ! आधी सैलरी के साथ पांच साल तक ले सकेंगे छुट्टी !

Image
मध्य प्रदेश सरकार खर्च बचाने के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इसके तहत यहां पर गैरजरूरी विभागों के कर्मचारी पांच साल तक के लिए छुट्टी ले सकते हैं। एक अधिकारी के दावे के मुताबिक इस दौरान उन्हें आधी सैलरी मिलती रहेगी। गौरतलब है कि फर्लो नाम से जानी जाने वाली यह योजना ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों में आजमाई जा चुकी है।  मध्य प्रदेश के वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में भी फर्लो स्क्रीम का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे कर्ज और आय में कमी से जूझ रहे प्रदेश को राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश फिलहाल 2.53 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है और वहीं कोविड के चलते रेवेन्यू में 30 फीसदी की कमी आई है।   खर्च कम करने की है कवायद प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि यह योजना सरकार द्वारा खर्च बचाने के लिए बनाई गई है ताकि आम लोगों का जीवनस्तर सुधारा जा सके। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। इसलिए हम लोग तमाम तरह के उपाय करके रेवेन्यु बढ़ाने की कवायद में लगे हैं। इसी कड़ी में हम खर्च में भी कटौती कर रह...

सेवा सहकारी संस्था में धोखाधड़ी कर गबन किए करीब 18 लाख रूपए ....

Image
पूर्व सचिव व पर्यवेक्षक के खिलाफ बैंक मैनेजर ने लिखवाई रिपोर्ट, पुलिस जुटी जांच में  देवास। एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के हित को लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं, साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जो खुद भी किसान पुत्र होकर किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित करते हैं। वही दुसरी ओर इन्हीं योजनाओं के चलते कई ऐसे लोग भी रहते हैं जो किसानों के हित की राशि में गबन कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां सेवा सहकारी संस्था के कुछ सदस्यों ने किसानों के लोन की लिमिट राशि में गबन किया है। ऐसा आरोप संस्था के प्रबंधक ने लगाते हुए संस्था सदस्यों के विरूद्ध नाहर दरवाजा थाने पर रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे विवेचना में लिया है।  नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बताया कि जिले के ग्राम राजोदा की सेवा सहकारी संस्था के सचिव मिर्जा अय्यूब बैग व बैंक मैनेजर सुरेशचन्द्र गुजराती ने रिपोर्ट लिखवाई की संस्था के पूर्व सचिव महेश जैन निवासी तिलक नगर देवास व पूर्व पर्यवेक्षक दिलीप नागर निवासी मक्सी रोड़ देवास ने 22 जून 2018 से लेकर 9 कृषकों के...

ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा आज से पूर्ण रूप से काम बंद ! प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल !

Image
 मध्य प्रदेश में 23000 ग्राम पंचायत के अधिकारियों  द्वारा आज से पूर्ण रूप से अपना काम बंद ! शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी जिस तरह से मध्य प्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायत के वर्कर के द्वारा हड़ताल की जा रही है उसी तरह आज कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 300 के करीब सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं के द्वारा हड़ताल पर बैठकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही हड़ताल को देखते हुए जिस तरह ग्रामीण क्षेत्र की गांवो की पंचायत के कामकाज भी काफी हद तक प्रभावित होते नजर आ रहे हैं !  वहीं शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी माने जाने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान साथ हीं सचिवों ने अपने वेतन वृद्धि अनुकंपा नियुक्ति साथ ही रोजगार सहायकों ने अपनी नियमनीति  के कारणों की मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं के द्वारा ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा, वही  कालापीपल जनपद में भी अपने जायज मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की !

मोपेड पर सवार होकर घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Image
 मोपेड पर सवार होकर घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत देवास। एक बुजुर्ग व्यक्ति बालगढ़ चूना खदान मार्ग से टीवीएस मोपेड पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया लूना पर चढ़ गया जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।  औद्योगिक थाने के सहायक उपनिरिक्षक केके परमार ने बताया कि बालगढ़ चूना खदान मार्ग पर रामचन्द्र पिता भेरूलाल उम्र 60 वर्ष निवासी पालनगर अपनी टीवीएस मोपेड क्रमांक एमपी 09 एमएक्स 2985 पर सवार होकर गुरूवार शाम को बालगढ़ से सामान लेकर अपने घर चूना खदान मार्ग से जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे टाटा कंपनी के ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूना पर सवार बुजुर्ग के ...

पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल !

Image
पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल !  टोंकखुर्द// संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज दिनांक 22 /7/2021 से 313 जनपदों में अनिश्चितकालीन हड़ताल कलम बंद हड़ताल प्रारंभ हो गई है, इस तारतम्य में जनपद टोंक खुर्द में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज संयुक्त मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जगदिश सिंह राजपूत के नेतृत्व में जनपद के बाहर टेंट लगाकर प्रारंभ किया गया, जिसमें सभी जनपद के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सभी बड़ी संख्या में मौजूद रहे ! उनका कहना है कि माननीय मंत्री जी द्वारा सार्थक हमारी मांगों का सार्थक निराकरण नहीं होने से सभी कर्मचारी /अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, संयुक्त मोर्चा का कहना है कि जब तक हमारी उचित एवं अनार्थिक मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, इस बार करो या मरो की स्थिति में आंदोलन कर रहे हैं जिसमें चरत शिवहरे ,माया राम गुर्जर ,दयाराम सांवलिया ,हरेंद्र सिंह ,शिवनारायण सोनी ,विजय यादव, दिनेश पाटीदार ,गजेंद्र सिंह टकवाना, पंकज श्रीवास्तव बद्रीलाल सोलंकी, रोहित सिंह बेस, यशपाल सिंह कोठारी...

नगर हाटपिपलिया में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद-उल-अज़हा का त्योहार...

Image
लोगों ने अपने अपने घरों और मस्जिदों में पड़ी ईद की नमाज ... ईदगाह पर शासन द्वारा निर्धारित लोगों ने अदा की ईद की नमाज ... नमाज के बाद तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने दी मुस्लिम लोगो को ईद की बधाई  !  हाटपीपल्या- नगर हाटपिपलिया में मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-अज़हा का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की बधाई दी। नगर की एक मात्र ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित लोग शेरवानी चौक पर इकट्ठा होकर ईदगाह के लिए रवाना हुए |  ईदगाह के लिए रवाना होने से पहले पूर्व पार्षद हारून मंसूरी ने सभी नमाजियों का फूल माला से स्वागत कर ईद की बधाई दी। ईदगाह पर ईद की नमाज हाफिज हकीम मंसूरी ने पढ़ाई। नमाज के बाद पूरे देश में अमन, शांति व करोना महामारी के खत्म होने की दुआ भी मांगी गई। ईदगाह पर हाटपिपलिया तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा व थाना प्रभारी आर.एस. दांगी ने उपस्थित मुस्लिम लोगों को ईद की बधाई दी...

गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे डम्पर को खनिज विभाग ने किया जब्त

Image
गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे डम्पर को खनिज विभाग ने किया जब्त पीपलरांवा। देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा में खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते गिट्टी से भरे एक डम्पर को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक डम्पर क्रमांक एमपी 43 एच 0972 पोलाय रोड से पीपलरावाँ की ओर आ रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के सामने खनिज उपनिरीक्षक गणेश विश्वकर्मा ने डम्पर को रुकवाया व गिट्टी की रायल्टी, दस्तावेज मांगे थे। लेकिन डम्पर चालक के पास सभी दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद अधिकारी ने डम्पर को अपने कब्जे में लेकर अवैध परिवहन का प्रकरण बनाते हुए। डम्पर को पीपलरावाँ पुलिस को सुपुर्द किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज...नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ...

Image
 ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज.. नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ... शाजापुर - मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला बकरीद के त्योहार की रौनक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आज सुबह से ही देखने को मिल रही है, मंडी तथा सिटी क्षेत्र में बकरीद की नमाज इमामो द्वारा अता करवाई गई, मंडी की जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल करीम द्वारा नमाज अदा करवाई, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज अता की, हसन रजा कुरैशी ने बताया कि वैसे तो प्रतिवर्ष ईद के पर्व पर ईदगाह पर नमाज अता की जाती है लेकिन कोरोना माहमारी के चलते मस्जिद में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी, इस दौरान इमाम मौलाना अब्दुल करीम ने दिल से बुराइयां खत्म करने की सीख भी दी,  साथ ही कोरोना बिमारी के खात्मे के लिए  दुआ की गई, ठीक इसी तरह सिटी स्थित ईदगाह पर भी मुफ्ती द्वारा द्वारा सुबह 8 बजे नमाज अता कराई गई, यहां भी सीमित संख्या में  मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे, इस दौरान ईदगाह के बाहर पुलिस ...

नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित,सभी भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार

Image
हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने दिए कोरोना प्रोटोकाल के तहत दिशा निर्देश सभी भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार ग्राम पंचायत को दिए साफ सफाई के निर्देश  ग्रामीण जन मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन नेवरी। आगामी त्योहार ईद को लेकर आज मंगलवार शाम 5 बजे नेवरी पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी एस एस मीणा, एएसआई रामचरण पोरवाल, कमल गिरी गोस्वामी व गांव के ग्रामीण जनों के बीच बैठक आयोजित कि गई। बैठक में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने कहा कि ईद का त्यौहार आप सभी भाईचारे के साथ मनाएं। भाईचारे का संदेश देकर त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।  कोरोना प्रोटोकाल के तहत 6 लोग ही  मस्जिद में नमाज अदा करें। बाकी के लोग अपने घरों पर नमाज अदा करे। कोरोना महामारी को देखते हुए हर व्यक्ति अपने मुह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। दो गज की दूरी का पालन भी करे। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में शांति से त्यौहार मनाने की बात कही। साथ ही ग्राम पंचायत को साफ- सफाई, पानी व ड...

"Looteri Dulhan" के सात फेरों की लूट .... शादी की अगली ही सुबह पैसा लेकर हुई रफ्फु चक्कर ...

Image
हाटपिपलिया में शातिर ठग दुल्हन गिरफ्तार ... दुल्हन, दो साथियों सहित गिरफ्तार हुई ... दुल्हन ने एक लाख दस हजार की राशि लेकर रचाई थी नकली शादी... वो गहरे लाल जोडे़ में घर में रंग बिखरने आई थी।  वो सात फेरों की रस्म निभाकर आई थी  वो घर में चांद लगाने आई थी लेकिन सेंध लगाकर चली गई .....  वो प्यारी नही लुटेरी दुल्हन थी ....  लुटेरी दुल्हन के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  देवास।  मामला देवास जिले के हाटपिपलिया थाने का है। जहां पुलिस को एक शातिर महिला ठग और उसके गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।  ग्राम पोनासा के व्यक्ति द्वारा द्वारा 1,10,000 देकर पहले कोर्ट में और बाद में सामाजिक रीति-रिवाजों से की गई शादी की नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़कर शादी के अगले ही दिन फरार हो गई ....  लाल सुर्ख जोडे़ में परिवार की खुशियों पर लुटेरी दुल्हन ने पौंछा लगा दिया। शादी की अगली सुबह जब दुल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को तलाश किया तो वह घर से गायब हो चुकी थी। लेकिन यह क्या पता था कि दुल्हन तो घर का नगद साफ करने आई है।  फिर क्या था फरियादी न...

बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच

Image
 बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच  देवास। गत दिनों बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसको लेकर थाना प्रभारी, उपनिरिक्षक, व डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रभाव से निलंबित किया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बीएनपी थाना प्रभारी भोलेनाथ सिंह को लाइन अटेच के आदेश दिए है। जारी आदेश के अनुसार थाना प्रभारी ने गुमशुदगी के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन नहीं किया था, जबकि उनका दायित्व था की इसका पालन किया जाए। गुमशुदगी जैसे संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच किया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सिया से लापता हुई महिला व तीन बच्चों की गुमशुदगी में लापरवाही बरतने पर इन्हें लाइन अटेच किया गया है। इसी तरह लापरवाही उपनिरिक्षक अरूण पिपल्दे द्वारा भी की गई जिस पर उन्हें प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच के आदेश दिए गए हैं।  वहीं एक अन्य मामले में डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक सत्येन्द्र दिक्षित के द्व...

सोनकच्छ में स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बद से बद्तर, मोबाइल की टार्च में की गई महिला की प्रसूति ... शर्म करो प्रशासन !

Image
 भारत सागर न्यूज़ , सोनकच्छ।   एक ओर जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय का कायाकल्प प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत बद से बद्तर होती जा रही है। मामला देवास जिले की सोनकच्छ तहसील का है। सोनकच्छ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बहुत खराब है। यहां पर आसपास के क्षेत्र से प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। प्रशासन को शर्मनाक अनुभव हो कुछ ऐसा एक मामला सामने आया है जहां विद्युत प्रदाय बंद होने के बाद मोबाइल की टार्च की रोशनी में महिला की प्रसूति करना पड़ रही है। जबकि स्वास्थ्य केन्द्र पर जनरेटर भी है लेकिन अस्पताल की तरह वह भी खराब पड़ा है। इस मामले को लेकर प्रसूता के पति ने इस बात की शिकायत एसडीएम को की है।           परिजनो ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर विद्युत प्रदाय बंद होने के बाद अंधेरा हो गया और जनरेटर भी बंद पड़ा था। शिकायतकर्ता जोगेन्द्र निवासी ग्राम कुमारिया बनवीर ने बताया कि 18 जुलाई की रात्रि 10 बजे मैं अपने परिजनों के साथ अपने भाई की पत्नि को सामुदायिक स्वास्थ केन्...

नगर निगम के इंजिनियर को किसने कहा भ्रष्ट ? मामला घटिया रोड निर्माण का ?

Image
नगर निगम के इंजिनियर को किसने कहा भ्रष्ट ? मामला घटिया रोड निर्माण का ?    भारत सागर न्यूज, देवास। देवास में दो ब्रिजों के निर्माण पर कई लोगों की आपत्तियों ने पहले ही माहौल बना रखा है वहीं दूसरी ओर देवास के वार्ड में होने वाले निर्माण कार्यों पर भी अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है।  दरअसल मामला देवास नगर निगम के एक वार्ड की कॉलोनी अमृत नगर का हैं। यहां पर किये जा रहे सीमेंट कांक्रीट के मार्ग निर्माण को लेकर तब हल्ला मच गया जब कांग्रेस के नेता पवन चौधरी ने रोड निर्माण को लेकर मौके पर आपत्ति जताई। पवन चौधरी ने निगम इंजिनियर पर गंभीर आरोप भी लगाये। देखिए क्या कहा पवन चौधरी ने ।  चौधरी के आरोपों को यदि सही माना जाए तो क्या सच में नगर निगम के इंजिनियर भ्रष्ट हो चुके हैं क्योंकि उक्त स्थान पर न तो कोई निगम का व्यक्ति मौके पर मौजूउ रहा और न ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य सही करवाने वाला जिम्मेदार। देखने में तो ऐसा लग रहा था मानो ठेकेदार अपने अप्रशिक्षित मजदूरों से रोड निर्माण करवा रहा हो। यहा न तो कोई लेवल का औजार देखा जा रहा था और न ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किये जाने व...

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’मामू का जाना तय’ ! ट्वीट कर बताए एमपी में सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम ...

Image
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’मामू का जाना तय’ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताए एमपी में सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस नेता ने रविवार से छेड़ी है एमपी में सीएम बदलने की चर्चा दिग्विजय सिंह ने दोनों चौंकाने वाले नाम लाए हैं सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों एमपी में सीएम बदलने की चर्चा छेड़ दी है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि एमपी में सीएम बदले जा सकते हैं। लोगों से संभावित नामों के बारे में पूछा था। साथ ही कहा था कि अगर आप लोगों नहीं बताएंगे तो मैं कल (सोमवार को) बता दूंगा। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आज दो नामों का जिक्र किया है, दोनों चौंकाने वाले हैं। दिग्विजय सिंह सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एमपी बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं। मोदी जी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और संघ के उम्मीदवार बीडी शर्मा। बाकी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है। उसके बात उन्होंने लिखा है कि मामू का जाना तय। दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम बद...

Video News : ग्रामीण विकास विभाग के 17 संगठनों ने ठोकी ताल, 22 से करेंगे कलम कार्यालय कामबंद हड़ताल, दी चेतावनी

Image
देवास। मप्र के 52 जिलों और 313 ब्लॉक जनपदों में पदस्थ ग्रामीण विकास विभाग के अमले ने आंदोलन की राह पकडक़र अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन का आगाज करने का अल्टीमेटम दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मप्र पंचायत सचिव संगठन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा कर्मी, प्रधानमंत्री आवास कर्मी, संविदा कर्मी, जनपद जिला पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अपनी लंबित मांगों के निराकरण को लेकर दिनांक 22 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन करने की सूचना जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश दीक्षित को आंदोलन की रूपरेखा का ज्ञापन व सूचना देकर आंदोलन का आगाज किया है। इस अवसर पर मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी न्यायौचित मांगों को लेकर सरकार एवं उसका अमला गंभीर नही है और हम लगातार गुहार लगा रहे है और सरकार अनदेखी का शिकार ग्रामीण विकास विभाग के इस अमले को बना रही है। सरकार की इस नीति से परेशान होकर संयुक्त मोर्चा के बैनर पर आंदोलन का आगाज किया है। यह आंदोलन अगस्त क्रांति की तरह ...

डॉक्टरों का कोरोना योद्धाओं के रूप में किया गया सम्मान,जरूरतमंद महिलाओं को भेंट स्वरूप दी गई सिलाई मशीन......

Image
 संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा किया गया नगर के डॉक्टरों का कोरोना योद्धाओं के रूप में  सम्मान ..... 5 जरूरतमंद महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन भेंट स्वरूप...... पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन भौरासा-   कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा निराश्रित महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा रही है जिससे वे अपने परिवार के पालन पोषण कर सके ! इसी तारतम्य में नगर भोरासा में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में नगर के बीचो-बीच औदुंबर धर्मशाला में एक गरिमामई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर की 5 जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई,इसी के तहत 21 मशीने अभी तक दी जा चुकी है वही कोरोना काल में नगर में अपनी विशिष्ट सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का सम्मान भी किया गया ! वहीं देश की सीमा पर भारत की रक्षा करने वाले भोरासा नगर के फौजियों के पिता एवं कुलाला के शहीद संदीप यादव के पिता का सम्मान भी किया गया एवं भोरासा नगर के वरिष्ठ समा...

भगवान देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, निकला भव्य जुलूस

Image
देवास। टोंकखुर्द के ग्राम रायपुर में देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में विधि विधान से मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य शीतल दास पलसावत, विजयसिंह पंडा, जगदीशसिंह पंडा, रायपुर के पंडाजी अंबाराम ने कहा कि देवी-देवता हमारी आस्था का प्रतीक और प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संस्कार और शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा से जागरूकता आती है। कार्यक्रम में सुबह यज्ञ प्रारंभ हुआ। इसके बाद में देवरानारायण भगवान, भूणाजी और साढू माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे गांव के आसपास भव्य जुलूस निकाला साथ ही भगवान देवनारायण की आरती भी की गई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन भी रखा गया जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के धर्मप्रेमी लोगों ने भी हिस्सा लिया।