Posts

भारत सागर न्यूज - फॉलोअप : दूसरी ब्लड रिपोर्ट थी सही ! मामला जिला चिकित्सालय में दो ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट देने का..

Image
राहुल परमार, देवास। सोमवार को जिला अस्पताल में एक महिला मरीज को उसका बेटा हीमोग्लोबिन कमी के चलते ब्लड चढ़वाने पहुंचा था अस्पताल में जांच कराने पर कर्मचारी मरीज के ब्लड ग्रुप ही अलग बता दिये । यही नही इसके लिए मरीज के परिजन को ब्लड की रिपोर्ट की दोनों कॉपी भी दी गई थी। इसके बाद जांच करवाने और रिपोर्ट देने के दौरान जिला अस्पताल कर्मचारी द्वारा आशीष को चांटा मारने के लिए बोला गया था । उक्त वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में गंभीरता आने के बाद एक अन्य डॉक्टर द्वारा मरीज की जांच की गई तो बाद वाली रिपोर्ट जिसमें ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटीव आया था, वह सही पाई गई। आखिर सही जांच आने पर आशीष ने अपनी माताजी का ईलाज करवाना प्रारंभ किया। भला हो कि आशीष ने जागरुकता दिखाई और सही रिपोर्ट के लिए खड़ा रहा वरना गलत ब्लड रिपोर्ट पर गलत ईलाज यदि हो जाता और उससे मरीज पर गंभीर प्रभाव पड़ता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ?  🎥वीडियो : यह नही है लापरवाही, यह है कर्मचारी की कलाकारी ? जिला अस्पताल में एक ही मरीज के ब्लड की रिपोर्ट ? मामले में मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी शर्मा ने सिविल ...

योजना के नाम पर कौन लगा रहा है चूना, निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों को लाभ पंहुचाने का आरोप !

Image
योजना के नाम पर कौन लगा रहा है चूना, निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों को लाभ पंहुचाने का आरोप !  देवास। शासन की योजनाओं का लाभ आम जनों को प्राप्त न होकर शासन की राशि को बर्बाद कर संबंधित ठेकेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का कृत्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। उक्त आरोप पूर्व पार्षद दिलीप बांगर ने लगाते हुए कहा कि जल प्रदाय पाइप लाइन डालने को लेकर अमृत योजना के तहत लाखों रुपए की स्वीकृति शासन ने नगर निगम को प्रदान की, परंतु योजना में सम्मिलित क्षेत्रों की उपेक्षा कर लाईन डालने का कार्य उन क्षेत्रों में किया जो योजना में सम्मिलित ही नहीं है। अमृत योजना में लाइन डालने की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत भी बार-बार ठेकेदार को अवसर दिया जा रहा है। जबकि समय पर कार्य नहीं होने की दशा में ठेकेदार से दण्ड राशि वसूलना थी, जिन क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत पानी की लाईन डाली गई है वहां के सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य भी नही होने से कीचड़ व्याप्त है जिससे आमजन परेशान है ।  जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण ! नौसराबाद तक 110 एमएम की एसडीपी...

जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण

Image
जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण  देवास। जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार से अंदर लाखों रुपए की बनी सीमेंट कांक्रीट की सडक़ को दो माह भी नहीं हुए और सडक़ उखडऩे लगी थी। सडक़ पर गड्डे ना दिखे जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ सीमेंट की सडक़ पर डामरीकरण कर दिया। वहीं लीपापोती की तो हद हो गई, नाला निर्माण करने में डस्ट का उपयोग किया जा रहा है, जबकि रेत का उपयोग कर निर्माण किया जाना था, किंतु पैसा बचाने की नियत से लीपापोती में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीएचडी कर रखी है जिससे निर्माण कार्य कुछ दिनों तक टीक पाए वह भी कहना उचित नहीं है।  महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार से सीएमएचओ कार्यालय के पहले इमरजेंसी वार्ड के गेट तक अस्पताल के मुख्य मार्ग को सीमेंट कांक्रीट कर नई सडक़ का निर्माण रेडक्रॉस द्वारा कराया गया था। बताया गया है की इसकी निर्माण एजेंसी देवास विकास प्राधिकरण थी। लगभग 25 लाख रुपए की लागत से इस सिमेंटीकृत रोड का निर्माण कोरोना काल के समय किया गया था। सडक़ बने दो माह भी पूरे नहीं हुए और सडक़ निर्माण की पोल...

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्यों पहुंचे खेड़ापति सरकार की शरण में ?

Image
देवास। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खेड़ापति मंदिर में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ कर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट में हुए घोटाले के विरोध में शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम ना उठाए जाने पर महाबली हनुमान जी महाराज के समक्ष लगाई अर्जी। जानकारी विनोद राठौर ने बताई। हनुमान जी के समक्ष अर्जी का वाचन चंद्रपाल सोलंकी ने किया जिसमें "अर्जी सुनो हमारी",                       "हे महाबली राम भक्त हनुमानजी" मर्यादा पुरुषोत्तम राम श्री अयोध्या मंदिर के नव निर्माण मैं देश विदेश के लोगों द्वारा आस्था विश्वास को श्रद्धा के साथ करोड़ों रुपए ट्रस्ट को दान दिया जा रहा है।अयोध्या के श्री राम मंदिर के निर्माण में ट्रस्ट द्वारा लाखों करोड़ों रुपए के घोटाले से देश-विदेश से दान देने वाले ,वह प्रभु श्रीराम में असीम आस्था रखने वाले, नागरिक अत्यंत दुखी है श्री राम मंदिर निर्माण घोटाले से देश का हर नागरिक व्यथित है इस घोटाले से उनकी आस्था श्रद्धा और विश्वास को गहरा आघात पहुंचा है। देश का हर रा...

सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बैंक नोट प्रेस देवास में मनाया

Image
  संस्था शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्रम कल्याण निधि समिति बैंक नोट प्रेस देवास के संयुक्त तत्वाधान में सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पर्व के तौर पर मनाया गया संस्था संचालक विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार अरोरा जी (ए.जी.एम) बैंक नोट प्रेस देवास कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र शर्मा जी सीनियर कमांडेंट (सीआईएसएफ )कार्यक्रम के विशेष अतिथि वी जी  महारिया जी (डी.जी.एम) बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा की गई कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्रम कल्याण निधि समिति के महासचिव कमल चौहान द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया इसके पश्चात शांति स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया की बालिकाओं द्वारा योग का प्रशिक्षण सीआईएसएफ के जवानों वह अधिकारियों को दिया गया यह कार्यक्रम दो अलग-अलग कड़ी में किया गया प्रथम कड़ी में सुबह 7:00 से 8:00 तक सीआईएसफ ग्राउंड पर सीनियर लोगों का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कोविड-19 के  प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया गया  वहीं दूसरी कड़ी ...

जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने दी कई पंचायतों को निर्माण कार्य की राशि !

Image
जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा कई ग्राम पंचायतो को पुनः विकास कार्यों की सौगात दी गई है। जिसमे ग्राम पंचायत टोंककलां को भी नाली निर्माण हेतु 16 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं । वहीं पूर्व में भी कई विकास कार्यों के लिए श्री राजपूत राशि दे चुके हैं एवं कई अन्य विकास कार्यों में भी उनकी अहम् भूमिका रही है। विकास कार्यों की सौगात पर ग्राम पंचायत टोंककला एवं टोंककला ग्राम वासियो ने जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को बहुत धन्यवाद दिया ।

VIDEO - ये भी खूब रही.... ! वैक्सीनेशन कराने के बाद सालों पुराना दर्द गायब !

Image
सीहोर। वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवा रहे है, लेकिन  मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद 20 सालों का पैरों का दर्द खत्म हो गया। ब्रिजिशनगर निवासी हाकीम अली का कहना है, कि मेरे पिता याकूब अली के पैरों में 20 साल से दर्द था। वह चल भी नहीं पाते थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के 4-5 दिन के बाद उनके पैरों का 20 सालों का दर्द बिल्कुल ही बंद हो गया।

अब तक नहीं मिली किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसल की राहत राशि !

Image
शुजालपुर प्रशासन अब किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने को आतुर : यूथ कांग्रेस  एसडीएम का विरोध कर दिया गुलाब का फूल  शुजालपुर। किसानों को फसल के नुकसान होने पर राहत राशि मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल की राहत राशि में अनियमितताएं होने पर किसानों ने शुजालपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन दिया था। गत वर्ष सोयाबीन कि फसल पूरे मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि एवं टिड्डी जैसे कीड़ों की वजह से पूरी तरह नष्ट कर हो गई थी और उसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत राशि का 1600 करोड़ का पैकेज जारी किया था। इसी राशि का कुछ भाग शुजालपुर के किसानों के पास भी पहुंचना था। लेकिन वास्तविक में 30-40 प्रतिशत किसानों को इसका एक रुपया भी अब तक नहीं मिल पाया और इसी संज्ञान में आज किसानों का एक दल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। किंतु एसडीएम ने किसानों से दुव्र्यवहार किया और कहा कि जिनको मिलना था उनको मिल गया और अब जब आएगा तब आ जाएगा। इसी दुव्र्यवहार के खिलाफ किसान एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी जी ...

सुबह से लेकर देर शाम तक 8 हजार लोगों ने लगवाए टीके !

Image
टीका लगवाने के लिए लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह  

बुजुर्ग दम्पत्ति ने देहदान का लिया संकल्प, अमलतास हॉस्पिटल में करेंगे देहदान !

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया गया कि मोतीबंगला निवासी रघुनाथ सोलपुरकर उम्र 97 वर्ष व उनकी पत्नी रंजना सोलपुरकर उम्र 93 वर्ष ने अपने मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प लिया। इस नेक काम को कर बुजुर्ग दम्पत्ति ने समाज के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है। अमलतास हॉस्पिटल में अपनी मृत्यु के पश्चात शरीर का दान करने का संकल्प कर न सिर्फ समाज में प्रेरणा देने का काम बल्कि एक मिसाल पेश की है। चिकित्सा जगत के लिए मृत देह अमूल्य है सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं बल्कि आगे के शोध ओर जटिल ऑपरेशन के लिए भी यह देह रोशनी का काम कर कई जिंदगी बचाती है। अमलतास हॉस्पिटल की कॉउंसलर दीपा सिंह व मेघा सोनी के द्वारा इनके घर जाकर देहदान सहमति पत्र भरवाया गया तथा इनकी बहु से जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों अपनी इच्छा से देह दान करना चाहते है। कोरोना काल के इस दौर ने अपने व परायो की पहचान करा दी इसी को दृष्टिगत रखते हुए एक बुजुर्ग दम्पत्ति जिन्होंने अपने 9 दशक पूर्ण कर देहदान का संकल्प लिया है। 

जरुरतमन्दां को राशन वितरण कर रही संस्था जनसाहस

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया कोरोना महामारी में लोकडाउन के कारण कई लोगो के काम काज पर प्रभाव पड़ा है व आर्थिक स्थिति ठीक नही चल रही है वही ऐसे में जनसाहस संस्था लगातार हाटपिपल्या तहसील व बागली तहसील के गांवों में राशन वितरण का अभियान चला रही है। गरीब मजदूर परिवार को 15 दिन की खाद्द सामग्री घर-घर जाकर वितरण कर रही है जिसमे आटा, दाल, तेल, चावल, शक्कर आदि सामग्री सम्मिलित है। सोमवार को जनसाहस संस्था के दुवारा गुरिया, नेवरी, इकलेरा, बागली, उदयनगर में 15  गरीब परिवार को राशन प्रदान किया गया । संस्था के जिला समन्वयक दिनेश राठौर ने बताया गया कि हम लोग जरुरतमंद परिवारों को राशन का सपोर्ट कर रहे है। आगे भी हम लोग जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण करते रहेंगे । राशन वितरण में अखिल अहमद, जीवन मथानिया, जितेन्द्र चौहान भी विशेष योगदान दे रहे हैं। 

यह नही है लापरवाही यह है कर्मचारी की कलाकारी ? जिला अस्पताल में एक ही मरीज के ब्लड की रिपोर्ट ?

Image
देवास जिला अस्पताल बड़ी लापरवाही, एक मरीज को दे दी दो ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट ?  लापरवाही के बाद महिला लैब टेक्नीशियन की बत्तमीजी ? ब्लड ग्रुप की जांच लेने पहुंचे मरीज के अटेंडर से लैब टेक्नीशियन बोली चांटा मार दूंगी तुम्हें ?  जिला अस्पताल में हीमोग्लोबिन कम होने पर महिला मरीज को लेकर आया था उसका बेटा  सीएमएचओ बोले बड़ी लापरवाही है, जांच का विषय, लापरवाही मिलने पर की जाएगी कार्यवाही ? राहुल परमार, देवास  देवास का जिला अस्पताल लापरवाहियों में अब प्रसिध्द हो चुका है। जहां यदि कर्मचारियों से काम सही करने का बोल दो तो कर्मचारी चांटा मारने तक की तैयारी कर लेते हैं और जब काम में लापरवाही का भंडाफोड़ हो जाये तो कर्मचारी काम से ही गायब हो जाते हैं।  ताजा मामला देवास जिले के जिला अस्पताल का हैं जहां सोमवार को जिला अस्पताल में एक महिला मरीज को उसका बेटा हीमोग्लोबिन कमी के चलते ब्लड चढ़वाने पहुंचा था अस्पताल में जांच कराने पर कर्मचारी मरीज के ब्लड ग्रुप ही अलग बता दिये । यही नही इसके लिए मरीज के परिजन को ब्लड की रिपोर्ट की दोनों कॉपी भी दी गई।       आप ...

सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल द्वारा धूनी संस्थान में योग शिविर प्रारंभ !

Image
देवास। सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 1 सप्ताह का योग शिविर प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यहां शिविर 26 जून तक चलेगा। सर्वप्रथम श्री शीलनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात शिविर प्रारंभ हुआ। योगाचार्य डॉक्टर वीके तिवारी, संत श्री इंदर सिंह नागर के मुख्य आथित्य में योगाचार्य रमेश चंद्र सोनी ने योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत भक्त मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, अजीत भल्ला, प्रवीण जोशी, आनंद गुप्ता, जय विपट, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह, श्रीमती लता ने किया। अंत में अतिथियों ने योग और अध्यात्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि योग की आवश्यकता निरोगी शरीर के लिए जरूरी है। जीवन में योग एवं अध्यात्म दोनों ही आवश्यक है  अंत में आभार सुरेंद्र वर्मा ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए योग शिक्षात्री भाई-बहन उपस्थित थे।

पीपलरावां के शासकीय अस्पताल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान......

Image
नायब तहसीलदार ने माल्यार्पण कर  अभियान की शुरुआत की साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में सोमवार से 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।पीपलरावां में नायब तहसीलदार रूचि गोयल,प्रभारी सीएमओ जितेंद्र राणा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रभुशंकर राठौर एवं डाक्टर प्रदीप व्यास ने  भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महाअभियान की शुरुआत की गई।साथ ही टीका लगवाने आए लोगों को शपथ भी दिलाई।अस्पताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई।नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राणा तथा लेखापाल राजेंद्र यादव द्वारा भी टीके लगवाए गए।पहले दिन पीपलरावां में केवल 150 टीके भेजे गए।जिसके कारण आधे लोगों को बिना टिका लगवाए ही वापस जाना पड़ा। इसी प्रकार ग्राम खुंटखेड़ा में भी सरपंच जितेंद्र राणा तथा घट्टियाकला में सरपंच महेश धाकड़ की उपस्थित में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को किया जा रहा जागरुक !

Image
सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नालछा तथा उमरबन ब्लाक  के कई गांवों में ट्रेनर और मॉबलाइजरो के द्वारा गांवों के एलजी के महिला और पुरुषों को  वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और नारो और वाल राइटिंग के द्वारा, वैक्सीन के फायदो के बारे बताया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छता रखने और कोरोना से बचाओ के तरीको के बारे में भी बताया जा रहा है। धीरे धीरे वैक्सीन लगाने वाले की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जन्हा लोग वैक्सीन के डर से छुप जाया करते थे और तरह तरह की भ्रांतियां बनाकर बैठे थे । अब वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगा रहे है। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचूरे के द्वारा जानकारी दी गई।

टोल पर यह कैसा रोल ! टोलनाके पर हुई मारपीट, घटना का विडियो हुआ वायरल !

Image
देवास। भोपाल रोड़ पर भौंरासा के समीप बने टोल नाके पर आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। पूर्व में भी कई बार यहां वाद-विवाद हो चुके हैं। इसी के चलते कल रात को भी एक कार चालक ने बेरिकेट्स गिराकर लाइन अटेंडर से गालियां देते हुए मारपीट की थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार चालक अटेंडर को मारते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त घटना को लेकर अटेंडर ने भौंरासा थाने पर कार चालक के विरूद्ध रिपोर्ट कराई है।  कल देर रात करीब 8.30 के दरमियान भौंरासा टोल नाके पर देवास की ओर से लाल रंग की कार आई और बेरिकेट्स को गिरा दिया था। जानकारी अनुसार टोलनाके पर मौजूद अटेंडर केसरसिंह पिता दूल्हे सिंह ने इसको देखा और वहां गया तो कार चालक से पूछा कि कार कहां की है ? फिर कार में से विजय बना कार से बाहर आया और केसरसिंह को कहा कि तुझे बताता हूं और कार से निकलकर गाली-गलोच कर अपशब्द कहे और मारपीट करने लगा। वहीं कार चालक विजय ने अटेंडर को कहा कि उसकी कार की पहचान कर ले नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी विडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले की रिपोर्ट केसर सिंह ने पुलिस थाने पर दर्...

देवास में संघ व भाजपा की नूरा कुश्ती में कार्यकर्ताओं का हौसला व विश्वास पस्त !

Image
देवास/पंडित अजय शर्मा ( 94250 51690)-/- जहां पूरे देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के भीषण प्रकोप से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, केंद्र व राज्य सरकारें जनता को हौसला देने व बचाने में लगी है ,वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों व परिजनों से संघर्षरत है ,कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन में लोग घरों में कैद है ,काम धंधे बंद पड़े हैं मजबूर मजदूर व  मध्यमवर्गीय परिवारों में इलाज व खाने की जद्दोजहद है , ऐसे हालात मैं भी देवास के स्थानीय शासन और प्रशासन द्वारा आपदा में भी अवसर के रूप में देवास के विकास के नाम पर विकास को कुरूप बनाने की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा है ! जहां स्वास्थ्य रक्षक दवाइयों की भरपूर पूर्ति करने और ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अत्यधिक आवश्यकता को प्राथमिकता ना देते हुए, स्वार्थ हित को सर्वोपरि रख अनचाहे, तय स्थान से विपरीत, तानाशाही, अवैधानिक दो ब्रिज का काम युद्ध स्तर पर रात दिन एक कर बनवाना भी शासन और प्रशासन की जनता के प्रति गलत मंशा और  गंदी नियत को दर्शाती है ! दोनों ही ब्रिज का विरोध विपक्ष सहित स्थानीय व्यापारियों व्यवसायियों एवं स्थानीय निवासियों न...

ये ब्रिज है या बीरबल की खिचड़ी ! देवास के मेंडकी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर 2018 से बन रहा ब्रिज !

Image
711.50 मीटर, ब्रिज की लंबाई 2244.60 लाख, अनुमानित लागत 1615 लाख, ठेके की लागत 23.04.2018 निर्माण शुरू होने की तारीख कार्य पूर्ण कब होगा, पता नहीं  दीपक विश्वकर्मा, देवास। देवास शहर की एक बड़ी आबादी रेलवे लाइन के पार, मतलब राजाराम नगर, मुखर्जी नगर, अलकापुरी, विजयनगर, चाणक्यपुरी सहित अन्य कालोनियों में रहती है। इन कालोनियों के अलावा दर्जनभर ऐसे गांव, जहां के रहवासी प्रतिदिन अपनी दैनिक जरूरतों के लिए देवास पर निर्भर रहते हैं। यह सभी मेंडकी रोड से देवास आते हैं। इनके आवागमन को आसान करने के लिए मेंडकी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनने की शुरुआत अप्रैल 2018 से हुई थी। इस काम को पूरा करने के लिए फरवरी 2020 तक का समय तय किया गया था। हालात ऐसे हैं कि 2020 निकला और अब 2021 भी आधा निकल गया, लेकिन इस रेल ओवर ब्रिज का काम है कि पूरा ही नहीं हो रहा। हद तो यह है कि फिलहाल यहां काम बंद पड़ा है। सिर्फ रेलवे के हिस्से में ही काम जारी है। बाकी पटरी के दोनों और का काम बंद है। आसपास के रहवासियों ने यहां तक जानकारी दी कि ठेकेदार फर्म के लेबर यहां से जा चुके हैं। साथ ही यहां निर्माण कार्य के लिए रख...

राहुल गांधी का जन्मदिन "सेवा दिवस" के रूप में मनाकर गरीब बस्ती में राशन वितरित किया !

Image
रायसिंह मालवीय / 7828750941 आष्टा विधानसभा के अंतर्गत युवक कॉंग्रेस द्वारा  पूर्व राष्ट्रीय कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । राहुल गांधी के दिवस के उपलक्ष में आष्टा विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह  ठाकुर  (कुरावर) के नेतृत्व में मनाया गया ,गरीब बस्ती में फल एवं राशन वितरण किया गया एवं साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया राष्ट्रीय नेतृत्व श्रीनिवास बीवी ,प्रदेश अध्यक्ष  युवक कांग्रेस डॉ विक्रांत भूरिया एआईसीसी सदस्य हरपाल सिंह ठाकुर पूर्व प्रदेश सचिव युवा कॉंग्रेस जितेंद्र सिंह सौभाखेड़ी के दिशा निर्देश अनुसार  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन  आष्टा विधानसभा के अंतर्गत मनाया गया । जिसमें  युवक कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं  द्वारा राशन और फल वितरण किया गया । उपस्थित  विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर , अरविंद सिंह सेमली, जयपाल सिंह जी अमरपुरा ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर मेहतवाडा ,कृपाल सिंह सरपंच, गोलू सिंह पटेल (हाजीपुर) महासचिव युवा कॉंग्रेस राहुल सिंह युवा नेता जितेंद्र सिंह भाना खेड़ी, अशो...

विश्व योग दिवस : 5,000 साल से भी पहले, योग चिकित्सा और कल्याण के प्राचीन भारतीय विज्ञान के रूप में अस्तित्व में आया !

Image
सुशोभित सिन्हा, 9337342804 योग न केवल अपने मौलिक उपचार दृष्टिकोण के कारण, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए इसके लाभों के कारण भी सबसे पुरानी समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में से एक है। संस्कृत से अनुवादित, भारत की शास्त्रीय भाषा, "योग" शब्द का अर्थ है "मिलन", या "जुड़ना या जोड़ना।" 27 सितंबर 2014 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में, भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विचार का प्रस्ताव रखा। खैर, इस वर्ष के योग दिवस का विषय 'कल्याण के लिए योग' है और जिस तरह से योग का अभ्यास प्रत्येक व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है।" लेकिन आज मैं भारतीय चिकित्सा के बीच हालिया संघर्ष पर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। एसोसिएशन (आईएमए) और योग गुरु, रामदेव बाबा प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक एलोपैथिक प्रथाओं पर। भारत में परंपरा बनाम आधुनिकता का संघर्ष अतीत की अभिव्यक्ति है जो प्रधानता, प्रभुत्व को पुनः प्राप्त करने के लिए वर्तमान के खिलाफ पीछे धकेलता है। पिछले कुछ हफ्तों में, इ...