Posts

जिला चिकित्सालय देवास अब कोविड-19 अस्पताल ! अब नही लगेगा कोई पार्किंग शुल्क ! भारत सागर की पहल ! प्रशासन की मुहर !

Image
  महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास अब कोविड-19 अस्पताल हुआ, वाहन पार्किंग शुल्क फ्री कोविड-19 अस्पताल (जिला चिकित्सालय) देवास मे वाहन पार्किंग अब निःशुल्क कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की विशेष रणनीति ओर दूरदर्शिता से जिला अस्पताल देवास में सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण, संसाधनों की बढ़ाई व्यवस्था देवास । जिला चिकित्सालय में पार्किंग को लेकर कई दिनों से सोशल मिडिया पर मांग उठाई जा रही थी कि यहां संचालित होने वाली पार्किंग को बंद की जावें। इससे गरीब वर्ग के लोग जो वैसे ही कोविड काल में परेशान हो रहे हैं, और अधिक परेशान न हो सकें। बता दें इस विषय को लेकर भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार पहल की जा रही थी और समाचार भी प्रकाशित किये गए थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिला चिकित्सालय की पार्किंग को आगामी आदेश तक निःशुल्क करने का आदेश दिया है। वहीं जिला अस्पताल में कई सुविधाओं में ईजाफा भी हुआ है। पहले मरीज बेड के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब कई बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा हो चुकी है। साथ ही एचडीयु वार्ड भी आईसीयू वार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों का ईलाज इस व...

अपडेट : भीषण दुर्घटना में 3 मौतों के बाद एक और मौत, मरने वाले व्यक्ति दूल्हे के भाई !

Image
उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार हुई  थी दुर्घटनाग्रस्त,  कल तीन की मौत के बाद आज चौथे व्यक्ति की मौत ! तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन को गंभीर अवस्था में किया था रैफर ! रास्ते में दूल्हे के दोस्त ने दम तोड़ा, दूल्हे के पिता व चाचा गंभीर ! देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर मार्ग पर टोंकखुद के समीप एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया था। जहां एक की रास्ते में मौत हो गई थी। दो गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास- शाजापुर मार्ग टोंकखूर्द के समीप कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर सडक़ के समीप खाई मे...

UP के बारातियों की कार का देवास-शाजापुर बार्डर पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। शनिवार देर शाम को देवास-शाजापुर की सीमा के पास एक कार जबरदस्त पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सवारियों में 1 बालक सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया।  प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रं युपी 92 जेड 8188 उत्तरप्रदेश के गांव एट, उरई जिला जालौन से आई थी और देवास में बायपास पर बारात लेकर आ रही थी। इसी दौरान देवास-शाजापुर सीमा के आसपास गाड़ी की गति अधिक होने से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी किसी खंभे से भी टकराई जिससे उसमें सवार लोग इधर-उधर जाकर गिर गए । भीषण दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों के नाम फिलहाल सामने नही आ सके हैं। फिलहाल दुर्घटना की पुलिस द्वारा जांच की जाना है। हालांकि यह मामला मक्सी थानांतर्गत बताया जा रहा है। लेकिन जिले की सीमा पर यह दुर्घटना हुई है इसलिए कुछ भी कहना स्पष्ट नही है।  मिली जानकारी अनुसार टोंककला चौकी की टीम रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार यूपी 92 जेड 8188 आई। कार खंभे से टकराकर पलटी खाई और...

साहब ! यहां टांग नही टूटी मरीज की.... यहां टूट गई है व्यवस्था की टांग ....? बिन विशेषज्ञ कैसे हो ईलाज ?

Image
राहुल परमार, देवास । देवास में कई अस्पतालों में कोविड के मरीजों का ईलाज जारी है। हमेशा अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहने वाले जिला चिकित्सालय में हाल अभी भी बेहाल हैं। चित्र में दिख रहे मरीज के एक पांव में आपको प्लास्टर दिख रहा है। पांव के गंभीर होने की स्थिति में यह प्लास्टर लगाया गया है। उक्त मरीज को उपरी मंजिल पर ले जाने और वापस नीचे ले जाने के लिए उनके साथ अटेंडर काफी परेशान होते रहे। चित्र 6 मई का है। पिछले कई समय से जिला अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से रोजाना मरीज परेशान हो रहे हैं। येन केन परिजनों और अटेंडरों के द्वारा अपने मरीजों को अपने अनुसार ही भर्ती करवाया जाता है। लिफ्ट खराब होने से गंभीर मरीजों जिन्हें जांच के लिए रोजाना नीचे आना होता है, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त पैर से घायल व्यक्ति के भाग्य को दोष दें या फिर लाचार व्यवस्था को, जो इन्हें व्हीलचेयर भी एक टूटे पहिये की मिली। काफी देर तक परिजन सही व्हीलचेयर को तलाशते रहे लेकिन काफी देर तक बिना किसी कर्मचारी के सहयोग के कारण उन्हें व्हीलचेयर नही मिल सकी। यदि लिफ्ट सही होती तो उक्त टूटे पहिये...

लगातार हो रही मौतें लेकिन हेल्थ बुलेटिन में नही हो रही दर्ज ! जानिये क्या हैं आज के हेल्थ बुलेटिन में......

Image
-  आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 90 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 907 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 -  आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 115 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 396 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 42 -जिले मे बनाये गये माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया की संख्या- 43 आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) व्यक्ति की मृत्यू जानकारीः- - कलेक्टर आफिस देवास ,पुरूष उम्र 34 वर्ष मृत्यू-जिला अस्पताल देवास पूरे देशभर में कोरोना के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है। कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से लगा हुआ है। देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़ों में वृध्दि हुई है। आज कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के 115 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज कुल 90 लोगों की कोरोनावायरस की...

मानवता के दुश्मन : सोशल मीडिया पर तलाशते थे जरूरतमंदों को, फिर 35 से 40 हजार में बेचते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन ?

Image
इंदौर । प्रदेशभर में बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। कालाबाजारी के तार अब गुजरात के मोरबी से जुड़ गए हैं। यहां की फैक्टरी से नकली इंजेक्शन की खेप एक गिरोह द्वारा इंदौर पहुंचाई जा रही थी। इसी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने देर रात विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूरे खेल का मास्टर माइंड रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फैक्टरी से नकली इंजेक्शन लेकर आता था। गिरोह यहां सोशल मीडिया से जरूरतमंदों को टारगेट करते थे और आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते और कम से कम 35 से 40 हजार में एक इंजेक्शन बेचा करते थे। जानकारी के अनुसार अकेले विजय नगर पुलिस ने ही अब तक 4 केस में 11 कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 इंजेक्शन और 5 फेवी फ्लू बरामद किए हैं। इसके अलावा लसुड़िया और कनाड़िया पुलिस ने भी आधा दर्जन मामलों में 8 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को लगातार जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 से 40 हजार रु. में सोशल मीडिया के जरिए बेचे जा रहे हैं। गुरुवार रात को सूचना मिली...

Shame ! आपदा के दौर में पत्रकारों को लाठी दिखा रहे पुलिसकर्मी ? पुलिस अधीक्षक की नाक और साख खराब करने पर आमादा ?

Image
आपदा का दौर जारी है। और इस आपदा में जिम्मेदार वर्ग अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं । लेकिन एक जिम्मेदार वर्ग जब इस आपदा में अन्य जिम्मेदार तंत्र पर अपना शक्तिप्रयोग करता है, तो इसे क्या कहा जा सकता है। मामला देवास शहर के बायपास का है जहां एक पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बाईपास चौराहे पर गुरुवार शाम को अभद्रता एवं मारपीट की गई । धीरज के अनुसार उन्होने सहजता से पुलिसकर्मियों से व्यवहार किया और बाद में अपना परिचय पत्र भी दिखाया लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक न सुनी और उन पर लाठी चला दी । यही नही पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें अपमानित करते हुए गालियां भी दी और कहा कि तेरी पत्रकारिता घुसेड़ देंगे।   उल्लेखनीय है कि पत्रकार वर्ग दिनरात एक कर रहे पुलिस जवानों का सकारात्मक खबरों का प्रकाशन, प्रसारण कर होंसला अफजाई कर रहा है । प्रशासनिक व्यवस्थाओ में सहयोग कर रहा है। इसके बावजूद 6 मई गुरुवार को शाम 7 बजे के लगभग युवा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बायपास चौराहे पर पुलिसकर्मी द्वारा गालीगलौच एवम मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार हूँ तथा प्रेस कार्ड भी दिखाया, हेलमेट एवम ...

ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों ने 10 मई से दी आंदोलन की चेतावनी ...?

Image
कोरोना योद्धा के नाम पर दोहरी नीति का आरोप लगाया 26 अप्रेल को आदेश जारी होने के बाद भी अमल नही होने से नाराज मैदानी अमले को नाराज कर मौत के मुंह मे धकेलने का षड्यंत्र देवास। कोरोना योद्धा के नाम पर अधिकारियों की दोहरी नीति के विरोध में पंचायत सचिव रोजगार सहायको ने 9 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। मांगो का निराकरण नहीं हुआ तो काम बंद-कलम बंद, कार्यालय बंद विरोध करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, देवास जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, सचिव संगठन के ब्लॉक टोंकखुर्द अध्यक्ष मनोहर सायल, कन्हैयालाल पटेल देवास, भंवरसिंह यसोना सोनकच्छ, जगदीश जाट राजेश तिवारी, ईश्वर सिंह चौहान, सुलतान सिंह सिसोदिया, विनोद महेंदीया,विजय माली,राजेश बागवान, विश्वास बघेल, ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि प्रमुख सचिव पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 26 अप्रेल को पंचायत सचिव/सहायक सचिव समेत ग्रामीण विकास के अमले को जिलावार कोरोना योद्धा के अंतर्गत पात्रकर्मी के रूप में आदेश जारी करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद प्रदेश भर से 10-12 कल...

15 मई तक पूरे प्रदेश में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यु ! जानिये किसे और कब मिलेगी छूट ....?

Image
 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें- मुख्यमंत्री श्री शिवराज‍ सिंह चौहान देवास के एनआईसी कक्ष में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा व सुना  कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह  देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री  चौहान ने इस कार्य मे...

सावधान ! देवास में भी सक्रिय है Remdesivir की कालाबाजारी करने वाली गैंग ! नर्स और कंपाउंडर कर रहे थे हजारों में सौदा ...?

Image
प्राइम हास्पिटल की नर्स व कंपाउंडर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कर रहे थे कालाबाजारी..?  पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से इंजेक्शन भी जब्त ! भारत सागर न्यूज़, देवास। आपदा में भी अवसर तलाशने वालों की कमी नहीं है। ऐसे कई लोगो की धरपकड़ इंदौर और कई बड़े शहरों में हुई है । इस बार देवास में भी इस तरह का कारनामा करने वाले लोगो को पुलिस ने धरदबोचा है। कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक और लोग ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भाग दौड़ करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और कालाबाजारी करने वाले भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं और जरूरतमंद को लूटने का भरसक प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां हॉस्पिटल की नर्स व कंपाउंडर कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय के पास रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोना की जांच के लिए पिछले दिनों केन्द्र बनाया है। इसी के चलते दोनों यहां पर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पाए गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने दोन...

🎥 वीडियो: आपदा की #Oxygen पर चढ़ी #राजनीति ! #भाजपा और #कांग्रेस के अध्यक्षों का पत्र "वार" !

Image
ऑक्सीजन पर चढ़ी राजनीति ! भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्षों का पत्र "वार"  ! 

सोशल मीडिया पर उठी मांग ...कोरोना काल में बंद हो पार्किंग की दुकान ....!

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। जिले में धारा 144 लागू है। साथ ही 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू भी लागू है। कोरोना लॉकडाउन में शराब दुकानों को तक बन्द किया जा चुका है। संभवतः केवल स्वास्थ्य सेवाओं और सब्जी, दूध को भी घर पहुंच सेवा के जरिये ही अनुमति मिली हुई है। लेकिन एक दुकान ऐसी है जो इनके अलावा भी चल रही है। वह है जिला अस्पताल की पार्किंग ! पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस पार्किंग को बन्द करने को लेकर कई लोगो ने टिप्पणियों के माध्यम से विरोध किया था।  प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पार्किंग के पूर्व में कई बार ऑनलाइन टेंडर निरस्त हुए थे, वजह केवल टेक्निकल बताते थे। सूचना अनुसार उक्त स्थान का टेंडर हुआ तो है। लेकिन इस संबंध में न तो पार्किंग संचालकों ने कोई सूचना बोर्ड लगा रखा है और न ही कोई निर्धारित दर का व्यवस्थित बोर्ड ! बता दें यहाँ लगभग 5 से 7 नौजवान अपनी सेवा देते हैं वो भी बिना कोरोना गाइड लाइन के नियमों के पालन किये बगैर। ड्यूटी के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजो से सीधा इनका संपर्क होता है और जिनसे कभी संपर्क नही होता उनसे तो ये नौजवान हाथ पकड़कर रोककर वायरस उपहार में ले सकते ...

2 May : Health Bulletin - 145 मरीज स्वस्थ होकर जाएंगे घर, आज 114 हुए कोरोना संक्रमित, देखें आज का हेल्थ बुलेटिन !

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 02 मई 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 156129 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 785 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 908 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 114 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 794 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 142826 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 142120 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5886 10...

कोरोना हेल्थ बुलेटिन में आज 149 संक्रमित, 108 की होगी घर वापसी, देखें पूरे आंकड़े ....

Image
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.) कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 01 मई 2021 (यूनिट आईडीएस.पी) (आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक ) (विगत 24 घंटे में ) कोविङ-19 टीका.सुरक्षित उपयोगी आये हम सब मिलकर टीकाकरण अमियान को सफल बनाये। कोविंड-19 का टीका सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण 1-जिले मे आज तक कोविङ-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 155490 2-आज लिये गये सैम्पल 920 3-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 1430 4-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 149 5/-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या 1281 6-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या 0 7-आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 142041 8-आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 141212 9-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 5772 10-आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या' 135251 11 -आज को...

सिविल लाइन्स रोड पर स्थित एक लैबऔर अन्य दो दुकानों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन ? पुलिस ने की कार्रवाई..?

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास । कोरोना के कारण सम्पूर्ण जिले में लॉक डाउन (कोरोना कर्फ्यू) लागू है। जिसके तहत केवल स्वास्थ संबंधी क्षेत्रो के प्रतिष्ठानों और आवश्यक सेवा को ही खुले रखने की अनुमति है। ऐसे में यदि कोई प्रतिष्ठान कोविड के नियमो का पालन न करें तो क्या होगा ? होगा कुछ नही वहाँ देवास पुलिस पहुंचेगी ! जी हाँ देवास पुलिस के कोतवाली थानांतर्गत सिविल लाइन रोड स्थित एक लैब पर सोशल डिस्टेंस और अन्य कोरोना गाइडलाइंस के नियमो का पालन नही करने की जैसे ही सूचना मिली, टीम ने मौके पर पहुंचकर लैब का चालान बनाया। जानकारी अनुसार सिविल लाइन स्थित सिटी स्कैन सेंटर पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है और मामला दर्ज किया गया है।  बता दें प्रशासन द्वारा सिटी स्कैन सेंटर पर पूर्व में समझाईश भी दी गई थी कि सोशल डीस्टेंस का पालन किया जाए लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर आज कार्रवाई की गई।  कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है साथ ही मामला भी दर्ज किया गया।  थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह ने बताया कि सिविल ला...

#Dewas_News| MG में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद डॉ ने किया काम बंद, समझाइस के बाद वापस लौटे काम पर !

Image
भारत सागर न्यूज़,देवास । जिला अस्पताल में देर रात किसी मरीज के परिजन द्वारा डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों ने उपस्थित कर्मचारियों से विवाद किया। मिली जानकारी अनुसार रात्रि में अस्पताल में तोड़फोड़ और कांच फोड़ने की सूचना भी थी। इसी बात को लेकर सुबह सभी डॉक्टर लामबंध हो गए। इस दौरान डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन एयर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालांकि समझाइस के बाद डॉक्टरों ने वापस से काम शुरू कर दिया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देर रात कोविड संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा वाद विवाद की जानकारी मिली थी। जिस पर आरएमओ को संबंधित थाने पर एफआईआर के लिए निर्देश दिए गए हैं। उक्त दौरान तक मरीज एयर परिजनों की पहचान नही बताई गई थी। डॉ शर्मा के अनुसार उनके ओपीडी के पर्चे के आधार पर जानकारी निकाली जाएगी। फिलहाल डॉ वापस काम पर लौट गए हैं। बता दें  सूत्रों के अनुसा...

संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ! आज बुलेटिन में 150 संक्रमित तो वही 177 हुए स्वस्थ !

Image
कोविङ-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 30 अप्रेल 2021 (यूनिट आई.डीएस.पी) (आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक) (विगत 24 घंटे में ) कोविङ-19 टीका.सुरक्षित उपयोगी आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। मेरा मास्क,मेरी  सुरक्षा सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण 1-जिले मे आज तक कोविङ-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या -155490 2-आज लिये गये सैम्पल -1407 3-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -975 4-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या -150 5-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या -825 6-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या- 0 7-आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या -141121 8-आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 139782 9-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या -5623 10-आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या'- 133970 11 -आज कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत कोरोन...

01 मई 2021 को केवल मल्हार स्मृति मंदिर देवास, हाटपिपल्या और कन्नौद मे आयोजित होगा कोविड-19 का टीकाकरण

Image
18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

Positive News- “नर सेवा ही-नारायण सेवा” का ध्येय लेकर कार्य कर रहे हैं कोरोना वॉलेंटियर

Image
कोरोना वॉलेंटियर लौंग, अजवाइन एवं कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर गांवों में कर रहे हैं वितरित देवास।  कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा पूरी तरह से सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी अनुक्रम में बागली विकासखंड के ग्राम बरखेडासोमा में प्रवीण जाटव, उनकी टीम द्वारा लौंग, अजवाइन व देशी कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर पूरे गांव मे वितरित की जा रही है। इस आयुर्वेदिक पोटली से पूरा गाँव स्वास्थ रहे व इस महामारी से सब बचे रहे। उनकी टीम का ध्येय  है “नर सेवा ही-नारायण सेवा” है। इसके अलावा उनकी टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है।

जावर- संक्रमण पर मलेरिया सर्वे टीम ने किया गांव का भ्रमण !

Image
संवाददाता- रायसिंह मालवीय सीहोर/जावर।  मलेरिया जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर मच्छरजन्य बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि मलेरिया सर्वे टीम द्वारा आष्टा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम कुरावर का भ्रमण किया गया। जिसमें बुखार के रोगियों की पल्स आक्सीमीटर थर्मो स्केनर से जांच करने एवं आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरण की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम के सरपंच से चर्चा कर लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं मच्छरजन्य बिमारियों के नियंत्रण के लिए संदेश लिखवानें को कहा।                 जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लार्वा नष्ट करने के लिए आवश्यकता अनुसार सेंपल लेकर जांच की जाए एवं कीटनाशक व लार्वीनाशक का छिड़काव किया जाए। ग्रामीणों को जागरुक किया जाए कि अधिक समय तक पानी जमा करके न रखें। सात दिनों में पानी के बर्तनों को साफ करें जिससे कि मच्छरजन्य बिमारियां उत्पन्न न हो सके।